Video Editing Apps of India - इंडिया का बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप फ्री डाउनलोड
Best Indian Video Maker App 2021: दोस्तों अगर आप एक यूट्यूबर है या अपने बिजनेस या अपने लिए आपको कोई बेस्ट वीडियो बनाने वाला Apps चाहिए तो आज हम आपके लिए इंडिया का बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप लेकर आए हैं। जहां हम आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद कुछ सबसे अच्छा Funny और Stylish Video Editing या वीडियो बनाने का Apps कौन सा है यह बताने वाले हैं।
इनकी मदद से आप आसानी से कोई भी वीडियो प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर पाएंगे और दोस्तों वैसे तो इंटरनेट और गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से वीडियो एडिटिंग और वीडियो बनाने का ऐप्स उपलब्ध है लेकिन आज जो मैं आपको Video Banane Ka App बताने जा रहा हूं वह यह सभी Apps इस्तेमाल के लिए बिल्कुल मुफ्त में और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप हैं और Made in India भी।

दोस्तो तो चलिए चलते हैं हमारी आज की पोस्ट की तरफ और जानते हैं इन वीडियो बनाने वाले बेहतरीन एप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल मैं भी अपनी वीडियोस को एडिट करने या बनाने के लिए करता हूं।
India का Best Video बनाने वाला App Free Download 2021
- 1. Vizmato – Video Editor & Slideshow maker!
- 2. MBit Music Particle.ly Video Status Maker & Editor
- 3. Video Editor Free Trim Music
- 4. Lovi - Video Maker | Beat Video Maker 🇮🇳
- 5. VMX Video Editor, Photo Video Maker & Movie Maker
- 6. Filmize™- 3D Photo Video Maker-Indian app
- 7. KineMaster - Video Editor, Video Maker
- 8. FilmoraGo - Free Video Editor
1. Vizmato – Video Editor & Slideshow maker!

Vizmato भारत में निर्मित एक बेस्ट Video एडिटिंग और स्लाइड शो Banane Ka App है, अगर आप भी अपनी वीडियोस को एक क्लिक में अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप Vizmato App को ट्राई कर सकते हैं इसमें आपको कई तरह के Effects भी देखने को मिल जाते हैं।
विजमटो ऐप को Global Delight Technologies Pvt. Ltd. कंपनी द्वारा विकसित किया गया है जिसके फाउंडर रोहित भट्ट जी हैं और इनका एक ऑफिस अमेरिका में भी है।
यह App वैसे तो फ्री है लेकिन आपको इसके अंदर कुछ चीजें खरीदने भी पड़ सकती है और Free Version में यह आपकी वीडियो पर विजमैटो का वाटर मार्क भी लगा सकता है।
- Features:
- Powerful Video Editor
- Slideshow maker
- Video FX
- Filters & Themes
- Video & GIF Recorder
- Gif Maker with Text
- Amazing Video Effects
- Theme For Every Mood
- Cute Sticker & Text
यह भी पढ़ें: All Made in India Apps List: भारत के कौन-कौन से ऐप है?
2. MBit Music Particle.ly Video Status Maker & Editor
अगर आपको इंडिया का बेस्ट Video बनाने वाला App चाहिए तो MBit Music Particle.ly सबसे अच्छा वीडियो एडिटर ऐप है जिसका प्रचार कुछ दिन पहले ही भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने किया था। यह App भी भारत निर्मित ही है और इस ऐप में आपको फोटो को वीडियो बनाने और उसे एडिट करने के लिए कई सारे इफेक्ट्स मिल जाते हैं।
हालांकि MBit Music ऐप के फाउंडर या फिर इसका मालिक कौन है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन हरभजन सिंह ने वीडियो में इसे मेड इन इंडिया एप बताया है इसलिए हम भी इसे मेड इन इंडिया मान कर चलते हैं।
- As a Particle.ly Video Status Maker
- As a Ringtones Maker
- and As HD Wallpapers
3. Video Editor Free Trim Music

इस वीडियो एडिटिंग एप को AppzCloud Technologies द्वारा डिवेलप किया गया है जिस के फाउंडर और सीईओ संजय गुप्ता जी हैं।
Video Editor Free Trim Music को गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है और इसके एक लाख से ज्यादा डाउनलोड्स भी पूरे हो चुके हैं।
हालांकि यह एक नॉर्मल वीडियो बनाने का ऐप है जिसमें आप Cut, Trim, Crop और वीडियो को Marge और इसमें म्यूजिक ऐड कर सकते हैं।
- >>>> Features <<<<
- Trim, Merge, Add Music
- Stylish Filters
- Gifs & Overlays
- Video Speed Editing
- Compress and Convert Video
यह भी पढ़ें: 10 Best Photo Edit Karne Wala Apps | फोटो बनाने वाला ऐप्स
4. Lovi - Video Maker | Beat Video Maker 🇮🇳

Video Banane Wala Best Apps की List में से आपको Lovi Video Maker Application को जरूर Try करना Chahiye, Lovi App भी Made in India वीडियो एडिटींग ऐप है, जिसे Nucleus Lab द्वारा विकसित किया गया है और इसके Founder Nitin Bhanderi और Vimal Sheladiya है। यह विडियो बनाने का ऐप आपको Video पर Frame लगाने और बेहतरीन Filters को Apply करना का विकल्प देता है तथा इसके कुछ Features इस प्रकार है:
- स्पेशल फीचर्स:
- Love Video Maker
- Music
- Particle
- Hot Filter
- Texts and Subtitle
- Color Effects
- Frames
- Visualizer
यह भी पढ़ें: 10 बेस्ट गाना बनाने वाला एप्प | Karaoke Gana Record Karne Wala Android Software
5. VMX Video Editor - Best Video banane Wala App

VMX Video Editor के Features काफी अच्छे है और यह India का Best Video Banane Wala App है लेकिन अभी यह Development mode में है, इसलिए अभी यह stable नहीं है। परन्तु आप चाहे तो play store से इसे Download करके Use करना Start कर सकते है।
Features:
- Layer-based editing के जरिए एडिटिंग काफी आसान हो जाती है।
- Hollywood level movie editing के लिए इसमें Chroma key और Green Screen का भी आप्शन दिया गया है।
- Keyframe animation के जरिए आप masks, images, effects, text and stickers को एनिमेट कर सकते है।
- यह कई तरह के Video Filters और Video Effects (FX Effects) और VFX को सपोर्ट करता है।
- इसमें विडियो में Music Add करने और Voice over का भी विकल्प मिलता है।
- आप अपनी Photos के Slideshow भी बना सकते है।
- अपनी Video पर कुछ भी लिखे,
- यहाँ आप Video Compress और Convert भी कर सकते है।
6. Filmize™- 3D Photo Video Maker-Indian app

यह एक 3D वीडियो creator App है, जो खासकर बच्चों के लिए है या कह लीजिए की यह ऐप्प Kids के लिए वीडियोज़ बनाने के काम आ सकता है। इसमें आपको कई तरह के Effects मिलते है। जैसे Birthday, Emotional और Invitation आदि।
यहाँ आप Text, Stickers, Crop Photos, और कई Filters आदि भी मिल जाते है। Best Experience के लिए अगर आपकी इन्टरनेट स्पीड अच्छी है तभी आप इस ऐप का इस्तेमाल करे।
यह भी एक भारतीय ऐप है।
- Express love with 3D animation
- Create 3D Toys and Playing game video
- Wishing your words using Fimlize 3D video
यह भी पढ़ें: फोटो जोड़कर वीडियो कैसे बनाए - Photo Se Video Banane Wala Apps Download
7. KineMaster - Video Editor, Video Maker

अगर आपको Best Video Banane Wala Apps Chahiye तो KineMaster एक कोरियन प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग ऐप है जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी वीडियो को Edit कर सकते हैं साथ ही साथ आपको यहां VFX और ग्रीन स्क्रीन इफेक्ट भी यूज करने का मौका मिलता है। जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो को काफी अच्छा और प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।
इससे आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए सब्सक्राइब और इंट्रो भी आसानी से बना सकते हैं इस ऐप में आपको बेसिंग से लेकर प्रोफेशनल और एडवांस एडिटिंग करने का मौका मिलता है। यूट्यूब पर आपको इसके कई Video Editing Tutorials भी मिल जाते है जहाँ से आप काफी अच्छी विडियो बनाना सीख सकते है।
- Key Features:
- Add and combine multiple layers of video
- Color adjustment tools
- Reverse your videos
- Blending modes
- Add voiceovers, background music
- Keyframe animation
- Export 4K 2160p video at 30FPS
8. FilmoraGo - Free Video Editor

FilmoraGo वैसे तो पीसी पर इस्तेमाल किया जाने वाला ज्यादातर Video Editors का मनपसंद वीडियो एडिटिंग टूल है जहां आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं साथ ही साथ इसमें आपको इंट्रो और आउट बनाने का भी विकल्प मिलता है।
परंतु बहुत कम लोग जानते हैं कि FilmoraGo पीसी ही नहीं बल्कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है, जहां से आप आसानी से अपने वीडियोस को एडिट कर सकते हैं।
- FilmoraGo Key Features
- Mix PHOTO & VIDEO
- ONE CLICK AMAZINGNESS
- EXPORTED TO FIT POPULAR RATIOS
- ALL-IN-ONE VIDEO EDITOR
- PROFESSIONAL EDITING TOOLS
- IN-APP EFFECTS STORE
यह भी पढ़ें: फोटो का कार्टून बनाने वाला Photo Editor App Free Download
अंतिम शब्द
भारत में जिस तरह से चाइना का बहिष्कार हो रहा है और अब चाइना के 59 Banned Apps को गूगल प्ले स्टोर से पूरी तरह से डिलीट कर दिया गया है, ऐसे में अगर आप India का Best Video बनाने Wala ऐप Chahiye तो यह सभी आपके लिए बेस्ट है इसमें जो Non Chinese ऐप बताए गए हैं अगर आपको इंडिया का वीडियो बनाने वाला ऐप पसंद नहीं आता तो आप इनका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप इन सभी में से कौन सा ऐप सबसे पहले ट्राई करना चाहेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको भी कोई Video Banane Ka App पता है तो उसका नाम भी हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते है और आपको बताना भी चाहिए।