जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? 2024 (Jio Caller Tune App)

जियो में किसी भी गाने को अपनी हेलो ट्यून कैसे बनाएं? (Set Jio Caller Tune Free)

Jio Caller Tune App 2024: यदि आप रिलायंस जियो की सिम या Jio Phone का इस्तेमाल करते है और इस पर कॉलर ट्यून सेट करना, बदलना या हटाना चाहते है, तो यहाँ आपको जिओ मोबाइल में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें? या जियो हेलो ट्यून ऐप डाउनलोड करने और जिओ कॉलर ट्यून नंबर के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है।

यदि आप भी अपने जिओ नंबर पर कोई कॉलर ट्यून लगना या हटाना चाहते हैं, तो यहां आपको जिओ नंबर पर फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? यह बताने के साथ ही जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए या कॉपी करें? इसके बारे में भी बताया गया है। तो आइए जानते है जिओ में कॉलर ट्यून लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare
Jio Me Caller Tune Kaise Set Kare

आप अपने जिओ नंबर या जियो फ़ोन (कीपैड वाले मोबाइल) पर MyJio App और JioSavan App की मदद से या 56789 पर मैसेज में JT भेजकर मनचाही हेलो ट्यून लगा सकते है।

 

जिओ में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं? (MyJio App से)

  • स्टेप #1: सबसे पहले माय जिओ ऐप ओपन करें, और अपने नंबर से लॉगिन करें।

  • Open MyJio App
    Open MyJio App

  • स्टेप #2: यहां टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर 3 लाइंस पर क्लिक करें और JioTunes ऑप्शन में जाएं।

  • Active Hello Tune using MyJio App
    Active Hello Tune using MyJio App

  • स्टेप #3: यहाँ आप स्पेशल, टॉप सोंग्स या बेस्ट कलेक्शन में से कोई भी गीत चुन सकते है। या अपने पसंदीदा गाने को सर्च करने के लिए ऊपर की ओर Search आइकॉन पर क्लिक करें और अपना गाना ढूंढे।

  • Search Caller Tune in MyJio App
    Search Caller Tune in MyJio App

  • स्टेप #4: लिस्ट में से अपना सोंग सुनने के लिए म्यूजिक आइकॉन पर बने प्ले बटन पर क्लिक करे और इसे अपनी हेलो ट्यून बनाने के लिए Set Jio Tune पर क्लिक करें।
  • Play Song and Set as JioTune
    Play Song and Set as JioTune

  • स्टेप #5: इसके बाद आपकी Caller Tune सफलतापूर्वक Active किए जाने का मैसेज दिखाई देगा। अब 30 मिनट के अंदर आपकी JioTune एक्टिव हो जायेगी, आप किसी दुसरें फ़ोन से अपने नंबर पर कॉल करके इसे चेक कर सकते हैं।

  • JioTune Set successfully
    JioTune Set successfully

 

 

जिओ सावन से हेलो ट्यून कैसे सेट करते हैं? (Jio Caller Tune App)

  • सबसे पहले फोन पर जियो सावन ऐप खोले और अपने जिओ नंबर से साइन इन करें।

  • यहां पॉपुलर व लेटेस्ट सोंग्स और विभिन्न आर्टिस्टो के गानों का फोल्डर दिखाई देगा, आप इनमें से कोई भी गीत चुन सकते है। या सर्च के आप्शन पर क्लिक कर अपनी मनपसंद हेलो ट्यून सर्च भी कर सकते है।

  • Search a song on JioSavan App
    Search a song on JioSavan App

  • आपका मनपसंद गाना मिल जाने के बाद इसे Play करें और अब 3 Dots पर क्लिक करने के बाद, Set Jio Tune पर क्लिक करें।

  • Set Hello Tune Using JioSaavn App
    Set Hello Tune Using JioSaavn App

  • अब अपनी हेलो ट्यून के लिए गाने के बोल चुने और Set Jio Tune पर क्लिक कर रिक्वेस्ट को कन्फर्म करें। अब 30 मिनट के अंदर आपकी कॉलर ट्यून एक्टिव हो जाएगी जिसे आप किसी और फ़ोन से अपने नंबर पर कॉल करके चेक भी कर सकते है।
  • Play song and set JioTune
    Play song and set JioTune

 

Jio मोबाइल में Message भेजकर Hello Tune लगाने का तरीका (Jio Caller Tune Number)

जिओ में कॉलर ट्यून लगाने का नंबर 56789 है, जिस पर JT लिखकर टेक्स्ट मैसेज भेजने के बाद कुछ आसान निर्देशों का पालन करके आप सफलतापूर्वक अपनी सिम पर हेलो ट्यून सेट कर पाएंगें। तो वहीं इसे हटाने के लिए इसी नंबर पर STOP भेज कर इसे बंद किया जा सकता है।


  • Step.1: सबसे पहले आप अपने जियो मोबाइल के मैसेज में JT टाइप करें और उसे 56789 पर भेज दें।

  • Step.2: अब आपको एक मैसेज रिसीव होगा, जिसमें
    1. बॉलीवुड
    2. रीजनल
    3. इंटरनेशनल
    का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आप जिस भी कैटेगरी के हेलो ट्यून लगाना चाहते हैं उसके सामने लिखे नंबर को टाइप करें और इसे 56789 पर सेंड कर दे। (बॉलीवुड के लिए 1 टाइप करें)

    Set Jio Caller Tune by Message
    Set Jio Caller Tune by Message

  • Step.2.1: अब आपको एक और मैसेज प्राप्त होगा जिसमें
    1. टॉप 10 सोंग्स
    2. सोंग ऑफ द डे
    3. पॉपुलर सोंग्स
    का आप्शन होगा जो भी आप चाहते है उसके सामने के नंबर को रिप्लाई में भेज दें।

  • Step.2.2: आप यहाँ अपना गाना सर्च भी कर सकते है इसे किए 40 शब्दों के अंदर अपने गाने का नाम टाइप करें और इसे 56789 पर भेज दें। (सात समुंदर पार गाने के लिए टाइप करें: Saat Samunder)

  • Step.2.3: आप किसी गाने को उसकी एल्बम, सिंगर, फिल्म के हिसाब से भी ढूंढ सकते है: Album, Singer या Movie टाइप करने के बाद स्पेस देकर उस एल्बम, फिल्म या गायक का नाम लिखकर इसे 56789 पर भेज देना है। (जैसे: Singer Arijit Singh)

  • Step.3: अब आपका गाना मिल जाने के बाद जिसे आप अपनी हेल्लो टोन बनाना चाहते है उसके सामने वाले नम्बर को Reply मे Send कर दें।

  • Step.4: अब पास एक Confirmation मैसेज आएगा, जिसमें आप अगर उस कॉलर ट्यून को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो Yes लिख कर रिप्लाई कर दीजिए आपकी हेलो ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी।

 

जिओ कॉलर ट्यून बंद (Deactivate) कैसे करें?

किसी भी समय जिओ कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने के लिए टेक्स्ट मैसेज में Stop लिखकर कर इसे 56789 पर भेज दें और कुछ आसान निर्देशों का पालन करें। अब 30 मिनट के भीतर आपके नंबर की हेलो ट्यून सेवा बंद कर दी जाएगी। इसके आलावा आप टोल फ्री नंबर 155223 पर कॉल करके भी यह सुविधा बंद करवा सकते है।


माय जियो ऐप से हटायें हेलो ट्यून:
  • MyJio App के जरिए अपने नंबर पर Caller Tune Service को Deactivate करने के लिए 3 Lines पर क्लिक कर JioTunes आप्शन में जाएं।

  • यहाँ Your Current JioTune पर क्लिक करें।
  • Deactivate Caller Tune in Reliance Jio Sim
    Deactivate Caller Tune in Reliance Jio Sim

  • अब Deactivate बटन पर क्लिक करें और अपने एक्शन को कन्फर्म करें।

  • कुछ ही देर में आपकी रिक्वेस्ट प्रोसेस हो जायेगी और यह सर्विस आपके नंबर से हटा दी जायेगी।

 

Jio Hello Tune कैसे बदले और कॉपी करें?

Caller Tune कॉपी करने या बदलने के लिए आपको पहले वाली हेलो टोन को डीएक्टिवेट या बंद करने की आवश्यकता नहीं है, आप बस माय जियो या जियो सावन ऐप में जाकर दूसरी टोन को सेट करने का अनुरोध कर सकते है।

तो वहीं किसी अन्य व्यक्ति की ट्यून को कॉपी करने के लिए आप उसके नंबर पर कॉल करने के बाद उसे फोन उठाने से पहले * दबाकर उसकी Hello Tune Copy कर सकते है।

 

जिओ में कॉलर ट्यून लगाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

जिओ के यूजर्स माय जिओ एप और जियोसावन ऐप डाउनलोड करके इसकी मदद से किसी भी गाने को अपनी कॉलर ट्यून के तौर पर सेट कर सकते हैं। जिओ के सभी एक्टिव यूजर्स को प्रति माह एक फ्री हेलो ट्यून सेट करने का विकल्प मिलता है।
अपने डिवाइस के अनुसार आप माई जियो ऐप और जियो सावन एप्प को गूगल प्ले स्टोर, ऐप स्टोर या जियो स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि माय जियो और जियो सावन ऐप अब एंड्राइड और iOS के साथ ही अब Jio मोबाइल पर भी उपलब्ध है।