पुलवामा शहीदों पर शायरी और श्रद्धांजलि फोटो (Pulwama Attack Shradhanjali Status 2024)

Pulwama Attack Status: यहाँ 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ बेस्ट शायरियाँ और कोट्स फोटोज दिए गए है।

Pulwama Attack Shayari & Quotes Photos 2024: पुलवामा हमला श्रद्धांजलि व्हाट्सऐप स्टेटस (14 February – Black Day)

Pulwama Attack Shradhanjali Status: आज 14 फरवरी 2024 को साल 2019 में हुए जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले को 5 साल पूरे हो गए है, शहीद हुए सैनिकों की ये चौथी पूण्यतिथि (Death Anniversary) है। पूण्यतिथि या बरसी कहना ठीक नहीं होगा इसे शहीद दिवस (Martyrs Day) कहा जाना चाहिए, जिसे देशभर में काला दिवस (ब्लैक डे) के रूप में मनाया जाए।

अगर आप भी 2019 के पुलवामा हमले (Pulwama Attack) में शहीद हुए देश के उन वीर सपूतों की शहादत पर उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहते है तो यहाँ दी गई शायरियों और कोट्स की मदद से आप शहीदों को श्रद्धांजलि (Pulwama Martyrs Tribute) अर्पित कर सकते हैं।

Pulwama Attack Shradhanjali Status in Hindi
Pulwama Attack Shradhanjali Status in Hindi

 

पुलवामा शहीदों पर शायरी और कोट्स फोटो (Pulwama Attack Quotes in Hindi HD Images/Wallpaper)

यह है पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बेस्ट शायरी फोटो, इमेजेज, कोट्स, पिक्चर, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस (2 Line Shayari Pics Status)। यहाँ से आप देशभक्ति शायरी (Patriotic Shayari) शहीद दिवस शायरी फोटो डाउनलोड कर सकते है।

Pulwama Attack Black Day Quotes in Hindi
Pulwama Attack Black Day Quotes in Hindi

वो जिन्दगी क्या जिसमें देशभक्ति ना हो.. और वो मौत क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो।


Shadeedo Par Shayari
Shadeedo Par Shayari

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे जाता नहीं कोई।
-कैफ़ी आज़मी


Kaifi Azami Shayri on Shaheed Jawan
Kaifi Azami Shayri on Shaheed Jawan

 

 

दिल से निकलेगी ना मरकर भी वतन की उल्फत… मेरी मिटटी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी।


वतन पर शायरी
वतन पर शायरी

देश के जवान भिगोकर लहू में वर्दी कहानी दे गए अपनी,
मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए अपनी,
मनाते रह गए वेलेंटाइन-डे यहां हम तुम,
वहां कश्मीर में सैनिक जवानी दे गए अपनी।


Pulwama Martyrs and Valentine Day Kavita
Pulwama Martyrs and Valentine Day Kavita

दरिंदो ने 14 फरवरी को दर्द भरा इतिहास बना दिया,
चहचाते परिवार को मिनटों भर में राख बना दिया


Pulwama Shahido Ko Naman Sad Shayari Status
Pulwama Shahido Ko Naman Sad Shayari Status

मोदी जी एक बात सुनो अब आरपार हो जाने दो,
सेना को आदेश थमा दो पाक साफ़ हो जाने दो।


Narendra Modi Ji Pakistan Shayari Pics
Narendra Modi Ji Pakistan Shayari Pics

पुलवामा शहीदों पर शायरी वीडियो स्टेटस डाउनलोड


Pulwama Attack Shradhanjali Photos 2024: पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि पिक्चर (Black Day Shayari in Hindi)

हम हमारे देश के वीर जवानों की शहादत (Martyrdom) को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और हमेशा आतंकवादीयों की उस शर्मनाक और कायराना हरकत की निंदा करते है। हालंकि भारत ने इस हमले का बदला बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर लिया, जिसमें आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया।

“😭 Pulwama Terror Attack 14 February (Black Day) Shaheed Shayari, Shradhanjali Status Quotes In Hindi Martyrs Day Images, Photos, Wallpaper, Facebook/Whatsapp Status, Hamle Me Shahid Amar Jawano Par Kavita Photo Painting. 😭”

Pulwama Shahido ko Shradhanjali
Pulwama Shahido ko Shradhanjali

चलिए अब आपके साथ पुलवामा शहीदों पर शायरी, कोट्स, फ़ोटोज, वॉलपेपर, फेसबुक और व्हाट्सएप्प स्टेटस वीडियो, तथा अमर जवानों पर कविता और पेंटिंग आपके साथ साझा करते है।

Pulwama Attack Martyrs Tribute Quotes Photo
Pulwama Attack Martyrs Tribute Quotes Photo

 

Jammu Kashmir Terrorist Incidents Picture, Photo Images Quotes Status:

Pulwama Hamle Ke Shahido Ko Shradhanjali Shayari Images Whatsapp Status
Pulwama Hamle Ke Shahido Ko Shradhanjali Shayari Images Whatsapp Status

 

पुलवामा आतंकी हमला कब और कहाँ हुआ था? (Pulwama Terror Attack Date and Place)

पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3:30 बजे भारत में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के पास स्थित लेथपोरा इलाके में भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले CRPF (केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल) वाहनों के काफिले पर लगभग 100 किलोग्राम विस्फोटक से किया गया।

इस आत्मघाती हमले में 45 भारतीय सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और कई जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए।

 

कौन है पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड?

पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद है जिसने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, और इस आत्मघाती हमले को हमलावर आदिल अहमद डार उर्फ आदिल अहमद गादी टेकरनवाला उर्फ वकास कमांडो द्वारा अंजाम दिया गया।

आपको बता दें की हमलावर काकापोरा का निवासी था और काकापोरा पुलवामा ज़िले का ही एक नगर है, और अटैक करने वाला ‘आदिल अहमद डार‘ एक साल पहले ही जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह से जुड़ा था।

पुलवामा हमले का बदला भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को निशाना बनाया और इन्हें तबाह कर दिया।

 

Pulwama Attack Shahid Jawan Names List (पुलवामा में शहीद हुए सभी जवानो के नाम)

  • हेड कांस्टेबल नसीर अहमद (जम्मू और कश्मीर)
  • कांस्टेबल सुखजिंदर सिंह (पंजाब)
  • हेड कांस्टेबल जयमल सिंह (पंजाब)
  • कांस्टेबल रोहिताश लांबा (राजस्थान)
  • कांस्टेबल तिलक राज (हिमाचल प्रदेश)
  • हेड कांस्टेबल विजय सोरेंग (झारखंड)
  • कांस्टेबल वसंत कुमार वीवी (केरल)
  • कांस्टेबल सुब्रमण्यम जी (तमिलनाडु)
  • कांस्टेबल मनोज कुमार बेहरा (ओडिशा)
  • कांस्टेबल जीडी गुरु एच (कर्नाटक)
  • हेड कांस्टेबल नारायण लाल गुर्जर (राजस्थान)
  • कांस्टेबल महेश कुमार (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल प्रदीप कुमार (उत्तर प्रदेश)
  • हेड कांस्टेबल हेमराज मीणा (राजस्थान)
  • हेड कांस्टेबल पीके साहू (ओडिशा)
  • कांस्टेबल रमेश यादव (उत्तर प्रदेश)
  • हेड कांस्टेबल संजय राजपूत (महाराष्ट्र)
  • कांस्टेबल कौशल कुमार रावत (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल प्रदीप सिंह (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल श्याम बाबू (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल अजीत कुमार आजाद (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल मनिंदर सिंह अत्री (पंजाब)
  • हेड कांस्टेबल बबलू संतरा (पश्चिम बंगाल)
  • कांस्टेबल अश्वनी कुमार काओची (मध्य प्रदेश)
  • कांस्टेबल राठौड़ नितिन शिवाजी (महाराष्ट्र)
  • कांस्टेबल भागीरथ सिंह (राजस्थान)
  • कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह (उत्तराखंड)
  • हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार यादव (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल रतन कुमार ठाकुर (बिहार)
  • कांस्टेबल पंकज कुमार त्रिपाठी (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल जीत राम (राजस्थान)
  • कांस्टेबल अमित कुमार (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल विजय कृ। मौर्य (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल कुलविंदर सिंह (पंजाब)
  • हेड कांस्टेबल मनेश्वर तलवार (असम)
  • सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल (उत्तराखंड)
  • हेड कांस्टेबल संजय कुमार सिन्हा (बिहार)
  • हेड कांस्टेबल राम वेकेल (उत्तर प्रदेश)
  • कांस्टेबल सुदीप विश्वास (पश्चिम बंगाल)
  • कांस्टेबल शिवचंद्रन (तमिलनाडु)