कोविड संक्रमण टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड PDF (Download & Verify Covid-19 Vaccination Certificate)
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इसका टीका लगवाने के बाद सबूत के तौर पर एक प्रमाण पत्र दिया जाता है, कई कंपनियों एवं घूमने की जगह पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है, ऐसे में यदि आपने Corona Vaccine लगवा ली है, तो आप Whatsapp और Cowin App और Website से अपना Covid-19 Vaccination Certificate Download कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कोविड संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना की सभी डोज लेना बेहद जरूरी है, यदि आपने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है तो आज ही कोरोना वैक्सीन के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
आज के इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप से कोविड संक्रमण का टीका प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसें करें? तथा Cowin.gov.in वेबसाइट, आरोग्य सेतु ऐप और उमंग ऐप (Digilocker) के जरिए Covid-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड और वेरीफाई करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
विषय सूची
Whatsapp से कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले अपने फोन में +919013151515 नंबर को MyGov Corona Helpdesk के नाम से Save करें।
- अब Whatsapp खोलें और Chat Contacts में MyGov Corona Helpdesk को Search करें।
- चैट खोलें और Download certificate टाइप कर इसे Send करें।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा उसे Type करके भेज दें।
- ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद आपका सर्टिफिकेट आपको व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा आप इसे यहां से इसका PDF डाउनलोड कर सकते हैं।
- यदि एक नंबर से 1 से ज्यादा लोगों को टीका लगा है तो लिस्ट में से जिसका भी प्रमाण पत्र डाउनलोड करना है उसके नाम के सामने लिखें नंबर से रिप्लाई करें।
नोट: यदि आप अपने फोन में COVID-19 Vaccination Certificate का PDF नहीं देख पा रहे तो अपने फोन में Google Drive या पीडीएफ रीडर इंस्टॉल करें।
कोविड संक्रमण का टीका प्रमाणपत्र ऑनलाइन डाउनलोड (Cowin.gov.in)
- सबसे पहले www.Cowin.gov.in पर जाएं और यहां लॉगइन/रजिस्टर पर क्लिक करें।
- यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर करे और ओटीपी डाल कर लॉगिन करें। (जिस नंबर से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया था)
- Sign In के बाद अपने नाम के नीचे Dose 1 या Dose 2 के नीचे दिए Certificate आप्शन पर क्लिक करें और इसमें से डाउनलोड ऐप्स नेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।
- अब आपके फोन में आपका कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जाएगा।
covid-19 vaccination certificate download pdf |
Download Covid Vaccination Certificate from Aarogya Setu App
- Open Aarogya Setu App.
- Goto CoWIN tab and click on Vaccination Certificate
- Enter Reference Id and Click on Get Certificate.
- Now Click on Download PDF to Save your Certificate in Mobile.
इस तरह से आप आसानी से अपना कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड और Verify कर सकते हैं और इसका प्रिंट करवा सकते हैं। इससे आपको विदेश यात्रा या कहीं भी आने-जाने में कोई रुकावट नहीं होती है क्योंकि कई जगहों पर Vaccine का Certificate के साथ आने जाने पर छूट है।
Verify Certificate from Cowin.gov.in
- Visit https://verify.cowin.gov.in/.
- Click on Scan QR code.
- Allow Permission to Camera (if notification prompt).
- Point the camera to the QR code on the bottom right of the certificate issued and scan.
- On successful verification a Message “Certificate Successfully Verified” Shown With All Details.
Name, Age, Gender, Certificate Id, Beneficiary ID, Vaccine Name, Vaccination Status etc. - In case of an unsuccessful verification if the certificate is not genuine, screen will show the message “Certificate Invalid”.
Verify Covid Vaccination Certificate from Cowin.gov.in |