Jio Hotstar Plan 2025: जियो ने पॉपुलर एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स ऐप जियो हॉटस्टार (जो पहले डिज्नी प्लस हॉटस्टार था) के 3 महीने और 1 साल की सदस्यता वाले कुछ नए और सस्ते मोबाइल रिचार्ज प्लान लॉन्च किए है, जिसमें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के या बहुत ही कम कीमत में दिया जा रहा है।
यदि आप भी नई-नई मूवीज, वेबसीरीज और टीवी शोज के साथ ही स्पोर्ट्स जैसे क्रिकेट (IPL), फुटबॉल या फिर प्रो कबड्डी लीग देखना चाहते हैं तो आपको Jio हॉटस्टार की सदस्यता लेनी होती है, जिसकी कीमत 3 महीने के लिए 149 रूपए और ₹499 प्रति वर्ष से शुरू होती है। लेकिन Jio Hotstar Plan से Recharge करने पर आपको थोड़ा एक्स्ट्रा पैसा देने पर इसके सब्सक्रिप्शन के साथ ही डाटा और कॉलिंग की सुविधा भी मिल जाती है।

जियो का जियो हॉटस्टार वाला प्लान 2025 (3 महीने वाला सब्सक्रिप्शन)
अब आपको जियो के ₹949 रूपये वाले प्लान से रिचार्ज करने पर 3 महीने या 90 दिनों के लिए जिओ हॉटस्टार का मोबाइल/TV सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ ही जियो के 195 वाले डेटा-ओनली पैक (कॉल, SMS की सुविधा शामिल नहीं) में भी आपको यह लाभ देखने को मिल जाती है।
आपको बता दें कि इस पैक में विज्ञापन समर्थित Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है, जिससे यूज़र अपने स्मार्टफोन या TV पर 720p क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं, लेकिन एक समय में केवल एक डिवाइस (मोबाइल या टीवी) पर।
आपको बता दें कि इन प्लान (949 और 195) से यूज़र्स को Jio Hotstar का पूरा कंटेंट देखने की सुविधा मिलेगी — जैसे WPL 2026, ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2026, और आने वाला IPL 2026 जैसे क्रिकेट टूर्नामेंट्स की लाइव स्ट्रीमिंग। साथ ही फुल मनोरंजन जैसे TV Shows, Webseries, फ़िल्में और Latest Movies रिलीज़ भी समय-समय पर आती रहती है।
नोट: कंपनी ने ₹328, ₹331, ₹388, ₹758 और 808 रूपये के प्लान के साथ ही अपने कुछ अन्य प्लान जिसमें डिज़्नी+ हॉटस्टार की सदस्यता 1 साल के लिए मान्य होती थी अब बंद कर दिए है।
₹949 वाले Jio हॉटस्टार रिचार्ज प्लान के लाभ
जिओ का सबसे सस्ता जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन वाला प्लान अब ₹949 का है, इसमें हर दिन 2जीबी इंटरनेट डेटा और 100 आउटगोइंग मैसेज तथा असीमित कालिंग के साथ कुल 84 दिनों की वैधता मिलती है। इसके आलावा 3 महीने (90 दिनों) वाला Jio Hotstar का मोबाइल/TV सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिया जाता है।
आपको बता दें कि, इस पैक में आपको हॉटस्टार की मेम्बरशिप, के साथ ही जियो टीवी और जियो Ai क्लाउड जैसे जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस और अनलिमिटेड True 5G बिलकुल फ्री में मिलता है।
◉ जियो के सभी रिचार्ज प्लान्स 2025
◉ जियोफोन का रिचार्ज कितने से शुरू है?
◉ Jio का Recharge कैसे करें?
₹195 का नया डेटा-ओनली Jio Hotstar रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो ने ₹195 का नया डेटा-ओनली रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 3 महीने की मुफ्त Jio Hotstar सदस्यता मिलती है। यह एक ऐड-ऑन प्लान है, यानी इसे किसी रेगुलर रिचार्ज प्लान के साथ जोड़ना होगा। जियो इसे “क्रिकेट डेटा पैक” कहता है, जिसमें 15GB 4G/5G डेटा मिलता है, जो 90 दिनों तक वैध रहता है।
कितना फायदेमंद है हॉटस्टार वाला यह रिचार्ज पैक
अगर आप Jio Hotstar को अलग से खरीदें तो इसका 3 महीने वाला मोबाईल सब्सक्रिप्शन 149 रुपए में आता है, और जियो का प्रति दिन 2GB डाटा, 100 SMS तथा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84 दिनों की वैधता वाला प्लान 859 रुपए में आता है ऐसे में ये दोनों प्लान अलग-अलग लेने पर इसकी कुल कीमत 1008 रुपए हो जाती है, लेकिन जिओ आपको ये दोनों ही सुविधाएं 949 रुपए में उपलब्ध कराता है, जिससे आपकी 59 रुपए की बचत होती है।
इसी तरह 195 रुपए वाले प्लान में सिर्फ ₹46 अतिरिक्त देकर आपको 15GB डेटा भी मिल जाता है — जो खासकर लाइव मैच देखने वालों के लिए फायदेमंद है, खासकर उन यूज़र्स के लिए जिनके पास 4G फोन है या जिनका डेटा प्लान अनलिमिटेड 5G नहीं है।
Hotstar रिचार्ज कैसे एक्टिवेट करें? (Offer Activation)
- स्टेप 1: अपनी सुविधानुसार Jio के हॉटस्टार प्लान के साथ रिचार्ज करें।
- स्टेप 2: अब अपने फोन में JioHotstar एप डाउनलोड करें।
- स्टेप 3: जिस नंबर पर आपने रिचार्ज कराया है, उसी मोबाइल नंबर से App पर साइन इन करें।
- स्टेप 4: साइन-इन करने के बाद, सब्सक्रिप्शन को एक्टिव करने के लिए जरूरी डीटेल्स भरें।
- स्टेप 5: अब यहाँ उपलब्ध लाइव मैच, TV Shows, मूवीज और वेबसीरीज आदि देखना शुरू करें।
Jio Hotstar Recharge Plan 1-Year for Rs. 3178
रिलायंस जिओ का 1 साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी और डिज्नी-हॉटस्टार के मुफ्त एक्सेस के साथ आने वाला किफायती प्लान 3178 रुपए का था, जिसे कंपनी द्वारा बंद किया जा चुका है। इसमें ग्राहकों को हर दिन 2GB डेटा (कुल 730 GB डाटा) और हर रोज 100 SMS के साथ आसीमित कॉलिंग की सुविधा मिलती थी।

Sir maine abhi recharge kiya 499 ka. Uske bad hotstar download kiya usne koe subscription nhi dika raha , na hi ham se janakari le raha
जिस नंबर पर रिचार्ज किया है, उसी नंबर से डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप पर साइन इन करें।
ये रिचार्ज प्लान्स बहुत ही फायदेमंद लगते हैं! तीन महीने का ऑप्शन तो बढ़िया है, लेकिन एक साल का सब्सक्रिप्शन लेने पर जो छूट मिलेगी, वो और भी आकर्षक है। इससे थोड़ी बचत भी हो जाएगी। जियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का कॉम्बिनेशन सच में शानदार है। धन्यवाद इस जानकारी के लिए!
बहुत जानकारीपूर्ण पोस्ट! Jio के Disney+ Hotstar रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानकर अच्छा लगा। 3 महीने और 1 साल के विकल्प निश्चित ही उपयोगी हैं। इससे मैं अपने पसंदीदा शो और फिल्मों का मजा उठा सकूंगा। धन्यवाद!
यह पोस्ट बहुत जानकारीपूर्ण है! जियो के इस नए प्लान के जरिए 3 महीने का Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन फ्री मिलना एक बेहतरीन सौदा है। इससे कई यूजर्स को फायदा होगा। क्या आपको लगता है कि इस ऑफर से जियो के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी?