2023 में भैया दूज कब है? शुभ मुहूर्त, टीका विधि, कथा (शुभकामना फोटो)

Bhaiya Dooj Kab Hai 2023: क्यों और कैसे मनाया जाता है? शुभ मुहूर्त, कथा, पूजा विधि और शुभकामना संदेश (Wishes Images)

Bhaiya Dooj Kab Hai 2023: दीपावली के 2 दिन बाद आने वाला भाई-बहन के प्यार को दर्शाने वाला रक्षाबंधन के जैसा त्यौहार ‘भैया दूज’ (Bhai Dooj) हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। यह पवित्र त्यौहार इस साल 2023 में 14 और 15 नवंबर को पड़ रहा है।

भाई दूज जिसे मराठी, गुजराती और कोंकणी में भाऊबीज (Bhau Beej, or Bhav Bij), नेपाली में भाई टीका (Bhai Tika), बंगाली में भाई पोंटा (Bhai Phonta – ভাই ফোঁটা) आदि नामों से जाना जाता है। यह बिल्कुल रक्षाबंधन की तरह ही मनाया जाता है और दक्षिण भारत के हिस्सों में यह ‘यम द्वितीया‘ (Yam Dwitiya) के रूप में मनाया जाता है।

Bhai Dooj Kab Hai Date 2023 Shubh Mahurat
Bhai Dooj Kab Hai Date 2023 Shubh Mahurat

 

Diwali भाई दूज कब है 2023? (टीका करने का शुभ महूर्त)

कार्तिक माह की शुक्लपक्ष की द्वितीया को मनाया जाने वाला भैया दूज का यह त्यौहार इस साल 2023 में 15 नवंबर को बुधवार के दिन मनाया जा रहा है, इस दिन तिलक का शुभ मुहूर्त सुबह 09:00 बजे से दोपहर 11:00 बजे तक है।

द्वितीया तिथि: 14 नवंबर को 02:36 PM से 15 नवम्बर 01:47 PM तक है। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार 14 नवम्बर को दोपहर के बाद से भी टीका किया जा सकता है।

 

भैया दूज की कहानी/कथा (Story of Bhai Dooj in Hindi)

यम द्वितीया या भैया दूज की कहानी सूर्य और छाया के पुत्र यमराज और पुत्री यमुना से जुड़ी हुई है। जो अपने भाई यमराज से स्नेह पूर्वक विनय निवेदन कर अपने घर भोजन के लिए आमंत्रित करती है। लेकिन यमराज हमेशा कार्यों में व्यस्त रहने के कारण उसके यहां भोजन पर नहीं जा पाते।

परंतु अचानक कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीय के दिन यमराज अपनी बहन जमुना के घर भोजन ग्रहण करने पहुंच जाते हैं भाई यमराज को अचानक अपने घर आए देख वह बहुत खुश हो जाती है और सत्कार भाव से भोजन करवाती हैं।

अपनी बहन के इस सेवा सत्कार प्रेम और समर्पण को देखकर यमराज प्रसन्न हो जाते हैं और यमुना से वर मांगने को कहते हैं। इस पर यमुना अपने भाई यमराज से कहती है कि जिस तरह आप आज मेरे घर आए हैं उसी तरह हर साल आए।

और यह वर दें की इस दिन जो भी बहन अपने भाई को टीका लगाकर उन्हें भोजन खिलाए उनके भीतर से आपका भय खत्म हो जाए। इसके बाद प्रस्थान करते हुए यमराज “तथास्तु” कहकर चले जाते हैं।

तभी से यह मान्यता है कि जो बहने अपने भाई को पूरे सत्कार और प्रेम के साथ भोजन ग्रहण कराती है, और उनका भाई स्वीकार करता है तो उसे और उसके भाई को यमराज का भय नहीं रहता।

 

भाई दूज पर टीका और पूजा कने की विधि:

  • स्टेप-1: दूज मनाने के लिए बहने सुबह सवेरे उठकर स्नान करें, और भाई के लिए भोजन तैयार करें।

  • स्टेप-2: इसके बाद शुभ मुहूर्त में भाई को चावल हल्दी की मदद से तिलक करें।

  • स्टेप-3: और घास की पत्तियों (दूब) से भाई के आरती उतारे और हाथ में कलावा बांधे।

  • स्टेप-4: अब मिठाई खिलाएं और अपने हाथ से पानी पिलाएं।

  • स्टेप-5: भाइयों को इस दिन उपहार के रूप में अपनी बहन को कुछ ना कुछ भेंट में अवश्य देना चाहिए।

  • स्टेप-6: इस दिन भाई को अपनी बहन के हाथ का बना खाना उसके घर जाकर खाना चाहिए।

  • स्टेप-7: कार्तिक माह में बहनों को इस खास दिन पर यमराज के नाम का दीपक जला कर उसे घर के मुख्य द्वार पर बाहर की ओर मुख करके रखना चाहिए।

 

 

Happy Bhai Dooj 2023 Photos: भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं Images

यहाँ भाऊबीज या भैया दूज की शुभकामनाएं देने के लिए कुछ शानदार फोटो/इमेजेस और शायरी कोट्स (उद्धरण) साझा किए गए हैं, जिससे आप अपने भाई-बहन या परिवारजनों को हैप्पी भाई दूज विश कर सकते हैं।


भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो 2023
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो 2023

Bhai Dooj Wishes Quotes in Hindi Images

बहन चाहे भाई का प्यार…
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार…
भाई दूज की शुभकामनाएं


Bhai Dooj Wishes, Message, Status, Shayari Hindi
Bhai Dooj Wishes, Message, Status, Shayari Hindi

 

दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ, अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,

भाई दूज की शुभकामनाएं।


भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

 

फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हजारों मैं मेरी बहना हैं।
भाई दूज की खूब शुभकामनायें


bhaiya dooj ki hardik shubhkamnaye
bhaiya dooj ki hardik shubhkamnaye

 

Bhai Dooj Puja Mantra (भाई दूज पूजा मन्त्र)

गंगा पूजे यमुना को, यमी पूजे यमराज को, सुभद्रा पूजे कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई आप दिन प्रतिदिन बढ़े और फले फुले।


Happy Bhaiya Dooj Photo

भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो
भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो

 

होली भाई दूज 2024 (Holi Bhai Dooj):

हर साल चैत्र महीने की कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि को (होली के अगले या दूसरे दिन) ‘होली भाई दूज’ का त्यौहार मनाया जाता है। अगली साल 2024 में होली भैया दूज 27 मार्च, को बुधवार के दिन मनाया जाएगा।

द्वितीया तिथि सोमवार, 26 मार्च को दोपहर 02:55 बजे से होकर अगले दिन 27 मार्च को शाम 05:05 बजे तक रहेगी।


डिस्क्लेमर: इन सभी जानकारियों को पौराणिक मान्यताओं और कथाओं से लिया गया है, जिसे सरल भाषा में पेश किया गया है। HaxiTrick.Com इसकी पुष्टि नहीं करता किसी भी बात को अमल में लाने से पहले सम्बंधित विशेषज्ञ से सम्पर्क करें।

आप सभी को HaxiTrick.Com की ओर से भैया दूज की हार्दिक शुभकामनाये! हैप्पी भाई दूज

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *