PHP की फुल फॉर्म क्या है | पूरी जानकारी हिन्दी में

PHP की फुल फॉर्म क्या है | What is the full form of PHP in Hindi

हेलो दोस्तों आज मैं आपको PHP की फुल फॉर्म के बारे में बताने वाला हूं दोस्तों अगर आप भी PHP के बारे में जानना चाहते हैं यानी कि PHP क्या है, in Hindi & English, PHP की MEANING, PHP के Features और PHP के बारे में सभी जानकारी आपको आज कि इस पोस्ट में मिल जाएगी।

आइए सबसे पहले आपको PHP क्या है इसके बारे में बताते हैं।

PHP Ki Full Form Kya Hai Meaning In Hindi English
PHP Ki Full Form Kya Hai Meaning In Hindi English

पीएचपी क्या है | What Is PHP in Hindi

दोस्तों PHP की फुल फॉर्म हाइपरटेक्स्ट प्रीप्रोसेसर लैंग्वेज है लेकिन आप सोच रहे होंगे की यह तो इसकी फुल फॉर्म नहीं हुई, तो हम आपको बता दें की पहले PHP को पर्सनल होम पेज कहा जाता था लेकिन बाद में इसे हाइपर टेक्स्ट प्रीप्रोसेसर लैंग्वेज कहा जाने लगा।

अब इसे इसी नाम से जाना जाता है दोस्तों अगर अब बात करें की PHP क्या है तो मैं आपको बता दूं कि

पीएचपी वेब डिजाइनिंग के लिए बनाई गई एक सर्वर साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है, जिसे HTML के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

बात करें इसके डेवलपमेंट की तो सन 1994 में Rasmus Lerdorf ने PHP को बनाया था और इसके 1 साल बाद सन 1995 में इसे मार्केट में लॉन्च किया गया। इसके आ जाने से वेब डेवलपमेंट में काफी विकास हुआ और इसका इस्तेमाल डायनेमिक वेबसाइट बनाने के लिए किया जाने लगा।

दोस्तों डायनेमिक वेबसाइट ऐसी Website होती है जिनमें आप डाटा को स्टोर कर सकते हैं।

और अगर बात करें तो पीएचपी की तो आप इस में भी MySql जैसे डाटाबेस की मदद से डाटा स्टोर कर सकते हैं। यहाँ डाटा के रूप मे आप Form Input जैसे User Name, Password इत्यादि Store कर सकते है।

हम आपको बता दें की आपके द्वारा Daily इस्तेमाल किया जाने वाला फेसबुक भी पूरी तरह से PHP पर ही बनाया गया है।

दोस्तों PHP की कोडिंग काफी हद तक C, C++ और JAVA से मिलती है, ऐसा इसलिए है क्योकि Php की Script बनाने मे इन्ही Language का इस्तेमाल किया गया है और ऐसी स्क्रिप्ट बनाई गई है जिसे आप काफी आसानी से HTML के साथ EMBED करके इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके द्वारा डायनेमिक वेबसाइट बना सकते हैं।

PHP के फीचर्स | Features of PHP

Performance: दोस्तों PHP पर लिखी गई स्क्रिप्ट दूसरी स्क्रिप्ट जैसे JSP और ASP के मुकाबले काफी तेजी से Load/एक्जिक्यूट होती है जिससे आपको वेब पेज लोड कराने मे ज्यादा वेट नहीं करना पड़ता।

Open Source Software: PHP एक ओपन सोर्स कोड है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए कर सकते हैं।

और इसके सभी वर्जन फ्री ऑफ कॉस्ट इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है, जिसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होता।

Platform Independent: पीएचपी प्लेटफॉर्म इंडिपेंडेंट है जो कि सभी ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज, मैक, लाइनेक्स, यूनिक्स पर चलता है।

अगर आपने PHP की कोई एप्लीकेशन बनाई है या प्रोजेक्ट बनाया है तो वह दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी एग्जीक्यूट हो जाएगा।

Compatibility: अगर compatibility की बात करें तो पीएचपी ज्यादातर सभी लोकल सर्वर के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें Apache, IIS etc. जैसे लोकल सर्वर शामिल है।

Embedded: पीएचपी कोड को आसानी से HTML Tags और Script में Embed किया जा सकता है।

यह भी पढ़े:
Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika

मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करे

Paisa Kamane Wala Apps 2019 {100% Working}

Whatsapp Hidden Last Seen Tracker For Android & PC

Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2019

अन्तिम शब्द | PHP की फुल फॉर्म

दोस्तों यह थी हमारी आज की POST जहां आज हमने आपको PHP की फुल फॉर्म in हिंदी, इसकी हिन्दी में मीनिंग क्या है? कैसे इस्तेमाल करते हैं कहां इस्तेमाल किया जाता है इसके बारे में बताया और मैंने आपको PHP के कुछ फीचर्स के बारे में भी बताया।

अगर आपको PHP के बारे मे यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और अगर PHP की FULL FORM को लेकर आपको कोई प्रॉब्लम है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स मे बता सकते हैं।