Jio Me Caller Tune Kaise Activate Kare | जियो में हेल्लो टोन सेट करें
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे HaxiTrick Blog पर जहां आज मैं आपको एक जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें के बारे में बताने वाला हूं, दोस्तों अगर आप भी जिओ में कॉलर ट्यून कैसे एक्टिवेट करें इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारी यह पोस्ट शुरू से लेकर आख़िर तक पढ़ते रहिए यहां मैं आपको अलग अलग और आसान तरीकों से जिओ में कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में बताने वाला हूं।![]() |
Jio Me Caller Tune Kaise Activate Kare Hindi |
दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जिओ के आने से पहले कंपनीज आपसे कॉलर ट्यून के नाम पर ₹30 प्रति माह या उससे भी ज्यादा लिया करती थी लेकिन जियो ने अपने सभी यूजर्स के लिए कॉलर ट्यून की सुविधा बिल्कुल मुफ्त कर दी है।
जी हां बिल्कुल आप मुफ्त में ही जिओ सिम में आसानी से कोई भी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं, और जब चाहे इसे Change करना बदलना, डीएक्टिवेट या बंद करना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं।
आइए अब आपको जिओ फ़ोन में रिंगटोन कैसे एक्टिव करें इसके बारे में बताते हैं
जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें | एक्टिवेशन प्रोसेस
दोस्तों यहां मैं आपको जिओ में कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के 3 तरीके बताने वाला हूं इनमें से 2 तरीके जियो ऐप्स की मदद से है।
👉 इसमें सबसे पहला ऐप माय जिओ ऐप है।
👉 और दूसरा जिओ सावन ऐप है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर सकते हैं।
👉 और तीसरा तरीका मैसेज द्वारा हेलो ट्यून सेट करने का है, अगर आप एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करना चाहते तो आप अपने जियो फोन में मैसेज करके कोई भी हेलो ट्यून सेट कर सकते हैं।
तो आइए अब आपको पहले दोनों तरीके बताते हैं।
जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें | Using My Jio App
- सबसे पहले आप जिओ माय जिओ ऐप ओपन करें, अगर आपने इसे डाउनलोड नहीं किया है तो आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
- माइजियो ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें अपने जिओ नंबर से लॉगिन करें।
- यहां आपको टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर 3 लाइंस दिखाई देंगे इस पर क्लिक करें और यहाँ जिओ ट्यून ऑप्शन पर जाएं।
- यहां सोंग्स पर जाकर जो भी हेलो ट्यून/कॉलर ट्यून आप सेट करना चाहते हैं तो उस गाने को सर्च करके आप आसानी से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
- यहां आप Play बटन पर क्लिक करके इसे चला कर देख सकते हैं, अगर आपको पसंद आती है तो उसके सामने दिए गए सेट जिओ ट्यून पर क्लिक करके आप इसे अपने हेलो ट्यून भी बना सकते हैं।
![]() |
Jio Me Hello Tune Kaise Set Kare My Jio App |
यहां पर आपको कुछ कैटेगरी और सॉन्ग दिखाई देंगे आप चाहे तो उनको भी अपनी कॉलर टोन बना सकते हैं।
जिओ में कॉलर ट्यून कैसे एक्टिव करें | Using Jio Savan App
- सबसे पहले आप अपने फोन में जियो सावन ऐप को इंस्टॉल करके साइन इन करें
- यहां आपको तो कुछ कैटेगरी और कुछ पॉपुलर सॉन्ग दिखाएं देंगे आप चाहें तो इन कैटेगरी लाइन टॉप टेन पॉपुलर सॉन्ग में से कोई भी सिलेक्ट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप कोई गाना सर्च करना चाहते हैं तो ऊपर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके सर्च कर सकते हैं।
- सर्च करने के बाद गाने पर क्लिक करें गाने पर को Play करें।
- और यहां 3 Dots पर क्लिक करके या फिर नीचे गाने पर क्लिक करने के बाद, आप यहां सेट जिओ ट्यून पर क्लिक करके अपने फोन पर जिओ की कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े:
Phone Me Video Song Download Karne Ka Asan Tarika
मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने वाला एप्स डाउनलोड कैसे करे
Paisa Kamane Wala Apps 2019 {100% Working}
Whatsapp Hidden Last Seen Tracker For Android & PC
Best Online Movies Dekhne Wala Apps 2019
How To Set Jio Caller Tune by Message
दोस्तों अगर आप अपने जियो फोन में हेलो ट्यून सेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।- सबसे पहले आप अपने जियो फोन से JT टाइप करें और उसे 56789 पर सेंड कर दें।
- अब आपको जिओ द्वारा एक मैसेज रिसीव होगा जिसमें बॉलीवुड, रीजनल और इंटरनेशनल के तीन ऑप्शन दिखाई देंगे।
- आप जिस भी कैटेगरी के हेलो ट्यून लगाना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें नंबर टाइप करें और वहीं से सेंड कर दे।मान लिजिए आप बॉलीवुड गाने की रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो बॉलीवुड के आगे एक नंबर है तो आपको एक नंबर डालकर आपको रिप्लाई कर देना है।
- यहां आपको टॉप 10 सोंग्स के लिस्ट दिखाई देगी या फिर आप सोंग्स ऑफ द डे के लिए रिप्लाई कर सकते हैं।जिस भी गाने को आप अपनी हेल्लो टोन बनाना चाहते है उसके सामने वाले नम्बर को आप Reply मे Send कर दें।
- उसके बाद आपके पास एक Confirmation मैसेज आएगा, जिसमें आप अगर उस कॉलर ट्यून को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो Yes लिख कर रिप्लाई कर दीजिए आपकी हेलो ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी।
How To Change Hello Tune In Jio | Caller Tune कैसे बदले
दोस्तों अगर आप कॉलर ट्यून चेंज करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए स्टेप्स को दोबारा फॉलो करें और कोई भी दूसरी रिंगटोन सेट कर लें।
जैसे ही आप कोई दूसरी हेलो ट्यून सेट करेंगे या कॉलर ट्यून सेट करेंगे पहली वाली अपने आप हट जाएगी और नई वाली चेंज होकर अपने आप लग जाएगी।
अब तो आप समझ गए होंगे कि जिओ में हेलो ट्यून कैसे चेंज करना है और कैसे सेट करना है। आइए अब आपको Caller Tune कैसे Deactivate या बंद करें? इसके बारे मे भी आपको बताते है।
जिओ कॉलर ट्यून कैसे Deactivate करें | बंद
दोस्तों अगर आपको अपने जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून नहीं चाहते तो आप उसे Deactivate भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप माय जिओ ऐप में जाकर सेम प्रोसेस फॉलो करते हुए Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक कर दें आपकी हेलो ट्यून Deactivate हो जाएगी।
![]() |
Jio Me Hello Tune Kaise Deactivate Kare |
इसके लिए आप इस मैसेज में Stop टाइप करके 56789 पर भेज दें और उसके बाद जो भी इंस्ट्रक्शन है उन्हें फॉलो करे आप की हेलो ट्यून डीएक्टिवेट हो जाएगी।
अन्तिम शब्द | जियो मे Caller Tune कैसे सेट करें
तो दोस्तों आज हमने आपको जिओ में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें या फिर जिओ में कॉलर ट्यून कैसे चेंज करें और डीएक्टिवेट करें के बारे में बताया।
और यहां मैंने आपको जिओ में हेलो ट्यून या कॉलर ट्यून लगाने के 3 तरीके बताए हैं जो कि 2019 में के बिल्कुल नए तरीके हैं।
दोस्तों आपको हमारी आज की जिओ फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाएं की यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं।
अगर आप अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें।