ICC वर्ल्ड कप 2023: भारत का मैच टाइम टेबल, पॉइंट्स टेबल, स्क्वाड और विनर्स लिस्ट

ICC Mens CWC 2023 का Schedule, Time Table, Team Squad, Venue और Winners List

CWC 2023 Details in Hindi: आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप का 13वां सीजन 05 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 के बीच मेजबान देश भारत में खेला जा रहा है, इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 48 मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में 50 ओवर प्रारूप में खेला जाएगा, पिछली बार 2019 का टूर्नामेंट जीतने वाली इंग्लैंड इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन होगी।

यहाँ हम आपको आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कब शुरू होगा? कहां खेला जाएगा? (स्थान) CWC23 का पूरा शेड्यूल (समय सारिणी), भारत का मैच कब है? (टाइम टेबल), सभी टीमें और उनके प्लेयर्स की लिस्ट (Squad) तथा पॉइंट्स टेबल (अंकतालिका) और अब तक के विजेताओं की लिस्ट (Winners List) साझा करने जा रहे हैं।

ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल टाइम टेबल
ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 शेड्यूल टाइम टेबल

ICC One Day Cricket World Cup Details
Official Logo
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 logo
टूर्नामेंटआईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप (CWC23)
प्रशासकअंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC)
संस्करण13वां
शेड्यूल05 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 तक
मेजबानभारत
कुल टीमें10
कुल मैच खेले जाएंगे48
फॉर्मेटएक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (50 ओवर)
प्रारूपराउंड रोबिन और नॉकआउट
फाइनल मैचरविवार, 19 नवम्बर
गत चैंपियनइंग्लैंड (2019)
ऑफिसियल वेबसाइटcricketworldcup.com

 

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 कब और कहां होगा?

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें सीजन की शुरूआत इस साल 05 अक्टूबर से होने जा रही है, जिसका फाइनल मुकाबला टूर्नामेंट की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच रविवार, 19 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। हालांकि इससे पहले 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबले भारत के दस अलग-अलग शहरों में स्थित 10 स्टेडियमों में होंगे, जिसमें 125000 की क्षमता वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबले को मिलाकर कुल 5 मैच खेले जाने हैं।

ODI Cricket World Cup Venue
मैदानशहर
BRSABV इकाना स्टेडियमलखनऊ
ग्रीन पार्क स्टेडियमकानपुर
ईडन गार्डंसकोलकाता
एम ए चिदंबरम स्टेडियमचेन्नई
अरूण जेटली स्टेडियमदिल्ली
नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद
राजीव गांधी स्टेडियमहैदराबाद
वानखेड़े स्टेडियममुंबई
महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियमपुणे
एम चिन्नास्वामी स्टेडियमबेंलगुरू

 

ICC Men’s Cricket World Cup Team India Match Time Table

भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों के साथ 1-1 मैच खेलेगी। इस तरह यह कुल नौ स्टेज मुकाबले खेलेगी। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, तो वहीं 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान, 19 अक्टूबर को बांग्लादेश, 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ मुकाबले होने है।

नवंबर में भारत की टीम दो तारीख को श्री लंका से भिड़ेगी, तो वही 5 सितंबर को दक्षिण अफ्रीका और 14 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ मैच होना है। यहाँ देखिए पूरी समय सारिणी:

क्रिकेट विश्व कप में भारत के मैच कब-कब है?
तिथिटीमेंसमयस्थल
08 अक्टूबरभारत Vs ऑस्ट्रेलियादोपहर 2 बजेएमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई
11 अक्टूबरभारत Vs अफगानिस्तानदोपहर 2 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
14 अक्टूबरभारत Vs पाकिस्तानदोपहर 2 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
19 अक्टूबरभारत Vs बांग्लादेशदोपहर 2 बजेएमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम, पुणे
22 अक्टूबरभारत Vs न्यूज़ीलैंडदोपहर 2 बजेएचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला
29 अक्टूबरभारत Vs इंग्लैंडदोपहर 2 बजेBRSABVE क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
02 नवम्बरभारत Vs श्रीलंकादोपहर 2 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
05 नवम्बरभारत Vs दक्षिण अफ्रीकादोपहर 2 बजेईडन गार्डन, कोलकाता
14 नवम्बरभारत Vs नीदरलैंडदोपहर 2 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

 

ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 मैच शेड्यूल (टाइम टेबल)

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 2023 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है जिसके अनुसार इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड और रनर अप रही न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ।

इसके अलावा भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला गया, तो वही भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की।

ICC Men’s Cricket World 2023 Fixture
तारीख़मैचसमयस्टेडियम (स्थान)
05 अक्टूबरइंग्लैंड Vs न्यूज़ीलैंडदोपहर 2 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
06 अक्टूबरपाकिस्तान Vs नीदरलैंड्सदोपहर 2 बजेराजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
07 अक्टूबरबांग्लादेश Vs अफगानिस्तानसुबह 10:30 बजेहिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
07 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका Vs श्रीलंकादोपहर 2 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
08 अक्टूबरइंडिया Vs ऑस्ट्रेलियादोपहर 2 बजेएम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई
09 अक्टूबरन्यूज़ीलैंड Vs नीदरलैंड्सदोपहर 2 बजेराजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद
10 अक्टूबरइंग्लैंड Vs बांग्लादेशसुबह 10:30 बजेहिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
11 अक्टूबरइंडिया Vs अफगानिस्तानदोपहर 2 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
12 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया Vs दक्षिण अफ्रीकादोपहर 2 बजेइकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
13 अक्टूबरन्यूज़ीलैंड Vs बांग्लादेशदोपहर 2 बजेएम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई
14 अक्टूबरइंडिया Vs पाकिस्तानदोपहर 2 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
15 अक्टूबरइंग्लैंड Vs अफगानिस्तानदोपहर 2 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
16 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया Vs श्रीलंकादोपहर 2 बजेइकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
17 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका Vs नीदरलैंड्सदोपहर 2 बजेहिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
18 अक्टूबरन्यूज़ीलैंड Vs अफगानिस्तानदोपहर 2 बजेएम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई
19 अक्टूबरइंडिया Vs बांग्लादेशदोपहर 2 बजेमहाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
20 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तानदोपहर 2 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू
21 अक्टूबरनीदरलैंड्स Vs श्रीलंकासुबह 10:30 बजेइकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
21 अक्टूबरइंग्लैंड Vs दक्षिण अफ्रीकादोपहर 2 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
22 अक्टूबरइंडिया Vs न्यूज़ीलैंडदोपहर 2 बजेहिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
23 अक्टूबरपाकिस्तान Vs अफगानिस्तानदोपहर 2 बजेएम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई
24 अक्टूबरदक्षिण अफ्रीका Vs बांग्लादेशदोपहर 2 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
25 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया Vs नीदरलैंड्सदोपहर 2 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
26 अक्टूबरइंग्लैंड Vs श्रीलंकादोपहर 2 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू
27 अक्टूबरपाकिस्तान Vs दक्षिण अफ्रीकादोपहर 2 बजेएम.ए चिदंबरम स्टेडियम, चैन्नई
28 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया Vs न्यूज़ीलैंडसुबह 10:30 बजेहिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
28 अक्टूबरनीदरलैंड्स Vs बांग्लादेशदोपहर 2 बजेईडन गार्डन्स, कोलकत्ता
29 अक्टूबरइंडिया Vs इंग्लैंडदोपहर 2 बजेइकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
30 अक्टूबरअफगानिस्तान Vs श्रीलंकादोपहर 2 बजेमहाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
31 अक्टूबरपाकिस्तान Vs बांग्लादेशदोपहर 2 बजेईडन गार्डन्स, कोलकत्ता
01 नवम्बरन्यूज़ीलैंड Vs दक्षिण अफ्रीकादोपहर 2 बजेमहाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
02 नवम्बरइंडिया Vs श्रीलंकादोपहर 2 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
03 नवम्बरनीदरलैंड्स Vs अफगानिस्तानदोपहर 2 बजेइकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
04 नवम्बरन्यूज़ीलैंड Vs पाकिस्तानसुबह 10:30 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू
04 नवम्बरइंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलियादोपहर 2 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
05 नवम्बरइंडिया Vs दक्षिण अफ्रीकादोपहर 2 बजेईडन गार्डन्स, कोलकत्ता
06 नवम्बरबांग्लादेश Vs श्रीलंकादोपहर 2 बजेअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
07 नवम्बरऑस्ट्रेलिया Vs अफगानिस्तानदोपहर 2 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
08 नवम्बरइंग्लैंड Vs नीदरलैंड्सदोपहर 2 बजेमहाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
09 नवम्बरन्यूज़ीलैंड Vs श्रीलंकादोपहर 2 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू
10 नवम्बरदक्षिण अफ्रीका Vs अफगानिस्तानदोपहर 2 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
11 नवम्बरऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेशसुबह 10:30 बजेमहाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे
11 नवम्बरइंग्लैंड Vs पाकिस्तानदोपहर 2 बजेईडन गार्डन्स, कोलकत्ता
12 नवम्बरइंडिया Vs नीदरलैंड्सदोपहर 2 बजेएम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बंगलुरू
15 नवम्बर1ST PLACE Vs 4TH PLACEदोपहर 2 बजेवानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
16 नवम्बर2ND PLACE Vs 3RD PLACEदोपहर 2 बजेईडन गार्डन्स, कोलकत्ता
19 नवम्बरसेमीफाइनल 1 विजेता Vs सेमीफाइनल 2 विजेतादोपहर 2 बजेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 पॉइंट्स टेबल (अंक तालिका)

CWC 2023 की अंक तालिका में भारत की टीम टॉप पर है, यह अब तक कुल 5 मैच खेलकर अजेय रही है। इसके पॉइंट्स टेबल में सर्वाधिक 10 पॉइंट्स है। यहाँ देखिए अन्य टीमों की स्टैंडिंग:

ICC Cricket World Cup Points Table
स्थानटीमखेलेजीतेहारेNRRपॉइंट्स
1.भारत550+1.35310
2.दक्षिण अफ्रीका541+2.3708
3.न्यूज़ीलैंड541+1.4818
4.ऑस्ट्रेलिया532+1.1426
5.पाकिस्तान523-0.4004
6.अफगानिस्तान523-0.9694
7.श्रीलंका413-1.0482
8.इंग्लैंड413-1.2482
9.बांग्लादेश514-1.2532
10.नीदरलैंड्स514-1.9022

 

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में कितनी टीमें हिस्सा लेंगी?

2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से 8 टीमें भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका पहले ही कंफर्म हो चुकी थी। लेकिन 2 टीमें नीदरलैंड और श्रीलंका 18 जून से 9 जुलाई तक जिंबाब्वे में खेले गए क्वालीफायर राउंड के आधार पर इस चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुई है। आपको बता दें कि श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी सफल टीमें भी इस क्वालीफायर ग्राउंड में संघर्ष कर रही थी।


क्रिकेट विश्व कप 2023 की टीमें और कप्तान:
  • 1. भारत (रोहित शर्मा)
  • 2. अफगानिस्तान (हाश्मतुल्लाह शहीदी)
  • 3. ऑस्ट्रेलिया (मिट्चेल मार्श)
  • 4. बांग्लादेश (शाकिब अल हसन)
  • 5. इंग्लैंड (जोस बटलर)
  • 6. न्यूजीलैंड (टिम सौथी)
  • 7. पाकिस्तान (बाबर आज़म)
  • 8. साउथ अफ्रीका (एडेन मार्क्रम)
  • 9. नीदरलैंड (स्कॉट एडवर्ड्स)
  • 10. श्रीलंका (दासुन शनाका)

 

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टीम स्क्वाड

चैंपियनशिप में शामिल सभी टीमों को 28 सितंबर से पहले अपने 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड को घोषित करना होगा। भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही अपने खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी थी, लेकिन श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने अपनी टीमों के स्क्वाड और उनके कप्तान घोषित करने से पहले थोड़ा समय लिया।

भारत टीम स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल।


पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक, शादाब खान, फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफ़रीदी, उसामा मीर, हसन अली, मुहम्मद वसीम और हारिस रऊफ


अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी और अब्दुल रहमान


बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), लिट्टन दास, तनजीद हसन तमीम, मुस्तफिजुर रहमान, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, हसन महमूद, मुश्फिकुर रहीम, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब।


न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशम, मैट हेनरी, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिच सेंटनर, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग।


इंग्लैंड टीम स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, गस एटकिंसन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेसन रॉय, मार्क वुड, रीस टॉपले, डेविड विली और क्रिस वोक्स।


ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क, ट्रैविस हेड और मिच मार्श।


नीदरलैंड टीम स्क्वाड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, विक्रम सिंह, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज़ अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।


दक्षिण अफ्रीका टीम स्क्वाड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, तबरेज शम्सी और रासी वैन डेर डुसेन।


श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उप-कप्तान), मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, महीश थीक्षाना, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, चैरिथ असलांका, डुनिथ वेललागे, कासुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा, दिलशान मदुशंका और धनंजय डी सिल्वा और दुशान हेमंथा

यात्रा आरक्षित: चमिका करुणारत्ने

 

ICC क्रिकेट विश्व कप फॉरमेट

2023 में ICC मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप राउंड रोबिन और नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसके तहत सभी टीमें लीग स्टेज में 9-9 मुकाबला खेलेंगे जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों को नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी जहां पहले और दूसरे नंबर की टीम क्वालीफायर 1 में भिड़ेंगी, तो वही तीसरे और चौथे नंबर की टीम सेमीफाइनल 2 में अपनी जगह बनाएंगी। इसके बाद सेमीफाइनल 1 और सेमीफाइनल 2 की विजेता टीमें 19 नवंबर को होने वाले फाइनल में खिताबी जंग के लिए उतरेंगी।

 

 

Winners List: क्रिकेट विश्वकप किसने कितनी बार जीता है?

आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम ‘ऑस्ट्रेलिया‘ है, जो अब तक 5 बार इस चैम्पियनशिप का खिताब जीत चुकी है। इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज 2 बार तथा पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड एक बार इस वर्ल्ड चैंपियनशिप की विजेता रही है। यहां देखिए अब तक के सभी विजेताओं की लिस्ट


ICC Men’s Cricket World Cup Winners List
सीजनवर्षविजेताउपविजेतास्थान
11975वेस्ट इंडीजऑस्ट्रेलियालॉर्ड्स, लंदन
21979वेस्ट इंडीजइंग्लैंडलॉर्ड्स, लंदन
31983इंडियावेस्ट इंडीजलॉर्ड्स, लंदन
41987ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडईडन गार्डन्स, कोलकाता
51992पाकिस्तानइंग्लैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
61996श्रीलंकाऑस्ट्रेलियागद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
71999ऑस्ट्रेलियापाकिस्तानलॉर्ड्स, लंदन
82003ऑस्ट्रेलियाइंडियावैंडरर्स स्टेडियम, जोहानेसबर्ग
92007ऑस्ट्रेलियाश्रीलंकाकेंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन
102011इंडियाश्रीलंकावानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
112015ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडमेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
122019इंग्लैंडन्यूजीलैंडलॉर्ड्स, लंदन
132023नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

 

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 लाइव कैसे देखें?

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के सभी मैचों का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। Disney+ HotStar के मोबाइल ऐप पर एशिया कप और आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के सभी मैचों को बिना कोई सब्सक्रिप्शन लिए मुफ्त में देखा जा सकता है।

हालांकि टीवी पर (डीडी फ्री डिश पर) डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर केवल भारत के मैच और नॉकआउट तथा फाइनल मैच ही प्रसारित किया जाएगा।

इसके अलावा यदि आप टिकट लेकर स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच का लुफ्त उठा चाहते हैं तो टिकट की बिक्री इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com/ पर की जा रही है यह टिकट अलग-अलग मैचों के आधार पर ₹200 से ₹2000 तक बेची जा रही है।


 

आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत वर्ष 1975 में हुई थी, जिसे इंग्लैंड में आयोजित किया गया था और वेस्टइंडीज इसकी पहली चैंपियन बनी थी। सचिन तेंदुलकर इस पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। 2023 में इस टूर्नामेंट का 13वां एडिशन भारत की मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है।