Kissing Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय चुंबन दिवस कोट्स, फैक्ट्स और शुभकामना शायरी फोटो

International Kissing Day 2024: हर साल 6 जुलाई को अंतर्राष्‍ट्रीय चुंबन दिवस मनाया जाता है। यह किस के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने का दिन है।

International Kissing Day कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है? Facts, Quotes और Wishes Images

इंटरनेशनल किसिंग डे 2024: हर साल 6 जुलाई को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय चुंबन दिवस (International Kissing Day) मनाया जाता है। यह दिन मानवीय संबंधों में चुंबन के महत्व को दर्शाता है तथा, वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले 13 फरवरी को मनाए जाने वाले ‘किस डे‘ से अलग है।

पश्चिमी देशों में सार्वजनिक स्थानों पर चुम्बन एक आम बात है लोग अभिवादन या धन्यवाद कहने के लिए अक्सर एक-दूसरे को किस करते हैं लेकिन भारत में इसका चलन अभी इतना सामान्य नहीं हुआ है। ऐसे में यह दिन भारत में इतना प्रचलित नहीं है और इसे फिलहाल यहाँ के बड़े शहरों के बड़े लोग ही मनाते दिखाई देते हैं।

6 July - International Kissing Day
6 July – International Kissing Day

 

अंतरराष्ट्रीय चुंबन दिवस का इतिहास?

प्रतिवर्ष 6 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय चुंबन दिवस मनाया जाता है इसकी शुरुआत सबसे पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) में हुई थी, जिसके बाद 2000 के दशक की शुरूआत के आस-पास यह लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ और इसे दुनिया भर में मनाया जाने लगा।

किसिंग के अलावा यह दिन द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अमेरिका, ब्रिटेन और जापान के बीच हुए म्यूच्यूअल रिकॉग्निशन एग्रीमेंट (MRA) का जश्न मनाने के लिए भी सेलिब्रेट किया जाता है।

 

अंतरराष्ट्रीय किसिंग दिवस मनाने का उद्देश्य?

किस करना प्यार की भावनाओं को व्यक्त करने की बेहतरीन प्रक्रियाओं में से एक है, और यह दिन मानवीय संबंध में चुम्बन के महत्व को रेखांकित करता है।

अंतर्राष्ट्रीय चुंबन दिवस आपको अपने प्रिय जनों को चूमने के साधारण सुख की याद दिलाता है और उन्हें विचार विमर्श के साथ चूमने का आग्रह करता।

चुंबन के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाने वाला यह दिन केवल शारीरिक आकर्षण का ही नहीं बल्कि मानवीय जुड़ाव को समझने का भी है।

 

 

इंटरनेशनल किस डे शुभकामना फोटो (अंतर्राष्ट्रीय चुम्बन दिवस कोट्स और शायरी)

यदि आप भी इस खास मौके पर अपने प्रियजनों को अंतर्राष्ट्रीय किसिंग दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यह हम आपके साथ कुछ खास शायरी, Quotes और शुभकामना फोटो (World Kissing Day Greetings Photos) शेयर कर रहे हैं, जिनकी मदद से आप व्हाट्सप्प और फेसबुक आदि पर स्टेटस या मैसेज के माध्यम से उन्हें इंटरनेशनल किसिंग डे Wish कर सकते हैं।


उसके होंठो को चुमा तो एहसास हुआ
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है
प्यास बुझाने के लिए!
Happy Kiss Day !


Happy Kiss Day greetings Photos
Happy Kiss Day Greetings Photos

 

मेरे इश्क का अफसाना भी है, इसमें मोहब्बत का खज़ाना भी है, इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना, और आज तो मांगने का बहाना भी है!
-चुंबन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ


Happy Kiss Day Wishes Photos

Happy Kiss Day Wishes Pictures
Happy Kiss Day Wishes Pictures

 

जब आती है याद तुम्हारी, तो आंखें बंद करके आपको Miss कर लेते है!
रोज़ मुलाकात नहीं पाती हमारी, इसलिए ख्यालों में ही आपको Kiss कर लेते हैं!!
हैप्पी किसिंग डे 2024


Kiss Day Ki Shubhkamnaye
Kiss Day Ki Shubhkamnaye

 

हम ही करते हैं, मिस आपको,
आप भी तो हमें थोड़ा मिस करो,
क्या हम ही चूमते रहेंगे हमेशा,
कभी आप भी तो हमें किस करो।

अंतर्राष्ट्रीय चुम्बन दिवस की शुभकामनाएँ


World Kissing Day Quotes Images

Happy Kissing Day
Happy Kissing Day

 

चुम्बन के बारें में रोचक तथ्य (Facts on Kiss in Hindi)

  • 1 मिनट तक किस करने से लगभग 6 कैलोरी बर्न होती है। (ट्रेडमिल पर 1 मिनट दौड़ने से 11 कैलोरी बर्न होती है)

  • अपने प्रेमी या पार्टनर को किस करने से मस्तिष्क में ऑक्सीटोसिन हार्मोन (लव हार्मोन) उत्सर्जित होता है जो संबंध में जुड़ाव स्नेह और लगाव की भावना को प्रोत्साहित करता है।

  • इसके अलावा किस करने से मस्तिष्क में डोपामाइन और सेरोटोनिन हार्मोन भी संचारित होते हैं, जिससे खुशी और रिलैक्सेशन महसूस होता है तथा तनाव कम होता है।

  • आपको बता दें कि दुनिया का सबसे लंबा किस 2013 में थाईलैंड के जोड़े के नाम है उन्होंने 58 घंटे 35 मिनट और 58 सेकेंड तक लगातार एक दुसरे को किस कर यह रिकॉर्ड बनाया है।

  • ग्रीस और इटली में पुरुष और महिलाओं के लिए एक दूसरे का अभिवादन करते समय होठों को चूमना एक आदर्श है।

 

कैसे मनाते है अंतर्राष्ट्रीय चुम्बन दिवस?

यह दिन अथार्त इंटरनेशनल किसिंग डे आपके जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले लोगों को चूमने का दिन होता है, यह अपने प्रेमी को चूमने का ही नहीं बल्कि अपने भाई-बहन, मां-बाप, बच्चे या किसी ऐसी वस्तु को चूमने के लिए प्रोत्साहित करता है जिनसे आप बहुत ज्यादा प्यार या स्नेहा करते हैं, आप रिश्ते के मुताबिक उन्हें चूम कर अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

यदि आप अपने प्रिय जनों से दूर हैं तो आप उन्हें शुभकामना संदेश या फ्लाइंग किस भी भेज सकते हैं।


 

अस्वीकरण: उपरोक्त लेख सामान्य तथ्यों और जानकारियों के आधार पर लिखा गया है, HaxiTrick.com इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता।