Android Phone ko Root Kaise Kare (Without PC)
हैल्लो दोस्तों कैसे है आप सब। आशा करता हूँ आप सब बढिया होंगे। तो दोस्तों स्वागत है आप सबका हमारे हैक्सी ट्रिक ब्लोग पर और आज हम बात करने वाले है की कैसे आप अपने Android Phone को आप कैसे Root कर सकते है। तो हमारी आज की पोस्ट का नाम है, Android Phone Ko Root Kaise Kare Without PC.Android Phone को Root करने से फायेदे भी होते हैं और नुकसान भी, इसके बारे में पूरी जानकारी आप इस लेख से हासील कर सकते हैं। अपने Phone को हम दो तरीके से Root कर सकते हैं – एक तरीका है Computer का इस्तेमाल करके Root करना और दूसरा तरीका है Computer का इस्तेमाल किये बिना Root करना। जो अपने Phone को Root करना चाहते हैं और उनके पास Computer है, तो वो आराम से Root कर सकते हैं, लेकिन जिनके पास Computer नहीं है वो Android Phone को Root कैसे कर सकते हैं, इसी के बारे मे हम आज बात करने वाले है।

Android Phone Root करने के फ़ायदे और नुकसान
जी हाँ अगर Phone Root करने के फायदे है तो इसके कुछ नुकसान भी है। तो मैं यहाँ आपको इसके फायदे और नुकसान दोनों बता देता हूँ ताकि आप को इसके फायदे और नुकसान आसानी से समझ सके और इसे अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल भी कर सके।फोन Root करने के बहुत से फायदे है बहुत सारे उपयोग है जो आप फोन को ऱूट करने के बाद कर सकते है। कुछ मै आपको बता देता हूँ, जो आपके Rooted फोन के लिये बहुत उपयोगी है।
- 1. आप असंगत अनुप्रयोगों को स्थापित कर सकते है यानि आप एसे Apps अपने फोन मे चला सकते है जो पहले आपके फोन मे नही चल रहे थे।
- 2. मोबाइल फोन में तेजी लाने के लिये उपयोगी होता है। इससे आपके Phone की Performance को भी आप Increase कर सकते हैं।
- 3.Operating System परिवर्तन कर सकते है, यानि की Custom Rom और Custom Recovery, Install कर सकते है। बैटरी लाइफ को बढा सकते है।
यह भी पढे:कैसे चलाये फ्री इन्टरनेट ज़िन्दगी भर
यह भी पढे:
कैसे अपने वॉट्सएप अकाउंट को करे सिक्योर
फेसबुक के बारे मे अजीबोगरीब बातें
ये है वो 10 Apps जिनका साइज बहुत ही कम है।
Android Phone Root करने के नुकसान
एंड्रॉयड फोन को Root करने के 3 ऐसे नुकसान है जिनका आपको ध्यान रखना चहिये।- 1. आपका हैंडसेट Brick हो सकता है। यानी Dead हो सकता है।
- 2. आपके फोन की वारंटी खत्म हो जायेगी।
- 3. अब आपका फ़ोन Officially Update नही होगा।
Android Phone Ko Kaise Root Kare Without PC
KingRoot Android Phone को root करने का सबसे बेहतरीन Application है. KingRoot आपके Phone में Rooting के Process को आसानी से और सुरक्षित ढंग से संभालता है. ये सभी तरह के Devices में बहुत अच्छी तरह से काम करता है. Android phone को Root करने की इस App की Success Rate बाकि Apps के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इस App को आप इसकी website या फिर Google play store से free में download कर सकते हैं. और Install करने के बाद आप अपने phone को बिना Computer के Root कर सकते हैं।Android Phone Ko Root Karne Ke Steps
उसके बाद आपका Device Authorise होगा तथा start Root का Option खुलेगा उस पर Click कर दे। अब आपका फ़ोन Root होना Start कर देगा प्रक्रिया को 100% होने मे समय कितना लगेगा यह आपके इंटरनेट की गति है पे Depand करता है
Android Phone को Without Pc Root - जरुरी बातें:-
- 1.अपने Phone को Root करने से पहले उसमे 70 % तक Charge जरुर रखें ताकि Rooting के Process के बीच आपके Mobile की Battery ख़तम न हो जाये.
- 2. अपने जरुरी Data का BackUp बना ले।
- 3. Phone Root करने से आपके Phone की Warranty खत्म हो जाएगी।
Like Our FaceBook Page & Be Updated
Subscribe To Our YouTube Channel