WhatsApp पर Automatic Reply कैसे करें? (Auto Responder App)

Whatsapp पर Automatic Reply Set कैसे करें? (Auto Responder App Download)

अगर आप भी बहुत busy रहते है और व्हाट्सएप, टेलीग्राम या सिग्नल जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स पर आने वाले Messages का रिप्लाई नहीं कर पाते तो आज के इस लेख में हम एक बेहतरीन Auto Responder App बताने जा रहे है जो Whatsapp Business, Telegram या Signal App पर आए हुए सभी Messages का Automatic Reply करेगी।

Whatsapp Auto Reply एक ऐसा App हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप मनचाहे Contact पर Pogrammatically कुछ Rules का Use करके स्वतः रिप्लाई के लिए कोई भी Custom Message सेट कर सकते हैं। आइए इसे example के साथ समझते और सेट करते है।

Whatsapp auto reply Kaise Kare

 

Whatsapp पर Auto Reply Set कैसे करें? (Send Automatic Messages on Whatsapp)

  • #1. Whatsapp पर Automatic Messages Send करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में AutoResponder For WhatsApp App को Download और install करें।

  • #2. ऐप Open करने के बाद Notification Access और सभी Permissions को Allow करें।

  • #3. अब इसे Enabe/Disable button पर click करके activate करें।
  • Setup automatic Responder

  • #4. AutoResponder को enable करने के बाद (+) button पर click करके Rules set करें।
    • #Receive Message:- इस option मे आपको set करना हैं कि क्या message receive

      उदाहरण: यदि आप चाहते है की जब कोई आपको “Hello” Message भेजता हैं तब Welcome का मैसेज अपने आप चला जाए तो यहाँ ‘Hello‘ टाइप करें।

      Add Rules for auto reply

    • #Answer Message:- Answer Message मे आप अपना auto reply text write कर सकते है।
    • उदाहरण: यदि आपको कोई Hello Message भेजता है तो उसके रिप्लाई में आप जो ही सेंड करना चाहते उसे यहाँ Type करें। जैसे: ‘Hello, Welcome to HaxiTrick.Com’


    • #Specific Contats:- Specific Contacts कि help से आप manually important contacts को choose कर सकते हैं, जिन contacts को आप Auto reply करना चाहते हैं।
    • Note:- यदि आप Specific Contacts को blank छोड़ देंगे तो आपके Smart phone मे जितने contacts हैं सबको auto reply message जायेगा।


    • #Ignored Contacts:- Ingore Contacts कि help से आप उन contacts को choose कर सकते हो जिन्हें आप Auto Reply message नहीं करना चाहते।

  • #5. ऊपर के सभी options को fill करने के बाद आपको Add Rule button या (√) click करके Rule को Save करना होगा।

  • #6. आपका WhatsApp AutoResponse Message Rule add हो चुका हैं, Test your rules पर क्लिक कर आपके द्वारा की गई settings को चेक कर सकते है।

Note:- AutoResponder Application Free version मे आपको लिमिटेड Features मिलते हैं, यदि आप Unlimited और extra features use करना चाहते हैं तो आपको AutoResponder का paid version लेना होगा।

 

 

Whatsapp Auto Reply Message Sample in Hindi (Example)

यहां Whatsapp Business के लिए Auto Reply का एक Example Message दिया गया है, जब आप संदेश लेने के लिए उपलब्ध नहीं होते। आप इसे अपनी सुविधा अनुसार बदल सकते है।

“आपके संदेश के लिए धन्यवाद। वर्तमान में हम आपको प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं है, हम सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है। यदि आपको तत्काल सहायता ही आवश्यकता है, तो आप हमसे [यहां अपना फोन नंबर डालें] पर संपर्क कर सकते है।”

 

WhatsApp Auto Reply App के Features

  • Individually customizable: यहाँ आप अलग-अलग Contacts को अलग-अलग का Reply दे सकते हैं।

  • Many tools included: इसमें कई अन्य Tools भी शामिल किए गये हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद हैं।

  • React to all messages: यह सभी Messages पर अच्छी तरह से React करता हैं।

  • Send replies to specific Message: किसी भी स्पेशल Message का Reply.

  • Works with groups: यह Automatic Reply सभी Whats App Groups के साथ भी Work करेगा।

  • Ignore contacts: आप अपने मनपसंद Contacts को Ignore List मे डाल सकते हैं जिसका Reply आप automatic नही करना चाहते।

  • Set delay: आप Automatic Message का Delay Set कर सकते हैं, यानि आप Reply कितनी देर बाद देना चाहते हैं वो भी यही Set कर सकते हैं।

  • Not updating your last seen/online Status: यह आपके Last Seen को बिना Update किए बिना रिप्लाई करता है.

  • Great manager for your business: यदि आप काम काज़ मे व्यस्त रहते है तो यह आपके लिए भगवान बराबर हैं।

  • This tool is still in beta, many more features will follow!: यह अभी भी अपने Beta Version पर हैं यानि अभी इसमें कुछ और Features जुडने बाकी हैं।

 

 

अन्तिम शब्द

इस तरह से आप Auto Responder for WA की मदद से Whatsapp पर Automatic Reply कर सकते है, इस एप्लीकेशन के बारे में और इसके features के बारे में भी आपको पूरी जानकारी मिल गयी है। यदि आप व्हाट्सऐप के आलावा Telegram, Signal, Instagram या Facebook मैसेंजर पर Auto Respond का फीचर चाहते है तो Google Play Store से ये Version भी Download कर सकते है।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *