जन्माष्टमी स्पेशल सोंग्स 2024: राधा-कृष्ण के नए-पुराने गाने

Janmashtami Special Songs 2024: यहां जन्माष्टमी के लिए राधा कृष्ण पर आधारित कुछ बेस्ट बॉलीवुड हिंदी सोंग्स दिए गए हैं। जिसमें मैया यशोदा और राधा कैसे ना जले जैसे गीत शामिल है।

Janmashtami Bollywood Songs: राधा-कृष्णा के बेस्ट फ़िल्मी गाने 2024

राधे-कृष्ण बॉलीवुड सॉंग्स: इस साल 26 अगस्त 2024 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार जोरों शोरों से मनाया जा रहा है, इस मौके पर भगवान श्री कृष्ण के भक्त उनके लिए रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं जहाँ डीजे या लाउडस्पीकर पर भगवान कृष्ण के ये फ़िल्मी गाने इन कार्यक्रमों में चार चांद लगा देंगे।

आज हम आपके लिए जन्माष्टमी के मौके पर कुछ Bollywood Ke Top 15 Janmashtami Ke Gane/songs की List लेकर आए हैं जिनकी मधुरता में आप खो जाएंगे।

Janmashtami Ke Best Songs in Hindi
Janmashtami Ke Best Songs in Hindi

 

15 Best Janmashtami Special Hindi Movie Songs List 2024

S. No.SongMovie NameSingers
1.यशोमति मैया से बोले नंदलालासत्यम शिवम सुंदरम (1978)लता मंगेशकर
2.राधा कैसे न जलेलगान (2001)उदित नारायण, आशा भोसले और वैशाली सामंत
3.चांदी की डाल परहैलो ब्रदर (1999)सलमान खान, अलका याग्निक
4.गोविंदा आला रेब्लफ मास्टर (1963)मोहम्मद रफी
5.बड़ा नटखट है, कृष्ण कन्हैयाअमर प्रेम (1972)लता मंगेशकर
6.वो किसना हैकिसना(2005)उदित नारायण, मधुश्री
7.मैया यशोदा ये तेरा कन्हैयाहम साथ साथ हैं (1999)कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पौडवाल, अलका याज्ञनिक
8.मच गया शोर सारी नगरी रेखुद्दार (1982)किशोर कुमार, लता मंगेशकर
9.मोहे पनघट परमुगल-ए-आज़म (1960)लता मंगेशकर
10.यशोदा का नन्दलालासंजोग (1985)लता मंगेशकर
11.श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नामगीत गाता चल (1975)आरती मुखर्जी, जसपाल सिंह
12.काहें छेड़े मोहेदेवदास (2002)पंडित बिरजू महाराज, कविता कृष्णमूर्ति और माधुरी दीक्षित
13.राधा ऑन डांस फ्लोर.स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)श्रेया घोषाल और उदित नारायण
14.गो गो गो गोविंदाओह माय गॉड (2012)श्रेया घोषाल, मीका सिंह
15.राधे राधेड्रीम गर्ल (2019)अमित गुप्ता

यह भी देखें: जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ शायरी फोटो

 

1. यशोमति मैया से बोले नंदलाला

इस गाने और फिल्म ने वैसे तो काफी ज्यादा सफलता हासिल की थी, यह गाना ब्लॉकबस्टर फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का है तथा इस गाने को पद्मिनी कोल्हापुरी पर फिल्माया गया है।

हालांकि उस समय वह बाल कलाकार थी, गाने की बात करें तो यह गाना लता मंगेशकर जी ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है।

 

2. राधा कैसे न जले (Best Radha Krishna Song Hindi Me)

मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले राधा कैसे ना जले गाना तो आपने जरूर सुना होगा और यह आमिर खान और आशुतोष गोवारिकर की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म लगान का गीत है।

राधा कैसे ना जले को आशा भोसले और उदित नारायण की मखमली आवाज में गाया गया है।

 

3. चांदी की डाल पर (Best Dahi Handi Geet Hindi)

यह गाना अब तक का सबसे जबरदस्त दही हांडी डांसिंग सॉन्ग है जिसे सलमान खान और रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया था।

इस फिल्म का नाम हेलो ब्रदर है जिसे 1999 में रिलीज किया गया तथा इस गाने को सलमान खान और अलका याग्निक ने अपनी आवाज दी।

 

4. गोविंदा आला रे (Janmashtami ke Gane Hindi Me)

गोविंदा आला रे सॉन्ग साल 1963 में रिलीज हुई फिल्म ब्लफ मास्टर का है तथा इस गाने को शम्मी कपूर की मदहोशी भरे अंदाज में फिल्माया गया है।

यह गीत दही हांडी या गोपालकाला के उत्सव के दौरान डीजे पर बजाया जा सकता है इसका मजा आज भी उसी तरह लिया जाता है।

 

5. बड़ा नटखट है, कृष्ण कन्हैया

बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया यह नगमा 1972 की सुपरहिट मूवी अमर प्रेम का है, इस फिल्म में शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना लीड रोल में थे। वहीं इस नगमें को लता मंगेशकर जी की आवाज ने और भी ज्यादा सुपर डुपर हिट बना दिया और यह सॉन्ग मां बेटे की प्रेम को दर्शाता है।

 

6. वो किसना है (New Song)

वो किसना है सॉन्ग विवेक ओबरॉय की फिल्म किसना का टाइटल ट्रैक है, जिसे उदित नारायण और मधुश्री ने अपनी मधुर आवाज से सुपरहिट बनाया।

हालांकि इसमें विवेक ओबरॉय के कृष्ण अवतार को भी काफी पसंद किया गया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही।

 

7. मैया यशोदा ये तेरा कन्हैया

मैया यशोदा यह तेरा कन्हैया यह गाना सलमान खान की सुपरहिट फिल्म हम साथ साथ हैं का है यह एक पारिवारिक फिल्म है, और इस सोंग में कविता कृष्णमूर्ति, अनुराधा पौडवाल और अलका याग्निक ने अपनी आवाजें दी हैं।

वही इस गाने को करिश्मा कपूर, सोनाली बेंद्रे तथा तब्बू पर फिल्माया गया है।

 

8. मच गया शोर सारी नगरी रे

यह गाना 1982 में आई अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर मूवी खुद्दार का है, तथा मच गया शोर सारी नगरी रे गाना किशोर कुमार की आवाज में दही हांडी फोड़ने वाले गोविंदाओं का पसंदीदा गाना है जिसमें अमिताभ बच्चन दही हंडी फोड़ते नजर आते हैं।

 

9. मोहे पनघट पर (Old Radha Krishna Gana)

मोहे पनघट पे नंदलाल छेड़ गयो रे यह गाना 1960 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म mughal-e-azam का है जिसे लता मंगेशकर जी ने अपनी मधुर आवाज में गाया है तथा मधुबाला का डांस इस गाने पर देखने लायक है।

 

10. यशोदा का नन्दलाला

दोस्तों 1985 में रिलीज हुई संजोग फिल्म का यह गाना भी गायिका लता मंगेशकर ने ही अपनी सुरीली आवाज में गाया है जिसे आज भी सभी मांओं को उसके बच्चों को सुनाने वाली लोरी के रूप में गुनगुनाया जाता है।

 

11. श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम

यह गाना भगवान कृष्ण की सबसे बड़ी भक्त मीरा और उनकी प्रेमिका राधा पर लिखा तथा आरती मुखर्जी द्वारा उनकी मीठी आवाज में गाया गया है। जो 1975 में रिलीज हुई फिल्म गीत गाता चल का है।

 

12. काहें छेड़े मोहे

यह Song 2002 की Superhit Bollywood Movie देवदास का है जिसमें माधुरी दीक्षित का दिलकश अंदाज आपके दिलों को छू लेता है वही यह गाना कृष्ण के नटखट अंदाज के लिए बनाया गया है।

 

13. राधा ऑन द डांस फ्लोर – Latest Radha Krishna Ka Gana

दोस्तों राधा और कृष्ण को लेकर फिल्माया गया यह गाना नए जमाने के युग का सुपरहिट गाना है जिसे श्रेया घोषाल और उदित नारायण की सुरीली आवाज में गाया गया है।

यह लेटेस्ट सॉंग 2012 में रिलीज हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का है इसमें आलिया भट्ट राधा के अवतार में नजर आ रही है।

 

14. गो गो गो गोविंदा

अगर कुछ नए जमाने के गानों की बात करें तो भगवान कृष्ण का क्रेज आज भी उतना ही देखने को मिलता है वैसे तो यह गाना फिल्म OMG – ओह माय गॉड का है जिसे 2012 में रिलीज किया गया था।

तो वही इस गाने को श्रेया घोषाल और मीका सिंह ने अपनी आवाज देते हुए हिट बनाया है तथा इस गाने पर किया गया सोनाक्षी सिन्हा और प्रभु देवा का डांस भी हिट रहा।

 

15. राधे राधे (Janmashtami Ka Naya Gana)

दोस्तों यह गाना साल 2019 में रिलीज की गई फिल्म ड्रीम गर्ल का है जिसमें आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में है, तथा इस फिल्म के गाने राधे राधे को अमित गुप्ता ने गाया है।

यह गाना राधा-कृष्ण पर आधारित है, जिसमें कृष्ण को राधा के बिना अधूरे लगते बताया गया है, इस गाने का डांस आपको काफी अच्छा लगेगा और यह अभी तक का सबसे लेटेस्ट जन्माष्टमी सॉन्ग है।

 

 

👇 इस जानकारी को शेयर करें 👇

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *