SSC MTS Tier-1 Result 2022: कैसे चेक करे? और आंसर की देखें?

SSC MTS 2020 Tier 1 Result 2022: एसएससी एमटीएस​ टीयर 1 रिजल्ट कैसे चेक करें? और आंसर की देखें?

एसएससी एमटीएस​ टीयर 1 रिजल्ट २०२२: Multi Tasking Staff(MTS) (Non-Technical) Examination Tier 1 के परिणाम 4 मार्च 2022 को घोषित किए जा चुके हैं। इस परीक्षा (Exam) के लिए 40 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 44680 छात्र सफल हुए हैं, हालंकि कुल रिक्त पदों की संख्या केवल 3972 ही है।

सभी Candidates जिन्होंने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था वे स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट (SSC Official Website) ssc.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते है।

SSC MTS Tier 1 Result 2022
SSC MTS Tier 1 Result 2022
यह परिणाम 5 फरवरी 2021 से 21 मार्च 2021 के बीच निकली भर्तियां और 05 अक्टूबर 2021 से 02 नवंबर 2021 के बीच आयोजित की गई परीक्षाओं के लिए नॉर्मलाईजेशन फार्मूले के आधार पर तैयार किया गया है, जो PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

 

SSC MTS का रिजल्ट, उत्तर कुंजी और स्कोरकार्ड देखें? (Answer Key)

कर्मचारी सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती की फाइनल आंसर की 14 मार्च 2022 को जारी की जाएगी, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करके आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

एग्जाम डे चुके सभी उम्मीदवार अपने मार्क्स (अंक) 14 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 के बीच पोर्टल पर लॉग इन करके देख सकते हैं।

रिजल्ट, आंसर की या मार्क्स देखने का तरीका:

  • स्टेप 1: सबसे पहले SSC की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  •  

  • स्टेप 2: यहाँ अपने Username (Registration Number) और Password (SSC Registration Password) की मदद से login करे।
  • SSC Account Login to check result

     

  • स्टेप 3: Login करने के बाद Result/Marks Section पर क्लिक करे।
  • Check SSC MTS Tier 1 Exam Result

     

  • स्टेप 4: यहाँ Examination Name में SSC MTS Tier 1 Result 2020 Select करे और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर कन्फर्म करे।
  •  

  • स्टेप 5: इसके बाद Submit के बटन पर Click करे और अपना रिजल्ट या स्कोरकार्ड देख लें।

 

SSC MTS Tier-1 Result कब आएगा? कट-ऑफ कैसे देखें?

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ 2020-2021 टीयर वन परीक्षा का रिजल्ट 04 मार्च 2022 को जारी किया जा चूका है, आप इसकी Cut Off एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर इसे PDF फॉर्मेट में Download कर देख पाएंगे।

 

एसएससी एमटीएस का कट-ऑफ देखें:

  1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
  2. यहां 04 मार्च 2022 के सामने दिए गए “Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination 2020 – Declaration of Result of Computer Based Examination (Paper-I) to call candidates for appearing in Paper-II (Descriptive Paper)” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब नए टैब में कटऑफ की पीडीएफ फाइल ओपन होगी।
  4. पेज नंबर 3 से शुरू हुए स्टेट वाइज कटऑफ के अनुसार अपना परिणाम देखें।
  5. PDF को फोन में सेव करने के लिए डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करें।

Cut-Off और Result Notification डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

 

 

SSC M.T.S चयन प्रक्रिया (Selection Procedure)

एसएससी एमटीएस की चयन प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है जो Candidates प्रथम चरण यानि टीयर 1 की परीक्षा में पास हो जायेंगे उन्हें आगे टीयर-2 की एग्जाम में भाग लेने का मौका मिलेगा। और जो Candidates टीयर 1 में असफल (fail) होंगे वो इस भर्ती में से बाहर हो जाएंगे।

 

Tier-1 Exam: टियर वन परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है, जिसमें अभ्यासार्थी को रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस, एप्टिट्यूड, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस संबंधित सवालों के जवाब देने होते हैं।

Tier-2 Exam: टियर टू वर्णनात्मक प्रकार का होगा, जिसमें अभ्यार्थियों को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल अंग्रेजी या हिंदी भाषा में एक पर पत्र या शार्ट निबंध लिखना होगा, यह पेपर 50 अंकों का है।

 

SSC MTS 2020-21 Tier-II Examination कब होगा?

Paper-1 में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यार्थियों को अगले चरण (paper-2) में उपस्थित होना है, जो एक वर्णनात्मक प्रकार (डिस्क्रिप्टिव टाइप) पेपर होगा।

टियर-2 परीक्षा को इसी साल अगले कुछ महीनों में आयोजित किया जा सकता है, जिसके लिए अलग से Admit Card भी जारी किए जाएंगे।

आपको बता दे की पहले टीयर-२ परीक्षा का आयोजन 21 नवंबर 2021 को किया जाना था, लेकिन रिजल्ट में देरी के कारण एग्जाम को भी आगे बढ़ा दिया गया है यदि आप पहले Paper में पास हो गए है तो आपको SSC MTS Tier-II Examination की तैयारी में जुट जाना चाहिए।

 

आप सभी को आपके रिजल्ट के लिए हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं! Best of Luck

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇