PVC Voter Card Apply: भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने अब वोटर आईडी कार्ड को और ज्यादा आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए PVC Voter ID Card लॉन्च किया है। यह कार्ड बिल्कुल ATM/Debit Card की तरह हॉरिजॉन्टल होता है और दिखने में काफी आकर्षक, मजबूत और टिकाऊ है। अगर आपके पास अभी भी पुराना कागज या लेमिनेशन वाला वोटर कार्ड है, तो आप आसानी से इसे फ्री में PVC Voter ID Card में बदल सकते हैं।

सबसे अच्छी बात — इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं! आप मोबाइल से या लैपटॉप से बस कुछ मिनट में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और आपका नया PVC Voter ID Card सीधे घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा।
PVC Voter ID Card क्या है?
PVC Voter Card एक प्लास्टिक का वोटर आईडी कार्ड होता है जो बिल्कुल ATM कार्ड जैसा दिखता है। यह पहले आने वाले कागज या लैमिनेटेड वोटर कार्ड से कहीं ज्यादा मजबूत, टिकाऊ और देखने में बेहतर है। Election Commission of India ने इसे आधुनिक सिक्योरिटी फीचर्स के साथ जारी किया है ताकि वोटर पहचान सुरक्षित और विश्वसनीय रहे।
PVC Voter ID Card की खासियतें
- वाटरप्रूफ और ड्यूरेबल: पुराने कागज वाले कार्ड की तरह यह जल्दी खराब नहीं होता। पानी लगने या मोड़ने से यह खराब नहीं होता।
- स्मार्ट और कॉम्पैक्ट डिजाइन: ATM की तरह हॉरिजॉन्टल फॉर्मेट में आता है, जो पॉकेट में रखना आसान बनाता है।
- एडवांस्ड सिक्योरिटी फीचर्स: PVC कार्ड में QR कोड, होलोग्राम और माइक्रोटेक्स्ट जैसे सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं।
- लंबी लाइफ: एक बार बन जाने के बाद यह कई सालों तक चलता है और इसकी प्रिंटिंग भी फीकी नहीं पड़ती।
इसलिए अगर आपके पास अभी भी पुराना लेमिनेशन वाला Voter ID Card है, तो इसे तुरंत PVC Card में बदल लेना चाहिए — वो भी बिल्कुल फ्री!
यहाँ देखें: वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे? (PDF डाउनलोड 2025)
मोबाइल से PVC Voter ID Card कैसे ऑर्डर करें? (Step-by-Step Process)
मोबाइल फोन से अप्लाई करना सबसे आसान तरीका है। यहां जानिए पूरा प्रोसेस:
स्टेप 1: Voter Helpline App डाउनलोड करें
सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store खोलें और Voter Helpline App डाउनलोड करें।
ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें।
स्टेप 2: नया अकाउंट बनाएं (OTP से लॉगिन)
- New Registration पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर डालें
- नंबर पर आए OTP को एंटर करके लॉगिन करें
स्टेप 3: वोटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाएं
होम पेज पर आपको Voter Registration का ऑप्शन मिलेगा।
इसमें जाकर Form 8 चुनें।
स्टेप 4: अपना Voter ID नंबर (EPIC नंबर) भरें
अब आपसे आपका वोटर कार्ड नंबर मांगा जाएगा।
EPIC नंबर डालकर Search पर क्लिक करें।
स्टेप 5: Reprint Voter Card का विकल्प चुनें
अब आपको “Reprint Voter Card Without Correction” का ऑप्शन मिलेगा।
इसपर क्लिक करें।
स्टेप 6: नया कार्ड क्यों चाहिए? कारण चुनें
आपसे पूछा जाएगा कि आप री-प्रिंट क्यों चाहते हैं। यहां से दूसरा ऑप्शन चुनें –
“Card damaged or burnt” (कार्ड खराब हो गया या जल गया)
(यही ऑप्शन PVC Card के लिए रिप्लेसमेंट में उपयोग होता है)
स्टेप 7: फॉर्म सबमिट करें
सारी आवश्यक जानकारी भरने के बाद फॉर्म Submit कर दें।
सबमिट करते ही आपको एक Acknowledgement Number (SRN) मिलेगा जिससे आप अपनी रिक्वेस्ट ट्रैक कर सकते हैं।
कुछ ही दिनों में आपका नया PVC Voter ID Card आपके घर पहुंच जाएगा।
यहाँ देखें: PVC Aadhaar Card: प्लास्टिक आधार कार्ड कैसें बनवाएं? (Order Now)
लैपटॉप/कंप्यूटर से PVC Voter ID Card के लिए अप्लाई कैसे करें?
अगर आप मोबाइल की बजाय कंप्यूटर से अप्लाई करना चाहते हैं तो तरीका भी उतना ही आसान है।
स्टेप 1: Voter’s Service Portal खोलें
Google में जाएं और सर्च करें — Voter’s Service Portal
पहला रिजल्ट (https://voters.eci.gov.in/) ओपन करें।
स्टेप 2: साइन अप या लॉगिन करें
- यदि अकाउंट है तो लॉगिन करें
- नया अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल का उपयोग करें
स्टेप 3: Form 8 सेलेक्ट करें
होमपेज पर आपको Form 8 दिखाई देगा।
इसके टॉप पर लिखा होगा —
Shifting of residence / Correction / Replacement of EPIC / Marking of PwD
इसी फॉर्म में Replacement of EPIC यानी नया PVC Card पाने का विकल्प है।
स्टेप 4: Self को चुनें
अब पूछा जाएगा कि किसके लिए अप्लाई कर रहे हैं —
यहां से Self को सेलेक्ट करें।
स्टेप 5: EPIC नंबर एंटर करें
अपने वोटर आईडी कार्ड पर लिखा EPIC नंबर डालें।
स्टेप 6: Issue of Replacement EPIC Without Correction चुनें
यह ऑप्शन आपको नया PVC Voter ID Card दिलाने के लिए जरूरी है।
स्टेप 7: कारण चुनें और फॉर्म सबमिट करें
कार्ड रिप्लेसमेंट का कारण पूछे जाने पर तीसरा ऑप्शन चुनें —
Card damaged / burnt / Lost
इसके बाद सभी डिटेल्स चेक करें और फॉर्म Submit कर दें।
सबमिट करने के बाद आपको Service Request Number (SRN) मिल जाएगा, जिससे आप ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं।
कुछ ही दिनों बाद आपका नया PVC Voter ID Card आपके घर पहुंच जाएगा।
यहाँ देखें: PAN Card खो गया? घर बैठे सिर्फ 50 रुपये में बनवाएं नया PVC PAN Card, 15 दिन में मिलेगा घर पर!
PVC Voter ID Card क्यों बनवाना चाहिए?
PVC कार्ड आज के समय में कई मायनों में बेहतर है:
- कई सालों तक खराब नहीं होता: लैमिनेटेड या पेपर कार्ड जल्दी फट जाते हैं, लेकिन PVC कार्ड कई सालों तक चलता है।
- कॉम्पैक्ट और आधुनिक: ATM कार्ड जैसा दिखने के कारण यह ज्यादा स्मार्ट लगता है।
- उच्च स्तरीय सुरक्षा: इसमें QR कोड, होलोग्राम और माइक्रोटेक्स्ट जैसी सुरक्षा होती है।
- फ्री में कन्वर्ट कर सकते हैं: सबसे बढ़िया बात — इसे बनवाने का कोई चार्ज नहीं है!
सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है।
यहाँ देखें: अपना फोटोयुक्त पहचान पत्र डाउनलोड करें? (Voter ID Download)
कुछ मिनट का काम, घर बैठे मिलेगा नया PVC Voter ID Card
Election Commission ने वोटर्स के लिए इतना आसान तरीका बना दिया है कि आप केवल मोबाइल से दो मिनट में आवेदन कर सकते हैं और आपका शानदार, टिकाऊ, सुरक्षित PVC Voter ID Card आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा। अब आपको पुराने लेमिनेशन वाले वोटर कार्ड की जरूरत नहीं।
तो अगर आपके पास अभी भी पुराना कार्ड है, तो आज ही इसे PVC Card में बदल लें। यह ज्यादा सुरक्षित, स्टाइलिश और लंबे समय तक चलने वाला है।
