गुजरात जायंट्स कबड्डी टीम 2024: प्लेयर्स लिस्ट, कप्तान, मैच, मालिक, कोच

PKL 2023-24 में गुजरात जायंट्स टीम के कप्तान फज़ल अत्राचल्ली है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से 1.60 करोड़ रूपये में ख़रीदा है। फ्रेंचाइजी के ओनर अड़ानी ग्रुप है।

गुजरात जायंट्स कबड्डी टीम 2023-24: Gujarat Kabaddi Team Players List, Captain, Match Coach & Owner

अहमदाबाद, गुजरात आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम गुजरात जायंट्स (जिसे पहले गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स के नाम से जाना जाता था) वर्ष 2017 यानी PKL के पांचवें सीजन में इस लीग से जुडी है। फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक मशहूर भारतीय अरबपति उद्योगपति ‘गौतम अड़ानी‘ के स्वामित्व वाले अदानी समूह के पास है। गुजरात कबड्डी टीम ने अब तक प्रो कबड्डी लीग का कोई भी खिताब नहीं जीता है, हालांकि यह अपने डेब्यू सीजन 2017 और 2018 में उपविजेता (रनर अप) रही थी।

पीकेएल 2023-24 के लिए टीम ने दिग्गज ईरानी डिफेंडर फजल अतराचली को अपना कप्तान नियुक्त किया है, तो वहीं अनुभवी कोच राम मेहर सिंह जी टीम को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। ‘गरजेगा गुजरात‘ गाना टीम का ऑफिशियल एंथम सॉन्ग है। टीम का घरेलू मैदान अहमदाबाद स्थित ‘ईकेए एरिना, ट्रांसस्टेडिया‘ है।

Gujarat Giants Kabaddi Team Details 2024
Gujarat Giants Kabaddi Team Details 2024
गुजरात कबड्डी टीम की स्थापना वर्ष 2017 में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स नाम से हुई थी, जहां फॉर्चून शब्द अड़ानी विल्मर के ‘फॉर्चून‘ ब्रांड का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि पीकेएल सीजन 8 यानी 2021-22 में इसके नाम से फार्च्यून हटाकर इसे गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) कर दिया गया।

गुजरात कबड्डी टीम प्रोफाइल
टीम का लोगो (प्रतीक चिन्ह)गुजरात जायंट्स Team logo
टीम का नामगुजरात जायंट्स
स्थापित2017 (पीकेएल सीज़न 5)
स्थानअहमदाबाद, गुजरात
कोचराम मेहर सिंह
कप्तानफजल अत्राचली
मालिकअड़ानी विल्मर लिमिटेड
स्पोंसरACC, फार्च्यून और अड़ानी
होम ग्राउंडईकेए एरिना, ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद
आधिकारिक वेबसाइटwww.gujaratgiant.com

यहां हम आपको गुजरात कबड्डी टीम के कप्तान, कोच और ओनर (मालिक) के साथ ही इसके सभी मैच के लिस्ट और खिलाड़ियों की सूची साझा करने जा रहे हैं।

 

गुजरात जायंट्स टीम के खिलाडियों की सूची 2024

गुजरात जाइंट्स पीकेएल सीजन 10 की नीलामी से पहले मनुज, सोनू और राकेश को रीटेन किया था तो वहीं प्रतीक दहिया, रोहन सिंह और नितिन को न्यू यंग प्लेयर (NYP) के तौर पर टीम में जगह दी थी। फ्रेंचाइजी ने 9 और 10 अक्टूबर को हुई नीलामी से कुल 14 प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है।


ऑक्शन से ख़रीदे गए गुजरात के खिलाड़ी:
  • 1. फज़ल अतरचली (₹1.60 करोड़)
  • 2. रोहित गुलिया (₹58.50 लाख)
  • 3. मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, (₹22 लाख)
  • 4. अरकम शेख (₹20.25 लाख)
  • 5. सोमबीर (₹26.25 लाख)
  • 6. बालाजी डी (₹13 लाख)
  • 7. विकास जगलान (₹13 लाख)
  • 8. सौरव गुलिया (₹13 लाख)
  • 9. दीपक राजेंद्र सिंह (₹15.70 लाख)
  • 10. रवि कुमार (₹13.30 लाख)
  • 11. मोर जी बी (₹13 लाख)
  • 12. जितेंद्र यादव (₹9 लाख)
  • 13. नितेश (₹9 लाख)
  • 14. जगदीप (₹9 लाख)


गुजरात जायंट्स टीम का कप्तान कौन है?

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 सीजन के लिए गुजरात जायंट्स टीम ने दिग्गज ईरानी डिफेंडर फजल अतराचली (Fazel Atrachali) को अपना कप्तान बनाया है, फ्रेंचाइजी ने उन्हें पीकेएल सीजन 10 की नीलामी से 1.60 करोड रुपए की मोटी बोली लगाकर खरीदा है। फज़ल के पास कप्तानी का काफी अनुभव है, वे प्रो कबड्डी के इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। फ्रेंचाइजी ने ऑल राउंडर रोहित गुलिया को उप कप्तान नियुक्त किया है।

Gujarat Giants Team Captain 2024: Fazel Atrachali
Gujarat Giants Team Captain 2024: Fazel Atrachali

 

Gujarat Giants Team Previous Performance (आंकड़े)

गुजरात के कबड्डी टीम इस साल काफी अच्छी लय में नजर आ रही है, जो अब तक तीन मैच खेल कर तीनों में विजयी रही है। 2017 में प्रो कबड्डी लीग के पांचवा सीजन में एंट्री करने के बाद से यह टीम उतार-चढ़ाव से भरी रही है।

2017 में अपने पहले दो सीजन में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी और फाइनल तभी पहुंची थी, लेकिन खिताब (टाइटल) नहीं जीत सकी थी इसके बाद 2019 में पीकेएल सीजन 7 में यह प्वाइंट्स टेबल में सीधे नौवे स्थान पर आ गिरी।

2021-22 में आयोजित हुआ प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन गुजरात कबड्डी टीम के लिए ठीक-ठाक रहा, टीम इस बार अंक तालिका में चौथे नंबर पर रही और प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।

पिछले साल 2022 में खेला गया प्रो कबड्डी लीग का नया सीजन गुजरात जाइंट्स के लिए खासा अच्छा नहीं रहा टीम इस सीजन में आठवें नंबर पर थी।

Gujarat Kabaddi Team Stats
सीजनमैच खेलजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 5241653रनरअप
सीजन 6251852रनरअप
सीजन 72271329वां
सीजन 82210844वां
सीजन 92291128वां

 

Gujarat Kabaddi Team Match कब-कब है?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की शुरुआत से 2 दिसंबर 2023 से हो गई है जहां गुजरात का पहला मैच 2 दिसंबर को तेलुगु टाइटंस के साथ हुआ जिसमें इसने शानदार जीत हासिल की, इसके बाद 3 दिसंबर को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ भी इसने शानदार प्रदर्शन दिखाया और इस मैच में भी जीत हासिल की।

अब गुजरात जॉइंट्स का अगला मुकाबला यू मुंबा के खिलाफ 5 दिसंबर को रात 8:00 बजे होगा तो वहीं 7 दिसंबर को पटना पाइरेट्स, 11 दिसंबर को जयपुर पिंक पैंथर, 19 दिसंबर को हरियाणा स्टीलर्स, 23 दिसंबर को यूपी योद्धा, 27 दिसंबर को तमिल थलाइवास और 31 दिसंबर को बंगाल वॉरियर के साथ कुछ अन्य मुकाबले खेले जाने हैं।

गुजरात जायंट्स मैच लिस्ट
तारीखमैच गुजरात Vsसमयस्थान
2-दिसंबर-23Vs तेलुगु टाइटंसरात 8:00 बजेद एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद
3-दिसंबर-23Vs बेंगलुरु बुल्सरात 9:00 बजेद एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद
5-दिसंबर-23Vs यू मुंबारात 8:00 बजेद एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद
7-दिसंबर-23Vs पटना पाइरेट्सरात 9:00 बजेद एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया, अहमदाबाद
11-दिसम्बर-23Vs जयपुर पिंक पैंथर्सरात 8:00 बजेश्री कांतीरावा इंडोर स्टेडियम, बेंगलुरु
19-दिसम्बर-23Vs हरियाणा स्टीलर्सरात 8:00 बजेबालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पुणे में बैडमिंटन हॉल
23-दिसम्बर-23Vs यूपी योद्धारात 9:00 बजेएसडीएटी मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम, चेन्नई
27-दिसंबर-23Vs तमिल थलाइवाजरात 9:00 बजेएसडीएटी मल्टी पर्पस इंडोर स्टेडियम, चेन्नई
31-दिसम्बर-23Vs बंगाल वॉरियर्सरात 8:00 बजेनोएडा इंडोर स्टेडियम, नोएडा
2-जनवरी-24Vs दबंग दिल्ली केसीरात 8:00 बजेनोएडा इंडोर स्टेडियम, नोएडा
6-जनवरी-24Vs तेलुगु टाइटंसरात 9:00 बजेएनएससीआई, मुंबई द्वारा डोम
12-जनवरी-24Vs पुनेरी पलटनरात 9:00 बजेएसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर
17-जनवरी-24Vs दबंग दिल्ली केसीरात 8:00 बजेएसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर
21-जनवरी-24Vs पुनेरी पलटनरात 8:00 बजेगाचीबोवली इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद
26-जनवरी-24Vs यू मुंबारात 9:00 बजेपाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम, पटना
29-जनवरी-24Vs पटना पाइरेट्सरात 9:00 बजेपाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम, पटना
2-फ़रवरी-24Vs हरियाणा स्टीलर्सरात 9:00 बजेत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
4-फ़रवरी-24Vs तमिल थलाइवाजरात 8:00 बजेत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
9-फ़रवरी-24Vs बंगाल वॉरियर्सरात 8:00 बजेनेताजी इंडोर स्टेडियम, कोलकाता
11-फ़रवरी-24Vs बेंगलुरु बुल्सरात 9:00 बजेनेताजी इंडोर स्टेडियम, कोलकाता
17-फ़रवरी-24Vs यूपी योद्धारात 9:00 बजेताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम, पंचकुला
19-फ़रवरी-24Vs जयपुर पिंक पैंथर्सरात 8:00 बजेताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम, पंचकुला
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

 

गुजरात जायंट्स ने पीकेएल का खिताब कितनी बार जीता है?

गुजरात का जायंट्स ने प्रो कबड्डी लीग का खिताब एक भी बार नहीं जीता है, टीम पहली बार चैंपियन बनने के मकसद से सीजन 10 में उतरी है, हालांकि यह 2017 और 2018 में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स रहते दो बार उपविजेता रही थी। जहां 2017 के फाइनल में यह पटना पाइरेट्स से हरी थी तो वहीं 2018 में इसे बेंगलुरु बुल्स ने मात दी थी।

यहाँ देखें: Vivo Pro Kabaddi Winners List

 

गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स कितने नंबर पर है प्वाइंट्स टेबल में?

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में गुजरात कबड्डी टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर बनी हुई है, इसने दो मैच खेल कर दोनों में जीत दर्ज की है। अपने डेब्यू सीजन में भी यह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर थी।

गुजरात टीम पॉइंट्स टेबल 2023-24
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट्स
1330015

 

गुजरात की कबड्डी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: सोनू, प्रतीक दहिया, राकेश, मोर जी बी, नितिन, जगदीप
डिफेंडर्स: सौरव गुलिया, मनुज, फज़ल अत्राचली, सोमबीर, रवि कुमार, दीपक राजेंद्र सिंह, नितेश
ऑल-राउंडर्स: रोहन सिंह, अरकम शेख, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, रोहित गुलिया, बालाजी डी, विकास जगलान, जितेंदर यादव