10 बेस्ट चोर-पुलिस वाली गेम फ्री डाउनलोड (Gangster Crime City Games)

10 बेस्ट पुलिस और चोर वाली गेम फ्री डाउनलोड (Indian Chor Police Game Download)

Chor-Police Wala Game Download: यदि आप मोबाइल पर GTA (Grand Thief Auto) जैसा कार चोरी करने वाला गेम खेलना पसंद करते है तो यहाँ आपको एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए 10 बेस्ट चोर पुलिस वाली गेम के बारे में जानकारी दी गयी है।

पॉपुलर पुलिस चोर वाली गेम जो GTA Vice City या फिर Gangster Crime के नाम से काफी लोकप्रिय है, पहले केवल पीसी/लैपटॉप के लिए ही आती थी, लेकिन अब स्मार्टफोन के लिए भी यह गेम लॉन्च कर दी गयी है।

Chor Police Wala Game Download
Chor Police Wala Game Download

 

टॉप 10 बेस्ट चोर-पुलिस वाला गेम 2023 (Crime and Gangster Games For Android)

वेगास क्राइम सिम्युलेटर, गैंगस्टर न्यू ओरलेंस ओपनवर्ल्ड, आर्म्ड हाइस्ट, पुलिस कार चेस मिशन और GTA वाईस सिटी कुछ बेस्ट पुलिस और चोर वाली मोबाइल गेम्स है, जिन्हें आप एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

 

यह सभी ओपन वर्ल्ड गेम्स साइज में काफी हैवी है इसीलिए आपको इन्हें स्मार्टफोन में चलाने के लिए कम से कम 4GB-8GB रैम और लगभग 1.5 से 2.5 जीबी खाली स्पेस की जरूरत होगी। हालांकि इनमें से चौथे, छठे, सातवें और दसवे नंबर की गेम कम मेमोरी वाले स्मार्टफोन के लिए भी उपलब्ध है।

इस लिस्ट में ज्यादातर गेम्स 18+ कंटेंट रेटिंग, एक्सट्रीम वायलेंस और स्ट्रांग लैंग्वेज के साथ आती है गेम डाउनलोड करने से पहले इस बात का ध्यान रखें।

 

1. Gangstar Vegas: World of Crime

Gangstar Vegas: World of Crime

गैंगस्टर वेगास वर्ल्ड ऑफ़ क्राइम एक रोल प्लेइंग गेम है। यह जबरदस्त Game Gameloft SE द्वारा विकसित किया गया है, जो अच्छी गेम्स बनाने के लिए मशहूर है।

Flamethrowers, माल्टोव कॉकटेल, ग्रेनेड लांचर और यहां तक कि भविष्य की गोलाबारी के साथ लड़कर एक भव्य धमाके के साथ गिरोह युद्धों में शामिल हो।

 

विशेषताएं

  • हथियारों, स्नाइपर राइफल्स, ग्रेनेड लांचर, पराबैंगनीकिरण, तलवारें, रॉकेट सहित कई शानदार हथियार शामिल है।
  • खेल में Muscle Cars, बख्तरबंद टैंकों, होवरबाइक्स, फाइटर जेट्स आदि।
  • चोरी, ऑटो रेसिंग, शूटिंग, रोमिंग और मजेदार TPS एक्शन से भरपूर
  • प्रत्येक एक्शन पैक्ड मिशन के माध्यम से खुद को गेम में जीवित रखने के लिए लड़ते रहें!

Name Gangstar Vegas: World of Crime
Size 2.12 GB
Ratings 4.3⭐
Content rating Rated for 18+ • Extreme violence
Downloads 10 करोड़ से अधिक
Required OS Android 5.0 and up

 

2. Gangstar New Orleans OpenWorld

Gangstar New Orleans OpenWorld
Gangstar New Orleans OpenWorld

गैंगस्टर गेम्स सीरीज की दुनिया में आग लगाने वाला Gameloft SE द्वारा निर्मित यह गेम आपको काफी पसंद आएगा, इसके ग्राफिक्स काफी जबरदस्त हैं।

इसमें मारपीट के साथ-साथ Gangster Missions, पुलिस से झड़प और लड़ाई आदि शामिल है, इसके अलावा आपको इसमें कुछ आधुनिक हथियार, कपड़े तथा अपना हुलिया चेंज करने का भी मौका मिलता है।

 

ख़ास फीचर्स:

  • आप इस गेम में अपना प्राइवेट आइसलैंड और घर ले सकते हैं।
  • गेम में आपके गैंगस्टर्स की दूसरे गैंगस्टर के साथ भी लड़ाइयां शामिल हैं।
  • इसमें आप खुद का मिशन भी बना सकते हैं।
  • हथियार छुपाने की जगह बना सकते हैं और जरूरत पड़ने इन्हें इस्तेमाल कर सकते है।
Name Gangstar New Orleans OpenWorld
Size 0.89 GB
Ratings 4.4⭐
Downloads 1 करोड़ से अधिक
Required OS Android 4.1 and up

 

3. Armed Heist: Shooting gun game

आर्म्ड हाइस्ट करने के लिए तैयार हो जाएं क्योंकि एक्शन से भरपूर यह थर्ड पर्सन शूटिंग गेम आपके दिल को पंप कर देगा।

Armed Heist: Shooting gun game
Armed Heist: Shooting gun game

बैंक डकैती और बख्तरबंद टैंकों को लूटना इससे ज्यादा रोमांचकारी कभी नहीं था, इस ऑनलाइन गेम में आप 70 से अधिक बैंक शूटिंग चुनौतियों में पुलिस का सामना करते हैं।

आपका मिशन एक क्रूर, ठग बैंक लूटेरा और क्राइम लॉर्ड बनना है। इसलिए जो सामने आए उसे मारते जाएं।

 

इस किलर गेम के फीचर्स:

  • कस्टमाइजेबल वेपन सिस्टम की मदद से आप सबसे खूंखार बंदूके बना सकते हैं जिनकी किसी ने कल्पना भी नहीं की है।
  • 3D क्राइम मैप जो आपकी सबसे कम सुरक्षा वाले बैंकों को चुनने का मौका देता है।
  • रोमांच के लिए तैयार हो जाओ क्योंकि इस शूटिंग गेम में कोई भी बैंक डकैती समान तरीके से नहीं होगी।
  • अपने कैरेक्टर को खूंखार बैंक लुटेरा बनाएं। हत्यारा जोकर, एक्स स्पेशल फोर्स, बदमाश गैंगस्टर, खाल, मास्क, बुलेटप्रूफ बनियान और शानदार पोशाकें कमाएं और अपने लुक को बदलें।
Name Armed Heist: Shooting gun game
Size 720 MB
Rating Mature 17+ • Intense violence, Blood
Ratings 4.5⭐
Downloads 1 करोड़ से अधिक
Required OS Android 5.0 and up

 

4. Police Car Chase Missions Games

अगर आपको गेम में चोर बन कर थक गए हैं तो आपको यह गेम पुलिस बनने का मौका देती है, इस गेम में आपको अपराधियों यानी क्रिमिनल्स को पकड़ना है।

Police Car Chase Missions
Police Car Chase Missions

जिसके लिए आप सुपर स्पीड कार का इस्तेमाल भी कर सकते हैं और आपको इन क्रिमिनल्स को पकड़कर जेल में डालना होता है आप इतने ज्यादा क्रिमिनल्स को पकड़ते हैं आपकी रैंक उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी।
यह एक पूरी तरह से 3D और हाई ग्राफिक्स गेम है जो आपको एक अच्छा चोर पुलिस वाली गेम खेलने का एक्सपीरियंस देंगे।

 

इसके कुछ फीचर्स है:
  • अपराधियों का पीछा करती पुलिस की कार।
  • रियल स्पीड रेसिंग गेम 3 डी ग्राफिक्स।
  • चरम राजमार्ग और स्टंट कार ड्राइविंग।
  • असली पुलिस का सिमुलेशन।
Name Police Car Chase Missions Games
Size 23 MB
Ratings 4.0⭐
Content Ratings Rated for 7+ • Mild violence
Downloads 50 लाख़ से अधिक
Required OS Android 4.1 and up

 

 

5. Grand Theft Auto: Vice City

कंप्यूटर पर खेली जाने वाली पॉपुलर ओपन वर्ल्ड गेम ग्रैंड थेफ्ट ऑटो – वाइस सिटी (GTA VICE CITY) को रॉकस्टार गेम्स ने high-resolution ग्राफिक्स और अपडेटेड कंट्रोल्स तथा कई नई सुविधाओं के साथ मोबाइल डिवाइस के लिए भी लॉन्च कर दिया है।

Grand Theft Auto: Vice City
Grand Theft Auto: Vice City

फिलहाल यह इंग्लिश, फ्रेंच, इटालियन, जर्मन, स्पेनिश, कोरियन, रशियन और जैपनीज भाषाओं को ही सपोर्ट करता है।

इसके अलावा यह कुछ चुनिंदा एंड्राइड स्मार्टफोंस और टेबलेट के लिए ही उपलब्ध है जिनकी लिस्ट आप प्ले स्टोर पर इस गेम के About सेक्शन में देख सकते हैं।

 

GTA वाइस सिटी फ़ॉर मोबाइल फीचर्स:
  • अपडेटेड ग्राफिक्स, करैक्टर मॉडल्स और जबरदस्त लाइटनिंग इफेक्ट
  • सटीकता से फायरिंग और टारगेटिंग ऑप्शन
  • कस्टम कंट्रोल के साथ पूरी तरह से कस्टमाइजेबल लेआउट
  • MEga वायरलेस गेम कंट्रोलर के साथ कंपैटिबल और USB गेमपैड
  • एडजेस्टेबल ग्राफिक सेटिंग के साथ बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस

यह 18+ कंटेंट रेटिंग के साथ आता है जिसमें एक्सट्रीम वायलेंस है। यदि आप मोबाइल पर GTA वॉइस सिटी का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो इसे गूगल प्ले स्टोर से ₹121 देकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Name Grand Theft Auto: Vice City
Size 1.4 GB
Price ₹121.00
Content Rating 18+ (Extreme violence)
Ratings 4.3⭐
Downloads 10 लाख़ से अधिक
Required OS Android 7.0 and up

 

6. Real Gangster Crime

यदि आपको क्राइम गेमिंग पसंद है तो आप बेस्ट एक्शन से भरपूर यह रियल गैंगस्टर क्राइम गेम खेल सकते हैं जो एक माफिया गैंगस्टर सिम्युलेटर है।

Real Gangster Crime
Real Gangster Crime

इस फ्री गेम में आपको एडवेंचर क्राइम सागा को इस शहर के शिखर तक ले जाने की कोशिश करनी है, जो आसान काम नहीं है बहुत कम ही लोग ही ऐसा कर पाते हैं।

यदि आपको भी इस तरह के चैलेंज पसंद है तो अपने कौशल का इस्तेमाल करके इस खुली 3D दुनिया के स्ट्रीट गैंगवार माहौल में उतरे जहां कठोर कानून लागू होते हैं।

 

फीचर्स
  • एक विशाल और आधुनिक शहर
  • साहसिक मिशन
  • अपने कैरेक्टर को कस्टमाइज कर उसे स्टाइलिश लुक देना,
  • भरपूर मात्रा में बंदूक, गोला बारूद, हथियारों की दुकान, चाकू, गन मशीन आदि
  • हेल्थ के लिए स्टोर से फर्स्ट एड किट और बॉडी आर्म किट खरीदें,
  • बड़े पैमाने पर साधारण से लेकर स्पोर्ट्स कार, मोटरसाइकिल व भारी हथियारों से लैस टैंक आदि।

Name Real Gangster Crime
Size 95 MB
Ratings 4.1⭐
Downloads 10 करोड़ से अधिक
Required OS Android 4.4 and up

 

7. Vegas Crime Simulator

Vegas Crime Simulator गेम काफी हद तक GTA Vice City गेम की सीरीज की तरह ही है, अगर आपने GTA गेम्स खेली है तो यह गेम आपको काफी पसंद आएगी।

Vegas Crime Simulator
Vegas Crime Simulator

आपको इस Game में हेलीकॉप्टर, सुपरमैन, वेपंस, कई आधुनिक हथियार और कई सुपर पावर्स भी मिलती है जिसकी मदद से आप गेम प्ले को काफी अच्छा बना सकते हैं।

साथ ही गेम में आपको कुछ अन्य फीचर्स भी मिलते हैं तथा आप मिशन को पूरा करके अपने कपड़ों और हथियारों को अपग्रेड भी कर सकते हैं, इसमें आपको कई तरह की कार चलाने का मौका भी मिलता है और आप इसमें फाइटिंग भी कर सकते हैं।

 

इसके आलावा मॉन्सटर ट्रक और ऊंचाइयों पर चढ़ने के लिए कुछ पावर भी दी जाती है इतना ही नहीं आपका सामना पुलिस से भी होता है।

इस गेम को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसे Naxeex LLC द्वारा विकसित किया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 4.3 रेटिंग के साथ करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है।

Name Vegas Crime Simulator
Size 96 MB
Ratings 4.1⭐
Content rating Rated for 18+ • Extreme violence
Downloads 10 करोड़ से अधिक
Required OS Android 4.4 and up

 

8. Gangs Town Story

गैंग्स टाउन स्टोरी एक ओपन वर्ल्ड गेम है, जहां गैंगलैंड के बीच आप एक गुमनाम शहर में हैं। यह शहर लॉस वेगास, न्यू ऑरलियंस, लॉस एंजेलिस, शिकागो या सैन एंड्रियास हो सकता है।

Gangs Town Story
Gangs Town Story

जहां आप अपराध, गैंगस्टर, गैंगवार और गंदी पुलिस से भरी माफियाओं की खुली दुनिया में है। इस शहर में कई गैंग्स शासन कर रहे हैं पर आपके पास इस गैंग का लीडर यहां तक कि माफिया का बॉस बनने का मौका है।

 

  • विभिन्न प्रकार की कारें और पुलिस वालों तथा गिरोहों से बचने के लिए टैंक का इस्तेमाल करें।
  • असली गैंगस्टर और गैंग लीडर बनने के लिए व्यक्तिगत शस्त्रागार से घातक बंदूकें, फ्लेम थ्रो हाथगोले का इस्तेमाल करें।
  • क्रिमिनल वाइब का लुफ्त उठाए और ड्राइवर, रेसिंग, शूटिंग, क्रिमिनल और गैंग से भरी इस दुनिया को एक्सप्लोरर करें।

Name Gangs Town Story
Size 651 MB
Ratings 4.1⭐
Content rating Rated for 18+ • Extreme violence
Downloads 5 करोड़ से अधिक
Required OS Android 7.0 and up

 

9. Gangstar Rio: City of Saints

Gangstar Rio: City of Saints
Gangstar Rio: City of Saints

गेमलॉफ्ट की ओर से पेश किया गया एक और धमाकेदार गेम गैंगस्टर रियो ब्राजील के रियो डे जेनेरियो शहर पर आधारित एक ओपन वर्ल्ड गेम है। जिसमें पूरा करने के लिये 60 से अधिक मिशन और दर्जनों रैंडम इवेंट्स उपलब्ध है।

 

इसकी कुछ विशेषताएं:
  • गेम में मौजूद भ्रष्ट नेताओं को मारो, गवाहों को बचाओ और विशेष पैकेज डिलीवर करो।
  • कारों की चोरी करो और पता करो कि किसने आप को मारने की कोशिश की या मरने के लिए छोड़ दिया।
  • हथियार राइफल, बजूका, हाथगोले जैसे हथियारों को पाने की कोशिश करें।
  • विमान, हेलीकॉप्टर और टैंको सहित दर्जनों वाहन, कार एवं मोटरसाइकिल चुरा कर या खरीद कर इकट्ठा करें।
  • अपने कैरेक्टर के लूक को अच्छा बनाने के लिए शर्ट, पैंट, टोपी चश्मा आदि अनलॉक करें।

यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर ₹599 की कीमत में उपलब्ध है आप चाहे तो इसे वहां से खरीद कर डाउनलोड कर सकते हैं।

Name Gangstar Rio: City of Saints
Size 2.0 GB
Ratings 4.3⭐
Price ₹599
Content rating Rated for 18+ • Extreme violence, Strong language
Downloads 1 लाख़ से अधिक
Required OS Android 4.1 and up

 

 

10. Little Singham

Little Singham - No 1 Runner
Little Singham – No 1 Runner

लिटिल सिंघम का कार्टून तो आपने टीवी पर जरूर देखा होगा और सिंघम एक पुलिस वाला है यह भी आप जानते ही हैं, इस लिटिल सिंघम कार्टून सीरीज को लेकर गूगल प्ले स्टोर पर एक Chor Police Wala Game भी उपलब्ध है जिसमें लिटल सिंघम चोर का पीछा करता है।

खेल में आपको पुलिस की गाड़ी तथा कई दूसरे बूस्टर्स भी मिलते हैं अगर आप लिटिल सिंघम कार्टून देखते हैं तो आपको चोर पुलिस वाली लिटिल सिंघम कि यह गेम Little Singham भी जरूर खेलनी चाहिए साथ ही इस गेम में कई अलग-अलग तरह के ग्राफिक्स भी दिए गए हैं।

 

???? गेम में सिंघम के 4 अवतार पुलिस, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स दिए गए हैं।

???? ऐप को करोड़ों लोगों द्वारा डाउनलोड किया गया है तथा इसे गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग भी मिली हुई है।


Name Little Singham
Size 77 MB
Ratings 4.1⭐
Downloads 1 करोड़ से अधिक
Required OS Android 4.4 and up

 

अंतिम शब्द

दोस्तों अब तो आप चोर पुलिस वाली गेम (Chor-Police Wala Games Free Download) के बारे में जान ही गए हैं और इन्हें कैसे डाउनलोड करना है यह भी आपने लिंक से डाउनलोड करके जान लिया होगा।

आपको इन सभी चोर पुलिस वाली गेम (Gangster Crime Games) में से कौन सी गेम सबसे बेस्ट लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आप इनमे से कोई गेम पहले से खेल रहे हैं तो उसका नाम भी कमेंट में जरूर लिखें।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇