महिला आईपीएल 2024: सभी टीमें, उनके कप्तान और प्लेयर्स की लिस्ट

Women’s IPL 2023 All Team Players List: महिला आईपीएल की सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट और उनके कैप्टेन?

25 जनवरी 2023 को बीसीसीआई ने महिला आईपीएल के लिए चुनी गई 5 टीमों और उनके मालिकों का ऐलान कर दिया है, जिसके अनुसार अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अदानी स्पोर्टस्लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने 1289 करोड़ में की सबसे महंगी बोली लगाकर ख़रीदा है, तो वहीं मुंबई फ्रेंचाइजी को रिलायंस ग्रुप के स्वामित्व वाली इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 912.99 करोड रुपए में अपने नाम किया है।

इसके आलावा बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी को रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड रुपए में, दिल्ली की फ्रेंचाइजी को जेएसडब्ल्यू जीएमआर क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड ने 810 करोड रुपए में और लखनऊ फ्रेंचाइजी को 757 करोड रुपए में कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने खरीदा है। इस तरह टीमों की नीलामी से बीसीसीआई को कुल ₹4669.99 करोड़ की कमाई हुई है।

Womens IPL All Teams Squad 2023
Womens IPL All Teams Squad 2023

 

महिला आईपीएल में कितनी टीमें शामिल है और उनके कप्तान कौन है?

वूमेंस प्रीमियर लीग में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम है गुजरात जाइंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वरियर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। जहाँ मुंबई इंडियन्स की कप्तान हरमनप्रीत कौर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना और यूपी वॉरियर्ज की कप्तान एलिसा हीली होंगी तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लेनिंग को और गुजरात जायंट्स की कप्तानी स्नेह राणा को सौपी गयी है।

WPL 2023 All Teams List & Their Captain
क्र. सं.टीम का नामटीम का लोगोमालिककप्तान
1.दिल्ली कैपिटल्स (DC)JSW GMR क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेडमेग लेनिंग
2.गुजरात जायंट्स (GG)अडानी स्पोर्ट्स लाइन प्राइवेट लिमिटेडस्नेह राणा
3.मुंबई इंडियन्स (MI)इंडिया विन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेडहरमनप्रीत कौर
4.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेडस्मृति मंधाना
5.यूपी वॉरियर्ज (UPW)कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेडएलिसा हीली

वूमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी पूरी होने के बाद अब सभी टीमों के स्क्वाड लगभग तय हो चुके हैं, ऐसे में यहां WPL 2023 में शामिल सभी टीमों के प्लेयर्स की लिस्ट और उनके कप्तान (Captain) की जानकारी दी गई है, जहाँ से आप कौन खिलाड़ी किस टीम में है और वह कितने में बिका (सैलरी) यह चेक कर सकते है।

 

 

दिल्ली कैपिटल्स प्लेयर्स लिस्ट (DC Team Squad in WPL 2023)

दिल्ली महिला टीम स्क्वाड: जेमिमाह रॉड्रिक्स, शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, मेग लैनिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, शिखा पांडे, जेस जोनासेन, लौरा हैरिस, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, मिन्नू मनी, पूनम यादव, स्नेहा दीप्ति, तानिया भाटिया, टिटास साधु, जसिया अख्तर, अपर्णा मंडल, तारा नॉरिस

दिल्ली कैपिटल्स की महिला खिलाडियों की लिस्ट
क्र. सं.खिलाड़ी का नामदेशप्रकारकीमत
1.जेमिमाह रॉड्रिक्सभारतबल्लेबाज2.20 करोड़
2.शैफाली वर्माभारतबल्लेबाज2 करोड़
3.मारिजैन कप्पसाउथ अफ्रीकाऑलराउंडर1.50 करोड़
4.मेग लैनिंगऑस्ट्रेलियाबल्लेबाज1.10 करोड़
5.ऐलिस कैप्सीइंग्लैंडऑलराउंडर75 लाख
6.शिखा पांडेभारतऑलराउंडर60 लाख
7.जेस जोनासेनऑस्ट्रेलियाऑलराउंडर50 लाख
8.लौरा हैरिसऑस्ट्रेलियाबल्लेबाज45 लाख
9.राधा यादवभारतऑलराउंडर40 लाख
10.अरुंधती रेड्डीभारतऑलराउंडर30 लाख
11.मिन्नू मनीभारतऑलराउंडर30 लाख
12.पूनम यादवभारतगेंदबाज30 लाख
13.स्नेहा दीप्तिभारतबल्लेबाज30 लाख
14.तानिया भाटियाभारतविकेट-कीपर30 लाख
15.टिटास साधुभारतगेंदबाज25 लाख
16.जसिया अख्तरभारतबल्लेबाज20 लाख
17.अपर्णा मंडलभारतविकेट-कीपर10 लाख
18.तारा नॉरिसअमेरिकागेंदबाज10 लाख

 

गुजरात जायंट्स टीम स्क्वाड (Gujarat Giants Players List in WIPL)

गुजरात टीम स्क्वाड: एशले गार्डनर, बेथ मूनी, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राना (कप्तान), ऐनाबेल सदरलैंड, डियांड्रा डॉटिन, सोफिया डुंकले, सुषमा वर्मा, तनुजा काँवर, हरलीन देओल, अश्विनी कुमारी, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, सबबिनेनी मेघना, हर्ले गाल, परूनिका सिसोदिया, शबनम शक़ील

गुजरात महिला आईपीएल टीम के खिलाड़ी
क्र. सं.खिलाड़ी का नामदेशप्रकारकीमत
1.एशले गार्डनरऑस्ट्रेलियाहरफनमौला₹3.20 करोड़
2.बेथ मूनीऑस्ट्रेलियाविकेट-कीपर₹2 करोड़
3.जॉर्जिया वेयरहमऑस्ट्रेलियाहरफनमौला₹75 लाख़
4.स्नेह रानाभारतहरफनमौला₹75 लाख़
5.ऐनाबेल सदरलैंडऑस्ट्रेलियाहरफनमौला₹70 लाख़
6.डियांड्रा डॉटिनवेस्ट इंडीजहरफनमौला₹60 लाख़
7.सोफिया डुंकलेइंग्लैंडबैटर₹60 लाख़
8.सुषमा वर्माभारतविकेट-कीपर₹60 लाख़
9.तनुजा काँवरभारतहरफनमौला₹50 लाख़
10.हरलीन देओलभारतहरफनमौला₹40 लाख़
11.अश्विनी कुमारीभारतहरफनमौला₹35 लाख़
12.दयालन हेमलताभारतहरफनमौला₹30 लाख़
13.मानसी जोशीभारतहरफनमौला₹30 लाख़
14.मोनिका पटेलभारतगेंदबाज₹30 लाख़
15.सबबिनेनी मेघनाभारतबैटर₹30 लाख़
16.हर्ले गालाभारतहरफनमौला₹10 लाख़
17.परूनिका सिसोदियाभारतगेंदबाज₹10 लाख़
18.शबनम शक़ीलभारतगेंदबाज₹10 लाख़

 

मुंबई इंडियंस महिला टीम के खिलाडियों की सूची (Mumbai Indians Team Squad in WPL)

मुंबई महिला टीम स्क्वाड: नेटली साइवर, पूजा वस्त्रकार, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यस्तिका भाटिया, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, हेले मैथ्यू, क्लो ट्र्योन, हीथ ग्राहम, इसाबेल वोंग, प्रियंका बाला, धारा गुज्जर, हुमैरा काज़ी, जिंतिमनी कलिता, नीलम बिष्ट, सायका इशाक, सोनम यादव

वूमेंस आईपीएल MI टीम प्लेयर्स लिस्ट
क्र. सं.खिलाड़ी का नामदेशप्रकारकीमत
1.नेटली साइवरइंग्लैंडहरफनमौला₹3.20 करोड़
2.पूजा वस्त्रकारभारतहरफनमौला₹1.90 करोड़
3.हरमनप्रीत कौरभारतहरफनमौला₹1.80 करोड़
4.यस्तिका भाटियाभारतविकेट-कीपर₹1.50 करोड़
5.अमेलिया केरन्यूज़ीलैंडहरफनमौला₹1.00 करोड़
6.अमनजोत कौरभारतहरफनमौला₹50 लाख़
7.हेले मैथ्यूवेस्ट इंडीजहरफनमौला₹40 लाख़
8.क्लो ट्र्योनदक्षिण अफ्रीकाहरफनमौला₹30 लाख़
9.हीथ ग्राहमऑस्ट्रेलियाहरफनमौला₹30 लाख़
10.इसाबेल वोंगइंग्लैंडहरफनमौला₹30 लाख़
11.प्रियंका बालाभारतविकेट-कीपर₹20 लाख़
12.धारा गुज्जरभारतबैटर₹10 लाख़
13.हुमैरा काज़ीभारतहरफनमौला₹10 लाख़
14.जिंतिमनी कलिताभारतहरफनमौला₹10 लाख़
15.नीलम बिष्टभारतहरफनमौला₹10 लाख़
16.सायका इशाकभारतगेंदबाज₹10 लाख़
17.सोनम यादवभारतगेंदबाज₹10 लाख़

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम स्क्वाड (RCB Players List in Womens IPL)

बैंगलोर महिला टीम स्क्वाड: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, एलिसे पैरी, रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, मेगन शुट्ट, कणिका आहूजा, डेन वैन नीकेर्क, एरिन बर्न्स, प्रीति बोस, कोमल जंजाद, आशा शोभना, दिशा कसत, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयंका पाटिल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला खिलाड़ी
क्र. सं.खिलाड़ी का नामदेशप्रकारकीमत
1.स्मृति मंधानाभारतबैटर₹3.40 करोड़
2.ऋचा घोषभारतविकेट-कीपर₹1.90 करोड़
3.एलिसे पैरीऑस्ट्रेलियाहरफनमौला₹1.70 करोड़
4.रेणुका सिंहभारतगेंदबाज₹1.50 करोड़
5.सोफी डिवाइनन्यूज़ीलैंडहरफनमौला₹50 लाख़
6.हीथर नाइटइंग्लैंडहरफनमौला₹40 लाख़
7.मेगन शुट्टऑस्ट्रेलियागेंदबाज₹40 लाख़
8.कणिका आहूजाभारतहरफनमौला₹35 लाख़
9.डेन वैन नीकेर्कदक्षिण अफ्रीकाहरफनमौला₹30 लाख़
10.एरिन बर्न्स ऑस्ट्रेलियाहरफनमौला₹30 लाख़
11.प्रीति बोसभारतगेंदबाज₹30 लाख़
12.कोमल जंजादभारतगेंदबाज₹25 लाख़
13.आशा शोभनाभारतहरफनमौला₹10 लाख़
14.दिशा कसतभारतबैटर₹10 लाख़
15.इंद्राणी रॉयभारतविकेट-कीपर₹10 लाख़
16.पूनम खेमनारभारतहरफनमौला₹10 लाख़
17.सहाना पवारभारतगेंदबाज₹10 लाख़
18.श्रेयंका पाटिलभारतहरफनमौला₹10 लाख़

 

यूपी वारियर्स टीम के खिलाड़ी (UP Warriorz Team Squad)

यूपी महिला टीम स्क्वाड: दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य, तहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, एस. यशश्री, सिमरन शेख

UPW प्लेयर्स लिस्ट
क्र. सं.खिलाड़ी का नामदेशप्रकारकीमत
1.दीप्ति शर्माभारतहरफनमौला₹2.60 करोड़
2.सोफी एक्लेस्टोनइंग्लैंडहरफनमौला₹1.80 करोड़
3.देविका वैद्यभारतहरफनमौला₹1.40 करोड़
4.तहलिया मैकग्राऑस्ट्रेलियाहरफनमौला₹1.40 करोड़
5.शबनीम इस्माइलदक्षिण अफ्रीकागेंदबाज₹1 करोड़
6.ग्रेस हैरिसऑस्ट्रेलियाहरफनमौला₹75 लाख़
7.एलिसा हीलीऑस्ट्रेलियाविकेट कीपर₹70 लाख़
8.अंजलि सरवानीभारतगेंदबाज₹55 लाख़
9.राजेश्वरी गायकवाडभारतगेंदबाज₹40 लाख़
10.श्वेता सहरावतभारतबैटर₹40 लाख़
11.किरण नवगिरेभारतबैटर₹30 लाख़
12.लॉरेन बेलइंग्लैंडगेंदबाज₹30 लाख़
13.लक्ष्मी यादवभारतविकेट कीपर₹10 लाख़
14.पार्शवी चोपड़ाभारतहरफनमौला₹10 लाख़
15.एस. यशश्रीभारतहरफनमौला₹10 लाख़
16.सिमरन शेखभारतबैटर₹10 लाख़

 

विमेंस आईपीएल 2023 कब स्टार्ट होगा?

महिला आईपीएल या वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 5 टीमों के साथ इसी साल 04 मार्च से होगी, जिसका फाइनल मुकाबला 26 मार्च को खेला जाना निर्धारित किया गया है। 23 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के सभी 22 मैच महाराष्ट्र के डीवाई पाटिल और ब्रेबोन स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 

 

Women’s IPL टीमों की नीलामी

बीसीसीआई ने 3 जनवरी 2023 को महिला प्रीमीयर लीग (WPL) की टीमों के मालिकाना हक और इसके संचालन अधिकारों के लिए टेंडर जारी किया था, जिसके तहत कुल पांच फ्रेंचाइजी टीमें खरीदी जानी थी। बीसीसीआई द्वारा 10 शहरों (अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, इंदौर, लखनऊ, कोलकाता और मुंबई) की सूची जारी की गई जिसमें से 5 शहरों अहमदाबाद, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और लखनऊ को चुना गया।

आपको बता दें कि टीमों की नीलामी के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी, जिसमें पुरुष आईपीएल टीमों के मालिकाना हक वाली सात फ्रेंचाइजियो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पंजाब, राजस्थान, हैदराबाद और बैंगलोर के अलावा अदानी, हल्दीराम, कैप्री ग्लोबल, कोटक, आदित्य बिरला ग्रुप, अपोलो, श्रीराम ग्रुप, जेके सीमेंट, टॉरेंट ग्रुप जैसी कंपनियां शामिल थी। हालांकि वही कंपनियां अपनी दावेदारी पेश कर सकती थी जिनका ऑडिट मूल्य 31 मार्च 2022 तक 1000 करोड़ रुपए या इससे अधिक था।

गौतम अडानी के स्वामित्व वाली अदानी स्पोर्टस्लाइन प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को 10 सालों के लिए सर्वाधिक 1289 करोड रुपए खर्च करके खरीदा है, इस तरह यह महिला आईपीएल की सबसे महंगी टीम है।