List of Chinese Apps We Use in India 2020 and Their Alternatives: पोपुलर चाइनीज ऐप और उनके जैसा भारतीय ऐप कौन सा है?
Best Chinese Like Indian Apps: बीते कुछ दिनों में भारत चीन बॉर्डर पर चीन अपनी हरकतों से बाज आता दिखाई नहीं दे रहा है ऐसे में लोगों से यह मांग की जा रही है कि वे चाइनीस ऐप्स और चाइनीस चीजों का बहिष्कार (Boycott) करके मेड इन इंडिया ऐप्स और चीजों का इस्तेमाल करें। या China के अलावा किसी अन्य देश में बने एप्स का इस्तेमाल करें।
परंतु हम यहां China के Boycott से ज्यादा Made in India प्रोडक्ट पर जोर दे रहे हैं ताकि भारत आत्मनिर्भर बने और इसकी ताकत दुनिया भर में पता चल सके।
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको 15+ ऐसे चाइनीस ऐप बताने जा रहा हूं जो पिछले साल और इस साल 2020 में काफी ज्यादा लोकप्रिय रहे और लोगों ने इन्हें जमकर डाउनलोड भी किया।
List of Chinese Apps We Use in India 2020 and Their Alternative |
लेकिन अब आपको इन सभी Chinese Apps को अपने फोन से Delete करने का हौसला जुटाना होगा और इन्हें अपने फोन से Uninstall करना होगा।
साथ ही हम आपको इन Chinese Apps के Indian Alternative या Non Chinese Software की List के बारे में भी Hindi में जानकारी देंगे।
ताकि आपको इन एप्स को अपने फोन से डिलीट करने में कोई आपत्ति ना हो।
विषय सूची
चाइनीज जैसा भारतीय ऐप: Chinese App List and Their Alternative in india
List of Chinese Apps in India and Their Alternatives 2020 |
1. TikTok/Vigo Alternative – Bolo Indiya
चाइनीस आप की लिस्ट में सबसे पहला नाम टिक टॉक का आता है जो अब तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इस पर लोग अपने मनोरंजन के लिए जानी-मानी हस्तियों के वीडियो देखते हैं और अपने खुद के वीडियो को भी इस पर अपलोड करते हैं।
परंतु अगर आप मेड इन इंडिया को सपोर्ट करना चाहते हैं तो टिक टॉक के जैसे ही इन ऐप ट्राई कर सकते हैं।
Indian Alternative: Bolo Indiya ऐप भारत में ही बना हैं और यह आपको TikTok जैसा ही फीचर और एक्सपीरियंस देता हैं।
Chinese App TikTok – Indian Alternative Bolo Indya |
यह भी पढ़ें: [100% भारतीय] टिकटोक जैसे ऐप – Best TikTok Alternative Indian Apps
2. Pubg Mobile Alternative – Indian Air Force
पब्जी मोबाइल गेम का नाम तो आपने जरूर सुना होगा और शायद आप इसे खेलते भी होंगे दोस्तों यह एक बैटल रॉयल गेम है जो ख़ासकर युवाओं द्वारा भारत में बड़े जोर शोर से खेला जाता है। वैसे तो PubG Chinese Game नहीं है परन्तु PubG Mobile का Publisher Tencent Games है जो China की कंपनी है।
PUBG के बारे में हम पहले भी जानकारी दे चुके हैं आप चाहें तो पब्जी मोबाइल गेम के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमारा PubG मोबाइल की फुल फॉर्म और इसके बारे में जानकारी को पढ़ सकते हैं।
Indian Alternative: Indian Air Force, and US Based Company Game Fortnite
Chinese Game PubG – Indian Alternative Indian Air force |
3. UC Browser/Mini Alternative – JioBrowser
यूसी ब्राउजर एक चीनी Web Browser है यह अलीबाबा की कंपनी का बना हुआ है, भारत में यूसी ब्राउजर को काफी जोर-शोर से इस्तेमाल किया जाता है। इतना ही नहीं आज से कुछ साल पहले यह है भारत में नंबर वन ब्राउज़र हुआ करता था परंतु अब गूगल क्रोम के बाद यह दूसरे नंबर पर भारत में सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र है।
Indian Alternative: आप यूसी ब्राउजर की जगह Jio Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं यह Reliance Jio कंपनी का ही एक ब्राउज़र है जो आपको काफी अच्छी सुविधा और सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है।
Chinese App UC Browser – Indian Alternative Jio Browser |
4. Likee App Alternative – Roposo
Likee App को आपने जरूर चलाया होगा यह भी टिक टॉक की तरह ही एक शार्ट वीडियो मेकिंग और शेयरिंग एप है यहां लोग छोटी-छोटी वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर करते हैं इसमें Lip Sync और कई दूसरे फीचर भी मिलते हैं।
Indian Alternative: आप इसकी जगह Roposo Application को Use कर सकते हैं क्योंकि Likee भी जैसा ही एक ऐप है।
Chinese App Likee – Indian Alternative Roposo |
5. SHAREit/Xender Alternative – JioSwitch
दोस्तों अपना डाटा और फाइल शेयर करने के लिए आपने शेयरइट का इस्तेमाल जरूर किया होगा। दोस्तों इस ऐप के इस्तेमाल से आप एक फोन से दूसरे फोन या एक फोन से कंप्यूटर में डाटा भेज या रिसीव कर सकते हैं।
Basically यह एक फाइल शेयरिंग एप्लीकेशन है जो अब Status Videos और टिक टॉक जैसे फीचर ऐड करना शुरू कर रही है ऐसे में अगर आप Xender का इस्तेमाल करते हैं तो वह भी एक फाइल शेयरिंग एप्लीकेशन है जो चाइना की ही है इसलिए आप शेयर इट और जेंडर एप्लीकेशन का इस्तेमाल ना करें।
Indian Alternative: Shareit या Xender की जगह आप Indian Software JioSwitch या ShareAll का इस्तेमाल कर सकते है।
Chinese App Shareit – Indian Alternative Jio Switch |
यह भी पढ़ें: [100% भारतीय] शेयरइट जैसा ऐप – Best SHAREit Alternative Indian Apps
6. BeautyPlus Alternative – LightX
सेल्फी या फिर एडिटिंग के लिए आपने ब्यूटी प्लस एप्लीकेशन का इस्तेमाल जरूर किया होगा और इसका इस्तेमाल करके अपने चेहरे को खूब चमकाया भी होगा परंतु अब हम आपको बता दें कि यह एक चाइनीस एप्लीकेशन है जिसे Meitu (China) Limited कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है।
Indian Alternative: LightX एक भारतीय Photo Editing है, आज आपको फोटो एडिटिंग के लिए काफी सारे एप्लीकेशन मिल जाती हैं और कई फोन में इन बिल्ड एप्लीकेशन भी दी गई है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Chinese App Beauty Plus – Indian Alternative LightX |
यह भी पढ़ें: बुढा बनाने वाला एप्प – Old Age Filter Faceapp
7. Helo Alternative – ShareChat
पिछ्ले कुछ महीनों मे Helo App के भी यूजर बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं, हेलो एक सोशल नेटवर्किंग ऐप है जहां लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों से बात कर सकते हैं साथ ही यहां आपको वीडियो और फोटो जैसे कंटेंट शेयर करने का भी ऑप्शन मिल जाता है।
यह भारत की कई भाषाओं को सपोर्ट करता है परंतु हम आपको बता दें कि यह एक चाइनीस ऐप है जिसके भारत में 40 लाख से ज्यादा यूजर हैं और इसे ByteDance कंपनी द्वारा डिवेलप किया गया है।
Indian Alternative: Helo ऐप की जगह आप ShareChat ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि सौ पर्सेंट भारतीय ऐप है।
चीनियों द्वारा टिक टॉक जैसे कई एप्लीकेशन बनाई गई है जिसमें विगो वीडियो, वीमेट और कई दूसरे एप्लीकेशन भी शामिल है।
Chinese App Helo – Indian Alternative ShareChat |
8. CamScanner Alternative – Doc Scanner
आपने अपने डॉक्यूमेंट स्कैन करने और उसका पीडीएफ बनाने के लिए कैमस्कैनर ऐप का जरूर इस्तेमाल किया होगा यह एक काफी ज्यादा पॉपुलर स्कैनिंग ऐप है। और इस पर कई तरह के इल्जाम भी लगे हैं जिसमें बताया गया था कि इससे स्कैन करने वाले डाक्यूमेंट्स को किसी वायरस वाले सॉफ्टवेयर पर भेज दिया जाता है।
Indian Alternative: हालांकि आप इसकी जगह पर इसके जैसा भारतीय ऐप Doc Scanner या दुसरे Non Chinese App Microsoft Lens या Adobe Scanner का इस्तेमाल कर सकते हैं जो Free है।
Chinese App CamScanner – Indian Alternative Doc Scanner |
9. Wechat/Zoom Alternative – Say Namaste and Milan Setu
अगर आप अब तक वीडियो कॉलिंग के लिए Wechat जैसे Chinese या Zoom जैसे डाटा चुराने वाले एप्स का इस्तेमाल करते आए हैं तो शायद आप यह नहीं जानते की भारत ने भी अपना खुद का विडियो कॉल करने वाला अप्प लांच कर दिया है।
Indian Alternative: Milan Setu और Say नमस्ते ऐप एक भारतीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। यह मेड इन इंडिया और मेड फॉर इंडिया ऐप है जिसमें आपको बाकी दूसरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप की तरह ही फीचर्स मिल जाएंगे।
Chinese App Zoom – Indian Alternative Say Namaste |
10. Clubfactory Alternative – Flipkart, Myntra
क्लब फैक्ट्री एक चाइनीस इकॉमर्स एप है जहां से आप ऑनलाइन सामान खरीद सकते है।
Indian Alternative: अगर आप ऑनलाइन कुछ मंगाना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट और Myntra का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक भारतीय ऐप है। जहाँ आपको काफी अच्छा डिस्काउंट और अच्छे प्रॉडक्ट मिल जाते है।
Chinese App Clubfactory – Indian Alternative Flipkart Myntra |
यह भी पढ़ें: Amazon India & Flipkart Par Online Shopping Kaise Kare
11. Turbo VPN Alternative – ProtonVPN
कई लोग India में Banned Websites या किसी Privacy के चलते अक्सर VPN का इस्तेमाल करते है अगर इसके लिए आप भी Turbo VPN या Super VPN जैसे Chinese Apps का Use करते है तो अब आप इसे अपने फ़ोन से Uninstall कर दीजिए।
Indian Alternative: हमें अभी तक इसका कोई ख़ास Indian Version पता नहीं लग पाया है लेकिन अगर आप चाहे तो इसकी जगह Non Chinese App Proton VPN का इस्तेमाल Alternative के तौर पर कर सकते है।
12. Parallel Space Alternative – Dual Apps, Multiple App Cloner
आप अपने फोन में एक साथ दो एप्लीकेशन चलाने के लिए या किसी ऐप का Clone बनाने के लिए Parallel Space एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं जो एक चाइनीस एप्लीकेशन है।
Indian Alternative: अगर आप अपने फोन में किसी भी एप्लीकेशन का क्लोन बनाना चाहते हैं तो इसके लिए Dual Apps, Multiple App Cloner का इस्तेमाल कर सकते हैं यह भारत निर्मित ऐप है या आप चाहे तो क्लोनएप या एप क्लोनर एंडॉयड ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जो चाइना के नहीं है
Chinese App Prallel Space – Indian Alternative Dual Apps |
13. Uc News/News Dog Alternative – JioNews, Daily Hunt
यूसी न्यूज़ एक न्यूज़ देने वाली एप्लीकेशन है जो अलीबाबा कंपनी द्वारा ही संचालित की जाती है जैसा कि आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि यह यूसी ब्राउजर से ही जुड़ा हुआ है। और NewsDog भी एक चीनी News ऐप्लीकेशन है। जहाँ आपको उल्टी-सीधी न्यूज़ दी जाती है।
Indian Alternative: अगर आप ट्रेंडिंग और अच्छी न्यूज़ पाना चाहते हैं तो आप गूगल न्यूज़ को फॉलो कर सकते हैं या फिर आप जियो न्यूज़ पर भी अच्छी अच्छी न्यूज़ पा सकते हैं जियो न्यूज़ भारत निर्मित एक News एप्लीकेशन है जिसे रिलायंस जिओ द्वारा लांच किया गया है यह दोनों एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी।
Chinese App UC News – Indian Alternative Jio News |
14. Viva Video Alternative – VMX Editor
आपने वीडियो एडिटिंग करने के लिए अगर Viva Video ऐप को डाउनलोड किया हुआ है तो हम आपको बता दें कि यह एक चीनी एप्लीकेशन है, जिसे 2017 में उन 42 Apps की List में रखा गया था जो User का Data China के Server पर भेजती थी।
Indian Alternative: लेकिन अगर आप किसी भारतीय वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की तलाश में है तो आप VMX Editor एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपको ग्रीन स्क्रीन और कई दूसरे फैक्ट की सुविधा देता है आप चाहे तो Filmora का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है।
Chinese App Viva Video Indian Alternative VMX Video Editor |
15. App Lock Alternative – Lock App-Smart App Locker
आप अपने फोन में एप्स को लॉक करने के लिए App Lock का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह भी एक चाइनीस एप्लीकेशन है एप्प लॉक आपको सभी एप्स पर लॉक लगाने की अनुमति देता है इससे आप किसी भी ऐप पर लॉक लगा सकते हैं।
Indian Alternative: अपने Apps को सुरक्षित रखने के लिए आप भारत में बने Lock App – Smart App Locker ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें भी आप आसानी से अपने फोन को लॉक कर पाएंगे यह एड्स फ्री है या नीच पर ऐड भी नहीं आती।
Chinese App App Locker – Indian Alternative Smart App Locker |
16. U-Dictionary Alternative – English Hindi Dictionary
आपने कई यूट्यूबरों को और कहीं दूसरी जगह पर यू-डिक्शनरी का प्रचार या विज्ञापन जरूर देखा होगा, अगर आप भी डिक्शनरी की मदद से किसी शब्द को ढूंढने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको बता दें कि यह भी एक चाइनीस ऐप है।
Indian Alternative: आप U-Dictionary की जगह इसके जैसा भारतीय ऐप English Hindi Dictionary का इस्तेमाल कर सकते हैं जो HinKhoj द्वारा विकसित किया गया है आप चाहे तो गूगल ट्रांसलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Chinese App U-Dictionary – Indian Alternative English Hindi Dictionary |
यह भी पढ़ें: जियो कीपैड फोन का स्क्रीन लॉक पासवर्ड कैसे तोड़े? | Hard Reset Kare
अंतिम शब्द
अब तो आपने सभी Chinese Apps की List और उसके जैसा भारतीय ऐप के बारे में जान ही लिया है जो India में Use की जाती है, तो दोस्तों अब वक्त है इन चीनी एप्स को अपने फ़ोन से Uninstall करने का और उनके Alternative Indian Apps को Install करने का, और उम्मीद है अब आपको इन चाइनीज अप्प्स को अपने मोबाइल फ़ोन से Delete करने में कोई परेशानी नहीं होगी।
आपको मेड इन इंडिया एप्स (Chinese Apps Alternative Indian Apps List 2020) की जानकारी पसन्द आयी तो इसे अपने Friends के साथ भी जरूर शेयर करे। और अगर आप भी इस तरह की किसी ऐप के बारे में जानते हैं या हमारी रिसर्च में कोई कमी रह गयी तो उसके बारे में भी हमें कमेंट करके बता सकते हैं।