IPL 2024 में सर्वाधिक और सबसे तेज फिफ्टी बनाने वाले बल्लेबाज?

Most Fifty in IPL: आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है, वे अब तक अपने 183 मैचों में रिकॉर्ड 61 अर्धशतक मार चुके है। देखिए विराट कोहली का नंबर कितना है।

टाटा आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज (Most & Fatest Fifty in IPL)

आईपीएल जैसे छोटे फॉर्मेट के खेलों में किसी भी बल्लेबाज का अर्धशतक (50 रन) लगाना आसान नहीं है, लेकिन इस टूर्नामेंट के धुरंधरों ने हाफ सेंचुरी की जैसे बरसात ही कर दी है, कई ने तो एक सीजन में 10 से ज्यादा बार भी पचास रनों का आंकड़ा पार किया है।

क्रिकेट के रंगारंग टूर्नामेंट आईपीएल की शुरुआत इस साल 22 मार्च 2024 से हो गयी है, ऐसे में यहाँ इस सीजन और आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी मारने वाले खिलाड़ी कौन है? Most Fifties in IPL 2024 तथा इस टूर्नामेंट में सबसे तेज 50 बनाने वाले (Fastest Fifty in IPL) खिलाड़ियों की भी लिस्ट देखने को मिलेगी।

Most & Fastest Fifty in IPL 2024
Most & Fastest Fifty in IPL 2024

आईपीएल के इतिहास में फास्टेस्ट फिफ्टी हिट करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाम है, उन्होंने 11 मई 2023 को ईडन गार्डंस मैदान में कोलकत्ता (KKR) के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए, मात्र 13 गेंदों में 50 रन बनाए और नाबाद रहते हुए 47 गेंदों में 98 रनों की शानदार पारी खेली।

 

TATA IPL 2024 में सबसे ज्यादा 50 किसके है?

2024 में खेले गए टाटा आईपीएल के 17वें सीजन में ‘संजू सैमसन‘ और विराट कोहली सबसे ज्यादा 50 हिट करने वाले बल्लेबाज हैं, दोनों ने ही 4-4 फिफ्टी बनाई है। तो वहीं तीसरे नंबर पर इस सीजन में सबसे तेज पचास बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेक फ्रेजर-मैकगर्क हैं। पिछले साल 2023 में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी मारने वाले फाफ डु प्लेसिस फिलहाल 20वें नंबर पर है।

Who has Hit the Most 50s in Tata IPL 2024
रैंकप्लेयर (टीम)मैचरनहाईएस्ट स्कोरफिफ्टी (50)
1.संजू सैमसन (RR)938582*4
2.विराट कोहली (RCB)10500113*4
3.जेक फ़्रेज़र मैकगर्क (DC)5247843
4.फिल साल्ट (KKR)832489*3
5.रियान पराग (RR)933284*3
6.रजत पाटीदार (RCB)10211523
7.ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)9447108*3
8.शिवम दुबे (CSK)935066*3
9.तिलक वर्मा (MI)9336653
10.हेनरिक क्लासेन (SRH)929580*3

 

 

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 50 लगाने वाले बल्लेबाज?

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है, वे अब तक अपने 183 मैचों में 40.77 की औसत से 6564 रन बना चुके है, जिसमें उनके 4 शतक और रिकॉर्ड 61 अर्धशतक शामिल है।

इंडियन प्रीमियर लीग में 50 अर्धशतक जड़ने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने अपनी 229 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 38.43 की औसत से 7763 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 54 अर्द्धशतक भी मारे हैं। पिछली साल ही वे IPL में 7000 रनों का आँकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बने है।

कोहली के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज और पंजाब किंग्स टीम के कप्तान शिखर धवन 50 हाफ सेंचुरी बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने 222 मैचों में 6769 रन हैं इस दौरान उनका औसत 35.26 का था।

Most Fifties in IPL History
रैंकखिलाड़ीमैचउच्चतम स्कोर50 रन
1डेविड वार्नर17612661
2विराट कोहली23711354
3शिखर धवन217106*51
4रोहित शर्मा241109*42
5एबी डिविलियर्स183133*40
6सुरेश रैना205100*39
7गौतम गंभीर1549336
8केएल राहुल127132*36
9फाफ डू प्लेसिस1409635
10क्रिस गेल142175*31

 

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक किसका है?

आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने बनाया है, उन्होंने 11 मई को 2023 को कोलकत्ता नाईट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 13 गेंदों में 50 बनाई थी। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था, जहां 8 अप्रैल 2018 को केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों में 50 बनाई थी, तो वही 6 अप्रैल 2022 को कोलकाता की ओर से खेलने वाले पैट कमिंस ने मुंबई के खिलाफ 14 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की थी।

Fastest 50 in IPL List
रैंकखिलाड़ीटीमगेंदें
1यशस्वी जायसवालराजस्थान13
2केएल राहुलपंजाब14
3पैट कमिंसकोलकत्ता14
4यूसुफ पठानकोलकत्ता15
5सुनील नरेनकोलकत्ता15
6निकोलस पूरनलखनऊ15

 

 

Most Half Centuries in IPL (All Seasons 2008-2024)

आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी डेविड वॉर्नर के नाम रही, तो वहीं 2021 सीजन में फाफ डू प्लेसिस, केएल राहुल और ग्लेन मैक्सवेल ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50 मारे थे।

सीजनखिलाड़ीफिफ्टी
2023फाफ डू प्लेसिस8
2022डेविड वॉर्नर5
2021फाफ डू प्लेसिस
केएल राहुल
ग्लेन मैक्सवेल
6
2020के एल राहुल
देवदत्त पादिक्कल
एबी डिविलियर्स
5
2019डेविड वॉर्नर8
2018केन विलियमसन8
2017रोबिन उथप्पा5
2016डेविड वॉर्नर9
2015डेविड वॉर्नर7
2014डेविड वॉर्नर6
2013माइकल हसी
विराट कोहली
6
2012क्रिस गेल7
2011सुब्रमण्यम बद्रीनाथ5
2009मैथ्यू हेडन
जेपी डूमिनी
5
2010जैक्स कैलिस6
2008शॉन मार्श
गौतम गंभीर
5

 

धोनी ने आईपीएल में कितनी हाफ सेंचुरी लगाईं हैं?

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत से ही महेंद्र सिंह धोनी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं और हमेशा से ही चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते आ रहे हैं, उन्होंने अपने आईपीएल कैरियर में 225 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 39.53 की एवरेज से कुल 5178 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 24 अर्धशतक शामिल हैं। वह अधिकतर एक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं, इसलिए उन्होंने इस टूर्नामेंट में कोई शतक नहीं लगाया है, हालांकि उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 84 रनों का रहा है।

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *