WhatsApp Status को Facebook Stories पर कैसें शेयर करें? (Share WhatsApp Status On Facebook)
WhatsApp ने अपने Users के लिए एक ख़ास Feature लॉन्च किया है, इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने व्हाट्सएप स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज पर भी लगा सकेंगे। जिससे आपके FB वाले दोस्त भी आपका स्टेटस देख सकेंगे।
दरअसल, Facebook (Meta) के पास Instagram और Whatsapp की Ownership है और Facebook पिछले कुछ सालों अपने इन तीनों ही Platforms को एक साथ Integrate करने की कोशिश में लगा हुआ है।
Share Whatsapp Status To Facebook Stories |
Whatsapp Status को Facebook पर Share करने का तरीका
- स्टेप-1. सबसे पहले आप Whatsapp ओपन करें और Status ऑप्शन में जाएं।
- स्टेप-2. यदि आपने कोई स्टेटस अपडेट नहीं किया है, तो सबसे पहले एक स्टेटस लगाएं।
- स्टेप-3. अब शेयर किए गए इस न्यू वॉट्सएप्प स्टेटस को फेसबुक पर शेयर करने के लिए SHARE TO FACEBOOK STORY पर क्लिक करें।
- स्टेप-4. पुराने स्टेटस को FB पर लगाने के लिए My Status पर जाएं और शेयर किए गए वॉट्सएप्प स्टेटस के सामने बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- स्टेप-5. यहाँ ‘Share to Facebook‘ ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Allow करें, जिससे आप सीधे Facebook पर पहुंच जाएंगे।
- स्टेप-6. आपको यहाँ आपकी प्रोफाइल फोटो के नीचे FB Stories के लिए Default Privacy Setting दिखाई देगी। आप अपने हिसाब से इसे बदल सकते है।
- स्टेप-7. Facebook पर Story शेयर करने के लिए ‘Share Now‘ Option पर Click करें और आपका स्टेटस फेसबुक की स्टोरी पर लग जाएगा।
Facebook par Whatsapp status kaise share kare |
Facebook par Whatsapp status kaise share kare |
यह भी पढ़े:
● व्हाट्सऐप से पैसे कैसें भेजें?
● Whatsapp के लिए 30 सेकंड वीडियो स्टेटस डाउनलोड करें?
● व्हाट्सएप पर हाई क्वालिटी फोटो कैसे भेजें?
● व्हाट्सऐप से पैसे कैसें भेजें?
● Whatsapp के लिए 30 सेकंड वीडियो स्टेटस डाउनलोड करें?
● व्हाट्सएप पर हाई क्वालिटी फोटो कैसे भेजें?
Share Whatsapp Status On Facebook Stories Features
- आप फेसबुक स्टोरी की प्राइवेसी सेटिंग तौर पर Public, Friends & Connection, Friends या Custom Privacy में से अपने हिसाब से कोई भी विकल्प Select कर सकते हैं।
- एक बार Whatsapp Status को फेसबुक स्टोरी पर Share करने के बाद 24 घंटे तक वहां रहेगा और इसके बाद Automatic हट जाएगा।
- Whatsapp Status Delete करने पर Facebook Status डिलीट नहीं होगा।
- अगर आपने Whatsapp पर कोई Text Status लगाया है तो यह Facebook पर यह Screenshot की तरह दिखाई देगा।
- Whatsapp Status पर क्लिक किए जाने वाले Link फेसबुक Stories पर शेयर करने के बाद इमेज की तरह दिखाई देगा और उसपर क्लिक नहीं किया जा सकेगा।
दोस्तों Whatsapp का यह फिचर Users का टाईम बचाने में काफी मदद करेगा, और इस फिचर की मदद से लोग अब फेसबुक पर भी Active रह सकेंगे। आप जानते ही है वॉट्सएप्प के आ जाने से फेसबुक के इस्तेमाल मे काफी हद तक गिरावट आई है।
यह भी पढ़े:
● व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं?
● व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
● व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
● व्हाट्सएप पर फिंगरप्रिंट लॉक कैसे लगाएं?
● व्हाट्सएप्प पर खुद को अनब्लॉक कैसे करें?
● व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें?
👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇