Pan-Aadhaar Card Link कैसें करें? Last Date और Status Check करने का तरीका
आधार-पैन लिंक 2024: सरकार द्वारा लोकसभा में पारित वित्त विधेयक 2021 के अंतर्गत आयकर कानून 1961 में एक नयी धारा 234H को जोड़ा गया है। जिसके तहत पैन कार्ड, आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐसे में यदि आपने अब तक अपना आधार-पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है, तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगाा। इस तारीख के बाद Pan-Aadhaar Link करने पर आपको अधिकतम 1000 रुपये का जुर्माना (Fine) भी भरना पड़ेगा।
यहाँ हम आपको Pan-Aadhaar Link करने और इसका Status चेक करने का तरीका बताने जा रहे है, इसके साथ ही यह काम करने की लास्ट डेट और इसे Link कराना क्यों आवश्यक है, इसके बारें में भी यहाँ बताया गया है। तो चलिये शुरू करते है और जानते है इसका पूरा प्रोसेस क्या है?
Pan Aadhaar Card Link 2023 प्रोसेस Hindi |
विषय सूची
पैन आधार लिंकिंग की आखिरी तारीख़ और फीस क्या है?
30 जून, 2023 तक पैन और आधार कार्डों को लिंक करने का आखिरी दिन था। लेकिन, पैन और आधार को बिना जुर्माना दिए लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2022 थी। अब, 1,000 रुपये का जुर्माना देकर पैन और आधार को लिंक किया जा सकता है।
आयकर विभाग ने पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2023 तक निर्धारित की थी। यदि कोई व्यक्ति 30 जून की अंतिम समय सीमा तक अपना आधार और पैन कार्ड लिंक नहीं करता, तो उसका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।
पैन कार्ड को आधार से कैसें लिंक करें? (Linking PAN-Aadhaar)
पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का प्रोसेस बेहद आसान है, आप इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर, लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यहाँ पैन नम्बर, आधार नम्बर और अपना नाम आदि देकर इसे ऑनलाइन लिंक करवा सकते हैं। नीचे इसका स्टेप बाई स्टेप तरीका बताया गया है।
- स्टेप#1. सबसे पहले आयकर विभाग की Official Website https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं।
- स्टेप#2. यहाँ बाईं तरफ Quick Links में से ‘Link Aadhaar‘ के विकल्प पर क्लिक करें।
- स्टेप#3. अपनी सभी जानकारियां जैसे Pan, Aadhaar, Name आदि भरें।
- स्टेप#4. आपके आधार पर यदि केवल आपके Birthday का साल प्रिंट है तो I have only year of birth in Aadhaar card के सामने बॉक्स पर Tik करें।
- स्टेप#5. I agree to validate my Aadhaar details with UIDAI को सेलेक्ट करें। और Captcha Code Fill करें।
- स्टेप#6. Link Aadhaar के बटन पर Click करें। अब आपके पैन से आधार से सफलतापूर्वक जोड़े जाने का पॉपअप दिखाई देगा।
» गाड़ी नंबर से इंश्योरेंस चेक करें?
» सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है पता करें?
» वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करे?
PAN-AADHAR को SMS (मैसेज) करके कैसे जोड़े?
अगर आपको इंटरनेट के बारे में अधिक जानकारी नही है तो आप SMS के जरिए भी अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से Link कर सकते हैं। इसके लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें।
- अपने फोन पर SMS में UIDPAN टाइप करें इसके बाद स्पेस देकर अपना आधार नंबर और फिर अपना Pan नंबर Type करें।
- अब इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें।
- उदाहरण के लिए UIDPAN <SPACE>12 अंकों का आधार नंबर><SPACE><10 अंकों का पैन नंबर> यानी UIDPAN 111122223333 AAAPA9999Q
- इसके बाद इनकमटैक्स डिपार्टमेंट आपके पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के प्रोसेस में डाल देता है।
आधार कार्ड पैन कार्ड लिंक स्टेटस चेक करें? (Check PAN-Aadhaar Link Status)
अगर आप इस बात को लेकर आशंका में है की आपका Pan-Aadhaar Link हुआ या नही या फिर आपको नही पता आपका पैन-आधार से लिंक है या नहीं तो आप अपना लिंकिंग स्टेटस भी चेक कर सकते है।
- #1 सबसे पहले आप Income Tax Department की Official वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर Visit करें।
- #2 पैन-आधार linking Status को देखने के लिए Left Side में ‘Link Aadhaar Status’ के ऑप्शन पर Click करें।
- #3 New Window ओपन होने पर पैन नंबर और आधार नंबर की Details Fill करें।
- #4 अब View Link Aadhaar Status पर क्लिक कर अपना स्टेटस चेक कर सकते है।
- #5 अगर आपका आधार और पैन लिंक नहीं है तो तुरंत ऊपर बताए गए तरीके से अभी Link कराएं।
Pan-Aadhaar Link कराने की लास्ट डेट क्या है?
पैन-आधार लिंक करने की ड़ेट बढाने (Extend) के बाद PAN से Aadhaar को जोड़ने की आखिरी तारीख़ 30 जून 2023 कर दी गयी है। अब अगर आपने Pan-Aadhaar Se Link नही किया तो आप इनकम टैक्स, निवेश या लोन आदि से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर पाएंगे। इससे पहले Rule यह था कि अगर आपने समय सीमा से पहले अगर आधार-पैन लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड अवैध माना जाएगा।
PAN को Aadhaar से जोड़ना क्यों जरूरी है
Central Government ने Money Laundering (PMLA) कानून के तहत Bank Account, पैन कार्ड को आधार कार्ड से Link करवाना जरूरी है। इसके साथ ही 23 मार्च को फाइनेंस बिल 2021, पास कर इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में सेक्शन 234H का प्रावधान लाया गया जिसके तहत पैन कार्ड से आधाए लिंक न होने पर आपको एक हज़ार रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।
जो लोग Pan Card को Aadhaar Card से लिंक नहीं करेंगे, उनका पैन कार्ड Invalid Declare कर दिया जाएगा। लेकिन अगर आपने पहले ही अपने आधार को पैन कार्ड आपस में जोड़ दिया है तो उन्हें किसी बात की Tension लेने जरूरत नहीं है।