Mobile में Ads बंद कैसे करें? (सभी विज्ञापन ब्लॉक करने का तरीका)

Mobile Me Add Kaise Band Kare (Turn off All Google Ads)

कई बार इंटरनेट डाटा ऑन करते ही स्मार्टफोन की स्क्रीन पर Ads आने लग जाते हैं, इनमें ज्यादातर ऐड गूगल की तरफ से दिखाए जाते है, यदि आप भी इसी तरह मोबाइल पर बार-बार आने वाले विज्ञापनों (Ads) से परेशान है, तो हम यहाँ आपको एंड्रॉयड फोन पर ऐड बंद (ब्लॉक) करने के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

लेकिन किसी भी तरह के ऐड रोकने (Stop या Turn Off) करने से पहले आपको मोबाइल पर Add क्यों आते है? यह जरूर जान लेना चाहिए, क्योंकि इससे भविष्य में आपको नुकसान भी हो सकता है।

Mobile Me Ads Kaise Band Kare
Mobile Me Ads Kaise Band Kare

 

फोन और वेबसाइट पर Ads क्यों आते हैं?

किसी भी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर ऐड इसलिए आते हैं क्योंकि इन एडवरटाइजमेंट के जरिए ही किसी वेबसाइट, ब्लॉग या एप्लीकेशन का मालिक या इसे चलाने वाला (पब्लिशर) पैसे कमाता है, जिससे आपको वह सर्विस मुफ्त में मिल जाती है।

यदि आप इन Ads को ब्लॉक कर देंगे तो पब्लिशर को वह पैसा मिलना बन्द हो जाएगा और जल्द ही वह एप्लीकेशन या वेबसाइट को चलाने का खर्चा नही उठा पायेंगे, जिससे वह वेबसाइट/ऐप या तो बन्द हो जायेंगे या आपको इसके लिए पैसे चुकाने होंगे यानि इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा।

इसलिए यदि आप इन ऐड से बहुत ज्यादा परेशान हो तो ही इन्हें Block करें, नहीं तो आपको ही नुकसान होगा। आइए अब Phone Me Add Kaise Band Kare इसके बारे में जानते है।

 

Mobile में सभी विज्ञापन (ऐड) बंद कैसे करें? (बेस्ट तरीका)

आप AD Blocking एप्लीकेशन जैसे Ad Guard, Blokada, Block This, DNS66 आदि Apps की मदद से बड़ी ही आसानी से मोबाइल पर बार-बार आने वाले गूगल समेत सभी विज्ञापनों (Ads) को बंद कर सकते हैं।

  • सबसे पहले कोई भी Ad Blocker App डाउनलोड और इनस्टॉल करें,

  • एप्प खोले और सभी परमिशन को Allow करें,
  • अब यहां VPN को एक्टिव और टर्म्स को agree करें,
  • AdGuard Ad Blocking Setting
    AdGuard Ad Blocking Setting
  • VPN एक्टिवेट करते ही यह सभी Ads को डिटेक्ट और उन्हें ब्लॉक करना शुरू कर देगा,
  • अब आपके फोन में किसी भी तरह के विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे।

 

यह ऐप Phishing और Malware को भी आपके फोन पर आने से रोकता है, और ज्यादा बैटरी भी नहीं खाता, एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह बिल्कुल Safe है। आप चाहे तो और अधिक फीचर्स के लिए ऐड गार्ड का प्रीमियर भी खरीद कर सकते हैं।


नोट: ऐसा देखा गया है कि गेम या कॉइंस के जरिए प्रीमियम अपग्रेड करने वाले एप्स पर काफी ज्यादा विज्ञापन आते हैं इसीलिए ऐसे एप्स का इस्तेमाल ना करें।

 

 

Website पर Ads Block कैसे करें?

वेब ब्राउज़र में विज्ञापन बंद करने के लिए आप पीसी लैपटॉप पर एड ब्लॉकिंग एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं, तो वही मोबाइल पर Brave समेत कई अन्य Web Browser ऐड ब्लॉकिंग की सुविधा देते है।

Chrome Browser में

  • 1. Chrome Browser को Open करें।
  • 2. आप यहाँ से अपने Chrome Browser पर Ad Blocking Extension Download कर ले।
    Chrome Ad Blocker Extension
  • 3. अब Ad Block Extension को अपने Chrome मे Add करें।
  • 4. अब आपको कोई भी Ads, Chrome Browser पर दिखाई नही देगे।

Firefox Browser मे

  • 1. Firefox को Open करें।
  • 2. आप यहाँ से अपने Firefox Browser पर Ad Blocking Extension Download कर ले।
    Firefox Ad Blocker Extension
  • 3. अब Ad Block Extension को अपने Firefox मे Add करें। अब आपको कोई भी Ads, Firefox browser पर दिखाई नही देगे।

Opera Browser मे

  • 1. Opera को Open करें।
  • 2. आप यहाँ से अपने Opera Browser पर Ad Blocking Extension Download कर ले।
    Opera Ad Blocker Extension
  • 3. अब Ad Block Extension को अपने Opera Browser मे Add करें,
  • 4. इसके बाद आपको कोई भी Ads, Opera browser पर दिखाई नही देगे।

 

यूट्यूब पर विज्ञापन कैसे बंद करें?

आप यूट्यूब का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर Youtube पर आने वाले सभी विज्ञापनों को बंद कर सकते हैं, यह सब्सक्रिप्शन ₹129 प्रति महीने से शुरू होता है। फिलहाल यूट्यूब नए यूजर्स को इसका मुफ्त ट्रायल दे रहा है।

इससे आप Ads Block करने के साथ ही हाई क्वालिटी तथा प्रीमियम वीडियो को ऑफलाइन सेव कर सकते हैं और वीडियोज़ को बैकग्राउंड मे भी चला सकते है।

  • यूट्यूब ऐप खोलें और गूगल अकाउंट से साइन इन करें
  • टॉप राइट कार्नर में अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें
  • यहाँ Get YouTube Premium पर क्लिक करें।
  • फ़्री ट्रायल के लिए Try for Free पर क्लिक करें, या इसे खरीदने के लिए गेट यूट्यूब प्रीमियम पर क्लिक करें।
  • अब पेमेंट डिटेल दे कर इसे एक्टिवेट करें।