प्रो कबड्डी का फाइनल मैच कब होगा? प्लेऑफ तारीखों का भी ऐलान

प्रो कबड्डी लीग के क्वालीफायर, एलिमिनेटर और सेमीफाइनल के साथ ही फाइनल मैच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार यह टूर्नामेंट दिसंबर के अंत में समाप्त हो जाएगा। यहाँ जानिए कब, कितने बजे और किसके बीच होगा Final मैच...

वीवो प्रो कबड्डी 2024 फाइनल, सेमीफाइनल और एलिमिनेटर मैचों की तारीख

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की शुरुआत 18 अक्टूबर 2024 से हुई थी, हालांकि इसके फाइनल मैच का सस्पेंस अब भी बरकरार था, लेकिन अब आयोजकों द्वारा वीवो प्रो कबड्डी के प्लेऑफ मुकाबलों का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार PKL सीजन 11 का फाइनल मैच 29 दिसंबर 2024 को पुणे में खेला जाएगा। इससे पहले 26 दिसंबर को 2 एलिमिनेटर और 27 दिसंबर को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले होंगे।

कई रिपोर्ट्स में इसके जनवरी 2025 में समाप्त होने का अनुमान लगाया गया था। यहां हम आपके साथ प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2024 के प्लेऑफ का पूरा फिक्सचर साझा करने जा रहे हैं, जिससे आप यह पता लगा सके की प्रो कबड्डी का फाइनल मैच कब, कितने बजे और कहां होगा।

प्रो कबड्डी 2024 फाइनल, सेमीफाइनल और एलिमिनेटर मैचों की तारीख
प्रो कबड्डी 2024 फाइनल, सेमीफाइनल और एलिमिनेटर मैचों की तारीख
PKL 2024 Play off Fixture
प्ले ऑफ मैचतारीख (समय)टीमेंस्थान
एलिमिनेटर-126-दिसंबर-24
(8:00 PM)
TBDपुणे
एलिमिनेटर-226-दिसंबर-24
(9:00 PM)
TBDपुणे
सेमीफाइनल-127-दिसंबर-24
(8:00 PM)
TBDपुणे
सेमीफाइनल-227-दिसंबर-24
(9:00 PM)
TBDपुणे
फाइनल29-दिसंबर-24
(8:00 PM)
TBDपुणे

पीकेएल सीजन 11 के फाइनल के साथ ही सभी प्लेऑफ मैच भी पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में खेले जाएंगे।

 

कब होगा प्रो कबड्डी लीग 2024 का फाइनल मैच?

दमदार वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का फाइनल मैच रविवार, 29 दिसंबर 2024 को रात 8:00 बजे पुणे के बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, के बैडमिंटन हॉल में सीजन की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच खेला जाएगा। यह इस टूर्नामेंट का आखिरी और निर्णायक मुकाबला होगा।

इस कबड्डी टूर्नामेंट में जीतने वाली टीम पीकेएल सीजन 11 की विजेता कहलाएगी और चैंपियंस ट्रॉफी यानी खिताब की हकदार भी होगी। हालांकि फाइनल मैच से पहले दो एलिमिनेटर और दो सेमीफाइनल मुकाबले भी खेले जाएंगे।


 

पीकेएल 2024 प्ले ऑफ: एलिमिनेटर और क्वालीफायर मुकाबला कब होंगे।

हर साल PKL पॉइंट्स टेबल में टॉप 6 टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालिफ़ाई करती है, जिसमें से अंक तालिका में तीसरे और छठे नंबर की टीम एलिमिनेटर 1 में, तो वही चौथे और पांचवे नंबर की टीमें एलिमिनेटर 2 में प्रवेश करती है। प्रो कबड्डी लीग का पहला एलिमिनेटर मुकाबला 26 दिसंबर को रात 8:00 से होगा, तो वहीं दूसरा एलिमिनेटर इसी दिन रात 9:00 बजे खेला जाएगा।

एलिमेनटर 1 में हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी तो वहीं इसे जीतने वाले टीम सेमीफाइनल 1 में पहुंच जाएगी। इसी तरह दूसरा एलिमिनेटर हरने वाली टीम भी इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी और जीतने वाली टीम सेमीफाइनल दो में एंट्री लेकर फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए मुकाबला करेगी।



27 दिसंबर को होगा प्रो कबड्डी का सेमीफाइनल

27 दिसंबर को रात 8:00 प्रो कबड्डी लीग का पहला सेमीफाइनल मैच, एलिमेनटर 1 की विजेता और पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर रहने वाली टीम के बीच खेला जाएगा।

पीकेएल सीजन 11 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 27 दिसंबर की रात 9:00 बजे एलिमेनटर 2 के विजेता और अंक तालिका की नंबर दो स्थान पर रहने वाली टीम के बीच खेला जाएगा।

आपको बता दे कि सेमीफाइनल एक और सेमीफाइनल दो में जीतने वाली टीम 29 दिसंबर 2024 को खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग के फाइनल मैच में खिताबी जंग के लिए उतरेगी, जिसमें जीतने वाली टीम इस टूर्नामेंट के विजेता और हारने वाली टीम रनर-अप होगी।

 

प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल मैच कैसे देखें?

प्रो कबड्डी लीग 2024-25 का फाइनल मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर प्रसारित (टेलीकास्ट) किया जाएगा, तो वही मोबाइल, कंप्यूटर/लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर दर्शक डिज़्नी+ हॉटस्टार एप के जरिए इसके भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते है।



👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *