T20 वर्ल्ड कप 2022: फाइनल मैच शेड्यूल, टीम स्क्वाड, विनर्स और लाइव देखें?

ICC T20 World Cup 2022: Final Schedule, Time Table, Vanue, Team Squad and Winners List

आईसीसी टी२० क्रिकेट वर्ल्ड कप २०२२: ICC द्वारा T20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में करने की घोषणा के साथ ही इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया।

2022 में आठवां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टूर्नामेंट होने जा रहा है जो मूल रूप से 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना था। जिसे ICC (International Cricket Council) द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते 2022 तक के लिए स्थागित कर दिया गया था।

ICC T20 World Cup Information In Hindi
ICC T20 World Cup Information In Hindi
T20 World Cup 2022 ओवरव्यू
Official Logo
t20 world cup 2022 logo
T20 विश्व कप 2022 शेड्यूल16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक
मेज़बान देशऑस्ट्रेलिया (Australia)
टूर्नामेंट संस्करण8वां
स्वरूपT20 (20 ओवर क्रिकेट लीग मैच)
फाइनल मैच13 नवम्बर (रविवार)
प्रतिभागियों की टीम16
कुल मैच खेले जाएंगे45
गत चैंपियनऑस्ट्रेलिया (2021)
सबसे ज्यादा रन???????? महेला जयवर्धने (1016)
सबसे ज्यादा विकेट???????? शाहिद अफरीदी (39)
अगला संस्करण2024 (US, WI)
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.icc-cricket.com/t20-world-cup

 

T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबला कब है?

ICC T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को दोपहर 01:30 बजे सुपर 12 (ग्रुप 1) पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमों (न्यूजीलैंड Vs पाकिस्तान) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने जीत दर्ज की और फाइनल में अपना स्थान बनाया।

तो वही दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दोपहर 01:30 बजे सुपर 12 (ग्रुप-2) की टॉप 2 टीमों (भारत Vs इंग्लैंड) के बीच एडिलेड ओवल में हुआ, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा और वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गयी।

अब रविवार, 13 नवंबर 2022 को दोपहर 01:30 बजे फाइनल मुकाबला सेमी फाइनल-1 की विजेता पाकिस्तान और सेमीफाइनल-2 की विजेता टीम इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना निर्धारित किया गया है।

T20 World Cup 2022 Semifinal/Final Fixture
तारीखटीमसेमी-फ़ाइनल | फाइनलस्थान
09-नवंबर-22
(दोपहर 01:30 बजे)
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तानपहला सेमीफाइनलसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
11-नवंबर-22
(दोपहर 01:30 बजे)
भारत बनाम इंग्लैंडदूसरा सेमीफाइनलएडिलेड ओवल
13-नवंबर-22
(दोपहर 01:30 बजे)
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंडफाइनलमेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड

 

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 कब शुरू होगा और कहाँ खेला जाएगा?

2022 में आईसीसी टी20 विश्वकप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से शुरू हो गया है और इसका फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच श्री लंका बनाम नामीबिया 16 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे कार्दिनिया पार्क स्टेडियम में होगा।

हालांकि सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर (न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच) से शुरू होंगे और भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ शाम 7 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

टूर्नामेंट के सभी 45 मैच ऑस्ट्रेलिया के गब्बा (ब्रिस्बेन), कार्दिनिया पार्क (जिलॉन्ग), बेलेरिव ओवल (होबार्ट), पर्थ, एडिलेड ओवल, मेलबोर्न और सिडनी के मैदान में खेले जाएंगे।

T20 World Cup 2022 Venues and Stadium
स्थानस्टेडियम
जिलॉन्गकार्दिनिया पार्क स्टेडियम
होबार्टबेलेरिव ओवल
सिडनीसिडनी क्रिकेट ग्राउंड
एडिलेडएडिलेड ओवल
ब्रिस्बेनद गब्बा
पर्थपर्थ स्टेडियम
मेलबर्नमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

 

टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 टाइम-टेबल? (T20 World Cup 2022 Schedule)

टी२० वर्ल्डकप २०२२ राउंड 1 के मैचों का टाइम-टेबल
तारीखटीमसमय
16-अक्टूबरश्री लंका बनाम नामीबियासुबह 9:30 बजे
16-अक्टूबरUAE बनाम नीदरलैंड दोपहर 01:30 बजे
17-अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड सुबह 9:30 बजे
17-अक्टूबरजिम्बाब्वे बनाम आयरलैंडदोपहर 01:30 बजे
18-अक्टूबरनामीबिया बनाम नीदरलैंडसुबह 9:30 बजे
18-अक्टूबरश्री लंका बनाम UAEदोपहर 01:30 बजे
19-अक्टूबरस्कॉटलैंड बनाम आयरलैंडसुबह 9:30 बजे
19-अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम जिम्बाब्वेदोपहर 01:30 बजे
20-अक्टूबरश्री लंका बनाम नीदरलैंडसुबह 9:30 बजे
20-अक्टूबरनामीबिया बनाम UAEदोपहर 01:30 बजे
21-अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम आयरलैंडसुबह 9:30 बजे
21-अक्टूबरस्कॉटलैंड बनाम जिम्बाब्वेदोपहर 01:30 बजे

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप में इंडिया का मैच कब-कब है? शेड्यूल और टीम स्क्वाड

टी२० वर्ल्डकप २०२२ सुपर 12 मैच टाइम टेबल
तारीखटीमसमय
22-अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलियादोपहर 12:30 बजे
22-अक्टूबरइंग्लैंड बनाम अफगानिस्तानशाम 4:30 बजे
23-अक्टूबरश्रीलंका बनाम आयरलैंडसुबह 9:30 बजे
23-अक्टूबरभारत बनाम पाकिस्तानदोपहर 01:30 बजे
24-अक्टूबरबांग्लादेश बनाम नीदरलैंडसुबह 9:30 बजे
24-अक्टूबरसाउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वेदोपहर 01:30 बजे
25-अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंकाशाम 4:30 बजे
26-अक्टूबरइंग्लैंड बनाम आयरलैंडसुबह 9:30 बजे
26-अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानदोपहर 01:30 बजे
27-अक्टूबरसाउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेशसुबह 8:30 बजे
27-अक्टूबरभारत बनाम नीदरलैंडदोपहर 12:30 बजे
27-अक्टूबरपाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वेशाम 4:30 बजे
28-अक्टूबरअफगानिस्तान बनाम आयरलैंडसुबह 9:30 बजे
28-अक्टूबरइंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलियादोपहर 01:30 बजे
29-अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम श्रीलंकादोपहर 01:30 बजे
30-अक्टूबरबांग्लादेश बनाम जिम्बाब्वेसुबह 8:30 बजे
30-अक्टूबरपाकिस्तान बनाम नीदरलैंडदोपहर 12:30 बजे
30-अक्टूबरभारत बनाम साउथ अफ्रीकाशाम 4:30 बजे
31-अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंडदोपहर 01:30 बजे
01-नवम्बरअफगानिस्तान बनाम श्रीलंकासुबह 9:30 बजे
01-नवम्बरइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडदोपहर 01:30 बजे
02-नवम्बरजिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंडसुबह 9:30 बजे
02-नवम्बरभारत बनाम बांग्लादेशदोपहर 01:30 बजे
03-नवम्बरपाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीकादोपहर 01:30 बजे
04-नवम्बरन्यूजीलैंड बनाम आयरलैंडसुबह 9:30 बजे
04-नवम्बरऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तानदोपहर 01:30 बजे
05-नवम्बरइंग्लैंड बनाम श्रीलंकादोपहर 01:30 बजे
06-नवम्बरसाउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंडसुबह 5:30 बजे
06-नवम्बरपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशसुबह 9:30 बजे
06-नवम्बरभारत बनाम जिम्बाब्वेदोपहर 01:30 बजे

 

टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में शामिल टीमें (ICC T20 World Cup 2022 Team list)

8वे T20 World Cup 2022 में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी जो इस प्रकार है।

  1. इंग्लैंड ????????
  2. भारत ????????
  3. ऑस्ट्रेलिया ????????
  4. न्यूज़ीलैंड ????????
  5. पाकिस्तान ????????
  6. दक्षिण अफ्रीका ????????
  7. वेस्ट इंडीज
  8. अफ़ग़ानिस्तान ????????
  9. बांग्लादेश ????????
  10. श्रीलंका ????????
  11. स्कॉटलैंड ????????????????????????????
  12. नामिबिया ????????
  13. नीदरलैंड ????????
  14. आयरलैंड ????????
  15. जिम्बाब्वे ????????
  16. संयुक्त अरब अमीरात ????????

 

टी20 विश्व कप के ग्रुप (Round 1 और Super 12s)

Round 1 (क्वालीफाइंग दौर):
राउंड 1 के मुकाबले में आठ टीमें खेलेंगी जिसमें से 4 टीमें (2 विनर और 2 रनर-अप) सुपर 12 में पहुंचेगी। इन 8 टीमों में 2 Teams श्रीलंका और वेस्टइंडीज अपने आप क्वॉलिफाइ हुई हैं बाकी 6 ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वॉलिफायर के आधार पर अपने स्थान प्राप्त किए है।

ग्रुप ए: श्रीलंका, नामीबिया, नीदरलैंड और UAE
ग्रुप बी: वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे

राउंड 1 टीम्स
Group AGroup B
श्रीलंकावेस्ट इंडीज
नामीबियास्कॉटलैंड
नीदरलैंडआयरलैंड
संयुक्त अरब अमीरातजिम्बाब्वे

 

Super 12 Teams List:

सुपर 12 ग्रुप की टीमों का चयन टीम की रैंकिंग के आधार पर किया गया है। इसमें क्वॉलिफाइंग राउंड से हर ग्रुप (A और B) से दो-दो टीमें जुड़ेंगी और कुल 8 क्वालीफायर होंगे।

ग्रुप 1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान, आयरलैंड और श्रीलंका
ग्रुप 2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे।

भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (Group 2) में रखा गया है अथार्त इस साल फिर से भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी।

सुपर 12 टीम्स
Group 1Group 2
इंग्लैंडभारत
ऑस्ट्रेलियापाकिस्तान
न्यूजीलैंडदक्षिण अफ्रीका
अफगानिस्तानबांग्लादेश
आयरलैंडदक्षिण अफ्रीका
श्रीलंकाजिम्बाब्वे

 

 

T20 World Cup 2022 Team Squad (टी20 विश्वकप टीम स्क्वाड)

t20 वर्ल्ड कप इंडिया टीम लिस्ट 2022:

टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है और टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ऐसा है:

  • केएल राहुल
  • रोहित शर्मा (c)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • ऋषभ पंत (wk)
  • दिनेश कार्तिक (wk)
  • हार्दिक पांड्या
  • हर्शल पटेल
  • दीपक हूडा
  • रविचंद्रन अश्विन
  • अक्षर पटेल
  • युजवेंद्र चहल
  • अर्शदीप सिंह
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी

स्टैंडबाय खिलाड़ी:- श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

 

टी20 क्रिकेट विश्वकप 2022: पाकिस्तान टीम लिस्ट

  • बाबर आजम (कप्तान)
  • शादाब खान (उपकप्तान)
  • आसिफ अली
  • फखर जमां
  • हैदर अली
  • हारिस रौफ़
  • हसन अली
  • इमाद वसीम
  • मोहम्मद हफीज
  • मोहम्मद नवाज़
  • मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर)
  • सरफराज अहमद (विकेट कीपर)
  • शाहीन अफरीदी
  • मोहम्मद वसीम
  • शोएब मलिक

अतिरिक्त खिलाड़ी: खुशदिल शाह, शहनवाज दाहनी और उस्मान कादिर

 

टी20 विश्व कप 2022 के लिए न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी

 

AUS Squad: ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्लेयर्स की लिस्ट

एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, केन रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जैम्पा

 

आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

 

Twenty20 World Cup 2022 South Africa Team Squad (दक्षिण अफ्रीका की टीम)

तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, राइली रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स

 

ICC ट्वेंटी20 विश्व कप 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर

 

आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2022 अफ़ग़ानिस्तान टीम स्क्वाड

मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी

अतिरिक्त खिलाड़ी: फसर जजई, शरफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नईब।

 

आईसीसी T20 विश्व कप 2022 श्रीलंका की टीम

दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, चमिका करुणारत्ने, दानुष्का गुणातिलाका, धनंजय डी सिल्वा, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के आधार पर), पाथुम निसांका, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा (फिटनेस के आधार पर), कुसल मेंडिस, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, चरिथ असलंका, जेफ्रे वेंडर्से, प्रमोद मदुशन

स्टैंडबाय: दिनेश चांदीमल, अशेन बंदारा, नुवानिडू फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो।

 

नीदरलैंड क्रिकेट टीम प्लेयर्स

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), शारिज अहमद, विक्रम सिंह, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, टॉम कूपर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, ब्रैंडन ग्लोवर, बास डी लीडे, रोल्फ वैन डेर मर्व, स्टीफन मायबर्ग, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’डॉड और टिम प्रिंगल।

 

आयरलैंड क्रिकेट टीम स्क्वाड

एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), स्टीफन डोहेनी, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, लोर्कन टकर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, जोश लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट, बैरी मैकार्थी, सिमी सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर और क्रेग यंग।

 

Zimbabwe Team Players For T20 World Cup (जिम्बाब्वे टीम)

क्रेग इर्विन (कप्तान), शॉन विलियम्स, रेयान बर्ल, तेंदई चतारा, क्लाइव मडांडे, ब्रैडली इवांस, रेजिस चकाबवा, ल्यूक जोंगवे वेस्ली मधेवेरे, टोनी मुनयोंगा, वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, ब्लेसिंग मुजरबानी और मिल्टन शुंबा

स्टैंडबाय: तनाका चिवंगा, केविन कसुजा, इनोसेंट काया, तदीवानाशे मारुमनी, विक्टर न्याउची

 

टी20 वर्ल्ड कप के विजेता (Winners of T20 Cricket World Cup)

टी20 वर्ल्ड कप का आगाज पहली बार वर्ष 2007 में साउथ अफ्रीका में हुआ जिसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। अब तक कुल 6 टीमें T20 विश्व कप जीत चुकी है जिसमें वेस्ट इंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार (2012 और 2016 में) यह कप जीता है।

सालमेज़बानस्थानविजेतारनर-अप
2007दक्षिण अफ्रीकाजोहानसबर्गभारतपाकिस्तान
2009इंगलैंडलंदनपाकिस्तानश्रीलंका
2010वेस्ट इंडीजब्रिजटाउनइंगलैंडऑस्ट्रेलिया
2012श्रीलंकाकोलंबोवेस्ट इंडीजश्रीलंका
2014बांग्लादेशढाकाश्रीलंकाभारत
2016भारतकोलकातावेस्ट इंडीजइंगलैंड
2021भारतयूएई और ओमानऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंड
2022ऑस्ट्रेलियामेलबर्न

 

 

ICC Men’s T20 World Cup tournament का लाइव प्रसारण कैसें और कहाँ देखें?

T20 विश्व कप का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों के माध्यम से घर बैठे टीवी पर देख सकेंगे। तो वहीं इसका डिजिटल ब्रॉडकास्टर डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप के जरिए मोबाइल पर देखा जा सकता है।

इसके अलावा पाकिस्तान में लोग PTV Sports और Ten Sports चैनल पर t20 विश्व कप को लाइव देख पाएंगे।

 

ICC Men’s T20 Cricket World Cup Trophy 2021

17 अक्टूबर 2021 से शुरू हुए ICC T20 वर्ल्ड कप के अंतिम पडाव में रविवार 14 नवम्बर को दुबई में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और टी20 वर्ल्ड कप 2021 की चैंपियन बन गई है।

2021 में सातवां आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था परंतु कोरोना वायरस महामारी के कारण BCCI द्वारा इसे भारत से बाहर यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) और ओमान में आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया।

2021 में टूर्नामेंट के सभी 45 मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, आबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम, और मस्कट में ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान में खेले गए।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇