Instagram पर Reels Video कैसें बनाएं? (देखें और एडिट करें)

Instagram Par Reel Video Kaise Banaye? (Create, Edit and Watch)

भारत में टिक टोक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए Reels (रील्स) नामक खुद का शॉर्ट वीडियो मेकिंग फीचर लांच किया था, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और यह अब काफी पॉपुलर भी हो चुका है। ऐसे में यदि आप भी इस पर शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो यहां आपको इंस्टाग्राम पर रील कैसे बनाएं? इसकी जानकारी दी गई है।

Instagram का रील्स फीचर क्रिएटर को 15-90 सेकंड की शार्ट वीडियो बनाने की सुविधा देता है, जिसे आप कई अलग-अलग क्रिएटिव टूल्स की मदद से एडिट भी कर सकते हैं, यह 9:16 अस्पक्ट रेश्यो वाली मल्टी क्लिप वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आती हैं और जल्दी वायरल हो जाती हैं।

Instagram Par Reels Videos Kaise banaye
Instagram Par Reels Videos Kaise banaye

आपको जानकर खुशी होगी कि अब आप Instagram Reels को मोनेटाइज कर यहां से पैसा भी कमा सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कैसे कमाए? का यह लेख पढ़ें।

इंस्टाग्राम पर रील्स वीडियो कैसे बनाएं? (Making Reels on Instagram App)

  • Step-1: सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करें और इस पर साइन अप या लॉगिन करें।

  • Step-2: रिल्स बनाने के लिए इंस्टाग्राम ऐप खोलें और नीचे की तरफ सेंटर में प्लस (+) आइकन पर क्लिक करें।
  • Create Reel Video

  • Step-3: अब स्लाइड करके Reels ऑप्शन पर जाएं और वीडियो बनाने के लिए स्क्रीन पर दिए गए गोल बटन (◉) को दबाकर रखें। जब आपकी Video पूरी हो जाए तो इस बटन को छोड़ दें। आप चाहे तो बीच में ब्रेक लेने के लिए भी इस बटन को छोड़ सकते है, और फिर कंटिन्यू करने के लिए दोबारा इस बटन को दबाकर रखें।
  • Make Instagram Reels Video
    Make Instagram Reels Video

    आप चाहे तो पहले से बनी वीडियो को यहां Reel के तौर पर अपलोड भी कर सकते हैं, इसके लिए बायी ओर गैलरी ऑप्शन पर क्लिक करें और जो Video Upload करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।


  • Step-4: आप यहाँ दिये गए टूल्स का इस्तेमाल कर इस वीडियो पर गाना (song) या कोई दूसरा इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं।

    • Music: म्यूजिक ऑप्शन पर क्लिक करके आप वीडियो में कोई भी म्यूजिक (सोंग्स) ऐड कर सकते हैं और किसी भी गाने का कोई भी हिस्सा चुन सकते हैं।
    • Speed: वीडियो की स्पीड को कम या ज्यादा करें, स्लो मोशन के लिए 0.3X और फास्ट मोशन के लिए 3X का इस्तेमाल करें।
    • Effects: वीडियो में कुछ खास इफेक्ट या फिल्टर ऐड करने के लिए साइड में दिए गए Face के ऑप्शन में जाएं और अपना पसंदीदा इफेक्ट Add करें।
    • Timer: अपनी वीडियोस की ड्यूरेशन को 15-90 सेकंड के बीच सेट करें, उसके बाद आपकी रिकॉर्डिंग अपने आप स्टॉप हो जाएगी।

  • Step-5: एक बार आप की वीडियो रेडी हो जाने के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें और यहां कैप्शन, हैशटैग वगैरा लिखकर या आप किसी को टैग करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं। अंत में इसे पब्लिश करने के लिए शेयर बटन पर क्लिक करें।
  • Publish the Reel

यदि आप भी अपने इंस्टा अकाउंट पर कम फॉलोअर्स से परेशान है, तो आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के यह 10 तरीके जान लेने चाहिए।

 

इंस्टाग्राम पर Reels कैसे देखें?

यदि आप इंस्टाग्राम पर अन्य लोगों द्वारा अपलोड की गयी Reels को देखना चाहते हैं, तो इन्स्टाग्राम के फीड पेज पर ही आपको Reels का आइकन दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करके आप अन्य लोगों की वायरल या ट्रेंडिंग हो रही रिल्स को आसानी से देख सकते हैं।

Watch Reels on Instagram
Watch Reels on Instagram

अपनी तस्वीरों को जोड़कर उसे वीडियो में कन्वर्ट करने के लिए डाउनलोड करे यह बेस्ट फोटो से वीडियो बनाने वाले ऐप्स

 

इंस्टाग्राम पर स्लो मोशन वीडियो कैसे बनाएं?

इंस्टाग्राम पर स्लो मोशन वीडियो बनाने के लिए प्लस आइकॉन पर क्लिक कर Reels में जाएं। रिकॉर्डिंग स्क्रीन पर बाई तरफ दिए गए Speed (1x) ऑप्शन पर क्लिक करें और .3x या .5x में से किसी एक को चुनें, जिसके बाद आपकी Video Slow Motion में बदल जाएगी।

Create Slow Motion Video on Insta
Create Slow Motion Video on Insta


अपनी विडियोज को और अधिक सुंदर बनाने के लिए घर लाएं ये बेस्ट बजट फ्रेंडली सेल्फी रिंग लाइट

 

Instagram Reel के फायदे और Features

  • Reel के जरिए आप तेजी से वायरल होने वाली 15-90 सेकंड की शार्ट वीडियो बना सकते हैं।
  • वीडियो बनाने के लिए आप फ्रंट या बैक किसी भी कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इंस्टाग्राम अब अपने Reels प्ले बोनस प्रोग्राम के जरिए रील बनाने वाले क्रिएटर्स को पैसा कमाने का मौका दे रहा है।
  • आपके द्वारा बनाई गई सभी रील्स आपकी इन्स्टा प्रोफाइल के Reels Tab में दिखाई देगी।
  • आप रील्स को फेसबुक और इंस्टा स्टोरीज पर भी शेयर कर सकते हैं, जो 24 घंटे बाद अपने आप हट जाती हैं।
  • प्राइवेट प्रोफाइल द्वारा पोस्ट किए गए रील को आपके फॉलो करने वाले ही देख सकते हैं। अगर आपने पब्लिक किया हुआ है तो कोई भी आपके रील्स को देख सकेगा और इसे Featured का टैग भी मिल सकता है।