Jio Phone के इस फीचर से किताब के पन्ने को करें अपनी भाषा में Translate

Jio Phone में Google Assistance Lense के Camera से Language को Translate कैसे करे?

Google Lens For Jio Phone: रिलायंस जिओ का 1500 रुपए वाला फीचर फोन भारतीय मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है जियो की Jio Phone सीरीज के दो फोन Jio Phone 1 और Jio Phone 2 लांच किए गए हैं। और अब इन दोनों फोन में गूगल असिस्टेंट के साथ एक खास फीचर जोड़ दिया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो पर लिखे शब्द को अपनी भाषा में कन्वर्ट कर सकते हैं।

यानी कि आप कैमरा से फोटो खींचकर किसी भी किताब या फिर किसी जगह पर लिखी इंग्लिश लाइन या भाषा को हिंदी या किसी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट कर सकेंगे आइए अब आपको Camera से Photo Click करके अनुवाद कैसे करें इसके बारे में बताते हैं।

Google Lense For Jio Phone
Convert text From Photo to any Language in jio Phone

जिओ फोन 3 में दिया गया यह Feature एंड्रॉयड और दूसरे फोनों में काफी पहले से मौजूद है जिसे गूगल लेंस के नाम से जाना जाता है गूगल लेंस की मदद से आप किसी भी जगह पर लिखी गई चीज को स्कैन करके उसे अपनी मनपसंद भाषा में अनुवाद या ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Google Lens in Jio Phone Features

Google ने अपने Official Blog पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत में KaiOS डिवाइसों पर गूगल असिस्टेंट की मदद से यूजर्स अब अपने फोन से किसी भी जगह पर लिखे टेक्स्ट का बिना टाइप किए इसकी फोटो खींचकर ही इसे अनुवाद कर सकते हैं।

यह नया फीचर गूगल असिस्टेंट में कैमरा आइकॉन के रूप में दिया गया है जिस पर क्लिक करने से कैमरा Open हो जाएगा। और कैमरा को टेक्स्ट की ओर ले जाने पर वह Text अपने आप User की पसंदीदा भाषा में Translate हो जाएगा।

  • Google Assistance Lens का ट्रांसलेटर अभी भारत की हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल सहित कई अन्य भाषाओं को सपोर्ट करता है। जल्द ही इसमें गुजराती और कन्नड़ भाषा की जोड़ी जाएगी।
  • यह जिओफोन 1 और Jio Phone 2 के साथ-साथ Nokia और दूसरे KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध है जहां से इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसकी मदद से आप किसी भी समान को स्कैन करके यह पता लगा सकते हैं कि वह क्या है।
  • आप किसी जगह जैसे किताब या फोटो पर लिखा टेक्स्ट भी कॉपी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने वाला एप्स डाउनलोड

Jio Phone में Google Lens Camera से Photo को इंग्लिश से हिंदी में कैसे Translate करें?

  • Step #1: अपने जियो फोन में गूगल असिस्टेंट ओपन करने के लिए Home Screen पर बीच वाली बटन को थोड़ी देर दबा कर रखें।
  • Step #2: Google Assitance Open होने के बाद यहां Camera Translate के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Jio Phone me Google Lens se Translate Kare

  • Step #3: अब यहां आप किसी भी भाषा में लिखें टेक्स्ट की फोटो खींचे।
  • Step #4: फोटो खींचने के बाद यहाँ आप इस Photo के Text को जिस भी भाषा में Convert करना चाहते हैं उस Language को चुने
  • Convert text From Photo to any Language in jio Phone

  • Step #5: और आपकी फोटो पर लिखा टेक्स्ट अपने आप उस भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: English Ko Hindi Me Translate Karne Wala Apps Download

यह भी पढ़ें: Jio Phone में Internet Speed कैसे Check करें – आसान तरीका

अंतिम शब्द

आप कुछ इस तरह से अपने Jio Phone में Google Lens का इस्तेमाल करके Translate कर सकते हैं, जल्द ही जियो फोन में कुछ और भी बेहतरीन फीचर दिए जाने की उम्मीद है अभी गूगल असिस्टेंट के इस फीचर को केवल भारतीय KaiOS यूजर्स के लिए ही लांच किया गया है।

अगर आपको जियो फ़ोन में दिया गया यह अनुवाद करने वाला फीचर पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।