बंगाल वॉरियर्स कबड्डी टीम 2024: खिलाड़ी, कप्तान, मालिक, मैच शेड्यूल, आंकड़े

इस साल PKL 2023-24 में कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह है। टीम 1 बार वर्ष 2019 में PKL 7 का खिताब जीत चुकी है।

PKL 2023-24: Bengal Warriors Team Players List, Captain, Coach, Owner

Bengal Kabaddi Team Profile 2024: बंगाल वॉरियर्स प्रो कबड्डी लीग की एक फ्रेंचाइजी टीम है जो लीग में कोलकाता, पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधित्व करती है। फ्रेंचाइजी के मालिक कैपरी स्पोर्ट्स है तथा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी इस फ्रेंचाइजी के को-फाउंडर में से एक है। बंगाल वारियर्स टीम ने एक बार वर्ष 2019 में प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के फाइनल में दबंग दिल्ली को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। बंगाल कबड्डी टीम का घरेलू मैदान कोलकाता स्थित नेताजी इंडोर स्टेडियम है।

पीकेएल 2023-24 सीजन में टीम का नेतृत्व (कप्तानी) एक बार फिर से अनुभवी रेडर ‘मनिंदर सिंह‘ करने जा रहे हैं, जो वर्ष 2017 से ही टीम का हिस्सा है। इसके आलावा टीम को प्रशिक्षण देने का काम प्रमुख कोच ‘काशीनाथ भास्करन‘ जी के हाथों में सौंपा गया है। यहां बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ियों की लिस्ट, कप्तान (Captain), कोच (Coach), मालिक (Owner) इसकी पिछली परफॉर्मेंस (Stats) और इसका मैच कब-कब है? (Match Time Table List) इसके बारे में जानकारी दी गई है।

Bengal Warriors Kabaddi Team 2023-24 Players List Captain
Bengal Warriors Kabaddi Team 2023-24 Players List Captain
बंगाल वारियर्स कबड्डी टीम डिटेल्स
बंगाल वॉरियर्स new logo
टीम का नामबंगाल वॉरियर्स
स्थापित2014
स्थानकोलकाता (पश्चिम बंगाल)
मालिककैप्री स्पोर्ट्स
कप्तानमनिंदर सिंह
प्रमुख कोचकाशीनाथ भास्करन
घरेलू मैदाननेताजी इंडोर स्टेडियम
खिताब1 बार (2019)

 

बंगाल वॉरियर्स टीम के खिलाड़ियों की सूची 2024?

प्रो कबड्डी लीग 2023-24 सीजन की नीलामी से पहले बंगाल वॉरियर्स ने वैभव, भाऊसाहेब गरजे, गुहान, महारुद्रा गरजे, सुयोग बबन गायकर, प्रशांत कुमार, दीपक अर्जुन शिंदे. आदित्य एस. शिंदे और श्रेयस उम्बरदंड को रिटेन किया था।

बंगाल की कबड्डी फ्रेंचाइजी टीम ने 9 और 10 अक्टूबर को हुए प्रो कबड्डी सीजन 10 के ऑक्शन से दिग्गज रेडर मनिंदर सिंह को 2.12 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च करके अपने टीम में शामिल किया है, मनिंदर के कंधों पर टीम की कप्तानी करने का जिम्मा भी है।


बंगाल वॉरियर्स द्वारा नीलामी से खरीदे गए खिलाड़ी:
  • 1. मनिंदर सिंह (₹2.12 करोड़)
  • 2. नितिन रावल (₹30 लाख़)
  • 3. शुभम शिंदे (₹32.25 लाख़)
  • 4. श्रीकांत जाधव (₹35.25 लाख़)
  • 5. भोईर अक्षय भरत (₹13 लाख़)
  • 6. अक्षय कुमार (₹13 लाख़)
  • 7. अक्षय जयवंत बोडके (₹13 लाख़)
  • 8. विश्वास एस (₹13 लाख़)
  • 9. नितिन कुमार (₹32.20 लाख़)
  • 10. असलम साजा मोहम्मद थाम्बी (₹13 लाख़)
  • 11. चाई-मिंग चांग (₹13 लाख़)

 

2024 में बंगाल वॉरियर्स के कप्तान कौन है?

पीकेएल 2023-24 सीजन में बंगाल कबड्डी टीम के कप्तान दिग्गज रेडर ‘मनिंदर सिंह‘ है, वह वर्ष 2017 से ही फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। मनिंदर की कप्तानी में टीम ने 2019 का खिताब भी जीता था। मनिंदर के पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है।

 

 

बंगाल कबड्डी टीम का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

बंगाल वारियर्स का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग में कुछ खास अच्छा नहीं रहा है, शुरुआत के चार सीजन में काफी शर्मनाक प्रदर्शन करने के बाद फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदलकर इसे एक नया रूप दिया इसके बाद पांचवें और छठे सीजन में यह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हुई और सातवें सीजन में इसने अपना पहला खिताब भी जीत लिया।

हालांकि आठवें और नौवें सीजन में यह फिर से अंक तालिका में पिछड़ती नजर आई। लेकिन 2023-24 में खेले जा रहे प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में एक बार फिर बंगाल वॉरियर्स का प्रदर्शन सुधरता दिखाई दे रहा है।

बंगाल वारियर्स के पिछले आंकड़े
सीजनमैच खेलेजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 1144917
सीजन 2144916
सीजन 3149504
सीजन 4143928
सीजन 52211561 (जोन बी)
सीजन 62212822 (जोन बी)
सीजन 7221453विजेता
सीजन 82291039
सीजन 922811311

 

Bengal Warriors का मैच कब है? (Schedule 2024)

2 दिसंबर 2023 से शुरू हुए प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 में बंगाल वॉरियर्स का पहला मैच 4 दिसंबर को रात 9:00 बजे बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हुआ जिसमें इसने शानदार जीत दर्ज की। इसका अगला मुकाबला 07 दिसंबर को बंगाल वारियर्स वर्सेस जयपुर पिंक पैंथर रात 8:00 बजे अहमदाबाद में खेला जाएगा।

इसके बाद 10 दिसंबर को तमिल थलाइवास, 12 को पटना पाइरेट्स, 16 को पुणेरी पलटन, 18 दिसंबर को यूपी योद्धा, 24 दिसंबर को यू मुंबा, 25 दिसंबर को दबंग दिल्ली और 31 दिसंबर को गुजरात जायंट्स के खिलाफ कुछ अन्य मुकाबले खेले जाने हैं।

बंगाल वॉरियर्स मैच समय सारिणी
तारीखमैच बंगाल Vsटाइमस्थान
04-दिसंबर-23बेंगलुरु बुल्स9:00 PMअहमदाबाद
07-दिसंबर-23जयपुर पिंक पैंथर8:00 PMअहमदाबाद
10-दिसंबर-23तमिल थलाइवाज8:00 PMबेंगलुरु
12-दिसंबर-23पटना पाइरेट्स8:00 PMबेंगलुरु
16-दिसंबर-23पुनेरी पलटन8:00 PMपुणे
18-दिसंबर-23यूपी योद्धा8:00 PMपुणे
24-दिसंबर-23यू मुंबा8:00 PM चेन्नई
25-दिसंबर-23दबंग दिल्ली के.सी.8:00 PM चेन्नई
31-दिसंबर-23गुजरात जायंट्स8:00 PMनोएडा
07-जनवरी-24हरियाणा स्टीलर्स9:00 PMमुंबई
09-जनवरी-24तेलुगु टाइटंस8:00 PMमुंबई
13-जनवरी-24यूपी योद्धा9:00 PMजयपुर
15-जनवरी-24बेंगलुरु बुल्स8:00 PMजयपुर
22-जनवरी-24जयपुर पिंक पैंथर्स8:00 PMहैदराबाद
26-जनवरी-24पटना पाइरेट्स8:00 PMपटना
29-जनवरी-24हरियाणा स्टीलर्स8:00 PMपटना
02-फरवरी-24दबंग दिल्ली के.सी.8:00 PMदिल्ली
09-फरवरी-24गुजरात जायंट्स8:00 PMकोलकाता
10-फरवरी-24तेलुगु टाइटंस9:00 PMकोलकाता
12-फरवरी-24यू मुंबा9:00 PMकोलकाता
14-फरवरी-24पुनेरी पलटन9:00 PMकोलकाता
18-फरवरी-24तमिल थलाइवाज8:00 PMपंचकुला

 

बंगाल वॉरियर टीम का मालिक कौन है?

बंगाल वॉरियर प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा रही है, फ्रेंचाइजी का स्वामित्व कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स की सब्सिडियरी कैपरी स्पोर्ट्स (Capry Sports) के पास है, जिसके सह-मालिकों में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी है।
कैपरी स्पोर्ट्स के पास प्रो कबड्डी की बंगाल वॉरियर के अलावा, वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की यूपी वॉरियर्स, ILT20 की शारजहां वारियर्स और अल्टीमेट खो-खो की राजस्थान वॉरियर्स फ्रेंचाइजी टीमें है। आपको बता दें कि Capri Sports खेलों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और जमीन स्तर पर प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए जानी जाती है।