10 बेस्ट जन्माष्टमी स्पेशल गीत 2023: राधा-कृष्ण भजन (Video Songs)

10 Best Radha Krishna Songs List: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी स्पेशल भजन/गीत/आरती

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भक्ति गीत: इस साल 2023 में जन्माष्टमी 06-07 सितंबर को मनाई जा रही है इस मौके पर यहाँ आपको राधा-कृष्ण के कुछ ऐसे भजन/आरती/गाने बताने जा रहे है जो कि बहुत ज्यादा Tranding में रहे और उन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया है।

यह सभी सोंग्स जन्माष्टमी पर आपके लिए श्री कृष्ण और राधा की भक्ति और उनकी आराधना करने का सबसे प्रिय मार्ग हो सकते है। यहां उपलब्ध सभी भजनों को भजन सम्राट अनूप जलोटा जैसे गायको ने गाए हैं वहीं कुछ गाने (सोंग्स) जगजीत जी द्वारा भी गाए गए हैं, जो आपको काफी पसंद आएंगे।

Radha Krishna Janmashtami Ke Bhajan
Radha Krishna Janmashtami Ke Bhajan

 

Top 10 Radha-Krishna Janmashtami Geet List 2023

S. No.BhajanAlbum NameSingers
1.राधे राधे राधे बरसाने वाली राधेराधा नाम संग ब्रिज 84 कोस यात्रा(2015)श्रद्धेय गौरव कृष्ण गोस्वामी
2.आरती कुंजबिहारी कीकृष्ण जन्म भयो आज (2001)हरिहरन
3.गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलोगोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो (2009)ओम व्यास, कविता कृष्णमूर्ति
4.ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगनBhajan Sandhya : A Live Recording At Hare Krishna Mandir(1996)अनूप जलोटा
5.श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा रामNA (2016)अरिजीत चक्रवर्ती, तृषा पारुइ
6.कभी राम बनके कभी श्‍याम बनकेRam Navmi Special Bhajans Vol-5(2018)Tripti Shakya, Tripti Shaqya
7.ओ कान्‍हा अब तो मुरली कीNANA
8.अरे द्वारपालो कन्‍हैया से कह दोNaam Hari Ka Japle Bande(2013)Shashika Mooruth
9.हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा{Fast}Spiritual Aura – Hare Krishna – Sankirtan(2012)NA
10.ओ पालन हारेLagaan(2015)लता मंगेशकर, A. R. Rahman, Udit Narayan

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि श्री कृष्ण भगवान नारायण विष्णु के आठवें अवतार थे जिन्हें काफी पसंद किया जाता है वह भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी काफी लोकप्रिय हैं और उनकी भजन और आरती वहां भी की जाती है।

यह भी देखें: जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ शायरी फोटो

 

1. राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे

दोस्तों यह भजन तो आपने जरूर सुना होगा, यह गाना साल 28 जुलाई 2015 को आई एल्बम राधा नाम संग ब्रिज 84 कोस यात्रा एल्बम का है तथा इस गाने को श्रद्धेय गौरव कृष्ण गोस्वामी जी ने गाया है जिसे विपुल म्यूजिक कंपनी लेवल पर लांच किया गया था. यह भजन 44 मिनट का है।

वहीं श्रद्धेय गौरव कृष्ण गोस्वामी जी का एक और गाना राधे अलबेली सरकार भी काफी ज्यादा पॉपुलर है वहीं छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल यह गाना भी श्रद्धेय गौरव कृष्ण गोस्वामी जी का ही है जो कि काफी ज्यादा Trending और पॉपुलर रहा था।

 

2. आरती कुंजबिहारी की

आरती कुंजबिहारी की श्री गिरिधर कृष्ण मुरारी की दोस्तों यह गाना t-series भक्ति सागर पर उपलब्ध है यह गाना सन 2001 में कृष्ण जन्म भयो आज नाम की एल्बम जिसे 6 अगस्त 2001 को रिलीज किया गया था यह गान/ भजन आज भी उसी चाव से सुना जाता है और यह आपको अपनी भक्ति में लीन करने के लिए काफी है जिसे हरिहरन द्वारा गाया गया था।

 

3. गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो

दोस्तों यह गाना भजन साल 2009 में रिलीज़ किया गया था जिसमे Om Vyas और Kavita Krishnamurthy जैसे Artist शामिल थे, हालांकि बाद में इस गाने के कई Remake Versions भी आए, इसे Kumar Vishu द्वारा भी गाया गया जिसे आपने जरूर सुना होगा, वहीं यह भजन आज भी लोगों को काफी पसंद आता है, उस समय यह गाना 2 Parts में रिलीज़ किया गया था, जिसे Govind Bolo Hari Gopal Bolo नाम की Album में रखा गया।

 

4. ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन

यह गाना मशहूर भजन सम्राट आर्टिस्ट अनूप जलोटा का है जिसे साल 1996 में लांच किया गया था तथा यह गाना एल्बम भजन संध्या: ए लाइव रिकॉर्डिंग एट हरे कृष्ण मंदिर का है जहां से अनूप जलोटा को लोग काफी पसंद करना लग गए थे. वहीं इसके बाद भी उन्होंने कई भजन गाए।

 

5. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

दोस्तों यह भजन राधा कृष्ण का सबसे सुंदर और शांत भजन है इस भजन को अरिजीत चक्रवर्ती और तृषा पारुइ ने गाया है जिसमें गौरव शोम का संगीत है इस गाने को 6 नवंबर 2016 को रिलीज किया गया था आज इस गाने के यूट्यूब पर करीब 27 मिलियन Views है।

दोस्तों यह गाना कृष्ण, मीरा और राधा पर बनाया गया है।

 

6. कभी राम बनके कभी श्‍याम बनके

यह भजन कभी राम बनके कभी श्‍याम बनके गाना राम और श्याम दोनों के लिए गाया गया है क्योकि राम और श्याम/कृष्ण दोनों ही भगवान विष्णु के अवतार है और यह गाना Tripti Shakya द्वारा गया गया है तथा इस एल्बम में और भी गाने और भजन है जो की इस प्रकार है:

  • Shyama Aan Baso Vrindawan Mein
  • Kabhi Ram Banke Kabhi Shyam Banke
  • Shyam Chudi Bechne Aaya
  • Khilona Maati Ka
  • Bhatakta Dole Kaahe Prani
  • Murliwale Ne Gher Lai

 

7. ओ कान्‍हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तान

ओ कान्हा अब तो मुरली की, मधुर सुना दो तान, यह भजन गीत या गाना काफी ज्यादा सकून देने वाला गाना है, इसे YouTube पर 8 मिलियन व्यूज मिले है वाही इस गाने के दुसरे Versions भी आपको काफी पसंद आएँगे.

 

8. अरे द्वारपालो कन्‍हैया से कह दो

यह भजन तो आपने ज्यादातर जागरण में सुना ही होगा, जीहाँ दोस्तों यह गाना भी कई तरह से प्रस्तुत किया जाता रहा है, आपको इसके कई वर्शन Youtube पर देखने को मिल जाएंगे. जिसमें से Ramkumar Lakkha द्वारा गाया रविवार स्पेशल भजन : अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो के Youtube पर 41 मिलियन व्यूज है. यह गाना आपको जरूर अच्छा लगेगा.

 

9. हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा (Fast Version)

इस भजन का Fast version लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया वाही अब यह गाना Spiritual Aura – Hare Krishna – Sankirtan(2012) नाम की एल्बम में है, इसी के साथ ही हाथी धोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की का फ़ास्ट version भी काफी popular है, उम्मीद करते है आपको भी यह अच्छा लगेगा.

 

10. ओ पालन हारे

लगान फिल्म का यह गाना कृष्ण भगवान का एक उदासीन गाना है, यह फिल्म तो हिट थी ही साथ ही इसमें भगवान कृष्ण के दो गाने राधा कैसे ना जले और ‘ओ पालन हारे‘ भी लोगों को काफी पसंद आए. इस गाने को लता मंगेशकर, A. R. Rahman, Udit Narayan के महत्वपूर्ण सहयोग से बनाया गया था।

 

 

Janmashtami Special Songs Free Download

यहाँ बताए गए सभी Top 10 Radha Krishna Ke Geet आप Gana App या Savan App पर भी Online सुन सकते है। अगर आप इन्हें Download करना चाहे तो Vidmate App की मदद से इन्हें डाउनलोड भी कर सकते है।

आशा है आपको इस साल की जन्माष्टमी के लिए उस बंसी बजैया, रास रचैया, गोविन्द मुरारी, बाके बिहारी, कृष्णा कन्हैया तथा उनकी प्यारी गोपी राधा, पुजारन मीरा और गहरे मित्र सखा सुदामा से जुड़े बेस्ट जन्माष्टमी के भजन विडियो पसंद आए होंगे।