संदेश ऐप डाउनलोड और इसका उपयोग कैसे करें?

भारत सरकार (NIC) द्वारा विकसित संदेश ऐप (SANDES) एक इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) है, इसका इस्तेमाल चैटिंग और VoIP कॉल्स करने के लिए किया जा सकता है।

Sandes App क्या है? डाउनलोड कैसे करें? (GIMS App By Government of India)

भारत सरकार द्वारा लांच किया गया व्हाट्सएप जैसा इंस्टेंट मैसेजिंग एप ‘SANDES‘ (संदेश) अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, आप इसे अपने एंड्रॉयड और आईओएस (iPhone) डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं या आप चाहे तो बिना कोई ऐप डाउनलोड किए इसके वेब वर्जन SANDES WEB की मदद से भी इस प्लेटफार्म को एक्सेस कर सकते हैं।

दुनियाभर में Whatsapp के डाटा प्राइवेसी विवाद के बीच भारत सरकार ने अपने लोगों का डाटा सुरक्षित करने के लिए एक विकल्प के रूप में Sandes Instant Messaging App को लॉन्च किया है। यहां हम आपको संदेश मैसेजिंग एप पर अकाउंट कैसे बनाएं और इसका क्या उपयोग है? इसके बारे में बताने जा रहे है।

Sandes App Download for Android
Sandes App Download for Android

 

इंस्टेंट मैसेजिंग संदेश ऐप क्या है?

संदेश ऐप एक स्वदेशी ओपन सोर्स गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) है, जिसे भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) द्वारा विकसित किया गया है। यह सरकारी संगठनों में त्वरित संदेश संचार की सुविधा प्रदान करता है।

यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग, एन्क्रिप्टेड बैकअप, और एन्क्रिप्टेड ओटीपी सेवा का के साथ आता है। इसकी प्राइवेसी और डेटा पॉलिसी भारत सरकार के निर्देश और नियमों के अनुसार होती है।


Features:
  • Gmoji: यहां आपको गवर्नमेंट कामों में इस्तेमाल होने वाले कुछ Emojis/Sticker मिलते हैं।
  • ब्रॉडकास्ट: यहां आप मैसेज ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं।
  • एंड-टू-एंड इंक्रिप्शन: वन टू वन चैट और ग्रुप चैट्स एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड हैं।
  • डिजी लॉकर: यहां डिजी लॉकर पर लॉगिन करके कोई भी डॉक्यूमेंट शेयर किया जा सकता है।
  • कालिंग ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की सुविधा दी गई है।

 

Sandes App Download for Android & iOS

भारत में निर्मित इस मेड इन इंडिया इंस्टेंट मैसेजिंग एप Sandes (GIMS) को एंड्राइड और iOS मोबाइल फोन पर क्रमशः गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इसके आलावा आप बिना कोई ऐप डाउनलोड किए इसकी वेबसाइट https://www.sandes.gov.in/ पर जाकर इसकी वेब ऐप्लिकेशन के जरिए भी इसका एक्सेस कर सकते है।

Sandes App Information
नामसंदेश
लोगो
sandes app logo
डेवलपरराष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, भारत सरकार
प्रारंभिक रिलीज़अगस्त 2020
ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एंड्रॉयड 7 या उससे ऊपर
  • iOS 13 या उससे ऊपर
  • वेब ब्राउज़र्स
साइज़
  • 35 MB (एंड्रॉयड)
  • 75 MB (iOS)
प्रकारइंस्टेंट मैसेज, VoIP
प्राइसफ्री
एडिटर्स रेटिंग:
4.0
वेबसाइटsandes.gov.in

 

संदेश ऐप पर अकाउंट कैसे कैसे बनाएं?

  • #1. सबसे पहले App Store से संदेश ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • #2. एप्लीकेशन ओपन करने के बाद मोबाइल या ईमेल से ओटीपी वेरीफाई कर अकाउंट क्रिएट करें।
  • Sandesh Messaging App Setup

  • #3. अपना नाम और जेंडर चुने और सभी जरूरी परमिशन को Allow करें।
  • #4. यदि आपने अभी नया अकाउंट बनाया है तो बैकअप को स्कीप करें। और सभी कांटेक्ट को सिंक करें।
  • Sandes App Features in hindi

  • #5. अब आपका सैंडेस ऐप इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
  • #6. यहां chats, ग्रुप, कांटेक्ट और सेटिंग के ऑप्शन मिलते है जो बिलकुल Whatsapp के options की तरह ही काम करते है।

 

संदेश ऐप का उपयोग किस लिए किया जाता है?

SANDES एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म है, जो सरकारी और सार्वजनिक उपयोगकर्ताओं को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट करने, ग्रुप संदेश बनाने और वॉयस तथा वीडियो कॉल करने की भी सुविधा प्रदान करता है।

सरकार द्वारा SANDES App का उपयोग फिलहाल सरकारी लोगों और सरकारी कामकाज के लिए किया जा रहा है। वर्तमान में यह NIC ईमेल, डिजिलॉकर, और ई-ऑफिस के साथ जुड़ा हुआ है।

 

क्या संदेस ऐप सुरक्षित है? (Is Sandes app safe?)

एक्सपर्ट्स द्वारा सन्देश ऐप को सुरक्षित (Safe) माना जाता है, क्योंकि यहाँ होने वाले चैट और वीडियो कॉल आदि पूरी तरह से एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड होते हैं। इसके अलावा डेटा सुरक्षित सरकारी संरचना पर स्टोर किया जाता है और पारगमन के दौरान एन्क्रिप्टेड होता है।


 

क्या व्हाट्सएप की चैट को सैंडेस ऐप पर ट्रांसफर किया जा सकता है?

सन्देश एप में अलग-अलग प्लेटफार्म (जैसे व्हाट्सएप) की चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है, हालांकि चैट बैकअप का ऑप्शन मौजूद है जिससे आप अपने चैट का बैकअप को ईमेल पर एक्सपोर्ट कर सकते हैं।