Blog Post Social Media Par Auto Share Kaise Kare – Easy Ways

Blog post Social Media Par Auto Share Kaise Kare: Facebook, Twitter

Blog post Social Media Par Auto Share Kaise Kare: दोस्तों आप भी अगर लगातार Post लिखते हैं और आपके पास इन Post को Share करने का Time नहीं होता है यानी कि आप अपनी Post को Social Media Sits पर Share नहीं कर पाते हैं या फिर आप यह करना पसंद नहीं करते तो आज मैं आपके लिए एक ऐसी सुविधा लेकर आया हूं जिससे आपकी Blog Post आपके Blog पर पब्लिश होने के बाद Automatically सभी Social Media Plateform पर भी Share कर दी जाएंगी तो इसमें आपका कोई भी Time Waste नहीं होगा Social Media पर Post को Share करने में.

तो आज की हमारी Post है कि Automatic Social Media पर Blog Post कैसे Share करें तो आज मैं इसके बारे में बहुत ही डिटेल में बताने वाला हूं तो आपको सभी चीजें ध्यान से पढ़नी है और पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है ताकि आपको यह आर्टिकल अच्छे से समझ में आ सके और आपको इसमें किसी भी तरह की कोई दिक्कत या परेशानी ना आए तो यहां मैं एक Tool वेबसाइट का यूज करके आपको इसके बारे में इंफॉर्मेशन दूंगा और अगर आपको यह अच्छी लगती है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि यह Tool कौन सा है और आप किस तरह से अपने Blog Post को Automatically Social Media Plateform पर Share कर सकते हैं और यहां मैं आपको टोटल जितने भी Social Media Plateform है जो 15 से 20 प्लेटफार्म हैं हमारे जो प्लेटफार्म पर आपकी Post को Share करने के बारे में बताऊंगा

Blog post Social Media Par Auto Share Kaise Kare

What Is IFTTT Kya Hai In Hindi

जैसा कि मैंने आपको पहले भी Auto Blogging के टॉपिक को समझाते समय बताया था कि यह एक ऐसा Tool वेबसाइट है जिस पर आप सभी चीजें एक साथ Manage कर सकते है। यानी कि यह एक पावरफुल Tool है अगर आप इसका इस्तेमाल अच्छे से करते हैं तो उसमें आपको काफी फीचर मिल जाते हैं जो कि आपके Blog के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं तो इन्हीं कुछ Tools जिन्हें यहां Applet कहा जाता है.

मैं उनका यूज़ करके आपको Automatic Post Share करने के बारे में भी जानकारी दूंगा जैसे कि आपकी Auto Blogging में Post Automatic Share होती थी उसी तरह से आपकी Blog की Post सभी Social Media Plateform पर भी इसी Tool की मदद से Share की जाएगी तो यहां पर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है केवल आपको अपने सभी Social Media Account को लॉगिन करके इसके साथ कनेक्ट कर देना है तो चलिए इसे कैसे करना है आइए इसके स्टेप्स को भी हम जान लेते हैं।

Blog post Social Media Par Auto Share Kaise Kare

Blog post Social Media Par Auto Share Kaise Kare इसके लिए आपको कुछ आसान Steps को Follow करना होगा।

  • Step 1. यहां पर आपको सबसे पहले अपने IFTTT के Account से लॉगइन कर लेना है लॉगइन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Page ओपन हो जाएगा।
  • Step 2. यहाँ आपको My Applets पर Click करना है।
  • Step 3. अब आपको New Applet पर Click करने के बाद +this पर भी Click कर दे।
  • Step 4. इसके बाद आपको Blogger को Select कर लेना है।
  • Step 5. यहाँ आपको 2 Option मिलेगे यहाँ आपको पहले वाले Option पर यानि कि Any New Post पर Click करना है।
  • Step 6. अब आपके सामने दोबारा +this का Option दिखाई देगा, इस पर Click करने के बाद यहाँ आपको Social Media का भण्डार मिल जाएगा तो आप इनमे से किसी भी Plateform पर अपनी Post को Share करा सकते है।
  • Step 7. यहाँ मैं आपको Facebook Page पर Auto Share करने का तरीका बता रहा हूँ, बाकी के आप खुद भी कर सकते है।
  • Step 8. इनमें से आपको Facebook Page पर Click करना है, Click करने के बाद अब आपके सामने Connet का जो Button हैं, आपको उस पर Click करना है।
  • Step 9. अब आपके सामने Popup मे Facebook Account को Login करना है, और सभी Permission पर Ok कर देना है।
  • Step 10. login होने के बाद आपके सामने आपके सभी Facebook Page Open हो जायेंगे, इनमें से आप जो भी Page Post Share के लिए Select करना चाहें, उसे Select कर के Update पर Click कर दे।
  • Step 11. अब आपके सामने तीन Option Open होगें इनमें से आपको दूसरा Option यानि कि Create a Link Post पर Click कर देना है।
  • Step 12. इसके बाद आपको Message मे Add ingredient पर Click करके PostTitle को Select कर लेना हैं, और Create Action पर Click कर देना है।
  • Step 13. सबसे Last मे आपको Finish का Option मिलेगा आपको Finish पर Click करके अपने Setup को Complete कर लेना है।

बस हो गया आपने Blog post Social Media Par Auto Share Kaise Kare का SetUp करने मे सफलता हासिल कर ली हैं, अभी तो यह हुई केवल एक Social Media Plateform Facebook कि बात, अब आपको इसी तरह से अपने और भी Social Media Accounts पर भी इसी तरह से Setup कर लेना है। यह बिल्कुल आसान हैं लेकिन आपको अगर Setup करने मे कोई दिक्कत आती हैं तो आप हमें Comment करके बता सकते है।

अगर आपको ऊपर बताए गए Steps समझ नहीं आए तो आप हमारी यहाँ विडियो देख सकते है यहाँ मैंने सभी Steps को बारीकी से बताया है, और इसी के साथ-साथ आप यहाँ आप इसका Live Demo भी इसी बहाने देख सकते है, तो अगर आपको विडियो अच्छी लगती है तो आप इसे Like और Subscribe भी जरुर करे

अंतिम शब्द

यह थी हमारी आज की पोस्ट कि Blog post Social Media Par Auto Share Kaise Kare कि किस तरह से आप अपनी Blog Post को Social Media Plateform पर Automatic Share कर सकते हैं तो आपको यह Post कैसी लगी अगर आपको यह Post सबसे अलग और यूनिट लगी है तो आप हमें कमेंट करके यह बताना ना भूलें अगर आपको यह Post पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना ना भूले ताकि मैं भी यह जानकारी कम से कम समय में मिल सके तब तक के लिए अलविदा गुड बाय।

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇