Housefull 4 Movie Leaked 2019: हाउसफुल 4 रिलीज के दिन ही तमिल रॉकर्स द्वारा हुई लीक
Housefull 4 Full Movie Download Leaked Online By Tamilrockers Hindi:Housefull 4 Full Movie Leaked By Tamilrockers Hindi: इस साल दिवाली पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'हाउसफुल 4' जिसे आज 25 अक्टूबर 2019 को रिलीज़ किया गया था, अपने रिलीज के दिन (Releasing Date) ही तमिल रॉकर्स द्वारा लीक कर दी गई है।
साथ ही Tamilrockers ने आज के दिन ही एक और साउथ फिल्म 'बिगिल' को भी लीक कर दिया है। जो South Movies के सुपरस्टार विजय की फिल्म है. जो आज ही रिलीज हुई है। दोनों Movies Leak होने का असर सीधा फिल्म की कमाई पर होने वाला है।
![]() |
Housefull 4 Full Movie Download Leaked Online By Tamilrockers Hindi |
अगर बॉलीवुड फिल्म हाउसफुल 4 की बात करें तो यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अक्षय के साथ बॉबी देओल, कृति सेनन, कृति खरबंदा, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला के अनुसार, हाउसफुल 4 सबसे ज्यादा बजट वाली भारतीय कॉमेडी फिल्म है।
फिल्म में एक पुनर्जन्म की कहानी है जो 14 वीं शताब्दी से 21 वीं शताब्दी तक यानी 600 साल की कहानी और पुनर्जन्म का कंफ्यूजन है जो आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगा, साथ ही फिल्म में फरहाद समझी का डायरेक्शन भी देखने लायक है। आपको बता दें यह फिल्म हाउसफुल फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म है। फिल्म को फरहाद समझी ने डायरेक्ट और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।
Housefull 4 Full Movie Download Leaked Online on Tamilrockers:
हाउसफुल 4 को दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया गया है, फिर भी पायरेटेड वेबसाइट, तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ने फिल्म को डाउनलोड (Download) करने के लिए लीक (Leak) करते हुए अपनी वेबसाइट (Website) पर अपलोड किया। जिसके कारण फिल्म का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन प्रभावित हो सकता है। फिल्म की रिलीज से पहले, अभिनेता, निर्देशक और निर्माता ने इस फिल्म के प्रचार में काफी मेहनत और खर्चा किया हैं। हाउसफुल 4 फिल्म का इस तरह लीक होना सभी के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है।हाउसफुल 4 पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है, जो तमिलट्रॉकर्स द्वारा लीक की गई हो, इससे पहले भी कबीर सिंह, मिशन मंगल, और बाटला हाउस जैसी अनगिनत फिल्में लीक हो चुकी है। फिर भी, इन फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में अच्छा प्रदर्शन किया और हाउसफुल 4 भी ऐसा ही करने वाली है। फिल्म निर्माताओं का अभी भी मानना है कि फिल्म बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के मामले में हिट साबित होगी।
फिल्म (Housefull) के निर्माता, साजिद नाडियाडवाला को यकीन है कि लीक (Leak) होने के बावजूद भी, फिल्म देश भर के सिनेमाघरों में हाउसफुल होगी। फिल्म लगभग 75 करोड़ के बजट में बनी है।
अन्तिम शब्द - Housefull 4 Full Movie Download Leaked Online on Tamilrockers
हमारी आपसे यही गुजारिश है की आप इन पायरेटेड मूवीज को ना देखें, फ़िल्में केवल सिनेमाघरों में ही जाकर देखें। पायरेटेड मूवीज डाउनलोड करना या देखना दंडनीय आपराध है।आपसे अनुरोध है कि आप इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोग पायरेटेड मूवीज को डाउनलोड ना करे.