2025 का सबसे अच्छा पैसा कमाने वाला गेम (रोज ₹750 जीतों?)

BigCash, WinZo, Rush, Zupee और Paytm Games आदि बेस्ट पैसा कमाने वाला गेम है। यदि आप समझदारी से खेलते हैं तो सच में गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते है कैसे?

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा जीतने वाला ऐप्स

Paisa Jitne Wala Game 2025: भारत में रियल मनी गेमिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025 पास होने के बाद Winzo, MPL, BigCash, Dream11 जैसे ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म तत्काल प्रभाव से बंद किए जा चुके है। लेकिन अब भी आप सोशल गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग, और ई-स्पोर्ट्स जैसे कॉम्पटिशन में भाग लेकर रिवार्ड जीत सकते है।

यहाँ हम आपको ऐसे ही 5 बेस्ट पैसा कमाने वाला गेम्स के बारे में बताने जा रहे है, जो अब भी काम करते है। यहाँ से आप अमेजन पे बैलेंस, गिफ्ट कार्ड या गूगल प्ले वाउचर कोड आदि पा सकते है। इसके साथ ही YouTube और Rooter जैसे ऐप्स की मदद से गेम स्ट्रीमिंग करके रियल मनी भी कमा सकते है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Paisa Kamane wala Game App Free Download
Paisa Kamane wala Game App Free Download

Best Paisa Kamane Wala Games 2025 Free Download

आप अब अभी Rooter, Loco और YouTube आदि जैसे गेम स्ट्रीमिंग ऐप्स पर BGMI, PUBG, FREE FIRE, Fortnite, Brawl Stars, Clash of Clans, eFootball, Mobile Legends, Clash Royale, FIFA, GTA, जैसे पॉपुलर गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग कर अच्छी कमाई कर सकते है, जो अब भी मान्य है।

इतना ही नहीं PlayerZon जैसे गेमिंग ऐप्स तो मशहूर ई-स्पोर्ट्स गेम्स जैसे PubG (BGMI), GTA-V, Call of Duty, फ्री फायर और Free Fire Max तथा Minecraft सम्बन्धी टूर्नामेंट का आयोजन भी करती है, जिसमें भाग लेकर आप अपनी परफोर्मेस के आधार पर पैसा जीत सकते हैं। हालांकि इस पर अभी पिक्चर साफ़ नहीं है, लेकिन सरकार ने आगे ई-स्पोर्ट्स, शैक्षिक और सामाजिक गेमिंग को को बढ़ावा देने की बात कही है।

गेम खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप्स 2025
क्र. सं.पैसा कमाने वाला गेमजोइनिंग बोनसपेमेंट का तरीका
1.Rooter200 CoinsGift Card, UC Cash
2.PlayerZon20 CoinsUPI, Gift Card, Dimonds
3.YouTube0Bank Transfer
4.Loco30 गोल्डGift Card
5.Qureka100 CoinsGift Card

1. Rooter App (Streaming/Gaming Earning Model)

रूटर ऐप (Rooter App) एक पॉपुलर ई-स्पोर्ट गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी गेम की लाइव स्ट्रीमिंग करके या दूसरों की लाइव स्ट्रीमिंग और रील्स देखकर भी कॉइंस कमा सकते हैं।

रूटर ऐप पर गेमिंग/स्ट्रीमिंग से पैसे कमाने का तरीका

  • ऐप में ‘Gaming’ फीचर का इस्तेमाल करके अपनी पसंदीदा गेम (PUBG, Free Fire, GTA या Clash of Clans) की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करें।
  • लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आप मल्टीप्लेयर गेम्स खेल सकते हैं और कमेंट्री या डिस्कशन करके दर्शकों से जुड़ सकते हैं।
  • यहाँ 50 घंटे की स्ट्रीमिंग (लिसनिंग) पूरी करने के बाद ही आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। फिर आपको आपकी व्यूवरशिप और इंगेजमेंट के आधार पर पैसे मिलेंगे।
  • यहाँ ₹4000 तक प्रति सप्ताह कमाए जा सकते हैं। ध्यान रहे भुगतान केवल उन्हीं स्ट्रीम्स के लिए मिलेगा जो 8 घंटे या उससे कम समय के लिए ब्रॉडकास्ट की गई हों।

रूटर ऐप से आप गेमिंग के दौरान डायमंड्स, कैरेक्टर, स्किन्स और अन्य रिवॉर्ड्स कमा सकते हैं, जिससे आपको शानदार कमाई के मौके मिलते हैं। यह ऐप गेमर्स के लिए एक बेहतरीन इनकम का साधन है!


2. PlayerZon (PubG, FF खेलकर रूपया जीतों)

यदि आप भी टाइम पास वाली गेम नहीं खेलना चाहते हैं और फ्री फायर, पब्जी और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे बड़े गेमों के शौकीन हैं, तो अब आप PlayerZon ऐप की मदद से अकेले (Solo) या अपने दोस्तों के साथ मिलकर विभिन्न लाइव टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। यहां अधिकतर टूर्नामेंट फ्री है और Prize Pool काफी ज्यादा होता है।

फिलहाल यह पब्जी, फ्री फायर और कॉल ऑफ ड्यूटी को ही सपोर्ट करता है, जल्द ही इसमें फोर्टनाइट और Valorant (वलोरंट) जैसे गेम भी शामिल किए जाएंगे।

प्लेयरज़ोन एक अल्टीमेट ई-सपोर्ट प्लेटफार्म है, जहां आप ऑनलाइन मल्टीप्लेयर टूर्नामेंट या रूम ज्वाइन करने के बाद दुश्मन खिलाड़ी को मारने और चिकन डिनर जैसे बड़े अवॉर्ड के बदले आपको निर्धरित राशि दी जाती हैं।


PlayerZon में Room Join कैसे करें:

  • फ्री फायर या कोई भी सपोर्टेड गेम ओपन करें।
  • अपना अकाउंट लोगिन करने के बाद यहां मैप/मैच टाइप (Classic, Bermuda) पर क्लिक करें।
  • अब नीचे बने कस्टम ऑप्शन पर क्लिक करें और PlayerZon पर मिली अपनी रूम आईडी यहां इंटर करें।
  • अब अपना पासवर्ड डालकर रूम ज्वाइन करें, और खेलना शूरू करें।


यहाँ देखें: 15 बेस्ट पैसा कमाने वाला ऐप 2025


3. YouTube पर गेम स्ट्रीमिंग से पैसे कमाएं

आज के समय में YouTube गेमिंग न केवल एंटरटेनमेंट का ज़रिया है, बल्कि इससे पैसे कमाना भी मुमकिन है। अगर आप गेम खेलना पसंद करते हैं और इसे दूसरों को दिखाना चाहते हैं, तो YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग से कमाई एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

यूट्यूब पर गेम स्ट्रीमिंग से कमाई तरीका:

  • 1. अपने YouTube चैनल पर किसी पॉपुलर गेम जैसे BGMI, Free Fire, GTA V, Minecraft, आदि की लाइव स्ट्रीम करें।
  • 2. चैनल को मोनेटाइज करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम व अन्य शर्तों को पूरा करें। इसके बाद आप YouTube Partner Program के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • 3. चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप Ads (विज्ञापन) के जरिए इससे कमाई करना शुरू कर सकते है। जहाँ आपकी वीडियो या स्ट्रीम पर दिखने वाले Ads से पैसे मिलते हैं। इसके साथ ही आप Super Chat और Super Stickers, Channel Memberships, Sponsorships और Affiliate Marketing के जरिए भी कमाई कर सकते है।


4. Qureka (Quiz खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप)

यदि आप पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे हैं और आपको जनरल नॉलेज और अन्य विषयों की अच्छी खासी जानकारी है तो आप Qureka की मदद से अपने ज्ञान का इस्तेमाल करके क्विज खेलकर ढेरों पैसे जीत सकते हैं।

Qureka (Quiz खेलकर पैसा कमाने वाला ऐप)
Qureka (Quiz खेलकर जीतने वाला ऐप)

कुरेका एप में Cricket, Brain Test, Image Quiz, Exam Prepration और कई अन्य केटेगरी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं जिसका जवाब देने लिए आपको कुछ सेकेंड का समय दिया जाता है। एक बार Quiz खत्म हो जाने के बाद रैंकिंग के आधार पर सबसे ज्यादा सही जवाब देने वाले को इनाम दिया जाता है।

हर खेल में कुछ प्रश्न होते हैं और यदि आप ज्यादा से ज्यादा सही उत्तर देते हैं, तो आपको बहुत सारे Coins (सिक्के) मिलते हैं जिन्हें आप कैश रिवॉर्ड में बदल सकते है।

Quiz के प्रश्न राजनीति, समाचार, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज (GK), फिल्मों, खेलों, गणित, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, करंट अफेयर, टेक्नोलॉजी आदि से जुड़े होते हैं।

Qureka App Features

  • यहां दिनभर क्विज कंपटीशन चलते रहते हैं।
  • आप अपनी नॉलेज के हिसाब से कोई भी क्विज चुन सकते हैं।
  • इससे आपकी एग्जाम तैयारी भी होती है और ज्ञान भी बढ़ता है।

 

5. Loco – Play Free Games, Cricket and Win

पैसे देने वाली एप्लीकेशन ‘लोको‘ हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, और बंगाली जैसी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। Loco ऐप में आप ई-स्पोर्ट्स गेम्स खेल सकते है।

Loco App Paisa Jitne Wala Game
Loco App Paisa Jitne Wala Game

यहाँ आप गेम खेलते हुए उसकी लाइव स्ट्रीमिंग करे और रिवार्ड्स पाएं। साथ ही वीडियोस को देखकर भी गोल्ड रिवॉर्ड कमा सकते है।


Referral कोड: NINZMH3E

 

 

डिस्क्लेमर:

अस्वीकरण: ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और विनियमन विधेयक, 2025 के अनुसार, नकद खेल और प्रतियोगिताएं (जहां पैसे दांव पर लगाए जाते हैं) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस तरह के ऐप्स से दूर रहे और ऐसे किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से बचे। हम इस तरह के ऐप्स और गेम्स आदि को प्रमोट नहीं करते।

यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, हम ऑनलाइन रियल-मनी गेम्स (जहां पैसे दांव पर लगाए जाते हैं) को प्रमोट या इसका विज्ञापन आदि नहीं करते। हम भारत सरकार के सभी आदेशों का पालन करते है।
👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

4 Comments