CBSE Class 10th और 12th का Result कब आएगा? सीबीएसई बोर्ड की मार्कशीट कैसे देखें?
सीबीएसई की कक्षा दसवीं और बारहवीं के बोर्ड का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार, 22 जुलाई 2022 को घोषित किया जा चूका है, देशभर में कोरोना वायरस प्रकोप के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2021-22 के लिए कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं को दो सत्र टर्म-1 और टर्म-2 में आयोजित करने का फैसला लिया था।
अपना 10th या 12th का Result चेक करने के लिए आपको सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा, जहां से आपको आपके परिणाम की पूरी जानकारी मिल जाएगी और आप सभी विषयों में प्राप्त किए गए अंक (मार्कशीट) भी देख सकेंगे।
विषय सूची
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कैसे देखें या Check करें?
सीबीएसई का रिजल्ट चेक करने के लिए आपका बोर्ड रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, सेंटर नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी किन चीजों की आवश्यकता होती है। CBSE Namewise रिजल्ट चेक करने की सुविधा नहीं देता।
सीबीएससी बोर्ड का परिणाम आप ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट (cbseresults.nic.in) के साथ ही उमंग एप, डिजीलॉकर ऐप और मैसेज के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
- स्टेप#1. दिल्ली सीबीएसई का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले CBSE Result की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- स्टेप#2. यहां 10th के रिजल्ट के लिए सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (क्लास X) 2021-22 पर क्लिक करें। अगर आप 12वीं का परिणाम चेक करना चाहता है तो (क्लास XII) के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप#3. इसके बाद आप अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी को भरे यह सब डिटेल आपके एडमिट कार्ड पर मिल जाएगी।
- स्टेप#4. सब कुछ ठीक-ठीक भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- स्टेप#5. अब आपके सामने आपका 10वीं/12वीं का रिजल्ट खुल जाएगा, आप यहां से अपना परिणाम बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं
और देख सकते हैं कि आप किन विषयों में कितने Marks लाए हैं और आप को किन विषयों में मेहनत करने की आवश्यकता थी।
- स्टेप#6. आप चाहे तो इसे PDF में डाउनलोड कर इसका Print भी ले सकते है, जो भविष्य में आपके काम आएगा।
CBSE Class 10th & 12th Ka Result Kaise Check Kare |
यह भी पढ़ें: CTET के Exam की Answer Key, Objection Challenge Process की पूरी जानकारी हिंदी में
CBSE Class 10th-12th का Result कब और कितने बजे आएगा?
CBSE 10th Class Final Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 22 जुलाई को दसवीं और बारहवीं कक्षा के फाइनल परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। जहां से आप अपना परिणाम और मार्कशीट चेक कर इसे PDF में डाउनलोड कर सकेंगे।
इससे पहले टर्म 1 पेपर का परिणाम वेबसाइट पर नहीं बल्कि छात्रों को उनके स्कूलों से प्राप्त करने थे। बोर्ड के अनुसार फाइनल रिजल्ट और मार्कशीट टर्म-2 परीक्षा के बाद वेबसाइट जारी किए जाने थे जो अब घोषित कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें: NTA NEET के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और इसकी पूरी जानकारी
SMS के जरिए रिजल्ट कैसे चेक करें?
10वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए टाइप करें cbse10 <आपका रोल नंबर> <आपका स्कूल नंबर> <आपका सेंटर नंबर> और इसे 7738299899 पर भेज दे।
इसी तरह से 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए टाइप करें Cbse12 <Roll Number> <School Number> <Centre Number> और इसे mobile number 7738299899 पर Send कर दें।
उदाहरण के लिए अगर आप 12th का रिजल्ट चेक करना चाहते है और आपका रोल नंबर 123456 है और आपका स्कूल नंबर 1234 है तथा सेण्टर नंबर 123 है तो आपको मैसेज को कुछ इस तरह से टाइप करना होगा: Cbse12 123456 1234 123 और इसे 7738299899 नंबर पर भेज देना है।
उत्तर: अगर आप किसी कारणवश एक या दो सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं तो आप को बिना दूसरे साल का इंतजार किए दोबारा एग्जाम देने का मौका मिलता है इसे ‘कंपार्टमेंट‘ कहा जाता है। आप जिन भी विषयों में फेल होते हैं उन विषयों के लिए आपको दोबारा से पेपर देना होता है।
और कंपार्टमेंट एग्जाम में पास होने वाले छात्रों को उसी वर्ष अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाता है।
उत्तर: परीक्षा में पास हो जाने के बाद छात्रों को मार्कशीट और सर्टिफिकेट लेने के लिए अपने स्कूल में जाना होता है, जहाँ से वे मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है। हालांकि यह डिजीलॉकर (digilocker.gov.in) पर भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।
उत्तर: सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम में आपको पास होने के लिए कम से कम 33% अंकों की आवश्यकता होती है।
CBSE Term-2 Exam 2022: 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी
10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षाएँ 30 नवंबर 2021 से 11 दिसंबर 2021 तक और 12वीं की परीक्षा 01 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2021 के बीच ऑफलाइन कराई गयी थी।
सीबीएसई टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से 24 मई तक हुई तो वहीं 12वीं के एग्जाम 15 जून 2022 को ख़त्म हुए।
यहाँ देखें: Cbse Board 10th-12th Term-2 Exam Date Sheet 2022 Pdf Download