जिओ में ₹10, 20, 50, 100 का टॉप अप रिचार्ज कैसे करें, प्लान और चार्जेस की जानकारी हिंदी में

जिओ में IUC ₹10 का टॉप अप रिचार्ज कैसे करें, प्लान और चार्जेस की जानकारी हिंदी में

नॉन जिओ वॉयस कॉलिंग के लिए ₹10 का टॉप अप रिचार्ज कैसे करें, आइयूसी प्लान और चार्जेस की जानकारी हिंदी में

Non Jio Voice Charges, Recharges And Plan Information in Hindi 2019:

दोस्तों जिओ के द्वारा लगे जोरदार झटके के के बाद अब अपने रिचार्ज कराने वाले लोगों को IUC Plans का रिचार्ज भी करना होगा ताकि वह अपने जियो सिम से दूसरे ऑपरेटर को कॉल कर सकें हालांकि Jio Users दूसरे ऑपरेटर से फ्री में कॉल रिसीव कर सकेंगे।

जिओ ने पहले ही अपने IUC प्लेंस के बारे में जानकारी देते हुए 9 अक्टूबर 2019 को एक प्रेस रिलीज जारी किया था जिसने IUC के बारे में पूरी तरह से एक्सप्लेन किया गया था साथ ही उन्होंने इससे जुड़े एक कई वीडियो भी पब्लिश किए थे जिसमें उन्होंने इसके बारे में खुलकर जानकारी दी थी।

IUC Chargers for Non Jio Voice Calls Plan Recharge Kaise Kare How To In Hindi
IUC Chargers for Non Jio Voice Calls Plan Recharge Kaise Kare How To In Hindi

अगर आप IUC के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो आप यह पोस्ट पढ़ सकते हैं यहां से आपको IUC तथा जियो के इस महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में जानकारी मिल जाएगी।????

IUC क्या है? क्यों Jio ने यूज़र्स पर लगाए हैं आउटगोइंग कॉल्स चार्ज, Plans

आइए अब आपको IUC की फुल फॉर्म के बारे में एक शार्ट इनफार्मेशन दे देते हैं और आपको जिओ के आईयूसी प्लांस के चार्जेस और जिओ में 10, 20, 50, 100 का रिचार्ज कैसे करें उसके बारे में भी जानकारी देते हैं।

IUC क्या है | What is Full Form Of IUC In Hindi – Full Form

दोस्तों ने अपनी पिछली पोस्ट में पहले ही IUC फुल फॉर्म को Explain किया है अगर इसकी फुल फॉर्म की बात करें तो IUC की फुल फॉर्म है दोस्तों IUC एक ऐसा शुल्क या चार्ज होता है जो एक मोबाइल ऑपरेटर ग्राहक द्वारा किसी दूसरे मोबाइल ऑपरेटर ग्राहक को कॉल करने पर वसूला जाता है।

मान लीजिए अगर आपके पास जिओ की सिम है और आप उससे किसी और नेटवर्क ऑपरेटर जैसे एयरटेल, वोडाफोन आदि के नंबर पर आउटगोइंग कॉल करते हैं तो आपसे भी ऑपरेटर द्वारा 6 पैसे/मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा।

    

 

 

    

 

 

    

 

 

     

     

 

 

      

     

 

 

    

 

 

    

 

 

PLAN (Rs) VALIDITY BENIFITS
10 Unlimited Rs 7.47 Talktime
20 Unlimited Rs 14.95 Talktime
50 Unlimited Rs 39.37 Talktime
100 Unlimited Rs 81.75 Talktime
500 Unlimited Rs 420.73 Talktime
1000 Unlimited Rs 844.46 Talktime

सभी नॉन जियो कॉल्स 6पैसा/प्रति मिनट की दर से चार्ज की जाएगी।

जियो IUC प्लान में 10, 20, 50, 100 का रीचार्ज कैसें करें

Jio App Se Recharge Kaise Kare:

  • सबसे पहले आप जियो ऐप्प को Open करें।
  • यहाँ रीचार्ज पर क्लिक करें
  • 10 रुपए से 1000 रुपए के बीच के किसी भी प्लान को चुने, जितने का आप IUC Top Up करना चाहते है।
  • इसके बाद Buy पर क्लिक करे।
  • और अपने हिसाब से किसी भी Online Payment Option को Select करके Payment करें।
  • आपका रीचार्ज सफलतापूर्वक हो गया है अब आप Non Jio Users को 6 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉल कर पाएंगे।

आप चाहे तो पेटीएम, अमेजॉन पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक आदि पेमेंट एप्स से भी जिओ का रिचार्ज कर सकते हैं।

जिओ नॉन जिओ वॉइस कॉल शुल्क (IUC Charges) के बारे में | About Non Jio Voice Call Charges:

  • IUC चार्जेस केवल जिओ यूजर्स द्वारा लिए जा रहे हैं, एयरटेल वोडाफोन और बाकी ऑपरेटर द्वारा आउटगोइंग कॉल्स के लिए आईयूसी चार्जेस अप्लाई नहीं है।
  • IUC NON JIO Voice Top Up Recharge की वैलिडिटी अनलिमिटेड होगी।
  • प्रत्येक IUC रीचार्ज पर आपको फ़्री डाटा भी दिया जा रहा है।
  • यह शुल्क 10 अक्टूबर के बाद किए गए रीचार्ज पर मान्य होगा, अगर आपने अपना रीचार्ज 10 अक्टूबर से पहले किया है तो आपकी उस वैलिडिटी के खत्म होने से पहले आपको कोई भी IUC शुल्क नही देना होगा।

अंतिम शब्द | Non Jio IUC Chargers in Hindi 2019

आप ऊपर बताए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से अपना JIO IUC PLAN का रीचार्ज कर सकते है।

अगर आपको जिओ में IUC ₹10,20,50,100 का नॉन जियो वॉइस कॉल का टॉप अप रिचार्ज कैसे करें, प्लान और चार्जेस की जानकारी और हिंदी में फुल फॉर्म से जुड़ी कोई भी Problem हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है।