Rss Feed Kya Hai - Find Kaise Kare
दोस्तों अगर आप Auto Blogging करना चाहते हैं, तो इसमें सबसे पहले आपको Rss Feed की जरूरत होती है। आज हम आपको बताने वाले हैं, कि अपने Blog के Rss Feed को Kaise Find Kare, और किसी दूसरे Blog के Rss Feed को Kaise Find Kare. तो अगर आपने अब तक हमारी Auto Blogging को लेकर सभी पोस्ट नहीं पढ़ी है, तो आप हमारी सभी पोस्ट जरूर पढ़ लें, यह आपको काफी अच्छी लगेंगी।
आज हम बात करने वाले हैं, कि Rss Feed Kya Hai, किसी भी Blog/Website Ka Rss Feed Kaise Find Kare तो चलिए चलते हैं, हमारी आज की पोस्ट की तरफ और जानते हैं कि Rss Feed Kya Hai, What is Rss Feed In Hindi.

Rss Feed Kya Hai - What is Rss Feed In Hindi
Rss Feed किसी भी Blog या वेबसाइट का ऐसा URL होता है, जिसमें उस वेबसाइट का सभी डाटा होता है। यानी कि अगर आप किसी भी Blog कि Rss Feed को सब्सक्राइब करते हैं, तो उस Blog के सभी पोस्ट आपको डायरेक्टली आपके ईमेल बॉक्स के थ्रू मिल जाती है. या फिर आप Rss Feed का इस्तेमाल करके अपने पोस्ट को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर किसी दूसरे Blog पर शेयर कर सकते हैं। जिससे की Auto Blogging या Auto Sharing कहा जाता है। इसके बारे में आप हमारी ज हम आपको बताने वाले हैं, कि अपने Blog के Rss Feed को Kaise Find Kare, और किसी दूसरे Blog के Rss Feed को Kaise Find Kare. तो अगर आपने अब तक हमारी Blog Post Social Media Par Auto Share Kaise Kare कि ये पोस्ट पढ़ सकते हैं, तो अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Rss Feed Kya Hai. तो आइए आप जानते हैं कि अपने Blog Ka Rss Feed Kaise Find Kare.
Also Read: Blogger Par AutoBlogging Kaise Kare
Blogger, WordPress, Tumblr Ka Rss Feed Kaise Find Kare
अपने Blog ke Rss Feed Kaise Find Kare, अगर आप Auto Blogging करना चाहते हैं, तो आपको आपके Blog पर Rss Feed का एक आइकन होता है, जिसे आप क्लिक करके अपने Blog के Rss Feed को Find कर सकते हैं। यहां मैं आपको कुछ Steps बताउगा जिसकी मदद से आप किसी दूसरे Blog या फिर अपने Blog कर सकते हैं।
Also Read: Google Adsense Alternaive For Hindi Blog
Rss Feed Kaise Find Kare - How To Find Rss Feed
यदि आपको इन सभी process को Follow करने में दिक्कत आ रही है, तो आप Feed URL को Find करने के लिए एक बहुत पुराना तरीका Use कर सकते है। तो आइए इस method को भी समझ लेते है। इसमे आप chrome या किसी अन्य browser का इस्तेमाल करके Rss Feed URL को find कर सकते है।
अंतिम शब्द
आपको Rss Feed Kya Hai, What is Rss Feed In Hindi. Rss Feed Kaise Find Kare - How To Find Rss Feed की यह पोस्ट कैसी लगी, आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है, Rss Feed या Auto Blogging को लेकर तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए, और इस पोस्ट को अपने साथी Blogger के साथ भी Share करना ना भूले ताकि उन्हें भी यह अच्छी जानकारी मिल सके।