Delhi Temporary Ration Card Coupon Apply Online: बिना राशनकार्ड के आधार कार्ड से राशन कैसे मिलेगा?
How to Apply Temporary Ration Card Coupon Online in Delhi 2020: दोस्तों अगर आप दिल्ली में रहते है और आपका राशन कार्ड नहीं बना है तो आप बिना राशनकार्ड के भी राशन ले सकते है।
जी हाँ दोस्तों दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन में दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों को राशन मुहैया कराने की जिम्मेदारी उठाई है।
ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में राशन कार्ड बनवाना चाहते है तो आज हम आपको आधार कार्ड से राशन कैसे ले, या बिना राशनकार्ड के राशन कैसे मिलेगा इसके बारे में आपको विस्तार से बताएँगे जिसकी मदद से आपको दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसें करें इसके बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।
दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इन राशन कार्डों को Temporary Ration Card Coupon कहा जाएगा और यह इसके लिए Registration आप e district delhi की वेबसाइट या nfs.delhi.gov.in से temporary ration card e coupon के लिए Online Apply कर सकते है।
आइए अब आपको How to Apply or Download Delhi Ration Card Form in Hindi, Delhi Me Rashan card Kaise Banwaye और e Coupon Ration Card Status Kaise Check Kare इसके बारे में बताते है।
How to Apply Temporary Ration Card Coupon Online in Delhi 2020 |
Temporary Ration Card Coupon क्या है और क्यों जरुरी है Registration?
दिल्ली में Lockdown के दौरान दिल्ली सरकार सभी गरीब लोगों को राशन मुहैया कराने में लगी है ऐसे में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वे टेम्परेरी राशन कार्ड कूपन के जरिए बिना राशनकार्ड के राशन ले सकते है जिसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा। और आपको एक कूपन दिया जाएगा जिससे आपको तीन महीने तक मुफ्त राशन मिलेगा।
टेम्परेरी राशन कार्ड फॉर्म इसलिए भरवाया जा रहा है ताकि उन सभी लोगों को राशन मिल सके जिनके पास राशनकार्ड नही है, अगर सरकार केवल आधार कार्ड से अनाज का वितरण करेगी तो ऐसे में राशन कार्ड वाले लोग और फ्रौड लोग बार-बार राशन ले जायेंगे।
इसलिए जो लोग इस योजना के एक परिवार महीने में एक बार ही राशन ले जा सकेंगे जिससे सभी जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण सही तरह से किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें 👉 Pan-Aadhar Link: घर बैठे कराएं पैन-आधार लिंक, ये है लास्ट ड़ेट ऐसे चेक करें स्टेटस
ये है जरुरी दस्तावेज | Delhi Temporary Ration Card Coupon Documents Proof
Aadhaar Card: परिवार की महिला मुखिया तथा घर के सभी सदस्यों का आधार कार्ड,
Delhi Address: पते का प्रमाण, इसके लिए आप अपना आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
Mobile Number: OTP और SMS द्वारा सभी जरूरी जानकारियों के लिए।
Family Photo: अपना सपरिवार एक फोटो तैयार रखें जिसमे परिवार के सभी सदस्य हों।
यह सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स तैयार करें और राशनकार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करें।
यह भी पढ़ें 👉 वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करे - Check My Name in Voter List 2020
Steps to Apply for a Temporary Ration Card e Coupon in Delhi:
- Step 1. सबसे पहले आप दिल्ली सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://ration.jantasamvad.org/ पर जाएं।
- Step 2. यहाँ Apply for Temporary Ration Coupon के Link पर क्लिक करें।
- Step 3. अब यहाँ अपना अपना मोबाइल नंबर भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
- Step 4. आपको मोबाइल पर आए OTP को भरकर Submit के करें
- Step 5. अब आपके सामने Delhi Ration Card Form खुल जाएगा जिसे आप बिलकुल सही जानकारी के साथ भरें।
- Step 6. सबसे पहले वाले कॉलम में परिवार की महिला मुखिया का नाम, उम्र लिंग और आधार नंबर भरें।
- Step 7. और इसी तरह सभी सदस्यों की डिटेल्स को इसी तरह भरे, और अपना एड्रेस भी ठीक-ठीक भरें और आगे बढ़े/Proceed पर क्लिक करें।
- Step 8. अब यहाँ आप अपने आधार कार्ड की फोटो उपलोड करें इसके लिए आप CamScanner जैसी Apps का इस्तेमाल कर सकते है।
- Step 9. इसके बाद अगर Latest Family Photo में आप चाहे तो अपनी परिवार की फोटो अपलोड कर दें या इसे ऐसे ही छोड़ दे।
- Step 10. इसी तरह अगर वोटर कार्ड है तो उसकी फोटो भी अपलोड कर दें या इसे भी ऐसे ही छोड़ दे (यह जरूरी नहीं है) और Submit पर Click करें।
- Step 11. अब कुछ दिन इतजार करें आपका ई-कूपन बनने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS आ जाएगा।
- Step 12. ई-कूपन को डाउनलोड करने के लिए SMS पर दिए गए लिंक पर जाएं।
- Step 13. यहाँ दिए गए नामांकित राहत केंद्र में जा कर, ई-कूपन और आधार कार्ड दिखा कर, आप राशन ले सकतें हैं।
![]() |
Delhi Ration Card Online Official Website |
![]() |
Mobile Number Login for Temporary Ration Card e Coupon |
![]() |
Online Form For Temporary Ration Card e Coupon in Delhi Hindi |
![]() |
Upload Aadhar Card And Photos on Ration Card Website |
Check Status and Download Temporary Ration E-Coupon:
अभी दिल्ली सरकार द्वारा Temporary Ration E-Coupon की किसी भी तरह की List जारी नहीं की गयी है, परन्तु जब आप अपना आवेदन सही तरीके से भर कर जमा करते है तो इसके कुछ दिन बाद ही आपको Temporary Ration E-Coupon के Status का SMS आ जाता है।
अगर आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो आपको Message के जरिए एक Link भेजा जाएगा इस लिंक में ही आपको राहत केंद्र (राशन की दूकान का पता) की जानकारी मिल जाएगी, जहाँ जाकर आप ई-कूपन और आधार कार्ड दिखा कर अनाज ले सकते हैं।
![]() |
How to Download E-Coupon Ration Card Online And Check Status |
यह भी पढ़ें 👉 जाने क्या है FASTag, कैसे करे अप्लाई पूरी जानकारी
Delhi Temporary Ration Coupon FAQs in Hindi | दिल्ली राशन कार्ड सम्बंधित प्रश्नोत्तर
टेम्परेरी ई-कूपन से राशन कैसे प्राप्त करें?
दिल्ली टेम्परेरी ई-कूपन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
दिल्ली में बिना राशनकार्ड वालों को फ्री राशन कब से मिलेगा?
बिना राशनकार्ड के आधार कार्ड से राशन कैसे मिलेगा?
ध्यान दें: इस समय राशन कार्ड की वेबसाइट पर एक साथ अधिक लोगों के अप्लाई करने के कारण इसका सर्वर काम नहीं कर रहा है। अभी Temporary Ration E-Coupon की वेबसाइट पर Server under heavy load! Please check after some time. का Error दिखाई दे रहा है।
इसलिए अगर आपको OTP या इस तरह की समस्या आ रही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है इसके लिए आपको थोडा इंतजार कर लें, जैसे ही यह वेबसाइट अच्छे से काम करना शुरू कर देती है आप अप्लाई कर पाएंगे।
अन्तिम शब्द
तो दोस्तों अब तो आप आप How to apply for temporary ration coupon online in Delhi के बारे में समझ ही गए होंगे, और आपको यह भी जानकारी मिल गयी होगी कि bina ration card ke Aadhar Card se ration kaise milega.
अगर आपको Delhi Me Rashan Card Kaise Banwaye की यह जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी शेयर जरुर करें ताकि उन्हें भी दिल्ली सरकार की फ्री राशन योजना के बारे में Information मिल सके और वे भी दिल्ली टेम्परेरी राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सके।