10 सर्वश्रेष्ठ कार और गाड़ी वाला गेम डाउनलोड 2025

कार रेसिंग के लिए Asphalt 8, Real Racing, Need for Speed, CSR 2 और Nitro Nation आदि कुछ सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम है। यहाँ ऐसे ही टॉप 10 गेम्स के बारे में जानकारी दी गई है, इन्हें अभी डाउनलोड करें।

Car Wali Games: कार रेसिंग और गाड़ी चलाने वाला गेम फ्री डाउनलोड

Gadi Wala Game Free Download: गाडी चलाना सभी को पसंद होता है ऐसे में लोग कार रेसिंग गेम खेलना ख़ास तौर पर पसंद करते है। हालांकि पहले कंप्यूटर पर ही अच्छी गाड़ी चलाने वाली गेम्स खेली जा सकती थी, लेकिन अब मोबाइल फोन के लिए भी कई बेहतरीन Kar Wala Game (कार वाली गेम्स) उपलब्ध है।

यहाँ हम गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कुछ ऐसे ही बेस्ट कार रेसिंग वाली गेम्स आपके साथ साझा करने जा रहे हैं, जो फ्री में डाउनलोड किए जा सकते है। तो चलिए शुरू करते है और जानते है 2025 में सबसे अच्छा कार वाला गेम कौन सा है?

Car Wala Games Free Download
Car Wala Games Free Download

 

टॉप 10 बेस्ट कार रेसिंग वाली गेम्स (Gadi Wala Games For Android 2025)

कार रेसिंग और ड्राइविंग के लिए Asphalt 8, Real Racing, Need for Speed, CSR 2 और Nitro Nation आदि कुछ सबसे अच्छा गाड़ी वाला गेम है। जो गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

इस लिस्ट में टॉप 5 गेम्स के लिए आपके स्मार्टफोन में कम से कम 4GB-8GB रैम और लगभग 1.5 से 3.5GB खाली स्पेस की जरूरत होगी। कम मेमोरी और नॉर्मल स्मार्टफोन के लिए 6 से 10 नंबर वाली गेम डाउनलोड की जा सकती है।

 

1. Asphalt 8: Airborne – Fun Real Car Racing Game 2025

Asphalt 8: Airborne - Fun Real Car Racing Game
Asphalt 8: Airborne – Fun Real Car Racing Game

एस्फाल्ट 8: एयरबोर्न सबसे अच्छा कार वाला गेम है जिसे Gameloft SE द्वारा डिवेलप किया गया है, इसे High-End डिवाइसेज के लिए बनाया गया है। यह यूजर को जबरदस्त गेमिंग एक्सपीरियंस देता है।

Asphalt 8 गेम का साइज तो काफी छोटा है परंतु इसका डाटा डाउनलोड करने के लिए आपके पास मिनिमम 2GB Space खाली होना ही चाहिए।

इसका अगला वर्जन Asphalt 9 भी गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप चाहे तो उसे भी ट्राई कर सकते हैं।

 

कार वाला गेम की कुछ विशेषताएं:

  • इसमें 300 से ज्यादा हाइ-परफारमेंस कार और मोटरबाइक्स है।
  • 75+ ट्रैक, और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड।
  • आप इस गेम में रोड से हटकर पानी की जहाज आदि पर भी रेसिंग कर पाएंगे।
  • आप अगर इस गेम में माहिर है तो आप वर्ल्ड चैलेंज ले सकते हैं।
  • आप अपनी गाड़ी और रेसर को कस्टमाइज/अपग्रेड कर काफी बेहतर और अच्छा बना सकते हैं।

NameAsphalt 8 – Car Racing Game
Size114 MB
Ratings4.4 ⭐
Content ratingRated for 7+ • Mild violence, Implied violence
Downloads10 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 5.0 and up

 

2. Real Racing 3

Real Racing 3 Car Apk
Real Racing 3 Car Apk

इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स (जो एक मशहूर गेमिंग कंपनी है) ने रियल रेसिंग 3 को डिवेलप किया है, और यह गेम काफी रियल वर्ल्ड Car Racing Games जैसे फार्मूला वन तथा कई दूसरे रियल गेम्स पर आधारित है।

 

गाड़ी वाला गेम के खास फीचर्स:
  • 250 से ज्यादा गाड़ियां है जिनमें फोर्ड, एस्टन मार्टिन, मैक्लेन जैसी ब्रांडेड गाड़ियां शामिल है।
  • सिल्वर स्टोन दुबई, ऑटोड्रोम हॉकनहाइमरिंग, लेमेंस यस मरीना, अमेरिका के सर्किट के साथ ही 19 रियल ट्रैक्स के कंफीग्रेशंस शामिल है।
  • 8 खिलाडियों के साथ रीयल-टाइम रेसिंग में अपने मित्रों और प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करें।
  • व्हीकल को अपग्रेड करने के ऑप्शंस दिए गए हैं।
  • विभिन्न इवेंट्स ऐड किए जाते हैं, जिनमें आप पार्टिसिपेट कर सकते हैं।

इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको आपके फोन में कम से कम 2.5 GB स्पेस को फ्री करना होगा, जिसके बाद ही इसके सभी रिसोर्सेज सही तरह से डाउनलोड हो कर चल पाएंगे।

NameReal Racing 3
Size46 MB
Ratings3.8 ⭐
Downloads10 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.4 and up

 

3. Need for Speed™ No Limits

Need for Speed No Limits
Need for Speed No Limits

नीड फॉर स्पीड का नाम आपने काफी ज्यादा सुना होगा यह गेम पीसी के साथ-साथ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है, यह एक बेस्ट कार रेसिंग वाली गेम है।

यहां आप अपनी Real World Car यूज कर सकते हैं जिसमें बीएमडब्ल्यू, मैकऐलन आदि शामिल हैं साथ ही इसमें आपको रेस जीतने पर कई अच्छे कारें भी अनलॉक होती हैं।

 

ड्राइव फास्ट एंड फीयरलेस: गेम में Nitro की मदद से आप आपको फास्टेस्ट ड्राइविंग एक्सपीरियंस का मजा ले पाएंगे।

ऐप में 1000 से ज्यादा चैलेंज दिए गए हैं जिन्हें आपको पूरा करने के लिए प्रत्येक लेवल को पार करना होगा यानी उसमें जीत हासिल करनी होगी।


NameNeed for Speed™ No Limits
Size123 MB
Ratings4.0 ⭐
Downloads10 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.4 and up

 

4. CSR 2 – Drag Racing Car Games

CSR Racing 2
CSR Racing 2

NaturalMotionGames Ltd की ओर से ऑफर की जाने वाली गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध CSR Racing 2 काफी बढ़िया कार रेसिंग वाली गेम है इसमें आपको बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

 

Features:

  • गेम में काफी अच्छे ग्राफिक्स भी दिए गए हैं, जिससे गेम की रेसिंग काफी रियल लगती है।
  • साथ ही इसमें रेस करने के बाद जीतने पर आप कई लेजेंट्री कारों को भी अनलॉक और रिस्टोर कर सकते हैं।
  • नेक्स्ट जनरेशन कस्टमाइजेशन के लिए कई अच्छे तरह के Paints और AR टेक्नोलॉजी उपलब्ध हैं।
  • रियल टाइम स्ट्रीट रेसिंग फीचर की मदद से अपने रेसिंग स्किल्स को प्रूफ करें।
  • रिम्स, ब्रेक कैलीपर्स और ट्रिम्स रियल लाइफ जैसे ही मिल जाते हैं, जिससे आप वर्ल्ड क्लास कार कंफीग्रेटर भी बन जाएंगे।
  • गेम में फेरारी, मैकलेरन एफ 1, सलेन S7 ट्विन टर्बो, lamborghini, एस्टन मार्टिन डीबी 5, फेरारी 250 GTO या बुगाटी EB110 सुपर स्पोर्ट Car के ड्राइवर बनाने का मौका मिलता है!

NameCSR 2 – Drag Racing Car Games
Size3.3 GB
Ratings4.2 ⭐
Downloads5 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.4 and up

 

 

5. Nitro Nation: Kar Racing Game

Nitro Nation Drag & Drift
Nitro Nation Drag & Drift

Nitro Nation गाड़ी वाला गेम ड्रिफ्टिंग का शौक रखने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसे क्रिएटिव मोबाइल गेम्स द्वारा निर्मित किया गया है।

गेम में आपको कस्टमाइजेशन, रेसिंग और कई अच्छी लोकेशन भी दी गई हैं जहां आप अपने दोस्तों को आमंत्रित कर टूर्नामेंट जीत सकते हैं। फेयर प्ले – कोई “ईंधन” नहीं जिसके लिए आपको इंतजार करना होगा।

ऑडी, बीएमडब्ल्यू, शेवरले, क्रिसलर, डॉज, फोर्ड, जगुआर, मर्सिडीज-बेंज आदि जैसी Top International Brands की 100 से अधिक वास्तविक कारें।


Nitro Nation Drag & Drift गेम को इंस्टॉल करने के लिए आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज में कम से कम 1.5 जीबी स्पेस होना जरूरी है साथ ही आपका स्मार्टफोन एंड्राइड के 5.0 वर्शन से ऊपर होना चाहिए।

NameNitro Nation Drag & Drift
Size0.92 GB
Ratings3.9 ⭐
Downloads5 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 5.0 and up

 

6. Dr. Driving

अब तक का सबसे अच्छा गाडी वाला गेम है डॉ. ड्राइविंग!

Dr. Driving

Dr. Driving को गाडी चलाना सीखने वाली गेम कहा जा सकता है, जिसमे आप कार काफी अच्छी तरह चला सकेंगे और साथ ही आप Car को Park करना व इसे सही टाइम पर मोड़ना और कई दूसरे तरह के काम भी कर पाएंगे।

 

अगर आप गाड़ी चलाने वाली गेम तलाश कर रहे हैं तो यह इसमें आपको ड्राइविंग करने के लिए कार, ट्रक, बस आदि गाड़ियाँ मिल जाती है। इसमें आपको कई लेवल पूरे करने होते है, जिसके बाद कई अन्य गाड़ियां भी अनलॉक हो जाती है।

गाड़ी को चलाने और रोकने के लिए एक्सेलिरेटर और ब्रेक बटन स्क्रीन पर ही दिया गया है तथा आप स्टेरिंग को घुमा कर या सेंसर का इस्तेमाल करके इसे मनचाही दिशा में मोड़ सकते हैं।

NameDr. Driving
Size12 MB
Ratings4.3 ⭐
Downloads10 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.1 and up

 

7. Traffic Racer – गाड़ी वाला गेम

Traffic Racer - गाड़ी वाला गेम

Traffic Racer एक ट्रैफिक में गाड़ी ड्राइविंग करने वाली गेम है, जहां आपको ट्रैफिक के बीच में रेसिंग करनी है, हालांकि यहां आपकी स्पीड उतनी ज्यादा नहीं हो पाएगी जितनी आप एक रियल रेसिंग गेम में होती है।

इसमें गाडी चलाने और रोकने के लिए आपको एक तरफ ब्रेक और एक तरफ एक्सीलरेटर का आप्शन मिलता है, इसके आलावा आप सेंसर या टच की मदद से गाड़ी को दाएं बाए मोड़ सकते है। अधिक बोनस के लिए आपको अन्य गाडियों के पास से गुजरना होगा।

 

ख़ास फीचर्स:

  • स्टनिंग 3D ग्रैफिक्स
  • इसमें 35 से ज्यादा अलग-अलग कार हैं
  • पांच लोकेशन दी गई हैं
  • 5 तरह के गेम मोड हैं
  • बेसिक Customization और ऑनलाइन अचीवमेंट भी शामिल है।

NameTraffic Racer
Size60 MB
Ratings4.2 ⭐
Downloads10 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 5.0 and up

 

8. Racing Fever

Racing Fever Nitro Car For Mobile
Racing Fever Nitro Car For Mobile

Racing FeverGame Guru‘ द्वारा निर्मित एक बढ़िया गाडी चलाने वाली गेम है जिसमें आपको 3 कैमरा एंगल से Road View देखने का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमें मल्टीप्लेयर मॉड और Car Customization के साथ ही सिस्टम अपडेट तथा रियलिस्टिक एंबिएंस भी शामिल है। इतना ही नहीं इसमें स्लो मोशन मोड भी दिया गया है।

गेम प्ले की बात करें तो इसमें आपको हाई स्पीड ड्राइविंग करनी होती है और ट्रैफिक में गाड़ियों को ओवरटेक करना होता है। आप जितना ज्यादा रिस्क उठाएंगे यानि किसी दूसरी गाड़ी से जितनी पास से गुजरेंगे आपको उतने ही ज्यादा कॉइंस मिलेंगे।

गेम में आपको हाई क्वालिटी ग्राफिक्स मिलते हैं जो 3D की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं गूगल प्ले स्टोर पर Racing Fever को 4.2 की रेटिंग मिली हुई है और इसे पांच करोड़ लोगों द्वारा Install भी किया जा चुका है।

NameRacing Fever
Size60 MB
Ratings4.2 ⭐
Downloads5 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.1 and up

 

9. Street Racing 3D

Street Racing 3D

Street Racing 3D एक 3D Kar Racing Wala Game है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है तो इसे खेलना शुरू करें और अपने स्टाइल में अमेजिंग स्टंट करें इसकी कुछ विशेषताओं की बात करें तो:


???? इसमें 30 से ज्यादा एक्सट्रीम कारे है.
???? आप सड़कों पर हाई स्पीड रेसिंग कर सकते हैं,
???? आप ज्यादा से ज्यादा Coins ???? और डायमंड्स को इकट्ठा करें।
???? अपनी कार बनाएं, सही लुक दिखाएं: डीकल्स, पेंट्स, व्हील, आदि।
???? Real drift racing for speed

 

NameStreet Racing 3D
Size81 MB
Ratings4.1 ⭐
Downloads10 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.4 and up

 

10. Drag Racing – Kar Wali Game

Best Drag Racing

Drag Racing क्रिएटिव मोबाइल गेम द्वारा निर्मित एक बेस्ट रेसिंग करने वाली गेम है, गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग के साथ इस गेम को काफी अच्छे रिव्यूज मिले हुए हैं।

अगर गेम की खासियत और इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 से अधिक कारों में अनलिमिटेड कस्टमाइजेशन उपलब्ध है, जिससे आप अपनी कार को बेहतर से बहुत बेहतर बना सकते हैं।

 

यह एक मल्टीप्लेयर गेम भी है जिसमें आप अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन रेसिंग कर सकते हैं।

NameDrag Racing
Size30 MB
Ratings4.0 ⭐
Downloads10 करोड़ से अधिक
Required OSAndroid 4.1 and up

 

 

अंतिम शब्द

दोस्तों यह थे 10 बेस्ट गाड़ी वाला गेम, (Car Wala Games Free Download) अगर आपको यह सभी गाडी चलाने चलाने वाले गेम पसंद आए, तो इन्हें अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें तथा अगर आपको इन सभी गेम्स में से कौन सी गेम सबसे ज्यादा पसंद आई हमें कमेंट करके बताएं।

अगर आप इनमे से कोई गेम पहले से खेल रहे हैं तो आप उसका नाम भी कमेंट में जरूर लिखें इनमें से आपकी डिवाइस के साथ सपोर्ट होने वाली गेम को Install करके आप अपने Android स्मार्टफोन में आसानी खेल सकते हैं।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *