Data-Vocabulary.Org Schema Deprecated Breadcrumbs Issue Fixed in Hindi
Data-Vocabulary.Org Schema Deprecated Breadcrumbs Error Solved in Hindi: दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको Google Search Console Team द्वारा एक मेल किया गया होगा जिसकी शुरुआत Breadcrumbs issues detected on Your Website Name से होगी, जिसमें आपको data-vocabulary.org schema deprecated की Warning और Fix Breadcrumbs issues का बटन दिया गया होगा और इस Issue को Solve करने की सलाह दी गई है.
Breadcrumbs Schema Issue data Vocabulary Org Deprecated Error Fixed |
साथ ही अगर आप गूगल सर्च कंसोल का लगातार इस्तेमाल करते हैं तो ही आपको Google Search Console में भी यह वार्निंग दिखाई दे रही होगी. आज के इस लेख में हम आपको Breadcrumbs के Error को कैसे Fix करना है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
दोस्तों यह ज्यादातर ऐसे ब्लॉग/वेबसाइट पर एक वार्निंग के रूप में दिखाई दे रहा है, जो ब्लॉगर अपने ब्लॉग वेबसाइट पर काफी ज्यादा पुरानी टेंपलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं.
आइए अब आपको data-vocabulary.org schema deprecated वाले Breadcrumbs Issues क्या है और इस Error को कैसे Solve करें इसके बारे में बताते हैं.
विषय सूची
data-vocabulary.org Schema Deprecated
गूगल द्वारा साल 2009 में data-vocabulary.org Markup को इंट्रोड्यूस किया जिसे data-vocabulary.org की मदद से डिफाइन किया जाता था, परंतु data-vocabulary.org schema data लांच किए जाने के 2 साल बाद ही 2011 में data-vocabulary.org Markup को रिप्लेस कर दिया गया जिसके बाद उसकी Schema.org का इस्तेमाल किया जाने लगा.
यह भी पढ़े: Blog/Website Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare?
अब तक Google इन दोनों ही Schemas को इस्तेमाल करने की अनुमति देता था परन्तु अब Schema.org की लोकप्रियता को देखते हुए Google ने data-vocabulary.org schema markup को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है, इसलिए आपको आपके Search Console में Breadcrubs का Issue या Warning के रूप में यह दिखाई दे रही है. गूगल ने data-vocabulary.org Markup को 6 अप्रैल 2020 को पूरी तरह से बंद करने का ऐलान करते हुए इसे Google rich result features से बाहर कर दिया है.
Data-Vocabulary.Org Schema Deprecated Breadcrumbs Error Solved:
- Step-1: सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर वेबसाइट में Theme के ऑप्शन पर जाएं और Edit HTML के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- Step-2: यहां XML कोड में कहीं भी क्लिक करें और सर्च करने के लिए कीबोर्ड से Ctrl+F दबाए, तथा नीचे दिए गए कोड को कॉपी करके Search Box में Paste करें और सर्च करें.
.breadcrumbs a:hover
- Step-3: ब्लॉगर में यह कोड मिल जाने के बाद इस लाइन के Last में जाकर Enter दबाए और नई लाइन में नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट कर दें.
.breadcrumbs svg{width:16px;height:16px;vertical-align:-4px}
.breadcrumbs svg path{fill:#666} - Step-4: अब फिर से नीचे दिए गए कोड को कॉपी करें और ब्लॉगर में सर्च करें.
<b:includable id=’breadcrumb’ var=’posts’>
- Step-5: कोड मिल जाने के बाद यहां <b:includable id=’breadcrumb’ var=’posts’>…</b:includable> को डिलीट कर दें.
- Step-6: अब डिलीट किए हुए Code की जगह पर नीचे दिया गया Code कॉपी करके पेस्ट कर दें.
<b:includable id=’breadcrumb’ var=’posts’>
<b:if cond=’data:blog.pageType == "item"’>
<b:loop values=’data:posts’ var=’post’>
<b:if cond=’data:post.labels’>
<div class=’breadcrumbs’ itemscope=’itemscope’ itemtype=’https://schema.org/BreadcrumbList’>
<svg viewBox=’0 0 24 24′>
<path d=’M10,20V14H14V20H19V12H22L12,3L2,12H5V20H10Z’ fill=’#000000’/>
</svg>
<span itemprop=’itemListElement’ itemscope=’itemscope’ itemtype=’https://schema.org/ListItem’>
<a expr:href=’data:blog.homepageUrl’ title=’Home’ itemprop=’item’>
<span itemprop=’name’>Home</span></a>
<meta content=’1′ itemprop=’position’/>
</span>
<svg viewBox=’0 0 24 24′>
<path d=’M5.5,9A1.5,1.5 0 0,0 7,7.5A1.5,1.5 0 0,0 5.5,6A1.5,1.5 0 0,0 4,7.5A1.5,1.5 0 0,0 5.5,9M17.41,11.58C17.77,11.94 18,12.44 18,13C18,13.55 17.78,14.05 17.41,14.41L12.41,19.41C12.05,19.77 11.55,20 11,20C10.45,20 9.95,19.78 9.58,19.41L2.59,12.42C2.22,12.05 2,11.55 2,11V6C2,4.89 2.89,4 4,4H9C9.55,4 10.05,4.22 10.41,4.58L17.41,11.58M13.54,5.71L14.54,4.71L21.41,11.58C21.78,11.94 22,12.45 22,13C22,13.55 21.78,14.05 21.42,14.41L16.04,19.79L15.04,18.79L20.75,13L13.54,5.71Z’ fill=’#000000’/></svg> <b:loop index=’num’ values=’data:post.labels’ var=’label’>
<span itemprop=’itemListElement’ itemscope=’itemscope’ itemtype=’https://schema.org/ListItem’>
<a expr:href=’data:label.url + "?&max-results=16"’ expr:title=’data:label.name’ itemprop=’item’>
<span itemprop=’name’><data:label.name/></span> </a>
<meta expr:content=’data:num+2′ itemprop=’position’/>
</span> <b:if cond=’data:label.isLast != "true"’>
<svg viewBox=’0 0 24 24′><path d=’M8.59,16.58L13.17,12L8.59,7.41L10,6L16,12L10,18L8.59,16.58Z’ fill=’#000000’/></svg>
</b:if>
</b:loop>
<svg viewBox=’0 0 24 24′>
<path d=’M8.59,16.58L13.17,12L8.59,7.41L10,6L16,12L10,18L8.59,16.58Z’ fill=’#000000’/>
</svg> <span><data:post.title/></span>
</div>
</b:if>
</b:loop>
</b:if> - Step-7: अब आप टेंप्लेट को सेव करें, और अब इसे Verify ओर Validate करने के लिए आगे के steps फॉलो करें.
यह भी पढ़े: Blog, Blogger, Blogging Kya Hai – Free Blog Kaise Banaye
यह भी पढ़े: Mobile Se Google Par Apna Free Blog Website Kaise Banaye
How to verify if data-vocabulary.org issue is fixed or not?
data-vocabulary.org error fix हुआ या नहीं इसको चेक करने के लिए आप Structure Data Testing Tool पर जाएं और अपने Blog Post के URL को यहां पेस्ट करें और Run Test पर करे.
यहाँ आपको BreadcrumbList का Option दिखाई देगा, Check करें कि यहाँ कोई Error या Warning तो नहीं है. अगर नहीं है तो आगे के Steps को Follow करें.
data-vocabulary.org schema deprecated issue Validation:
- सबसे पहले google Search Console को Open करें और यहाँ Sidebar में Breadcrumbs के Option पर Click करें.
- Breadcrumbs के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद तथा Valid with Warning पर क्लिक करें.
- अब यहाँ Scroll करके नीचे जाए और data-vocabulary.org schema deprecated पर क्लिक करे.
- और Validation Fix के बटन पर Click करे तथा Processing Complete होने के बाद 1-2 दिन का Wait करें, आपके Search Console से भी यह Error चला जाएगा.
यह भी पढ़े: Sitemap Kya Hota Hai – Blog Ke Liye Kaise Banaye
यह भी पढ़े: ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए – 5 जरूरी बाते
अंतिम शब्द
दोस्तों अब तो आप समझ ही गए होंगे कि data-vocabulary.org schema deprecated के Breadcrumbs Issue या Error कैसे Fix करना है, तथा आपको Breadcrumbs Schema Error को Solve करने की यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट करके सवाल पूछ सकते हैं.
दोस्तों इस जानकारी को अपने दोस्तों और दुसरे Bloggers के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी पता चल सके और वह भी अपने ब्लॉग पर इस Error को फिक्स कर सकें