कार रेसिंग और गाड़ी चलाने वाला गेम फ्री डाउनलोड | Car Racing and Driving Games Free Download
Car Wala Games Free Download: दोस्तों जब से एंड्राइड फोन मार्केट में आए हैं तब से गेम की दुनिया में काफी हद तक क्रांति आई है और आज गूगल प्ले स्टोर पर एक से बढ़कर एक कार रेसिंग और गाड़ी चलाने वाले गेम्स उपलब्ध है.
साथ ही गेम में कार चलाने की परंपरा लगभग हर एक्शन और दूसरे गेम में भी है परंतु इनमें से कई गेम्स ऐसी भी हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती है.
![]() |
Car Wala Games Free Download Racing For Android Gadi Wali App |
ऐसे में अगर आप भी कार रेसिंग गेम या गाड़ी चलाने वाले गेम खोज रहे हैं, तो आज हम आपको सबसे अच्छा कार वाला गेम बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी मनपसंद गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं तो चलिए शुरु करते हैं, और 10 Best Sabse Accha Kar Wala Games List को आपके साथ Share करते है.
टॉप 10 बेस्ट कार रेसिंग करने वाला गेम | Car Racing Games For Android
1. Asphalt 8: Airborne - Fun Real Car Racing Game
![]() |
Asphalt 8: Airborne - Fun Real Car Racing Wala Game Khelna Hai |
यह कार रेसिंग गेम Gameloft SE द्वारा डिवेलप किया गया अब तक का सबसे अच्छा या कहे सबसे बेस्ट कार रेसिंग करने की गेम है, जो Highend डिवाइसेज के लिए बनाया गया है। अगर आप कार रेसिंग गेम खेलने के शौकीन हैं तो यह गेम आपके लिए ही बनी है।
यह भी पढ़े: 5 बेस्ट केक बनाने वाली गेम फ्री डाउनलोड | Cake Making Games Free Download
गेम की कुछ विशेषताओं की बात करें तो:
- यह 350 मिलियन से ज्यादा यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है,
- साथ ही गेम में 220 से ज्यादा हाइपरफारमेंस गाड़ियां है,
- आप इस गेम में रोड से हटकर पानी की जहाज आदि पर भी रेसिंग कर पाएंगे,
- आप अगर इस गेम में माहिर है तो आप वर्ल्ड चैलेंज ले सकते हैं.
- इस गेम में आपको अपनी कार को अपग्रेड करने का काफी अच्छा मौका मिलता है जिससे आप अपनी कार को कस्टमाइज करके काफी बेहतर और अच्छा बना सकते हैं.
Asphalt 8 की जितनी तारीफ करो उतनी ही कम है हालांकि इसका अगला वर्जन Asphalt 9 भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप चाहे तो उसे भी ट्राई कर सकते हैं.
इस गेम का साइज तो काफी छोटा है परंतु इसका डाटा डाउनलोड करने के लिए आपके पास मिनिमम 2GB Space खाली होना ही चाहिए.
2. Real Racing 3 - Car Wala Game Download
![]() |
Real Racing 3 Car Wale Games Free Download Apk |
यह भी पढ़े: 5 Best Endless Running Games For Android - Download
इस गेम में 250 से ज्यादा गाड़ियां है जिनमें फोर्ड, एस्टन मार्टिन, मैक्लेन जैसी ब्रांडेड गाड़ियां शामिल है.
सिल्वर स्टोन दुबई, ऑटोड्रोम हॉकनहाइमरिंग, लेमेंस यस मरीना, अमेरिका के सर्किट और दुनिया भर की कई दूसरी 19 रियल ट्रैक्स के कंफीग्रेशंस शामिल है.
इस गेम में भी कार अपग्रेड करने के ऑप्शंस दिए गए हैं साथ ही इसमें आने वाले इवेंट्स भी ऐड किए जाते हैं जिनमें आप पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको आपके फोन में कम से कम 2.5 जीबी स्पेस को फ्री करना होगा, जिसके बाद ही इसके सभी रिसोर्सेज सही तरह से डाउनलोड हो कर चल पाएंगे.
3. Need for Speed™ No Limits
![]() |
Need for Speed No Limits Highspeed Game Chala do For Android |
जहां आप अपनी रियल वर्ल्ड कार यूज कर सकते हैं जिसमें बीएमडब्ल्यू, मैकऐलन और बहुत सी कारें शामिल हैं साथ ही इसमें आपको रेस जीतने पर कई अच्छे कारें भी अनलॉक होती हैं.
यह भी पढ़े: बाइक रेसिंग वाला गेम फ्री डाउनलोड | Motorcycle Wala Games Free Download
ड्राइव फास्ट एंड फीयरलेस: गेम में आपको फास्टेस्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है इसमें दिए गए Nitro की मदद से आप फास्टेस्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस का मजा ले पाएंगे.
ऐप में 1000 से ज्यादा चैलेंज दिए गए हैं जिन्हें आपको पूरा करने के लिए प्रत्येक लेवल को पार करना होगा यानी उसमें जीत हासिल करनी होगी.
4. CSR Racing 2 - #1 in Racing Games
![]() |
CSR Racing 2 - #1 in Racing Wali Games Free Download |
गेम में काफी अच्छे ग्राफिक्स भी दिए गए हैं, जिससे गेम की रेसिंग काफी रियल लगती है.
साथ ही इसमें रेस करने के बाद जीतने पर आप कई लेजेंट्री कारों को भी अनलॉक और रिस्टोर कर सकते हैं,
नेक्स्ट जनरेशन कस्टमाइजेशन: कार Customization करने के लिए कई अच्छे तरह के Paints और AR टेक्नोलॉजी मिलती है जिससे आप अपनी कार को एक अलग ही लेवल पर कस्टमाइज कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: 10 बेस्ट गाना बनाने वाला एप्प | Karaoke Gana Record Karne Wala Android Software
रियल टाइम रेसिंग: गेम में रियल टाइम स्ट्रीट रेसिंग का भी फीचर है जिसमें आप अपने रेसिंग स्किल्स को प्रूफ कर सकते हैं.
कस्टमाइजेशन और कंफीग्रेशन में आप को विशाल मात्रा में रिम्स, ब्रेक कैलीपर्स और आंतरिक ट्रिम्स रियल लाइफ जैसे ही मिल जाते हैं जिसे आप वर्ल्ड क्लास कार कंफीग्रेटर भी बन जाएंगे.
गेम में फेरारी, मैकलेरन एफ 1, सलेन S7 ट्विन टर्बो, लेम्बोर्गिनी, एस्टन मार्टिन डीबी 5, फेरारी 250 GTO या बुगाटी EB110 सुपर स्पोर्ट Car के ड्राइवर बनाने का मौका मिलता है!
5. Nitro Nation Drag & Drift
![]() |
Nitro Nation Drag & Drift Flying Kar Wali Games Download |
यह भी पढ़े: मच्छर भगाने वाला ऐप - Best 5 Anti Mosquito Android / iPhone Apps Download 2020
Nitro Nation Drag & Drift गेम को इंस्टॉल करने के लिए आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज में कम से कम 1.5 जीबी स्पेस होना जरूरी है साथ ही आपका मोबाइल एंड्राइड के 4 वर्शन से ऊपर होना चाहिए तथा फोन में कम से कम एक जीबी रैम तो होनी ही चाहिए.
साथ ही आपको गेम खेलने के लिए वाईफाई का इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत पड़ेगी.
6. Dr. Driving - Car Parking Wala Game
![]() |
Dr. Driving - Gadi Chalane Wala Game Car Parking Wala Game |
अगर आप कार चलाने की गेम तलाश कर रहे हैं तो यह गेम आपके लिए बेस्ट है साथ ही इस गेम में आपको कई लेवल पूरे करने होंगे जिसके बाद आपके लिए काफी अच्छी अच्छी गाड़ियां भी अनलॉक हो जाएंगी साथ ही इस गेम में आपको कार काफी अच्छी तरह चला सकेंगे.
यह भी पढ़े: इन 10 बेस्ट रिंगटोन बनाने वाला ऐप्स को फ्री में करें डाउनलोड 2020
इसमें आपको स्टेरिंग के साथ साथ कई दूसरे मोड़ का भी इस्तेमाल करके कार चला सकते हैं आपको यह गेम एक बार जरूर ट्राइ करनी चाहिए.
7. Traffic Racer - Gadi Wala Game
![]() |
Traffic Racer Car Wala Game Chahiye Load Karo |
यह भी पढ़े: वीडियो कॉलिंग करने वाला एप्स फ्री डाउनलोड | Video Calling Apps 2020
परंतु उसके कुछ फीचर्स की बात करें जो काफी प्रभावित करने वाले हैं:
स्टनिंग 3D ग्रैफिक्स
इसमें 35 से ज्यादा अलग-अलग कार हैं
पांच लोकेशन दी गई हैं,
5 तरह के गेम मोड हैं.
बेसिक Customization और ऑनलाइन अचीवमेंट भी शामिल है
कार को चलाने के लिए यानी accelerate के लिए आपको बटन दिए गए हैं तथा ब्रेक लगाने के लिए भी ब्रेक बटन दिया गया है तथा आप स्टेरिंग के रूप में सेंसर या टच का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अधिक बोनस के लिए आपको कार के पास से गुजरना होगा।
8. Racing Fever - Kar Wali Game Download
![]() |
Racing Fever Nitro Car Video Game For Mobile |
यह भी पढ़े: English Ko Hindi Me Translate Karne Wala Apps Download
गेम प्ले की बात करें तो इसमें आपको हाई स्पीड ड्राइविंग करनी होती है और ट्रैफिक में गाड़ियों को ओवरटेक करना होता है आप जितना ज्यादा रिस्क उठाएंगे उतने ही ज्यादा Coins आपको मिलते जाएंगे यानी कि आप जितनी पास से किसी भी दूसरी गाड़ी से गुजरेंगे आपको उतने ही अच्छे कॉइंस मिलते हैं।
गेम में आपको हाई क्वालिटी ग्राफिक्स मिलते हैं जो 3D की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ है आते हैं गूगल प्ले स्टोर पर Racing Fever को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है और इसे पांच करोड़ लोगों द्वारा Install भी किया जा चुका है.
9. Street Racing 3D
![]() |
Street Racing 3D Gadi wala game download |
यह भी पढ़े: 🔥 सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम फ्री डाउनलोड 2020 💰
🚘 इसमें 30 से ज्यादा एक्सट्रीम कारे है.
🏁 आप सड़कों पर हाई स्पीड रेसिंग कर सकते हैं,
💎 आप ज्यादा से ज्यादा Coins 💰 और डायमंड्स को इकट्ठा करें।
🎉 अपनी कार बनाएं, सही लुक दिखाएं: डीकल्स, पेंट्स, व्हील, आदि।
👍 Real drift racing for speed
10. Drag Racing - Car Wali Games
![]() |
Best Drag Racing Car Wala Game Batao Free Download |
यह भी पढ़े: खाना बनाने वाली गेम फ्री डाउनलोड | Food Cooking Games Free Download
यह एक मल्टीप्लेयर गेम भी है जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन रेसिंग कर सकते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों यह थे 10 बेस्ट कार वाले गेम, (Car Wala Games Free Download) अगर आपको यह सभी कार रेसिंग वाले और कार चलाने वाले गेम पसंद आए, तो इन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें तथा अगर आपको इन सभी गेम्स में से कौन सी गेम सबसे ज्यादा पसंद आई हमें कमेंट करके बताएं.अगर आप इनमे से कोई गेम पहले से खेल रहे हैं तो आप उसका नाम भी कमेंट में जरूर लिखें इनमें से आपकी डिवाइस के साथ सपोर्ट होने वाली गेम को Install करके आप अपने Android स्मार्टफोन में आसानी खेल सकते हैं।