Jio Phone में Video और MP3 गाने Download कैसें करें?

Jio Phone में Video और Mp3 Songs Download कैसें करें? YouTube से बिलकुल आसान तरीका

Jio Phone Me Video Download: दोस्तों आज हम आपको जियो के कीपैड फोन में वीडियो और MP3 गाना डाउनलोड करने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने जियो फोन में आसानी से कोई भी वीडियो या सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं, इतना ही नहीं आप यूट्यूब से भी वीडियोस को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

JioPhone Next और जियो के 1500 रुपए की साधारण कीमत वाले 4जी फीचर फोन में आप इन आसान स्टेप्स को फॉलो करते हुए लेटेस्ट और मनपसन्द ऑडियो-वीडियो में गाना लोड कर सकेंगे।

Jio Phone Mein Video Download Kaise Kare
Jio Phone Mein Video Download Kaise Kare

 

जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने जियो फोन में जियो ऐप स्टोर खोले और यूट्यूब ऐप को डाउनलोड करें।
  •  

  • YouTube इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे खोले और जो गाना या वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करें।
  •  

  • अब Video को चलाएं और इसके नीचे दिए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इसे अपने यूट्यूब ऐप में ऑफलाइन सेव करें।
  • jio phone me badhiya song kaise download kare
  • Save की गयी वीडियो को आप बाद में इंटरनेट खत्म होने पर Youtube App की लाइब्रेरी में Downloads में जाकर देख सकते हैं।

 

जियो सावन या जियो म्यूजिक ऐप?
जियो फोन और जियो फोन नेक्स्ट तथा अन्य स्मार्टफोनों में आपको जिओ सावन ऐप मिल जाता है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन सॉन्ग स्ट्रीमिंग कर सकते हैं और किसी भी गाने को ऑफलाइन सेव भी कर सकते हैं।

ऑफलाइन सेव किए गए गाने आप बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी सुन सकते हैं। यहाँ JioSaavan से गाने लोडिंग करने के बारें में पूरी जानकरी दी गयी है।

 

यह भी पढ़े: Google & YouTube से Search History कैसे Delete करें?

 

Jio Phone में यूट्यूब वीडियो को Mp3 में डाउनलोड करने का तरीका

अगर आप अपने फोन के मेमोरी कार्ड में वीडियो लोड करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप YouTube Video Downloader का इस्तेमाल कर सकते है।

  • इसके लिए यूट्यूब ऐप को ओपन करें और यहाँ जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे चुने।
  •  

  • Video के नीचे शेयर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  

  • अब Copy Link पर क्लिक कर, लिंक/URL को कॉपी करें।
  • jio phone mein gana kaise download kare

     

  • अब Browser खोले, और y2mate.com पर जाएं
  •  

  • यहां बॉक्स में कॉपी किया हुआ Link/URL पेस्ट करें और Start (→) बटन दबाएँ।
  • ymate youtube video downloader
    ymate youtube video downloader

     

  • अब आपको कई सारे डाउनलोडिंग के ऑप्शन मिल जाएंगे, जहां से आप अपनी वीडियो क्वॉलिटी को सिलेक्ट करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  •  

  • जियो के कीपैड मोबाइल के लिए 240p (.mp4) फॉर्मेट पर क्लिक कर विडियो डाउनलोड करें।
  •  

  • वीडियो को Mp3 में डाउनलोड करने के लिए MP3 टैब में जाएं और .mp3 (128kbps) को Download करें।

 

 

जियो फोन में गाना और वीडियो डाउनलोड करने की वेबसाइट?

  • सबसे पहले जियो फोन में Jio Browser या कोई अन्य ब्राउज़र ओपन करें।
  •  

  • यहां सबसे ऊपर एड्रेस बार में Pagalworld.com या pendujatt.net या djmaza.live एंटर करें।
  • ये तीनों ही लेटेस्ट बॉलीवुड, हिंदी, पंजाबी आदि भाषाओं का गाना डाउनलोड करने के लिए बेस्ट वेबसाइट है। इसके आलावा इन वेबसाइटों पर आपको MP3 सॉन्ग से लेकर 3GP वीडियो रिंगटोन और वॉलपेपर डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जाता है।

     

  • वेबसाइट लोड होने के बाद यहाँ से जो भी गाना (song) या वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  •  

  • अब अगले पेज पर क्वालिटी के मुताबिक उस गाने को डाउनलोड कर ले, जिओ फोन के लिए 128 Kbps बेस्ट रहता है।

 

यह भी पढ़ें: Whatsapp Status के लिए Video कहाँ से डाउनलोड करें?

 

Disclaimer

भारतीय कानून के तहत किसी भी मूल सामग्री की चोरी एक दंडनीय अपराध है। HaxiTrick.Com इस प्रकार की पायरेसी का पूरी तरह से विरोध करता है। यह लेख केवल आपको अवैध गतिविधियों के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए है।

इसका मकसद कभी भी और किसी भी तरह से पायरेसी और अनैतिक कार्यों को बढ़ावा देना नहीं है। कृपया ऐसी वेबसाइटों से दूर रहें और संगीत, वीडियो, मूवी आदि डाउनलोड करने के लिए सही रास्ता चुनें