Jio Phone Mein Video Gana Song Download Karne Ka Asan Tarika
Jio Phone Mein Video Gana Song Download Karne Ka Asan Tarika Kaise Kare: दोस्तों आज हम आपको जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने जियो फोन में आसानी से कोई भी वीडियो या सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं इतना ही नहीं आप यूट्यूब से भी वीडियोस को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.
दोस्तों मैं आपको बता दूं यह जियो फोन वही फोन है जो मुकेश अंबानी द्वारा 1500 रुपए की साधारण कीमत के साथ लांच किया गया था और यह एक ऐसा 4जी फीचर फोन है जिसमें स्मार्टफोन जैसे फीचर दिए जाते हैं, और यह फीचर फोन गांव से लेकर शहरों तक मशहूर हो चुका है. हाल ही में जियो फोन में यूट्यूब, व्हाट्सएप, गूगल असिस्टेंट, और गूगल मैप जैसे एप्स को अपने यूजर्स के लिए लांच किया था.
![]() |
Jio Phone Mein Video Download Karne Ka Asan Tarika |
दोस्तों Jio Phone में Play Store तो नहीं है लेकिन आपको इसमें जिओ एप स्टोर मिल जाता है जहां से आप सभी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं आइए अब आपको जियो फोन पर व्हाट्सएप, गूगल असिस्टेंट, गूगल में और यूट्यूब कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में भी बता देते हैं.
यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala App 2019
Jio Phone Mein Youtube Kaise Download Kare
- सबसे पहले आप जियो फोन में जियो ऐप स्टोर पर जाएं.
- यहां यूट्यूब को या जो भी ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे List में से सर्च करें.
- एप्स को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें.
- अब कुछ ही देर में वह App आपके जियो फोन में सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो जाएगा.
यह भी पढ़े: Google & YouTube Se Search History Kaise Delete Kare
जियो फोन में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें
- सबसे पहले आप अपने यूट्यूब ऐप को Open करें.
- यहां जो भी वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सर्च करके सेलेक्ट करें.
- और के नीचे आए डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करके आप वह वीडियो अपने यूट्यूब ऐप में ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में इंटरनेट नहीं होने पर इसे लाइब्रेरी में जाकर देख भी सकते हैं.

यह भी पढ़े: Jio Phone Free Face Lock App Download - Full Detail
जियो फोन में वीडियो डाउनलोड करने का तरीका
दोस्तों अगर आप अपने फोन के मेमोरी कार्ड में वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस छोटी सी ट्रिक को फॉलो करना होगा इसके बाद आप अपने जियो फोन से SD Card में कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकेंगे.
- इसके लिए यूट्यूब ऐप को ओपन करें और वहां जो भी वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें.
- Video के नीचे आपको शेयर का ऑप्शन मिलता है उस पर क्लिक करें.
- यहां Copy Link पर क्लिक करें.
- और अब आप आपने किसी Browser या गूगल असिस्टेंट को ओपन करें.
- यहां वह कॉपी किया हुआ URL पेस्ट करें
- जब आप यह कॉपी किया हुआ URL Paste करते हैं तो इसके शुरुआत में आपको m.youtube.com कुछ ऐसा दिखाई देता है.
- यहां पर आपको m. को हटाकर ss लिखना है और एंटर कर देना है. यानि ssyoutube.com, बाकी पूरा URL एसे ही रहने देना है.
- आप आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाता है जहां से आप अपनी वीडियो क्वॉलिटी को सिलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं.


जियो फोन में MP3 सॉन्ग या गाना कैसे डाउनलोड करें
- दोस्तों सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट या किसी ब्राउज़र को ओपन कीजिए और Google.com पर जाइए
- यहां आपको गाना डाउनलोड करने के लिए कुछ वेबसाइट से जैसे Pagalworld.com, Djpunjab.com, waploft.com इस तरह की वेबसाइट को एंटर करना है.
- दोस्तो इन सभी वेबसाइट पर आपको MP3 सॉन्ग से लेकर 3GP वीडियो रिंगटोन और वॉलपेपर डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जाता है.
- अब आप जो भी गाना डाउनलोड करना चाहते हैं या वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं उससे सेलेक्ट करें और अगले पेज पर उसकी क्वालिटी के मुताबिक पर डाउनलोड कर ले.
अन्तिम शब्द
दोस्तों आज आपने Jio Phone Mein Video Gana Song Download Karne Ka Asan Tarika और जियो फोन में यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें, जियो फोन में सॉन्ग डाउनलोड कैसे करें और जियो फोन में गाने डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में सीखा तो आप इन वेबसाइट का इस्तेमाल करके अपने जियो फोन में ही बढ़िया बढ़िया सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं.