आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे ये 10 दिग्गज खिलाड़ी?

इस बार आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों में बड़ा बदलाव हुआ है, नीलामी में ₹639.15 खर्च करने के बाद भी कई दिग्गज खिलाड़ी नहीं खरीदे गए। ऐसे में यहाँ इस साल IPL नहीं खेलने वाले प्लेयर्स की लिस्ट दी गई है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025: Top players who not playing in IPL 2025

दमदार आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 15 मार्च 2025 से होने जा रही है, इस बार आईपीएल के लिए एक मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर 2024 को जेद्दाह (साउदी अरब) में किया गया था। जिसमें देश और दुनिया भर के 577 खिलाड़ियों के लिए बोली लगी लेकिन IPL के पुराने फैंस को यह जानकर बेहद दुख होगा कि इस बार कई लीजेंडरी क्रिकेटरों को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, जिसके कारण कई स्टार खिलाड़ी इस सीजन में नहीं खेल रहे है।

इसके साथ ही आईपीएल 2024 के बाद कई बड़े खिलाड़ियों ने सन्यास (रिटायरमेंट) का ऐलान भी कर दिया था, जिसमें दिनेश कार्तिक और शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल थे। जहां शिखर धवन ने पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए खेला था तो वहीं दिनेश कार्तिक RCB का हिस्सा रहे थे।

आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे ये 10 खिलाड़ी
आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे ये 10 दिग्गज खिलाड़ी

आपको बता दे कि इस बार के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगी बोली ऋषभ पंत के लिए लगी हैं, उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड रुपए में खरीदा है।

 

10 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 में नहीं खेल रहे हैं?

भारत के कई बड़े और दिग्गज खिलाड़ी जैसे दिनेश कार्तिक, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, पीयूष चावला, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शिवम मावी और चेतन साकरिया इस बार IPL 2025 सीजन में खेलते दिखाई नहीं देंगे। इसके साथ ही कृष्णप्पा गौतम, केएस भारत, सरफराज खान और नवदीप सैनी भी इस बार आईपीएल का हिस्सा नहीं है।

जहां दिनेश कार्तिक, ऋद्धिमान साहा और शिखर धवन ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है, तो वहीं शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव पीयूष चावला, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को ना हीं उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया और ना ही नीलामी में इन्हें किसी ने खरीदा।

क्र.सं.खिलाड़ीपिछली टीमकारण
1दिनेश कार्तिकरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूरिटायर
2शिखर धवनपंजाब किंग्सरिटायर
3ऋद्धिमान साहागुजरात टाइटन्सरिटायर
4शार्दुल ठाकुरचेन्नई सुपरकिंग्सअनसोल्ड
5उमेश यादवगुजरात टाइटन्सअनसोल्ड
6पीयूष चावलामुंबई इंडियंसअनसोल्ड
7पृथ्वी शॉदिल्ली कैपिटल्सअनसोल्ड
8मयंक अग्रवालसनराइजर्स हैदराबादअनसोल्ड
9शिवम मावीलखनऊ सुपरजायंट्सअनसोल्ड
10चेतन साकरियाकोलकाता नाइट राइडर्सअनसोल्ड
11कृष्णप्पा गौतमलखनऊ सुपरजायंट्सअनसोल्ड
12केएस भारतकोलकाता नाइट राइडर्सअनसोल्ड
13नवदीप सैनीराजस्थान रॉयल्सअनसोल्ड
14अमित मिश्रालखनऊ सुपरजायंट्सनॉट शॉर्टलिस्टेड

 

दिनेश कार्तिक हुए आईपीएल से रिटायर

आईपीएल 2024 समाप्त होने के साथ ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 1 जून 2024 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से क्रिकेट से संन्यास लेने की आधिकारिक घोषणा की। दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर में 257 मैच खेलकर कुल 4842 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 97 रनों का रहा है।

दिनेश कार्तिक ने अपने 17 साल के आईपीएल करियर में 6 टीमों के साथ खेल चुके हैं। वर्ष 2013 में जब वह मुंबई इंडियंस में थे तब इस टीम ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी। हालांकि आरसीबी के साथ वह काफी लंबे समय से जुड़े हुए थे, इसीलिए इस बार आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी टीम का कोच नियुक्त किया है।


 

शिखर धवन ने लिया आईपीएल से सन्यास

भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इसी साल 24 अगस्त 2024 को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। ऐसे में वह आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई नहीं देंगे, वह आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे। हालांकि उन्होंने अपना पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच वर्ष 2022 में खेला था।

शिखर धवन ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियन और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेला है, उनके आईपीएल करियर की बात करें तो वे 222 मैचों में 6769 रन बना चुके है। वे IPL में सबसे ज्यादा रन मारने वाले दूसरे और सर्वाधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी है।


आईपीएल नहीं खेलेंगे ऋद्धिमान साहा

भारत के एक और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने इस साल नवंबर 2024 में खेली गई रणजी ट्रॉफी खत्म होने के साथ ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। रिद्धिमान साहा अगले साल होने वाले आईपीएल 2025 में भी नहीं खेलेंगे इसलिए उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया।

वर्ष 2021 से ही वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, हालांकि वह आईपीएल के अब तक के सभी सीजनों में खेलने वाले प्लेयर हैं। आईपीएल 2024 में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। रिद्धिमान अपने आईपीएल करियर में कुल 170 मैच खेलकर 2934 रन बनाए हैं, वह आईपीएल के फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज है। वह 2011 में आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और 2022 में खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस के टीम में शामिल थे।


 

शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ रहे अनसोल्ड

शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल भी इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। भारत के दिग्गज लेग स्पनिर में से एक अमित मिश्रा भी आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर जो पिछली बार 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे उन्हें ना ही उनकी टीम ने रिटेन किया और ना ही वह मेगा ऑक्शन में बिके।

इसके साथ ही पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रहने वाले मयंक अग्रवाल पर भी किसी टीम में भरोसा नहीं दिखाई। हालांकि संभावनाएं हैं कि उन्हें फिनिशर के रूप में लखनऊ की टीम में शामिल किया जा सकता है।

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले पृथ्वी शॉ पर इस बार किसी भी टीम में दाव नहीं लगाया। उनका बेस प्राइस 75 लाख रहने के बाद भी वह अनसोल्ड रहे, जहां पिछले साल दिल्ली ने उन्हें 7.5 करोड रुपए दिए थे।


डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन को भी किसी ने नहीं खरीदा

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स टीम में थे लेकिन इस बार 2025 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन में बड़ी उम्मीद के साथ 2 करोड़ बेस प्राइस वाली कैटेगरी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।

न्यूजीलैंड के कप्तान रह चुके केन विलियमसन पिछली बार गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें इस बार रिटेन नहीं किया। उन्होंने मेगा नीलामी में 2 करोड़ बेस प्राइस वाली कैटेगरी में अपना रजिस्ट्रेशन कराया लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई।


👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *