JioBharat Phone Recharge Plans: रिलायंस जिओ ने हाल ही में अपना नया 4G कीपैड मोबाइल JioBharat Phone लॉन्च किया है, जो सस्ते दाम में स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है। इसके अलग-अलग मॉडल जैसे JioBharat V2, B1, B2, V3, V4 और J1 मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत ₹699 से ₹1799 तक है।
इन फोनों के लिए जिओ ने खास 1, 2 और 3 महीने के सस्ते रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं, जिनमें कॉलिंग, डेटा और एंटरटेनमेंट ऐप्स की सुविधा शामिल है। आइए जानते हैं कि 2025 में जियो भारत फोन के कौन-कौन से रिचार्ज पैक उपलब्ध हैं और इनमें क्या-क्या फायदे मिलते हैं।

जियो भारत नया रिचार्ज प्लान (JioBharat Phone Recharge Plans)
हाल ही में रिलायंस जिओ ने अपना नया बटन वाला 4G कीपैड मोबाइल JioBharat लांच किया है, जिसके लिए बेहद सस्ते और आकर्षक रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए गए है। फिलहाल कंपनी द्वारा इसके लिए केवल 4 ही रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं, ये रिचार्ज प्लान 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 336 दिनों की वैधता के साथ आते है।
| प्लान | बेनेफिट्स | वैलिडिटी |
|---|---|---|
| ₹123 | 500MB/दिन (अनलिमिटेड कॉल्स) 300 SMS | 28 दिन |
| ₹234 | 500MB/दिन (अनलिमिटेड कॉल्स) 300 SMS/28 दिन | 56 दिन |
| ₹369 | 500MB/दिन (अनलिमिटेड कॉल्स) 300 SMS/28 दिन | 84 दिन |
| ₹1234 | 500 MB/दिन (अनलिमिटेड कॉल्स) 300 SMS/28 दिन | 336 दिन |
जियोभारत मोबाइल का मासिक रिचार्ज प्लान
जिओ भारत V2 के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 123 रुपए का है, जिसमें ग्राहक को एक महीने यानी 28 दिनों के लिए रोजाना 500 MB डाटा, असीमित वॉइस कॉल्स और 28 दिनों के लिए 300 मैसेज मिलते है। इसके साथ ही कंपनी जियोसावन ऐप और जिओ टीवी एप का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दे रही है।
जियो भारत फोन का 2 महीने वाला रिचार्ज प्लान
जिओ भारत फोन के लिए 2 महीने यानि 56 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान 234 रुपए का है, जिसमें ग्राहक को रोजाना 500 MB डाटा, असीमित वॉइस कॉल्स और 28 दिनों के लिए 300 मैसेज मिलते है। इसके साथ ही कंपनी जियोसावन ऐप और जिओ टीवी एप का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दे रही है।
JioBharat Phone का 3 महीने वाला पैक
जिओ भारत फोन के लिए 3 महीने यानि 84 दिनों की वैधता वाला रिचार्ज प्लान 369 रुपए का है, जिसमें ग्राहक को रोजाना 500 MB डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और हर 28 दिनों के लिए 300 मैसेज भी मिलते है। इसके साथ ही कंपनी जियो सावन ऐप और जियो टीवी एप का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दे रही है।
जियोभारत फ़ोन का सालाना रिचार्ज
रिलायंस जिओ के ₹999 वाले फोन का 1 साल वाला प्लान 1234 रुपए का आता है, जिसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 500 एमबी डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रति 28 दिनों के लिए 300 SMS मिलते हैं इस पैक की वैधता 336 दिनों की है। इसमें भी ग्राहकों को जिओ सावन और जिओ टीवी एप का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।
● जिओ में रिचार्ज कैसे करें?
● जियो में कॉलर ट्यून कैसें सेट करें?
● Jio सिम का नंबर और बैलेंस कैसें चेक करें?
4G कनेक्टिविटी और कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता यह कीपैड फोन
जियो भारत फोन सिर्फ एक साधारण बटन वाला मोबाइल नहीं है, बल्कि यह एक 4G स्मार्ट फीचर फोन है जो आपको सस्ते दाम में शानदार कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट का पूरा अनुभव देता है। इसमें जियो की हाई-स्पीड 4G नेटवर्क सपोर्ट मिलता है, जिससे आप कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट ब्राउज़िंग, वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन पेमेंट जैसे काम बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।
इस फोन को कंपनी ने “TV वाला फोन” के नाम से भी प्रमोट किया है, क्योंकि इसमें आपको मिलता है बड़ा डिस्प्ले और बड़ा एंटरटेनमेंट। आप अपने पसंदीदा फिल्में देख सकते हैं, स्पोर्ट्स हाइलाइट्स कैच कर सकते हैं, वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं, और वो भी बिना किसी लैग या बफरिंग के।
इतना ही नहीं, इसमें मौजूद JioPay ऐप के जरिए आप आसानी से UPI पेमेंट्स भी कर सकते हैं — यानी अब फोन से ही मूवी देखो, वीडियो चलाओ और पेमेंट करो, सब कुछ एक ही जगह पर।
कुल मिलाकर, जियो भारत फोन उन यूज़र्स के लिए बनाया गया है जो कीपैड फोन का सरल अनुभव चाहते हैं लेकिन स्मार्टफोन जैसी सुविधाओं का आनंद भी लेना चाहते हैं।
