Daughter’s Day 2024: कब, क्यों और कैसे मनाते हैं बेटी दिवस? Photos, Quotes and Shayari Status Images
Beti Divas 2024: भारत और दुनिया के कई देशों में बेटियों की दशा में सुधार लाने और इन्हें बेटों जितना सम्मान और अधिकार देने के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाने के मकसद से प्रति वर्ष सितम्बर महीने के चौथे रविवार (Sunday) को राष्ट्रीय बेटी दिवस यानि ‘National Daughter’s Day‘ मनाया जाता है। यह दिन बेटियों को प्यार जताने के लिए बेहद ही खास होता है।
यहाँ हम आपको बेटी दिवस कब मनाया जाता है? इसकी शुरूआत कैसे हुई? और इसे क्यों मनाया जाता है? तथा अपनी बिटिया को डॉटर्स डे की शुभकामनायें देने के लिए कुछ ख़ास कोट्स (उद्धरण), शायरी और शुभकामना संदेश फोटोज साझा करने जा रहे हैं।
नाम: | राष्ट्रीय बेटी दिवस (National Daughter’s Day) |
कब | 22 सितम्बर 2024 |
तिथि: | सितंबर का चौथा रविवार |
उद्देश्य: | बेटियों को समाज में बराबर का अधिकार और सम्मान देना, दहेज और अन्य कुरीतियों को खत्म करना। |
अगली बार: | 28 सितम्बर 2025 |
Daughters Day 2024: बेटी दिवस कब मनाया जाता है?
हर साल सितंबर का चौथा रविवार बेटी दिवस (Daughter’s Day) के रूप में मनाया जाता है। इस साल 2024 में यह दिन 22 सितंबर को मनाया जा रहा है। डॉटर्स डे के दिन उन्हें Gifts और तोहफ़े दिए जाते हैं और पूरा दिन अच्छे से Celebrate किया जाता है।
डॉटर्स डे मनाए जाने की शुरुआत का इतिहास में कोई उल्लेख नहीं मिलता और ना ही कोई ऐसा दिन अंकित किया गया है जो बेटी दिवस की शुरुआत का प्रतीक है।
बेटियों के लिए मनाया जाने वाला यह दिन विभिन्न देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है। लेकिन, World Daughters Day (विश्व बेटी दिवस) 28 सितंबर को मनाया जाता है।
2023, 2024, 2025 में बेटी दिवस की तारीखें- 22 सितंबर 2019 (रविवार)
- 27 सितंबर 2020 (रविवार)
- 26 सितंबर 2021 (रविवार)
- 25 सितंबर 2022 (रविवार)
- 24 सितंबर 2023 (रविवार)
- 22 सितंबर 2024 (रविवार)
- 28 सितंबर 2025 (रविवार)
- 27 सितंबर 2026 (रविवार)
- 26 सितंबर 2027 (रविवार)
- 24 सितंबर 2028 (रविवार)
- 23 सितंबर 2029 (रविवार)
- 22 सितंबर 2030 (रविवार)
क्यों मनाया जाता है बेटी दिवस?
यह दिन हर एक व्यक्ति को यह याद दिलाने का दिन है कि आपकी बेटी आपके जीवन में और आपके लिए क्या मायने रखती है और वह आपके लिए कितनी ज्यादा कीमती है।
साथ ही समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल विवाह, भ्रूण हत्या (बेटियों को गर्भ में मारना), घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा एवं उनके साथ होने वाले दुष्कर्म को रोकना और लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करना भी है।
इसके अलावा भारत में राष्ट्रीय बेटी दिवस (Beti Day) मनाने का एक और बड़ा कारण लोगों को बेटियों को बचाने और उन्हे शिक्षित बनाने हेतु प्रयास करना है। और लोगों को यह बताना है कि बेटियां बोझ नहीं होती, उन्हे भी बेटों के बराबर अधिकार मिलना चाहिये।
सिर्फ बेटियों के लिए ही नहीं, बेटों के लिए बेटा दिवस (Son’s Day, 11 August), मां के लिये (Mother’s Day, 10 May), पिता के लिये (Father’s Day, 21 June) और यहां तक की दादा-दादी (Grandparents Day) के लिए भी साल में एक खास दिन होता है।
यह भी पढ़ें: इंदिरा गाँधी को क्यों कहते है आयरन लेडी? जानिए
कैसे मनाया जाता है Daughters Day Celebration?
बेटियों के इस दिन को मनाने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए आप उनकी किसी Wish को पूरा कर सकते हैं, या उन्हे Special Feelings दे सकते हैं:
- उन्हें यह बताकर कि आप उनसे प्यार करते हैं और उनकी देखभाल करते हैं।
- उनके साथ एक खास मूवी, लंच या डिनर प्लान करके।
- पूरा दिन उनके साथ बिता कर उन्हें खास महसूस करवा कर।
- उन्हें उनकी पसंद की कोई ख़ास भेंट देकर।
- दहेज जैसी सामाजिक प्रथाओं को न कह कर।
- न केवल अपनी बेटी को बल्कि अन्य लड़कियों को भी सम्मान और सुरक्षा देकर।
- या सोशल मीडिया पर अपने राय और मन के विचार व्यक्त करके।
साल 2019 में गूगल ने महिला पर्वतारोही जुन्को ताबेई का Doodle बनाकर बेटी दिवस की शुभकामनाएँ दी थी।
बेटी दिवस 2024: कोट्स, शायरी फोटोज फॉर स्टेटस (Daughters Day Quotes in Hindi)
भारत में भी अन्य देशों की तरह बेटी दिवस के दिन माता-पिता अपनी प्यारी बेटी को अच्छा संदेश और कोट्स देकर उन्हें डॉटर्स डे (Happy Daughters Day 2024) Wish करते हैं। यहां उनके लिए भी कुछ खास मैसेज, शायरी और Quotes एवं Photos/Images दिए गए हैं जो आपको पसंद आएंगे।
Beti Diwas Ki Shubhkamnaye Photos status
एक बेटी अतीत की सुखद यादें,
वर्तमान के हर्षित क्षण और
भविष्य की आशा और वादा है।
Daughters Day Shayari Images in Hindi
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ
हैप्पी डॉटर्स डे
Daughters Day Quotes Images in Hindi
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी
बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
बेटी पर शायरी हिंदी में फोटो
बेटियाँ ऊपर से भेजी जाती हैं,
जो हमारे दिल को एकतरफा प्यार से भर देती हैं।
Emotional Shayari on Daughters in Hindi
अपनी बेटियों का सम्मान करें।
वे माननीय हैं।
बिन बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार
कैसे आएगी खुशियाँ कैसे बढेगा संसार
गर्भ से लेकर यौवन तक बस उस पर
लटक रही है हरदम तलवार
Happy Daughters Day
Happy Daughters Day 2024: Thoughts, Quotes Images For Status in English
Thoughts on Daughters in English Wallpaper
A Daughter is Someone to Laugh With
Dream With &
Love Forever
I wish for you the greatest things in life.
If you dream it and strive for it, my daughter,
you can achieve it.
Happiness is Laughing with your Daughter
डॉटर्स डे का महत्व | Importance
भारत में आज भी कुछ शहरी एवं ग्रामीण इलाकों तथा संस्कृतियों में बालिकाओं को बोझ के रूप में देखा जाता है। और बेटियों को कलंक समझा जाता हैं। ऐसे में यह उत्सव उन परंपराओं और कुविचारों को खत्म करने में मदद करता है।
और ऐसे लोगों के लिए भी यह सबक का दिन है जो बच्चियों पर अपना दृष्टिकोण एक बोझ के रूप में बनाए हुए हैं। कुछ अविकसित देश तथा भारत में के कुछ जगहों पर अभी भी इन कुरीतियों और परंपराओं का पालन करते हैं।
हालाँकि, यदि आपकी विचारधारा इस प्रकार की नहीं है तो आप इस उत्सव को एक क्लासिक उत्सव के रूप में देख सकते है। और यदि आपके घर में भी बेटी पैदा हुई है तो आप इस दिन को बच्ची के जीवन के लिए आभारी होने के अवसर के रूप में देख सकते हैं।
● राष्ट्रीय बालिका दिवस कब है?
● अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (Women’s Day)
● जाने सावित्रीबाई फुले के बारे में
भारत में बेटियों ने दिखाया अपना दम?
कुछ सालों पहले तक भारत में भी लड़कियों की दशा ख़ासा अच्छी नहीं थी, लिंगानुपात की बात करें तो लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या बहुत कम थी और गर्भ में बेटियों को मारने का चलन चल पड़ा था। लेकिन आज समय बिल्कुल बदल गया है आज लोग बेटियों को भी उतना मान देते हैं जितना मान वह अपने बेटों के लिए चाहते हैं। आज बेटियां चांद तक पहुंच गई हैं कोई भी क्षेत्र हो बेटियों ने अपना दमखम दिखा दिया है और बता दिया है कि वे किसी से कम नही है।