गणेश चतुर्थी 2024: बप्पा के बेस्ट गाने/आरती/भजन की लिस्ट

Ganesh Chaturthi Songs 2024: यहाँ गणेशोत्सव के लिए गणेशजी के बेस्ट गाने, आरती और भजन दिए गए है। जिसमें भक्ति और बॉलीवुड DJ सोंग्स शामिल है, अभी देखिए इनकी वीडियोस।

Ganesh Chaturthi Devotional Songs 2024: गणेश जी के नए-पुराने गाने, भजन और आरती

Ganesh Chaturthi Songs: इस साल गणेश चतुर्थी मंगलवार, 07 सितंबर 2024 को मनाई जा रही है और गणेश विसर्जन 16 सितम्बर को किया जा रहा है। ऐसे में गणेशोत्सव के इन 10 दिनों को ख़ास बनाने के लिए आप गणेश भगवान (Lord Ganesha) के कुछ बेस्ट गाने, भजन और आरती को सुनकर इसे और भी ज्यादा भक्तिमय बना सकते है।

अगर आप गणपति विसर्जन करने जा रहे हैं, तो डीजे पर भी बप्पा के गाने चला सकते हैं, इसमें बॉलीवुड फिल्मों के हिट डांस सोंग्स भी शामिल हैं।

Ganesh Chaturthi Special Songs: Ganesh ji Ke Gane
Ganesh Chaturthi Special Songs: Ganesh ji Ke Gane

 

 

1. देवा श्री गणेशा, देवा श्री गणेशा

गणपति बप्पा का यह गाना साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ का है जिसके Superhit Song श्री गणेशा देवा के लिरिक्स अमित भट्टाचार्य जी ने लिखे थे। अजय गोगावाले की दमदार आवाज और अजय अतुल के म्यूजिक ने इस सोंग को अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया।

वही रितिक रोशन ने भी इस जबरदस्त ट्रैक पर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर खूब सराहना बटोरी थी।

 

2. मेरे मन मंदिर में तुम भगवान रहे

सुनील दत्त द्वारा कैंसर मरीजों की जिंदगी पर्व बनी फिल्म दर्द का रिश्ता में गणपति बप्पा मोरया गाना बेहद भक्तिमय था जिसे सिंगर हरीहरन ने गाया था और आनंद बक्शी ने इसके लिरिक्स लिखे थे तथा राहुल देव बर्मन द्वारा संगीत निर्देशन बेहद कमाल का था।

बताया जाता है कि सुनील दत्त ने इस फिल्म की पूरी कमाई कैंसर मरीजों को दान कर दी थी

 

3. शेंदूर लाल चढायो (आरती)

यह एक गणेश वंदना/आराधना है जिसे काफी पसंद किया जाता है, यह आरती अलग-अलग फिल्मों में गणपति वंदना के रूप में इस्तेमाल की जा चुकी है। आप भी इस भजन को गणपति वंदना के लिए Play कर सकते हैं या डाउनलोड भी कर सकते हैं।

हालांकि शेंदूर लाल चढ़ायो गाना हिंदी फिल्म वास्तव का है, जिसे गणेश उत्सव (Ganesh Chaturthi) के मौके पर रिलीज़ किया गया था।

 

4. एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि

मन को शांत करने और एकदंत वक्रतुण्ड की आराधना के लिए यह सुपरहिट आरती सबको पसंद आती है, इसे अजय – अतुल ने लिखा है और शंकर महादेवन तथा कोरस से अपनी मधुर आवाज में गाया है। यह गीत विश्व विनायक एल्बम का है।

एकदंताय वक्रतुण्डाय गौरीतनयाय धीमहि।
गजेशानाय भालचन्द्राय श्रीगणेशाय धीमहि॥

 

 

5. श्री सिद्धिविनायक मंत्र और आरती

यह बप्पा के सिद्धिविनायक रूप की आरती है, इसे अमिताभ बच्चन जी ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है। यह गाना श्री सिद्धिविनायक एल्बम का है तथा इसे यूट्यूब पर टाइम्स म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है।

इस Song के यूट्यूब पर 5 करोड़ से अधिक व्यूज है, वहीं यह आरती और मंत्र मन को काफी शांति देने वाला है आपको इसे जरूर सुनना चाहिए।

 

6. ॐ गंगणपतये नमो नम:

ॐ गंगणपतये नमो नम: यह गणेश वंदना गणेश मंत्र एल्बम की है, इसे T-Series भक्ति सागर चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसके यूट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा Views है। वही यह गाना 51 मिनट का है जिसमें अनुराधा पौडवाल जी ने अपनी सुरीली आवाज देकर और भी ज्यादा भक्ति में बना दिया है

 

7. जय गणेश.. जय गणेश देवा

“जय गणेश देवा… माता जाकी पार्वती पिता महादेवा” यह Ganesha Devotional Aarti Song मशहूर डिवोशनल सिंगर अनुराधा पौडवाल ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। जो विनस डिवोशनल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।

 

8. बप्पा मौर्या रे

बप्पा मोरया रे… बप्पा मोरया रे यह नगमा सुरेश वाडकर द्वारा गाया है और इसे भक्ति धाम युटुब चैनल पर अपलोड किया गया है जिसके ज्यादा Views तो नहीं है लेकिन Bhajan आपको काफी पसंद आएगा।

 

9. देवा हो देवा गणपति देवा (पुराना गाना)

देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन यह बॉलीवुड का काफी पुराना गाना है जिसे मोहम्मद रफी, आशा भोषले, भूपिंदर, शैलेन्द्र सिंह और सपन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने हिट बनाया है। फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन‘ का यह गीत आज भी लोगों को खूब पसंद आता है।

 

10. गणपति अपने गांव चले

बॉलीवुड पुरानी अग्निपथ फिल्म में बप्पा को विसर्जन के लिए ले जाते हुए एक गाना बनाया गया था, जिस पर अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती झूमते दिखाई दिए थे इस गाने के बोल हैं ‘गणपति अपने गांव चले‘ जिसे सुदेश भोसले, कविता कृष्णमूर्ति, और अनुपमा देशपांडे ने गाया है तो वही आनंद बख्शी ने इस गीत को लिखा है और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने अपने संगीत से सराबोर किया है।

 

गणेश जी के नॉनस्टॉप भजन

यदि आप बिना रुके लगातार गणेश भगवान के भजनों को सुनना चाहते है तो इस वीडियो में लगभग 1 घंटे नॉनस्टॉप गणपति भजन जोड़े गए है।

 

 

गणपति विसर्जन स्पेशल डीजे सोंग्स


1. विघ्नहर्ता (फिल्म: अंतिम 2022)

2022 में सलमान खान की फिल्म अंतिम में बप्पा के विघ्नहर्ता स्वरूप पर बनाया गया यह गाना अब तक का लेटेस्ट बॉलीवुड हिंदी गणेशा सोंग है। जिस पर वरुण धवन को डांस करते देखा जा सकता है।

 

2. मौरिया रे

अगले बरस तुझको तो आना ही होगा गाना बॉलीवुड की मशहूर फिल्म डॉन का है, जिसमें शाहरुख खान की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलती है, इसके लिरिक्स जावेद अख्तर जी ने लिखे हैं और शंकर महादेवन ने अपनी आवाज दी है ।

यह गाना गणपति विसर्जन पर फिल्माया गया है, जिसमें गणेश जी को अगले बरस आने के लिए दुबारा निमंत्रण देते हुए विसर्जन के लिए ले जाया जाता है।

इस गाने में ढोल ताशे और बैंजो का काफी अच्छा इस्तेमाल किया गया है जिसका श्रेय पूरी तरह म्यूजिक प्रोडूसर एहसान नूरानी उनकी टीम और शंकर महादेवन को जाता है।

 

3. सुनों गणपति बप्पा मौर्या (DJ Song)

“सुनो गणपति बप्पा मोरिया परेशान करे मुझे छोरियां” यह Song Bollywood Movie जुड़वा 2 का है, जिसमें वरुण धवन ने काफी बेहतरीन डांस किया है। इस गाने के बोल लिखे हैं दानिश साबरी ने और इसे गायक अमित मिश्रा ने अपनी आवाज दी है।

इस गाने में गणपति बप्पा और राजा जो वरुण धवन है उनके बीच फ्रेंडशिप रिलेशन को दर्शाया गया है यह गाना राजा के स्टाइल में बप्पा के लिए ट्रिब्यूट है, जो कि आपके चेहरे पर स्माइल और मुस्कान बिखेर देगा।

 

4. साड्डा दिल वी तू गा गा गा गणपति

साड्डा दिल वी तू Song 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘ABCD‘ का है जिस पर बेहतरीन ग्रुप डांस हुआ है इसमें मशहूर कोरियोग्राफर डांसर प्रभु देवा, गणेश आचार्य भी देखने को मिलेंगे।

थोड़ा पंजाबी टच के साथ Punjabi Lady Rapper हार्डकोर की आवाज ने इस सोंग को और ज्यादा एनेर्जेटिक बना दिया है।

 

5. ढगाला लागली (DJ में)

ढगाला लागली यह गाना साल 2019 में आयी फिल्म ड्रीम गर्ल का है, जिसमें आपको रितेश देशमुख, आयुष्मान खुराना और नुसरत ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है वहीं इस गाने को Meet Bros, मिका सिंह और ज्योतिका ने गाया है, यह गाना गणपति का लेटेस्ट सॉन्ग है।

 

6. बप्पा (फिल्म: बैंजो)

रितेश देशमुख की फिल्म बैंजो में अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा बप्पा पर लिखे गए इस गीत को विशाल धधालानी की आवाज और विशल-शेखर के संगीत ने और भी धमाकेदार बना दिया जिसे लोगो से बहुत प्यार मिला।

बप्पा के इस सोंग पर रितेश देशमुख जी जान लगाकर नाचते नजर आ रहे है।

 

7. मोर्य रे (मराठी सोंग)

यह गाना मराठी में है, तथा इस गाने में आपको मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य जी भी डांस करते दिखाई दे रहे है। तथा यह गाना भगवान गणेश के लिए काफी अच्छा और भक्तिमय करने वाला Dancing Song है इस गाने को जसराज जोशी ने गाया है, तथा यह गाना बेदर्दी का है।

 

8. तेरा ही जलवा

सलमान खान की सुपरहिट फिल्म वांटेड में तेरा ही जलवा गाना बेहद सुपरहिट रहा, इस गाने में सलमान खान के साथ ही अनिल कपूर, गोविंदा और प्रभु देवा का स्पेशल अपीरियंस था।

 

9. गणपति बप्पा मोरया (ABCD)

डांस पर बनी फिल्म ABCD के बप्पा मोरिया गाने को लोगों से काफी पसंद किया है।

 

10. गणेश जी सोंग्स मैशअप

गणपति बप्पा के गानों पर घूमने के लिए बॉलीवुड गानों का मैशअप काफी जोर से भर देता है इसमें बॉलीवुड में बप्पा पर गाए गए सभी गाने की मिक्सिंग कर एक बेहतरीन मैशअप तैयार किया गया है जो गणपति विसर्जन पर डीजे में चलाया जा सकता है।

 

Disclaimer: All videos are copyright to their respective owners if you are the owner and want to remove your video please contact here