नीट 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू जानिए क्या होता है NTA NEET और इसकी पूरी जानकारी हिंदी में
Neet 2021 Online Registration Date: अगर आप NTA NEET की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2021 के परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन 13 जुलाई 2021 शाम 5:00 बजे से शुरू हो चुके है।
अगर बात करे की नीट क्या है कि तो NEET की फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंटरेंस टेस्ट (National Eligibility-Cum-Entrance Test) होती है, जिसे हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता व परीक्षा प्रवेश कहा जाता है।
नीट मेडिकल में प्रवेश लेने हेतु एक अनिवार्य टेस्ट है, जिसके माध्यम से छात्र एमबीबीएस (MBBS), बीडीएस(BDS) जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं. अथार्त यह एक ऐसी परीक्षा है, जिसे पास कर मेडिकल विद्यार्थी स्नातक कोर्स एमबीबीएस और बीडीएस में प्रवेश लेते हैं।
हालांकि 2016 से पहले मेडिकल में प्रवेश लेने हेतु एआईपीएमटी (AIPMT) यानि ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट देना होता था।
NTA Neet 2021 Registration Date Online Form Information In Hindi |
दोस्तों अब तो आप NEET क्या है, और NTA और NEET की फुल फॉर्म क्या होती है, यह तो समझ ही गए हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि NTA NEET 2021 परीक्षा कब है, (Exam Date) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट क्या है, (Neet 2021 Last Date), NTA NEET की फीस कितनी है (Exam Fees) आयु सीमा (Age Limit) पात्रता (Education) और जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है (Important Documents) और उसके लिए कैसे अप्लाई करें (How to Apply Online Hindi) तथा इसका एग्जाम पैटर्न क्या है।
विषय सूची
नीट परीक्षा की पूरी जानकारी (NTA NEET 2021 All Information in Hindi)
मेडिकल परीक्षा Neet 2021 के लिए प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन 13 जुलाई को शाम 5:00 बजे से शुरू हो गए हैं, नीट के एग्जाम 12 सितंबर 2021 को आयोजित किए जाएंगे। आवेदक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट nta.ac.in या Neet की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर अपना आवेदन (Registration) कर सकते है।
शिक्षा मंत्री द्वारा कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए एग्जाम सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यार्थियों को फेस मास्क दिए जाएंगे और एग्जाम हॉल और परिसर सैनिटाइज किया जाएगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
1. महत्वपूर्ण तिथियाँ | Neet 2021 Important Dates
- आवेदन शुरू (Registration Start): 13/07/2021
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date): Notified Soon
- अंतिम तिथि ऑनलाइन भुगतान (Last Date Of Online Payment) :Notified Soon
- ऑनलाइन सुधार (Online Correction): Notified Soon
- परीक्षा तिथि (Exam Date): 12 सितम्बर 2021
- एडमिट कार्ड उपलब्ध (Admit Card Available): सितम्बर 2021
- परिणाम घोषित (Result Announce): Notified Soon
2. NTA NEET की फीस कितनी है | आवेदन शुल्क (Exam Fees)
- सामान्य (For General): 1500/-
- EWS / OBC: 1400/-
- एससी / एसटी / पीएच: 800/-
- ऑफ़लाइन मोड: ई चालान के माध्यम से NTA NEET की परीक्षा फीस (Exam Fees) का भुगतान किया जा सकता है. या
ऑनलाइन मोड: डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
● रेलवे एनटीपीसी परीक्षा कब से है?
● CTET Exam की Answer Key, Objection Challenge Process
● यहाँ देखें CBSE 10th और 12th का Result
3. नीट 2021 योग्यता | Neet Eligibility Criteria
- भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड में भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), जीव विज्ञान(Biology) पीसीबी ग्रुप ऑफ सब्जेक्ट्स के साथ 10 + 2 इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की।
- अधिक जानकारी के लिए कृपया पूर्ण सूचना विवरणिका देखें या कोडवाइज योग्यता विवरण पढ़ें।
- न्यूनतम आयु: 17 वर्ष
- अधिकतम आयु: 25 वर्ष
- Born On / Before: 31/12/2004
- नियमानुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
आयु सीमा (Age Limit):
NEET AND के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
- अखिल भारतीय NTA NEET 2021 परीक्षा में आधार कार्ड अनिवार्य है
- फोटो का निर्देश: सफेद पृष्ठभूमि (Background) के साथ स्पष्ट पासपोर्ट आकार और 4×6 आकार का फोटो और साथ ही उम्मीदवार का नाम और फोटो तिथि दर्ज करें.
- अधिक जानकारी के लिए कृपया NEET स्नातकीय 2021 अधिसूचना देखें।
4. Neet 2021 Direct Online Apply Link
अप्लाई ऑनलाइन: Click Here To Apply
Login To Complete Form: Click Here To Login
डाउनलोड नोटिफिकेशन: Download Notification
ऑफिसियल वेबसाइट: Click Here To Visit
5. Frequently Asked Questions For Neet 2021 Hindi
Q.1 नीट 2021 का पेपर कब होगा?
Ans: NTA NEET 2021 परीक्षा 12 सितम्बर को आयोजित किए जाएंगे।
Q.2 नीट 2021 का फॉर्म कब आएगा?
Ans: पंजीकरण प्रक्रिया 13 जुलाई 2021 से शुरू की जा चुकी है। एनटीए नीट २०२१ के लिए ऑनलाइन आवेदन 13 जुलाई 2021 से शुरू हो गए हैं और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि (लास्ट डेट) अभी घोषित नहीं की गयी है।
Q.3 Neet 2021 कितने मार्क्स का आएगा?
Ans: प्रश्न पत्र कुल 720 अधिकतम अंक होंगे।
Q.4 Neet 2021 Ka Syllebus
Ans:
Section | No. of Question |
---|---|
Physics | 45 |
Chemistry | 45 |
Botany | 45 |
Zoology | 45 |
Total | 180 |
Q.5 NTA NEET का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?
Ans: NEET के लिए प्रयासों की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
Q.6 इस साल Neet 2021 में कुल कितनी सीटें है?
Ans: एक रिपोर्ट के अनुसार एमबीबीएस की 83,075 और 26,949 बीडीएस सीटें हैं। 52,720 आयुष और 525 BVSc and AH, 1899 एम्स और 249 सीटें JIPMER दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष से, नीट प्रवेश परीक्षा के अंकों का उपयोग Bc Nursing और BSc Life Sciences में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा।
अंतिम शब्द | Summary
दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि नीट 2021 की प्रवेश परीक्षा का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू है और इसकी लास्ट डेट (लास्ट डेट) क्या है, साथ ही यहां आपको NTA NEET के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में मिली है अगर आपको NTA NEET 2021 All Information in Hindi की यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में पता चल सके.