Auto Blogging Kya Hai Hindi Me
प्यारे भाइयो हम आज कुछ ऐसी जरुरी बातें जानेगे जो आपके Blog तथा आपके प्रति Blogging का नज़रिया ही बदल देगा। जी हाँ आज हम बात करेंगे Auto Blogging के बारे में, यानि कि Auto Blogging Kya Hai, Whats is Auto Blogging In Hindi तथा Auto Blogging Ke Fayde Aur Nuksaan Kya Hai,
जो कि कई तरह से आपकी Auto Blogging कि समझ को अच्छी तरह विकसित कर देगी तथा इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Auto Blogging के बारे मे जानने के लिए कोई और पोस्ट पढने कि कोई आवश्यकता ही नहीं पडेगी, Auto Blogging का मतलब यदि आप अपने आप Blogging (Automatic Blogging) सोच रहें हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहें हैं। इसका मतलब तो यही होता हैं परन्तु इसे अच्छी तरह जान लेना ही सही रहेगा।

Auto Blogging Kya Hai - My Story
मुझे भी कुछ वर्ष पहले Auto Blogging के बारे मे कुछ भी पता नही था, परन्तु इतना तो पता था कि ऐसी भी कोई चीज होती हैं, जिससे अपने आप Contents या Information किसी भी वेबसाइट से Update या Publish कि जा सकती हैं। जिसे आमतौर पर Information Fatch करना भी कहा जाता हैं।
Auto Blogging से मुझे मेरे भूतकाल मे रह चूके गुरु यानि श्री मान् आनंद चौधुरी जी ने वकिफ़ कराया जो कि मेरे नज़रिए से बहुत बडे विद्वान हैं, उनके पास सभी सवालों के जवाब हुआ करते है। उन्होंने बताया कि कैसे आप किसी जरुरी जानकारी को अपनी वेबसाइट पर दिखा सकते है, जैसे किसी देश के प्रधानमंत्री का ट्विट या किसी बडे अभिनेता कि फेसबुक पोस्ट, मौसम कि लगातार जानकारी या क्रिकेट मैच के Score को अपनी वेबसाइट पर दिखाना एक तरह से Auto Blogging है, तो आइये चलते हैं सीधा अपनी पोस्ट कि तरफ और इसे अच्छी तरह समझते हैं।
Auto Blogging Kya Hai in Hindi
Automatic किसी अन्य Blog कि पोस्ट या Content को अपनी वेबसाइट पर पोस्ट (fatch) कराना Auto Blogging कहलाता हैं। Auto Blogging का मकसद सर्च इंजन कि मदद से अच्छी Income करना है,
Auto Blog Software आपको Original Post पर जाने का Link भी Provide कराता हैं। इतना ही नही यह आपको विदेशी भाषाओं को आपकी भाषा मे अनुवाद करने कि भी सुविधा देता है।
Auto Blogging, Rss Feed का इस्तेमाल करके ही पोस्ट को आपके Blog पर Publish करता हैं। तो बस अभी के लिए आप बस इतना समझ लिजिए कि यहाँ जो भी खेल है, वो Rss Feed का ही हैं। जिसके लिए आपको एक अच्छी Hosting कि आवश्यकता हैं। RSS के बारे मे विस्तार से नीचे बताया गया है।
RSS Feed Kya Hai - What Is Rss Feed
RSS (Rich Site Summary) को Really Simple Syndication भी कहा जाता हैं, यह एक Standard XML-Based Feed Format है जो इन्टरनेट पर पोस्ट Publishing और Distributing करता हैं.
आप इसे Subscription के लिए इस्तेमाल करते है जिसकी मदद से आपकी सभी पोस्ट E-mail कि जरिए आपके सभी Fans तक लिखित रुप से फोटो तथा सभी Attachments के साथ पहुँचा दिए जाते है, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी Rss Feed Kya Hai, Rss Feed Kaise Find Kare की यह पोस्ट भी पढ़ सकते है. तो यह तो बात हुई RSS Feed कि अब आगे बढते है।
Also Read: AutoBlogging Plugin For Wordpress
Auto Blogging Karne Ke Liye Tools
अगर आपका ब्लॉग Blogger में है और आप Auto Blogging करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको IFTTT Site से Setup करना होगा, इसके बारे मे हम बाद मे बात करेगें अगर आप किसी Wordpress Blog में Auto Blogging शुरू करना चाहते हो तो इसके लिए आपको अच्छी Hosting लेनी होगी, क्योकि आपके ब्लॉग में Regular New Post Publish होगी। जिसके लिए आपको एक अच्छी Hosting कि जरुरत पडेगी, इसलिए सबसे पहले आप कोई अच्छी Hosting ले लीजिए। इसके बाद Auto Blogging को Enable करने के लिए आप WordPress RSS Aggregator Plugin का उपयोग कर सकते हो, तथा कुछ Plugin के बारे मे मैने अपनी पोस्ट मे भी बताया है।
यह भी पढें:
Auto Blogging Ke Fayde Aur Nuksan
Auto Blogging Ke Fayde
Also Read: Blogger Par AutoBlogging Kaise Kare
Auto Blogging Ke Nuksan Hindi Me
अंतिम शब्द
अब आप Auto Blogging Kya Hai, Whats is Auto Blogging In Hindi, Auto Blogging Ke Fayade Aur Nuksan के बारे मे अच्छे से समझ गये होगें.
Auto Blogging के फायदे भी है और नुकसान भी आप अपने हिसाब से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आपके पास पोस्ट करने का समय नही हैं तो आप Auto Blogging का इस्तेमाल करते हुए अच्छे पैसे कमा सकते हैं, जिनके पास लिखने का समय या लिखने का हुनर नही है, उन्हें मैं तो यही सलाह दुँगा कि इसका इस्तेमाल आपको करना ही चाहिए।