Palki 2 Blogger Template Free Download (Premium Features)

Palki 2 Premium Blogger Template Free Download (SEO Optimized + Mobile Friendly + Responsive)

Palki2, Palki Responsive Blogger Theme का New या Upgraded Version है, यह टेम्पलेट जब इंटरनेट पर आया तो बहुत से Bloggers ने इसका इस्तेमाल किया और ये इतना पॉपुलर और अच्छा है की इसके सक्सेसफुल होने के बाद इसका अगला वर्शन यानि Palki2 को डिज़ाइन किया गया है।

इसमें डेवलपर द्वारा कुछ फीचर्स में बदलाव किये गए है और इसे आधुनिक बनाया गया है। डेवलपर ने इसे More Attractive और User-friendly बनाने की कोशिश की है इसका Mobile Version भी देखने में काफी अच्छा लगता है।

Palki2 Blogger Template Free Download
Palki2 Blogger Template Free Download

 

Palki 2 Blogger Template Download (Free Version)

Palki 2 एक Responsive और SEO Optimized फ्री ब्लॉगर टेम्पलेट है, इसके डेवलपर का कहना है की वह हमेशा SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) और Mobile Friendly Blogger Template बनाने की कोशिश करते है, क्यूंकि ऐसी Theme बनाना बहुत बड़ा चैलेंज होता है। और एक मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉगर थीम भी एसईओ रिजल्ट को Better बनाने में काफी इम्पोर्टेन्ट रोल निभाता है।

अगर आप अभी इसका पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके अपडेटेड वर्शन यानि Palki 2 Theme को भी जरूर Try करना चाहिए, यह आपको काफी पसंद आंएगी।


Palki 2 Free Blogger Template Features

  • Responsive Design:
  • पालकी २ एक रेस्पॉन्सिव थीम है जो की सभी मोबाइल devices को अच्छे से सपोर्ट करता है, फुल्ली रेस्पॉन्सिव डिज़ाइन होने से ये सभी स्मार्टफोन और टेबलेट, लैपटॉप तथा PC में अच्छा दिखता है।

    Responsive और मोबाइल फ्रेंडली theams सर्च रिजल्ट के लिए इम्पोर्टेन्ट फैक्टर है और ज्यादातर विजिटर आपके वेबसाइट पर मोबाइल से ही आते हैं।


  • SEO optimized:
  • Palki 2 प्रोफेशनल ब्लॉगर टेम्पलेट भी पूरी तरह से SEO Optimized है, अगर आपका टेम्पलेट SEO फ्रेंडली होगा तभी आपका Blog सर्च इंजन में बेहतर परफॉरमेंस दे पाएगा।

    यह Ultimate Template Highly Optimized Template है जो SEO और सर्च रिजल्ट में Batter Ranking दिलाने में सहायता करती है।


  • Unlimited colours:
  • Palki Ultimate की मदद से इस टेम्पलेट को अनलिमिटेड कलर ऑप्शन के साथ प्रोवाइड किया गया है, आप इसके सभी रंगों को चेंज कर सकते हैं। इसलिए यह User-friendly design के साथ एक बेस्ट ब्लॉगर टेम्पलेट है।


  • Easy Admin Panel
  • Drop down menu
  • Social Icons
  • Ads Ready
  • Numbered Page Navigation
  • Breadcrumbs
  • Related Posts
  • Social Share Buttons
  • Blogger Comment
  • Search Box
  • Custom 404 Not Found page

Palki 2 Theme: Premium Version Features & Buy Link

  • Remove Footer Credit: अगर आप इसका Primium Version खरीद लेते है तो आप इसके फुटर क्रेडिट को हटा कर अपने फुटर क्रेडिट को ऐड कर सकते है।

  • One टाइम पेमेंट: इसे परचेस करने के लिए आप को केवल एक बार पेमेंट करनी होगी और उसके बाद ये टेम्पलेट लाइफटाइम के लिए आपका हो जाएगा।

  • For अनलिमिटेड ब्लॉग: आप इसे अपने किसी भी ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है।

  • Lifetime प्रीमियम सपोर्ट: अगर आपको इस ब्लॉगर टेम्पलेट में किसी भी तरह की प्रॉब्लम होती है तो आपको लाइफटाइम सपोर्ट दिया जाएगा जहाँ से आप मदद ले सकते है।

  • No एन्क्रिप्टेड स्क्रिप्ट्स: इसके Primium version में कोई भी एन्क्रिप्टेड स्क्रिप्ट नहीं मिलेगी आप आसानी से इसमें जो बदलाव करना चाहते हैं कर सकते है।

  • Lifetime Updates: इसमें आपको भविष्य में आने वाले सभी Updates भी दिए जाएंगे जो काफी जरूरी है।

 

More Blogger Templates:


आशा करते है कि आपको Palki 2 Responsive Blogger Template और इसका Design अच्छा लगा होगा। यदि आप इस थीम को अपने Blog पर Use करने जा रहे है तो हमें कमेंट करके जरूर बताए।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *