Happy Janmashtami 2024 Wishes: कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं शायरी, संदेश, कोट्स और फोटोस/इमेजेस (हिंदी/मराठी में)
Krishna Janmashtami Shayari Photos: वर्ष 2024 में जन्माष्टमी का त्योहार सोमवार, 26 अगस्त को मनाया जा रहा है, यह भगवान विष्णु के आठवें अवतार श्री कृष्ण जी के जयंती के उपलक्ष में पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस मौके पर हम आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं फोटो शायरी इन हिंदी के बारे में जानकारी देने जा रहे है।
इस पावन पर्व के उपलक्ष में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जन्माष्टमी के बधाई संदेश भेजने के लिए कुछ बेस्ट गोकुल अष्टमी शुभकामना संदेश, कोट्स और फोटोस/पोस्टर/वॉलपेपर विशेस इमेजेज (Cute and Unique Happy Janmashtami Wishes Images in Hindi) और जन्माष्टमीच्या हार्दिक शुभेच्छा (Marathi में) साझा की गई है।
इस पोस्ट में हम कृष्ण जन्माष्टमी इमेजेज, विशेस, फ़ोटो/पोस्टर, स्टेटस और जन्माष्टमी पर उद्धरण हिंदी में तथा कुछ ख़ास मैसेज (SMS), Radha Krishna Special Shayari और Poster आदि साझा करने जा रहे है। इनकी मदद से आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों और परिवारजनों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दें सकते है!
विषय सूची
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी फोटो (Janmashtami Wishes Shayari Images in Hindi)
कृष्ण की महिमा, कन्हैया का प्यार,
मुरलीधर में श्रद्धा, कान्हा में संसार,
मुबारक हो आपको “जन्माष्टमी” का त्योहार।
हैप्पी श्रीकृष्ण जन्माष्टमीबंसी बजाकर जिसने नचाया,
धरती को जिसने स्वर्ग बनाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
आपको और आपके परिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो!श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानियां आपसे आंखें चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको हार्दिक शुभकामनायें।मीरा की भक्ति और मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
यह सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी को ख़ास !!
गोकुलाष्टमी की ढेरों मुबारकबाद!मैया यशोदा का लाल,
गोकुल का वो है ग्वाल,
जिनके जन्म से हुआ गोकुल और बृज निहाल,
कन्हैया रखे आप सबको खुशहाल।
हैप्पी जन्माष्टमीमाखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको “जन्माष्टमी का त्यौहार”।सोचा किसी अपने से बात करे,
ध्यान लगाकर किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला जन्माष्टमी की शुभकामना देने का,
दिल ने कहा क्यों ना आपसे ही शुरूआत करें।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेरों बधाईयाँ!गोकुल है जिनका निवास,
गोपियों संग जो रचाये रास,
देवकी यसोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”कृष्णा जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम!
उस मुरली मनोहर को हम सब का प्रणाम !!
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।मिश्री से मीठे इनके बोल, बातें इनकी हैं,
अनमोल, जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
जन्माष्टमीच्या हार्दिक शुभेच्छाहर शाम सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्माओं के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले श्याम की दीवानी नहीं होती।
बोलो बांके बिहारी लाल की जयपलकें झुकें, और नमन हो जाएँ,
मस्तक झुके, और वंदन हो जाएँ,
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया,
कि याद करूँ आपको और आपके दर्शन हो जाए।
Janmashtami Ki Hardik Shubhkamnye
गोकुलाष्टमी बधाई संदेश 2 Line मैसेज (Gokulashtami Wishes Messages in Hindi 2024)
इन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इन शुभकामना संदेशों और शायरियों को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने के साथ ही अपने फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के स्टेटस या स्टोरीज पर भी लगा सकते हैं।
» जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त
» जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं? (इतिहास और कथा)
» जन्माष्टमी के टॉप 10 गाने?
जन्माष्टमी की शुभकामना शायरी और कोट्स फोटो (Happy Janmashtami Wishes Quotes, SMS in Hindi)
यहाँ श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं फोटो, इमेजेज, उद्धरण, कथन, नारे, ड्राइंग, संदेश, एचडी वॉलपेपर, पोस्टर, चित्र, पिक्स, ग्रीटिंग्स, फ़्री डाउनलोड , टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप वीडियो का पूरा संग्रह है, जिसे आप व्हाट्सएप, फेसबुक (FB) और इंस्टाग्राम पर शेयर कर लोगों को Wish कर सकते हैं।
Janmashtami Shayari SMS, WhatsApp Status Pics
कृष्णा तेरी गलियों में जो आनंद है वह दुनिया के किसी कोने में नहीं। जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है, मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं।।
गोकुल अष्टमी की शुभकमनायें!कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता है कान्हा के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है।।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकमनायें!नस देखकर बीमार लिख दिया
रोग पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया,
कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के,
जिसने दवा में.. “श्रीकृष्ण” का नाम लिख दिया।
आपके और आपके परिवार के लिए गोकुल अष्टमी मंगलकारी सिद्ध हो!जो सबको ही राह दिखाएं, पल भर में जो बिगड़ी बनाएं, हम सब उनका गुणगान है गाएं, आओ मिलकर नंदलाल सजाएं, आज है जन्माष्टमी ये सब को बताएं।
बाल रूप सबको भाया है,
माखन चोर वो कहलाया है,
ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे सब दिशा क्षितिज में,
देखो मुरली वाले का जन्मदिन आया है।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!जो है अलबेला मद नैनों वाला,
जिसकी दीवानी बृज की हर बाला वो किशना है।कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू,
प्यार हो ही जाता हैं।
-राधा प्यारीपितांबर किया है धारण,
मोर मुकुट भी पहना हैं,
नृत्य करे संग गोपियों के,
मुरली इनका गहना हैं।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!दर्शन देकर पूरी कर दो प्रभु तुम मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं,
अब तो आ जाओ मेरे नटखट कृष्णा।बैकुंठ में भी ना मिले जो,
वो सुख वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे,
सुख तो बस “राधे” नाम में हैं।
Jai Shree Krishna
2 लाइन राधा-कृष्ण प्रेम शायरी
गोकुल, मथुरा और वृंदावन में तो इस दिन की धूम देखते ही बनती है, यहां कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गुलाल और दही हांडी जैसे बड़े उत्सव आयोजित किए जाते हैं।
Janmashtami Wishes Quotes in Marathi (श्रीकृष्ण जन्माष्टमीच्या हार्दिक शुभेच्छा)
तुमच्या मित्रांना आणि कुटुंबियांना ‘जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं‘ देण्यासाठी गोकुळाष्टमीच्या शुभेच्छा/दहीहंडीच्या हार्दिक शुभेच्छा, मराठीतील शायरी/संदेश येथे आहेत।
राधाचं प्रेम, बासरीचा गोड नाद, लोण्याचा स्वाद, गोपींसोबतची रास, असा आहे आजचा दिवस खास।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमीच्या खूप खूप शुभेच्छामाया यशोदेचा लाल, गोकुळचा तो ग्वाल, ज्यांच्या जन्मापासून गोकुळ आणि ब्रिज निहाल, कन्हैया तुम्हा सर्वांना ठेव खुशहाल।
गोकुलाष्टमीच्या हार्दिक शुभेच्छाकृष्ण ज्याचं नाव, गोकुळ ज्याचं धाम, अशा श्री भगवान कृष्णाला, आमचा शतश: प्रणाम
गोकुळाष्टमीच्या हार्दिक शुभेच्छा!राधेची भक्ती, बासरीची गोडी, लोण्याचा स्वाद सोबतीला गोपिकांचा रास, मिळून साजरा करू श्री कृष्ण जन्माष्टमीचा दिवस आज खास।
“गोकुळाष्टमी आणि गोपाळकाल्याच्या हार्दिक शुभेच्छा”विसरून सारे मतभेद, लोभ अहंकार दूर सोडा.. सर्वधर्म समभाव मनात जागवून, आपुलकीची दहीहंडी फोडा।
दहीहंडीच्या हार्दिक शुभेच्छा..!राधाचा श्यामही ते आहे मीराचा श्यामही!
श्रीकृष्ण जन्माष्टमीच्या हार्दिक शुभेच्छा
2024 में श्री कृष्ण जन्माष्टमी कब है?
हिंदू पंचांग (कैलेंडर) के अनुसार प्रतिवर्ष भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाने वाला जन्माष्टमी का पर्व इस साल सोमवार, 26 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। जन्माष्टमी का त्यौहार द्वापर युग में अवतरित हुए श्री हरि विष्णु के स्वरूप श्री कृष्ण जी के जन्म का उत्सव है, वे भादो कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में मध्य रात्रि के समय मथुरा स्थित कंस के कारागार में माता देवकी और पिता वासुदेव की आठवीं संतान के रूप में अवतरित हुए थे।
हर साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर धूम देखने को मिलती है, देश-विदेश में करोड़ों भक्तों द्वारा भगवान के जन्मोत्सव को बेहद धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाता है। बताया जाता है इस दिन भगवान श्री कृष्ण की विधिवत पूजा करने से सुख, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
गोकुल अष्टमी के इस पावन अवसर पर हम यही कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आपके और आपके परिवार पर सदा बनी रहे। आप सभी को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें!