Happy Father’s Day Images in Hindi: पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाए शायरी फोटो, इमेजेस, वॉलपेपर, फेसबुक और व्हाट्सएप स्टेटस
Quotes on Father in Hindi 2024: पितृ दिवस हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और इस साल 2024 में फादर्स डे 16 जून को मनाया जा रहा है। इस मौके पर अगर आप अपने पिता को सम्मानित, धन्यवाद (Thank You) या उन्हें हैप्पी फादर्स डे (Happy Fathers Day) कहना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपके साथ कुछ पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी फोटोस (Hindi Shayari Photos) और व्हाट्सएप स्टेटस (Facebook Status) शेयर करने जा रहे हैं।
इन फोटोज की मदद से आप अपने पापा को I Love You Papa कह सकते हैं और उन्हें हैप्पी फादर्स डे विश (Wishes) कर सकते हैं और पितृ दिवस की शुभकामनाएं भी दे सकते है।
विषय सूची
Father’s Day 2024 Images: पितृ दिवस पर बेस्ट शायरी फोटोज और शुभकामना संदेश
यहाँ आपको Papa Par Shayari Pictures भी मिलेगी जिसे बेटे (Son) और बेटी (Daughter) दोनों अपने Dad (Father) को Dedicate कर सकते है। तो चलिए अब आपके साथ पितृ दिवस और पिता पर आधारित पिक्चर्स को शेयर करते हैं।
जिससे सब कुछ पाया है,
जिसने सब कुछ सिखलाया है,
कोटि-कोटि नमन ऐसे पिता को,
जिन्होंने हर पल साथ निभाया है।
❤️लव यू पापा❤️
आंखों से दरिया बह जाने दो,
कितना प्यार है आपके मन मे
अपने पापा के लिए,
इन होंठों को आज कह जाने दो।
I Love You Papa
बिना बताएं हर बात जान जाते है
मेरे पापा मेरी हर बात माँ जाते है।
हैप्पी फादर्स डे
Sad Emotional Shayari on Father in Hindi font
मुझको छांव में रखा और,
खुद जलता रहा धूप में,
मैंने देखा है एक फरिश्ता
बाप के रूप में।
पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
पापा को सलाम शायरी
वो रोता नही मुश्किलों में बस
मुस्कुरा कर रह जाता है।
वो फरिश्ता है दोस्तों जिसे
इंसान कहा जाता है।
कहने को तो हजारों नाम है
उसके दुनिया मे, पर
आख़िरी शब्दों मे सुन लो
उसे बाप कहा जाता है।
Happy Father’s Day
बाप वो असीम हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूंद की कीमत भी
औलाद अदा नहीं कर सकती
Happy Fathers Day
Dad Status for Whatsapp
अपनी मेहनत की कमाई को
परिवार पर हँसते हँसते लुटा देता है।
वो बाप ही है जो मुश्किलों मे भी
मुस्करा देता है।
हैप्पी फादर्स डे
फादर्स डे पर पापा के लिए शायरी वॉलपेपर (कोट्स स्टेटस)
मैं रोता हूँ वो हंसा देता है,
मैं रूठता हूँ वो मना लेता है,
ना जाने किस मिट्टी का बना
है ये पिता, जो हर दर्द को
अपने सीने में छुपा के,
पूरे परिवार के सामने
मुस्कुरा देता है।
Happy Fathers Day
पिता दिवस पर कुछ लाइनें
Heart Touching Fathers Day Shayari in Hindi
पापा की दौलत की जरूरत नहीं है..
बस साया ही काफी है।
आई लव यू पापा
Shayari on father and Daughter in Hindi
आँखों से दरिया बह जाने दो,
कितना प्यार है आपके मन में अपने पापा के लिए,
इन होंठों को आज यह कह जाने दो।
आई लव यू पापा
पितृ दिवस पर शायरी
Fathers Day Special: Miss U Papa Shayari Status Photos in Hindi
पिता रोटी है कपड़ा है मकान है,
पिता छोटे से परिंदे का बड़ा
आसमान है, पिता है तो घर मे
प्रति पल राग है, पिता से माँ
की चूड़ी बिंदी और सुहाग है,
पिता है तो बच्चो के सारे
सपने है, पिता है तो बाजार
के सारे खिलौने अपने है।
मिस यू पापा शायरी
Miss You Papa Emotional Heart Touching Shayari in Hindi
हालात काबू में नहीं आ रहे
जिम्मेदारियों का जोर सा हो रहा है,
जिंदगी ने झिड़क दिया, आज मन ओर सा हो रहा है,
मैं सोता हूँ पापा सपने में आके थपकी देना अपने बेटे को,
आज तेरे लाड़ले का हौसलाकमजोर सा हो रहा है।
Miss You Papa
Wish you a very Happy Father’s Day Quotes SMS Image in English
Father’s Day Shayari in English
A Father is someone
who wants to catch you when you fall.
Instead he pickes you up,
brushes you off and lets you try again!
No one’s Father is so sweet
Your kind ways just can’t be beat.
I Love you in a big way,
Wish you a very Happy Father’s Day!
अंतिम शब्द
Friends आप इस तरह से पितृ दिवस के अवसर पर अपने पिता के लिए फादर डे स्पेशल फोटोज में से कोई भी Image डेडीकेट कर सकते हैं जिनसे उन्हें और ज्यादा खुशी मिलेगी। या आप चाहे तो उन्हें Fathers Day Special Songs भी उन्हें Dedicate कर सकते है।
लेकिन अगर आप पिता के महत्व को नहीं जानते और उनसे अपने दिल की… या उनके दिल की बात नहीं करते तो आपको पिता के महत्व का लेख जरूर पढ़ना चाहिए, ताकि आपको अपने पिता से खुलकर बात करने का अवसर मिल सके।