Wemedia Kya Hai - Rozbuzz Se Paise Kaise Kamaye
Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों हम लगातार अपने ब्लॉग पर पैसे कमाने से लेकर जानकारी देते रहते हैं कि आप ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं और हम यहां सभी अलग-अलग और सभी छोटे-बड़े एप्स के बारे में बात करते हैं इसी कड़ी में आज हम आपको बताने वाले हैं कि Rozbuzz Wemedia Kya Hai, Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye.
दोस्तों मैं आपको बता दूं मैंने इससे पहले Shareit Wemedia क्या है और Shareit से पैसे कैसे कमाए की जानकारी भी दी थी।
अगर आप भी इससे पहले UC, NewsDog या फिर किसी और Wemedia प्लेटफॉर्म पर वर्क कर रहे हैं, तो आपको Rozbuzz Wemedia का इस्तेमाल भी जरूर करना चाहिए, और मैं आपको बता दूं Rozbuzz Wemedia उन सभी से बिल्कुल अलग है यहां आपको बिल्कुल अलग तरह के ऑप्शंस और फीचर्स मिलते हैं जिनसे आप काफी अच्छी Earning कर सकते हैं।
आज मैं आपको इस पोस्ट में Rozbuzz Wemedia के बारे में सभी जानकारी देने वाला हूं, जैसे Rozbuzz Wemedia Kya Hai, Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye, Rozbuzz Wemedia पर अकाउंट कैसे बनाएं और Rozbuzz Wemedia के Competitions के बारे सभी जानकारी आपको हमारे आज के इस आर्टिकल में देखने को मिलेगी।

Rozbuzz App Kya Hai
इंटरनेट पर उभरता हुआ Rozbuzz एक बेहतरीन ऐप है, जो कि आपको अच्छे आर्टिकल, Funny Clips, व्हाट्सएप स्टेटस और अच्छी अच्छी जानकारियां देता है।
आप Rozbuzz App को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं गूगल प्ले स्टोर पर इसके लगभग 10 मिलियन डाउनलोड्स है।
यह आपको काफी अच्छे और आपकी पसंदीदा कैटेगरी में आर्टिकल और वीडियोस प्रोवाइड करता है जहां से आपको आर्टिकल और वीडियोस देखने में आसानी होती है आप अपने Intrest के मुताबिक वीडियोस देख और आर्टिकल्स पढ़ सकते हैं, और तो और आप इन वीडियोस को डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप और फेसबुक पर भी शेयर कर सकते हैं।
कैटिगरीज की बात करें तो Rozbuzz पर भी आपको अलग-अलग तरह की कैटेगरी भी मिल जाएगी जो कि एक अच्छे न्यूज़ एप्लीकेशन में होनी चाहिए यहां आपको टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, लाइफ स्टाइल और व्हाट्सएप स्टेटस, फनी वीडियोस जैसी कैटेगरी मिल जाएगी जहां से आप अपने पसंदीदा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Rozbuzz Wemedia Kya Hai
वैसे Rozbuzz Wemedia एक Content sharing प्लेटफॉर्म है जहां आप वीडियो और आर्टिकल पोस्ट कर सकते हैं यहां पर भी आपको ओरिजिनल कंटेंट ही पोस्ट करना होता है यहां आप कोई कॉपीराइट कंटेंट पोस्ट नहीं कर सकते आप यहां डेली बेसिस पर वर्क करें तो आप आसानी से 25 से ₹30000 महीने कमा सकते हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे की Rozbuzz Wemedia Kya Hai.
जैसे कि मैंने आपको पहले ही बताया कि Rozbuzz Wemedia पर काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स दिए गए हैं, जो Rozbuzz Wemedia को बाकी दूसरे Wemedia प्लेटफॉर्म से बेहतर और अलग बनाते हैं, जिसके बारे में आपको यह पूरी पोस्ट पढने के बाद पता चल ही जायेगा भाषाएं लैंग्वेज Rozbuzz Wemedia पर आप काफी अलग-अलग भाषाओं में आर्टिकल लिख सकते हैं Rozbuzz Wemedia हिंदी इंग्लिश मराठी और तमिल के साथ साथ दूसरी भाषाओं को भी सपोर्ट करता है यह भारत में बोली जाने वाली अधिकतर भाषाओं को सपोर्ट करता है।
Rozbuzz Wemedia Join Kaise Kare
यदि आप Rozbuzz Wemedia को Join करना चाहते हैं तो आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिन्हें मैं आपको यहां बताने वाला हूं,
आप Rozbuzz Wemedia पर 2 तरीके से रजिस्टर कर सकते हैं पहला तरीका है Rozbuzz Wemedia की वेबसाइट की मदद से और दूसरा तरीका है Rozbuzz Wemedia के ऐप की मदद से तो यहां मैं आपको Rozbuzz Wemedia की वेबसाइट की मदद से Rozbuzz Wemedia पर अकाउंट बनाना बताने वाला हूं।
- सबसे पहले आप Rozbuzz Wemedia की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें और वह रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें,
- Rozbuzz We media पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास एक फोन नंबर का होना अति आवश्यक है।
- यहां आप अपना फोन नंबर एंटर करने के बाद ओटीपी को वेरीफाई करें और टर्म्स एंड कंडीशन के बॉक्स पर क्लिक करें और सबमिट कर दें।
- सबमिट करने के बाद आपको अपने अकाउंट पर उसी फोन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना है।
लॉगिन करते ही आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए कुछ जरूरी जानकारी Submit करनी होगी, आइए मैं आपको इन सभी ऑप्शन के बारे में डिटेल से समझा देता हूं ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।
Wemedia Name
Wemedia Name में आप अपने अकाउंट का नाम, यानि जिस नाम से आप अपना Rozbuzz Wemedia का चैनल बनाना चाहते हैं वह एंटर करें।
Description
डिस्क्रिप्शन में आपको अपने अकाउंट के बारे में जानकारी देनी होगी यानी आप इस अकाउंट पर क्या शेयर करते हैं यहां आप किस तरह की जानकारी शेयर करेंगे। जिससे कि आप के फॉलोअर्स आपको फॉलो कर सकें जैसा कि आप यूट्यूब या फिर ब्लॉक के Introduction में अपना डिस्क्रिप्शन लिखते हैं।
Avatar
अवतार में आप अपना एक फोटो या फिर कोई लोगो अपलोड या सबमिट कर सकते हैं जो कि आपको Rozbuzz Wemedia के अकाउंट पर दिखाई देगा और आपके सभी फॉलोअर्स को भी वह लोगों या फोटो दिखाई देगी।
Profession Field
आपको Profession Field वाले Option को काफी सोच-समझकर सिलेक्ट करना है आप यहां वही कैटेगरी सिलेक्ट करें जिस पर आप आगे आर्टिकल या वीडियो शेयर करने वाले हैं क्योंकि इससे आपके Profession के जो प्वाइंट्स है वह इनक्रीस हो सके, मैं आपको आगे Rozbuzz Wemedia के अलग-अलग प्वाइंट्स के बारे में ही बताऊंगा।
Language
यहां पर आपको जिस भी भाषा में आर्टिकल या वीडियो शेयर करने वाले हैं वह भाषा यहां सिलेक्ट कर ले आप हिंदी इंग्लिश मराठी तमिल में से कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
Email address
इसमें आपको अपना कोई भी एक्टिव ईमेल ऐड्रेस देना है जिस पर Rozbuzz Wemedia की Team आपको कांटेक्ट कर सकें और आपको जरूरी जानकारी दे सकें।
दोस्तों यह था Rozbuzz Wemedia को Join करने का पूरा प्रोसेस, आशा करता हूँ आप समझ गए होंगे।
Rozbuzz WeMedia Se Paise Kaise Kamaye
Rozbuzz Wemedia Mein Advance User Bane - पैसे कमाए
दोस्तों जब आपका Wemedia अकाउंट अप्रूव होता है तब आप Rozbuzz Wemedia के एक प्राइमरी यूजर होते हैं, मैं आपको बता दूं Primary Users के आर्टिकल या वीडियोस पर चाहे जितने भी व्यूज आ जाए उनकी कोई इनकम नहीं होती, लेकिन आप Competitions में पार्टिसिपेट कर के पैसे कमा सकते हैं लेकिन अगर आप अपने वीडियोस और आर्टिकल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Rozbuzz Wemedia का एडवांस यूजर बनना होगा। Advance User बनने के लिए Rozbuzz Wemedia पर कुछ कंडीशन है जो मैं आपको यहां वता देता हूँ।
- पहला एडवांस यूजर बनने के लिए आपका अकाउंट में कम से कम 2 हफ्ते पुराना होना चाहिए।
- ओरिजिनलटी में कम से कम 300 प्वाइंट्स होने चाहिए।
- इंसुरेंस में कम से कम 100 पॉइंट होने चाहिए।
- 1 हफ्ते में कम से कम 5 आर्टिकल या 10 videos पोस्ट होने चाहिए और उसमें से हर आर्टिकल Approve भी होना चाहिए।
यह कुछ आसान सी रिक्वायरमेंट है जिन्हें पूरा करने के बाद आप एडवांस यूजर बन जाओगे और आपको वीडियो और आर्टिकल पब्लिश करने के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका भी मिलेगा।
Rozbuzz Wemedia Par Competitions Se Paise Kaise Kamaye
जी हां दोस्तों यहां हर हफ्ते नए-नए Competitions चलते रहते हैं जिनमें आप पार्टिसिपेट कर के हजार रुपए तक जीत सकते हैं यहां अगर आप Competitions में फर्स्ट आते हैं तो आपको डायरेक्ट हजार रुपए मिल जाते हैं अगर आप सेकंड आते हैं तो 500 से 700 रूपए और अगर आप Third या Fourth आते हैं तो आपको कम से कम ₹100 दिए जाते हैं तो आप यहां पर आसानी से Competitions जीत कर ही पैसे कमा सकते हैं।
Competitions में पार्टिसिपेट कैसे करें
दोस्तों रोज Competitions में पार्टिसिपेट करने के लिए जब आप अपना आर्टिकल लिखते हैं या अपनी वीडियो पोस्ट करते हैं तो उसके सबसे लास्ट में Competitions का ऑप्शन आता है जहां से आप जिस भी Competitions में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं हिंदी Competition या फिर मराठी Competition आप आसानी से कर सकते हैं। और जब आप जीत जाते हैं तो उसके कुछ दिनों बाद रिजल्ट आते हैं जिसके बाद आप के Rozbuzz के अकाउंट में Revenue के अंदर आपको जीता हुआ पैसा मिल जाता है.
Rozbuzz Wemedia पर वीडियो या आर्टिकल पोस्ट करने के कुछ Rules
अगर आप रोज पर पर आर्टिकल या फिर वीडियो पब्लिश करना चाहते हैं तो आपको रोज पर प्लेटफॉर्म के कुछ रूल्स और रेगुलेशंस का को फॉलो करना होगा तो मैं यहां आपको पूछ रूल्स के बारे में बता देता हूं दिन की जरूरत आपको Competitions के समय पड़ सकते हैं।
Article competition Se Paise Kaise Kamaye
Article/Video Competition एक हफ्ते तक के लिए होता है जो कि Monday से लेकर Sunday तक चलता है और जब भी कोई नया Competitions होता है आपको Rozbuzz Wemedia के डैशबोर्ड पर उसके बारे में जानकारी मिल जाती है। यहां आपको आर्टिकल Rozbuzz Wemedia के T&C के हिसाब से ही पब्लिश करना होता है। Rozbuzz पार्टिसिपेट किए हुए सभी कंटेंट को बारीकी से चेक करता है और विनर की जानकारी आपको दूसरे हफ्ते के फ्राइडे तक मिल जाती है।
जब आप Competitions में पार्टिसिपेट करते हैं तो आपको कुछ इस तरह से आर्टिकल या वीडियो पब्लिश करने होते हैं।
आपको Competitions वाले वीक में कम से कम 7 आर्टिकल पब्लिश करने होंगे Maximum की बात करें तो आप 7 आर्टिकल 1 दिन में पोस्ट कर सकते हैं।
आपके सभी आर्टिकल ओरिजिनल होने चाहिए।
Rozbuzz Video Competition Se Paise Kaise Kamaye
वीडियो पब्लिश करने के लिए आपको कुछ रूल्स को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार है:
आप की वीडियो का साइज 30MB के अंदर होना चाहिए और MP4 फॉर्मेट में होनी चाहिए।
वीडियो के कवर पर किसी भी फेमस कंपनी का लोगो एप का लोगो या फिर किसी भी दूसरे तरह का लोगों नहीं होना चाहिए।
Video Orignal होनी चाहिए कहीं से Copy की हुई नहीं होनी चाहिए।
Rozbuzz Wemedia Se Payment Kaise Le
दोस्तों अगर आप Rozbuzz Wemedia पर अच्छे से मेहनत करते हैं लगातार आर्टिकल और वीडियो पोस्ट करते हैं तो आप आसानी से महीने के 25000 से ₹30000 कमा सकते हैं और इतने ज्यादा आपके प्वाइंट्स होंगे उतनी ही ज्यादा आपको व्यूज मिलेंगे और आप के फॉलोअर्स इंक्रीज होंगे। तो आप हमेशा ओरिजिनल कंटेंट ही पब्लिश करे और इंसुरेंस के साथ-साथ ओरिजनलिटी पर भी ध्यान दें और अपने फॉलोअर्स को ध्यान में रखते हुए आप ऐसे कंटेंट को ही पब्लिश करें जो उन्हें पसंद है और आप Competitions में पार्टिसिपेट कर के भी पैसे कमा सकते हैं.
तो आइए अब बात करते हैं पेमेंट लेने की यानी कि आप Rozbuzz Wemedia से Paise कैसे Withdraw कर सकते हैं।
अगर आप चाहे तो आप Rozbuzz Wemedia से पैसे सीधा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
अगर यहां मिनिमम Payout की बात करें तो जब आप के Rozbuzz Wemedia अकाउंट में एक हजार रुपए हो जाएंगे तब आप इन्हें अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
अपने पेमेंट बैंक में लेने के लिए आपको अपने Bank Detail और पैन कार्ड डीटेल्स को पेमेंट ऑप्शन में जाकर अपडेट या ऐड करना होगा।
Rozbuzz Wemedia पर कांटेक्ट कैसे करें
दोस्तों अगर आप कोई भी प्लेटफॉर्म ज्वाइन करते हैं लेकिन उसका हेल्प सपोर्ट या फिर Contact Relationship अच्छे ना हो तो आपको उस प्लेटफार्म पर काम करने पर काफी मुसीबत झेलनी पड़ती है, लेकिन आपको Rozbuzz Wemedia पर आपको ऐसी कोई मुसीबत झेलनी की जरूरत नहीं है, क्योंकि Rozbuzz Wemedia पर आपको काफी अच्छा सपोर्ट मिलता है Rozbuzz वी मीडिया पर आप दो तरह से कांटेक्ट कर सकते हैं, ई-मेल, व्हाट्सएप और कॉल की मदद से।
दोस्तो आप को अगर कोई परेशानी होती है तो आप रोजबज्ज़ वी मीडिया के सपोर्ट सेंटर पर ईमेल या फिर कॉल कर सकते हैं इसके लिए जो कांटेक्ट नंबर है वह इस प्रकार है।
Email address: [email protected]
Phone Number: 7620605828
WhatsApp Number: 9373159365
अन्तिम शब्द - Rozbuzz Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों दोस्तों यह थी हमारी आज की पोस्ट जहां हमने Rozbuzz Wemedia Kya Hai, Rozbuzz Wemedia Se Paise Kaise Kamaye, Rozbuzz Wemedia पर अकाउंट कैसे बनाएं और Rozbuzz Wemedia के Competitions के बारे सभी जानकारी आपको दी हैं।
आज हमने Rozbuzz Wemedia के बारे में कंपलीट डिटेल हासिल करने की कोशिश की है अगर मुझसे कुछ रह गया हो तो आप हो मुझे नीचे कमेंट करके बता सकते हैं वैसे मैंने इस पोस्ट में Rozbuzz Wemedia के ओवरऑल सभी Topics को कवर करने की कोशिश की है।
I hope दोस्तो आशा करता हूं आपको हमारी आज की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी, और आप चाहे तो Rozbuzz Wemedia को आप पार्ट टाइम जॉब की तरह भी ले सकते हैं, अगर आप इस पर अच्छी मेहनत करते हैं तो आप इसे फुल टाइम भी कर सकते हैं।